Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
श्रीनगर में 90 के दशक का हत्या केस फिर से खुला, BJP ने JKlF को ठहराया जिम्मेदार!
FWFAROOQ WANI
Aug 12, 2025 08:34:29
Srinagar,
Farooq Wani REx :- Altaf thakur spokesperson BJP Rex :- Channi singh congress leader Feed TVU 60 Server :- 182 श्रीनगर में कश्मीरी महिला पंडित जिसे 90 की दशक में आतंकवादियों ने हत्या की थी आज उस केस को फिर से खुला गया और कयी जगह पर छापा मारी होई.....इस बीच भाजपा ने इसकी hatiya का jamedar JKlF के यासीन मालिक को ठहराया...जबकि अन्य राजनीतिक दालों के इसका वेलकम किया और दूसरे केस भी ऐसे ही खोलने की मांग की l
12
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 12, 2025 11:22:56
Badlapur, Uttar Pradesh:
बदलापुर में नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन। जौनपुर के बदलापुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बदलापुर नगर पंचायत में देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला, जब नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मंगलवार को नगर के मिडिल स्कूल परिसर से प्रारंभ हुई और कस्बा, मुख्य बाजार, भलुआही तथा इंदिरा चौक होते हुए पुनः मिडिल स्कूल में आकर सम्पन्न हुई।इस तिरंगा यात्रा में नगरवासियों का उत्साह देखा गया
0
comment
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 12, 2025 11:20:26
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur नवाब अब्दुल समद मकबरे मामले में सपा ने एक कार्यकर्ता को पार्टी से निकाला पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निकाला कल सदर कोतवाली में सपा नेता पप्पू सिंह के खिलाफ हुई है एफआईआर 10नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा सपा नेता पप्पू सिंह भी मकबरे में हुए बवाल में रहे है शामिल जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने गलत गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से निकाला बाइट- सुरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष, सपा
0
comment
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 12, 2025 11:20:10
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. हादसे के बाद पुलिस चौकी के सामने 12 घंटे तक कार में फंसी रही मासूम छात्रा की लाश,परिजन करते रहे तलाश, यूपी के बहराइच से एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आयी है,जहां पुलिस चौकी खुटेहना के सामने एक कार ने 10 साल की छात्रा को रौंदते हुये पोल से टकरा गयी, सबसे बड़ी हैरानी की बात ये रही कि स्थनीय पुलिस ने गहनता से जांच नहीं कि और मासूम की लाश कार के नीचे तकरीबन 12 घण्टे तक फंसी रही, मामला बीते सोमवार की सुबह का है जब एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। चंद्रा पब्लिक स्कूल की छात्रा रंजीता ओझा (10) रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, देर शाम तक भी घर नहीं लौटी। परिवार की बेचैनी तब चीख-पुकार में बदल गई, जब 12 घंटे बाद बच्ची का शव एक दुर्घटनाग्रस्त कार के नीचे दबा मिला। सोमवार सुबह लगभग आठ बजे खुटेहना चौराहे पर बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान कार अनियंत्रित होकर खुटेहना पुलिस चौकी के सामने लगे खंभे से जा भिड़ी। उसी वक्त मासूम छात्रा रंजीता भी वहां से गुजर रही थी और कार की चपेट में आ गई। मासूम कार के नीचे फंस गई, लेकिन अफसोस कि मौके पर मौजूद किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जब दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद भी रंजीता घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सबसे पहले स्कूल जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन बच्ची स्कूल पहुंची ही नहीं थी। इसके बाद परिजन सीधे पुलिस चौकी पहुंचे और वहां खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर शक हुआ, तो इधर-उधर झांकने पर कार के नीचे से एक हाथ नजर आया। इससे परिजन चीख पड़े, परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन कार को पलटकर रंजीता का शव बाहर निकाला गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हादसे के समय कार को कब्जे में लेकर कोई जांच-पड़ताल नहीं की। अगर समय रहते कार के नीचे देखा गया होता तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी। इकलौती संतान खोकर बेसुध हुआ परिवार रंजीता के पिता राजीव ओझा की मिठाई की दुकान खुटेहना चौराहे पर है। वह अपनी परिवार की इकलौती संतान थी। उसकी मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर है। बाईट.... मृतका के परिजन,
0
comment
Report
KCKumar Chandan
Aug 12, 2025 11:19:20
Ranchi, Jharkhand:
: रांची कुमार चंदन Slug ZBJ_RNC_SLBC_R &R1 प्रोजेक्ट भवन में स्टेट लेबल बैंकर्स कमिटी की बैठक वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कृषि शिल्पी नेहा तिर्की भी शामिल हुईं। स्टेट लेबल बैंकर्स समिति की बैठक में झारखंड के सभी बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। ये 92 वी त्रैमासिक बैठक है। बैठक के बाद कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा एस एल बी सी की बैठक हर तीन महीने पर होती है। आज की बैठक हमारे लिए चिंताजनकन है , 25 लाख के सी सी का लक्ष्य इस साल रखा गया था पर बैंकों ने मात्र डेढ़ से दो लाख केसीसी ही कर पाए हैं। ये चिंता जनक है। इस तरह की बैठक से हम बैंक पर दबाव बनाना चाहते हैं पर अब एक डिटेल्ड रिपोर्ट मंगवाया जाएगा और समझना होगा कौन कौन से ऐसे बैंक हैं जहां आवेदन तो आते हैं पर निपटारे में वक्त लग रहा है। किसानों को आवश्यकता के अनुसार अगर हम अर्थ नहीं दे पा रहे तो ये चिंता का विषय है बैंक के परफॉर्मेंस को लेकर। आने वाले समय में बैंक का परफॉर्मेंस अगर नहीं सुधरता है तो इस राज्य में ऐसे बैंक की आवश्यकता नहीं है। बाइट ...राधाकृष्ण किशोर, वित्त मंत्री बाइट ...शिल्पी नेहा तिर्की, कृषि मंत्री
2
comment
Report
WJWalmik Joshi
Aug 12, 2025 11:19:03
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1208JALG_JAMNER_TARUN_MARHAN Assigned by - Date- 12-08-25 File _VDO2 Photo Byte - जळगाव ब्रेक तरुण अमानुष मारहाण हत्या घटना अपडेट जळगावच्या जामनेर मध्ये दहा ते पंधरा जणांनी केलेल्या मारहाणीत सुलेमान खान या तरुणाचा मृत्यू झाल्याची घटना घडली आहे तब्बल तासाभराच्या गोंधळानंतर कुटुंबीयांनी मारहाणीत मृत्यू झालेल्या मयत तरुणाचा मृतदेह ताब्यात घेतला कुटुंबीयांनी केलेल्या मागणीनुसार मयत तरुणाचे जळगाव जिल्हा रुग्णालयात इन कॅमेरा शवविच्छेदन करण्यात आले इन कॅमेरा शवविच्छेदन झाल्यानंतर मृतदेह ताब्यात घेण्यावरून कुटुंबीयांनी गोंधळ घातला अप्पर पोलीस अधीक्षक यांच्यासह अधिकाऱ्यांनी कुटुंबीयांची तसेच नातेवाईकांची समजूत काढल्यानंतर तरुणाचा मृतदेह कुटुंबियांनी ताब्यात घेतला मृतदेह ताब्यात घेतल्यानंतर कुटुंबीय अंत्यसंस्कारासाठी जामनेर तालुक्यातील बेटावद या गावी रवाना झाले आहे...
1
comment
Report
JSJitendra Soni
Aug 12, 2025 11:18:55
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर, जिले में लहराएंगे 6 लाख तिरंगे रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-12-08-2025 एंकर जालौन जिले में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। सभी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों को इस अभियान से जोड़ा गया है। जिले में 6 लाख से अधिक तिरंगा झंडे तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें सभी 574 ग्राम पंचायतों और 11 नगरीय निकायों में वितरित किया जाएगा। प्रत्येक परिवार को झंडा वितरित करने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और युवा स्वयंसेवक शामिल हैं। झंडों की गुणवत्ता और राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। पुलिस लाइन से टाउन हॉल तक एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीतों, नाटकों और कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मेलों का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराया जाएगा। जर्जर हुए झंडों को राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुसार सम्मानपूर्वक एकत्रित कर निस्तारित किया जाएगा। झंडों की सुरक्षा और शालीनता बनाए रखने के लिए टीमों को तैनात किया गया है। नदियों, पुलों, सरकारी भवनों और ऐतिहासिक स्थलों को तिरंगे की रोशनी से सजाया जाएगा। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे 'हर घर तिरंगा' अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने घरों, दुकानों व संस्थानों पर तिरंगा फहराएं। बाइट:- राजेश कुमार पांडेय--डीएम जालौन
2
comment
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 12, 2025 11:18:23
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम रतलाम में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विवाद बढ़ गया है। शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों को कम राशि मिलने से नाराज़ कांग्रेस सेवा दल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ सेवा दल के नेता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे और जमकर नारेबाज़ी की। खास बात यह रही कि ग्रामीण अपने साथ मकान निर्माण में इस्तेमाल होने वाला सरिया, ईंट और गिट्टी भी लेकर आए। उनका कहना है कि शहर में तो यह सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है, लेकिन ग्रामीणों को इसे दूर से मंगवाने के लिए अतिरिक्त भाड़ा देना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों के साथ योजना में स्पष्ट पक्षपात हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पीएम आवास योजना में शहर से अधिक 3 लाख राशि ग्रामीणों को दी जाए, ताकि वे भी अपने मकान आसानी से बना सकें। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा। बाइट - किशनलाल गोसर ( कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष बाइट -रानी देवदा (महिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
1
comment
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 12, 2025 11:17:51
Thane, Maharashtra:
भिवंडीत मोबाईल दुकानात चोरी... ८० हजारांचे मोबाईल आणि रोख रक्कम चोरीला... ॲंकर... गायत्री नगर परिसरात असलेल्या फ्रेंड्स मोबाईल दुकानात रात्री उशिरा मोठी चोरीची घटना उघडकीस आली आहे. दोन अज्ञात चोरट्यांनी दुकानाची मागील भिंत तोडून आत प्रवेश केला आणि ८० हजार रुपये किमतीचे १३ मोबाईल आणि १३ हजार रुपये रोख रक्कम घेऊन पळ काढला. चोरीची ही संपूर्ण घटना दुकानात बसवलेल्या सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली आहे, ज्यामध्ये दोन्ही चोरांनी काळ्या प्लास्टिक आणि कापडी रुमालाने तोंड झाकले आहे आणि ते आरामात गुन्हा करत असल्याचे स्पष्टपणे दिसून येत आहे. याची माहिती मिळताच शांती नगर पोलिसांनी घटनास्थळी पोहोचून गुन्हा दाखल केला आणि तपास सुरू केला. पोलिस चोरांची ओळख पटवून त्यांचा शोध घेत आहेत.
4
comment
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 12, 2025 11:17:46
Kondagaon, Chhattisgarh:
कोंडागांव  जिले में संचालित  मक्का प्रोसेसिंग प्लांट पर मंगलवार को माहौल गर्म हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और किसान प्लांट के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी हजारों एकड़ में खड़ी फसलों को चौपट कर रहा है, जबकि प्लांट के वेस्ट को खाने से कई पशुओं की मौत हो रही है और बदबू से गांव मे रहना भी दुभर हो चूका है ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से शिकायत करने के बावजूद न तो प्लांट प्रबंधन और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। इससे नाराज होकर आज सुबह से ही ग्रामीणों ने प्लांट का घेराव कर दिया और ‘प्लांट बंद करो’ के नारे लगाए। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब उग्र भीड़ ने प्लांट के अंदर घुसकर कर्मचारियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएँ भी आंदोलन में सक्रिय रहीं। धरनास्थल पर मौजूद किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्लांट को पूरी तरह बंद नहीं किया जाता, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। इधर, प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और हालात पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रदूषण रोकने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में क्षेत्र की खेती और पशुधन को अपूरणीय नुकसान होगा। बाइट - सत्यनारायण शुक्ला प्लांट समिति के महाप्रबंधक  बाइट -एस डी एम अजय उराव  बाइट -ग्रामीण  वाक थ्रू....
4
comment
Report
ADAjay Dubey
Aug 12, 2025 11:17:25
Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर...आज सिंगरौली में प्रशासन का नया चेहरा देखने को मिला, जब कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसडीएम सृजन वर्मा समेत अधिकारी-कर्मचारी कार छोड़ साइकिल पर दफ्तर पहुंचे। रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद की इस हरित पहल का मकसद था,पर्यावरण बचाना, ईंधन की बचत करना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक साइकिल रैली ने शहर में अलग ही ऊर्जा भर दी। कलेक्ट्रेट प्रांगण में विधायक रामनिवास शाह और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने फूल बरसाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं जनसुनवाई में साइकिल से आए आवेदकों का कलेक्टर ने खुद पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। उन्होंने अपील कीछोटी दूरी के लिए साइकिल अपनाएं, यह सेहत, जेब और धरती तीनों के लिए फायदेमंद है।
4
comment
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 12, 2025 11:16:59
Gaya, Bihar:
हर घर तिरंग अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा,29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने लिया हिस्सा। गया जिले के बोधगया प्रखंड के धनवा गाँव मे स्थित 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक हर घर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। आयोजित बाइक रैली को 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत माता की जयकारे लगाते हुए गया डोभी मुख्य मार्ग से होते हुए बोधगया पहुँचे जँहा विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार पर इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सैकड़ों की संख्या में जवानों ने भाग लिया।
4
comment
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 12, 2025 11:16:42
Ganderbal, :
Ganderbal, August 12, 2025:- The Krishi Vigyan Kendra (KVK) Ganderbal, today inaugurated a vibrant and informative Kisan Sampark Abhiyan under JKCIP at Lar, Ganderbal. The event was graced by the esteemed presence of Nizhat Ishfaq, DDC Chairperson Ganderbal, as the Chief Guest. Representatives from various line departments, including Agriculture, Horticulture, Sheep Husbandry, and J&K Bank, also attended, making the programme a collaborative platform for farmer engagement and awareness. Dr. Ajaz Malik, Senior Scientist and Head, KVK Ganderbal, highlighted the technical backbone of the campaign. He stated that this programme is a movement to bring our farmers closer to innovation, sustainability and prosperity. In her address, Ms. Nizhat Ishfaq appreciated the consistent efforts of farmers in participating in such capacity-building initiatives. She expressed gratitude to KVK Ganderbal for organizing programmes aimed at empowering farmers through knowledge sharing and technical guidance. A representative from J&K Bank also addressed the gathering, informing farmers about the latest financial schemes and credit facilities available for agricultural purposes, aimed at supporting farm development and agri-entrepreneurship. The event witnessed the active participation of the scientific and technical staff of KVK Ganderbal, along with enthusiastic farmers from the region. The Kisan Sampark Abhiyan served as a dynamic platform for disseminating best practices, fostering inter-departmental coordination, and strengthening farmer linkages with modern agricultural advancements. Byte1:-Dr. Ajaz Malik, Senior Scientist and Head, KVK Ganderbal,
2
comment
Report
MKManitosh Kumar
Aug 12, 2025 11:16:38
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- बिहार में मतदाता पुनः निरीक्षण में भारी गड़बड़ी,एक मकान नम्बर पर सैकड़ों मतदाता का नाम दर्ज, प्रशासन ने इस प्रतीकात्मक नंबर बताया Anchor - बिहार में मतदाता सूची पुन निरीक्षण कार्य कार्य कराया गया था जिसमें मुजफ्फरपुर के नगर विधानसभा क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहां एक ही मकान के नम्बर पर सैंकड़ो मतदाता का नाम दर्ज होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें हर जाति हर धर्म के लोगों का नाम दर्ज हालांकि प्रशासन ने इसे प्रतीकात्मक नंबर बताया है.जबकि मतदाता पुनः निरीक्षण के दौरान BLO को घर घर जा कर मतदाताओं का सत्यापन करना था.लेकिन इस एक ही मकान में 269 मतदाताओं के नाम सामने आना चुनावी पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र (94) के बूथ संख्या 370 पर मकान नंबर 27 का मामला है,जिससे मकान मालिक भी परेशान दिख रहे है.जबकि मतदान केंद्र संख्या 370 पर कुल 629 मतदाता पंजीकृत हैं,जिनमें मकान संख्या 27 में सिर्फ 269 मतदाता यानी पूरे बूथ के करीब 43% इसी एक पते पर दर्ज हैं. जिसमे 138 पुरुष और 131 महिलाएं शामिल है. और उस सूची में हर जाति और हर धर्म के लोगों का नाम दर्ज है.जब मामला मीडिया में आया तो मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने इस पर सफाई दी कि मतदाता सूची में दर्ज मकान नंबर वास्तविक नहीं, बल्कि अस्थायी एवं प्रतीकात्मक (Notional) होते हैं.इनका मतदाता के असली पते से कोई सीधा संबंध नहीं है और यह क्रम वर्षों से चला आ रहा है. जो 2025 के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. प्रशासन कि 07 जनवरी 2025 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में भी मकान नंबर 27 पर बड़ी संख्या में मतदाता दर्ज थे और उस समय किसी ने आपत्ति नहीं की थी. जबकि SIR के ड्राफ्ट रोल के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 370 पर क्रमांक 97 से 384 तक के मतदाताओं का पता मकान नंबर 27 ही दर्ज है.यानी कुल 269 लोग जिनमें सभी जाति और धर्म के मतदाता शामिल है और यह सिर्फ कागज़ पर एक ही घर में “रहते” हैं. पूरे मामले को लेकर नगर आयुक्त विक्रम वीरकर कहां की SIR से पहले अंतिम 7 जनबरी 2025 जो मतदाता सूची प्रकाशित हुई थी, उसमे उस बूथ पर 686 मतदाता थे,जिसमे क्रमांक संख्या 97 से 384 तक ये मतदाता गृह संख्या 27 में अंकित है. यहां पर जो गृह संख्या होती है वह स्थाई और एक प्रतिकात्मक होता है.उसका वास्तविक गृह संख्या या उसका परिवार से कोई संबंध नहीं होता है. इस बार जो SIR जो प्रकाशित हुई है उसमें इसको लेकर कोई जांच नहीं की गई है. सिर्फ मतदाताओं का ही पहचान और सत्यापन किया गया है. फिलहाल इसमें कोई भी पॉलीटिकल पार्टी या बीएलओ की तरफ से शिकायत नहीं आई है अगर शिकायत आती है तो उसकी जांच कराई जाएगी. WT - मतदान केंद्र संख्या 370 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भगवानपुर, मुशहरी, मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा बाइट - मेरी हरवाट, मकान संख्या 27 के मालकिन *इनपुट - मणितोष कुमार* नगर आयुक्त विक्रम वीरकर -BYTE 1208ZBJ_MUZ_WOTER_LIST_R
2
comment
Report
Aug 12, 2025 11:12:25
Anjad, Madhya Pradesh:
अंजड़ में आवली रॉड पर अवैध शराब परिवहन करती गाड़ी पलटी वाहन से 80.64 लीटर शराब जप्त वाहन चालक ज्ञायल हो कर भाग निकला पूरी न्यूज़ लिख दीजिये बड़वानी जिले के अंजड़ क्षेत्र में आंवली रोड पर एक कार अवैध शराब का परिवहन करते समय तेज रफ्तार के कारण पलट गई। बताया गया कि आबकारी विभाग की टीम ने इस वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। हादसे के दौरान कार चालक घायल हो गया, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना दोपहर के समय घटी जब तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पास के खेत में पलट गई। गांव वालों की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला। तलाशी के दौरान वाहन से कुल 80.64 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
3
comment
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 12, 2025 11:05:26
Srinagar, :
why raids today अप्रैल 1990 में 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट की नृशंस हत्या से जुड़े मामले को जम्मू-कश्मीर राज्य जाँच एजेंसी (एसआईए) ने उपराज्यपाल प्रशासन के व्यापक कार्यक्रम "आतंकवाद पीड़ितों को न्याय" के तहत फिर से खोला है ताकि 1990 के दशक की शुरुआत से अनसुलझे आतंकवादी हिंसा के मामलों को सुलझाया जा सके। इसमें कश्मीरी पंडितों की हत्याएँ भी शामिल हैं। सरला भट, एक भयावह बलात्कार हत्याकांड में से एक थी जो अनसुलझा रह गया था और अब एसआईए ने दोषियों को पकड़ने के लिए उसका मामला फिर से खोला है। वह एक नर्स थी और 14 अप्रैल को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के उसके छात्रावास से उसका अपहरण कर लिया गया था और 19 अप्रैल को उसका क्षत-विक्षत शव श्रीनगर के सौरा इलाके में मिला था। बाद में पोस्टमॉर्टम से पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया, उसे प्रताड़ित किया और फिर उसकी हत्या कर दी। जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को इस हत्या के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया था और उसके बगल में एक नोट रखा गया था जिसमें उसे पुलिस का मुखबिर बताया गया था। इस मामले को दोबारा खोलने का उद्देश्य ऐतिहासिक अत्याचारों के लिए न्याय दिलाना है और यह कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन पर मुकदमा चलाने के प्रयासों का हिस्सा है, जिनकी वजह से घाटी से उनका सामूहिक पलायन हुआ था। एसआईए ने पिछले साल इस मामले की जाँच अपने हाथ में ली थी, जो इन मामलों को सुलझाने की नई प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज एसआईए ने श्रीनगर में आठ से नौ जगहों पर छापे मारे, जिसमें जेकेएलएफ के पूर्व सदस्यों, पीर नूरुल हक शाह (उर्फ एयर मार्शल) और तिहाड़ जेल में बंद पूर्व जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक के आवासों को निशाना बनाया गया। जिन अन्य लोगों की तलाशी ली गई उनमें जावेद अहमद मीर, अब्दुल हामिद शेख, बशीर अहमद गोजरी और जेकेएलएफ से जुड़े अन्य लोग शामिल थे। ये कार्रवाई 35 साल बाद न्याय पाने और आतंकवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों का समाधान करने की दिशा में एक कदम है। ये छापे संभवतः नए सुरागों या सबूतों का लाभ उठाने के लिए मारे गए थे, संभवतः एसआईए द्वारा हाल ही में मामले को अपने हाथ में लेने और प्रशासन के ऐतिहासिक न्याय पर ध्यान केंद्रित करने के कारण। नगीन पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 56/1990 के तहत दर्ज इस मामले में कश्मीर में आतंकवाद के चरम के दौरान भय, गवाहों को डराने-धमकाने और सीमित जाँच क्षमता के कारण बहुत कम प्रगति हुई। यह मामला पिछले साल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर प्रशासन की व्यापक पहल के तहत एसआईए को सौंप दिया गया था, ताकि 1990 के दशक के लक्षित हत्याओं के अनसुलझे मामलों को फिर से खोला जा सके। आधिकारिक सूत्रों और कई रिपोर्टों में कहा गया है कि एसआईए ने छापों के दौरान "अपराध सिद्ध करने वाले सबूत" और "पर्याप्त अपराध सिद्ध करने वाली सामग्री" बरामद की। इन सामग्रियों को अप्रैल 1990 की घटनाओं को एक साथ जोड़ने और अपराधियों की पहचान करने के लिए महत्वपूर्ण बताया गया है। अधिकारियों ने जाँच की चल रही प्रकृति का हवाला देते हुए जब्त की गई सामग्री के बारे में विशिष्ट विवरण सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है। हालाँकि, इन सबूतों को जाँच को आगे बढ़ाने और संभावित रूप से ज़िम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए "महत्वपूर्ण" माना जा रहा है। रिपोर्टों से पता चलता है कि इन सामग्रियों में दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य पुष्टिकारी वस्तुएँ शामिल हो सकती हैं जो अपराध में जेकेएलएफ की भूमिका पर प्रकाश डालती हैं। हालाँकि, एसआईए ने आधिकारिक तौर पर किसी भी गिरफ्तारी या विशिष्ट बरामदगी (अपराध सिद्ध करने वाले सबूतों के सामान्य उल्लेख के अलावा) की सूचना नहीं दी है, जिससे संकेत मिलता है कि ज़ब्त की गई सामग्रियों का विश्लेषण करने और आगे के सुराग जुटाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। 1208ZN_SIA_RAIDS_R1 WT ON RAIDS SIA RAIDED AT 9 locations आतंकवाद पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए, एसआईए ने 35 साल पहले बलात्कार और हत्या की शिकार हुई कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट के अनसुलझे मामले की जाँच के लिए 9 जगहों पर छापे मारे। जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जाँच एजेंसी (एसआईए) ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहयोग से श्रीनगर में आठ जगहों पर एक साथ छापेमारी करते हुए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया। ये छापे अप्रैल 1990 में 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट के अपहरण और हत्या से संबंधित एक पुनर्जांच किए गए मामले का हिस्सा हैं। यह अभियान कश्मीर में उग्रवाद के चरम के दौरान किए गए एक अपराध के लिए न्याय पाने के एक नए प्रयास का प्रतीक है। अनंतनाग की 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट की अप्रैल 1990 में कश्मीर में आतंकवाद के चरम के दौरान बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वह श्रीनगर के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में नर्स थीं। 14 अप्रैल, 1990 को, उन्हें संस्थान के हब्बा खातून छात्रावास से जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़े आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। कई दिनों तक उनके साथ सामूहिक बलात्कार और यातनाएँ दी गईं। 19 अप्रैल, 1990 को, गोलियों के निशान के साथ उनका क्षत-विक्षत शव श्रीनगर के मल्लाबाग स्थित उमर कॉलोनी में मिला। उनके शरीर के पास से एक नोट मिला जिसमें उन्हें "पुलिस मुखबिर" बताया गया था। उन पर पुलिस मुखबिर होने और कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने या सरकारी नौकरी छोड़ने के लिए दिए गए आतंकवादियों के आदेशों का पालन न करने का आरोप लगाया गया था। उनकी हत्या कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा के एक व्यापक अभियान का हिस्सा थी, जिसमें धमकियाँ, हत्याएँ और जबरन विस्थापन शामिल था। उस समय सरकार की निष्क्रियता ने समुदाय को असुरक्षित बना दिया, जिससे कश्मीरी पंडितों का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ। उस समय लोगों का कहना था कि सरला ने कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरियाँ छोड़ने और कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए जारी किए गए आतंकवादी निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की थी, जिसकी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया। कथित तौर पर उनके अपहरण और हत्या की साजिश प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) ने रची थी। यह मामला शुरू में निगीन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन उस समय की जाँच में अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई थी। पिछले साल यह मामला SIA को सौंप दिया गया था, जो 1990 के दशक के अनसुलझे आतंकवाद से जुड़े मामलों की फिर से जाँच करने और आतंकवाद पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन के व्यापक प्रयासों को दर्शाता है। आज इस मामले में SIA श्रीनगर में आठ घरों की तलाशी ले रही है, जिसमें JKLF से पूर्व में जुड़े लोगों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। एक उल्लेखनीय स्थान JKLF प्रमुख यासीन मलिक और JKLF के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ "एयर मार्शल" का आवास है। जिन लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है उनमें दिवंगत या वर्तमान में जेल में बंद पूर्व JKLF कमांडर शामिल हैं। इन छापों का उद्देश्य सरला भट की हत्या के पीछे की "पूरी आतंकवादी साज़िश का पर्दाफ़ाश" करने के लिए सबूत इकट्ठा करना है। ये छापे 12 अगस्त, 2025 को तड़के शुरू हुए और इसमें एसआईए, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ़ के समन्वित प्रयासों को शामिल किया गया। सरला भट के मामले को फिर से खोलना, 1990 के दशक की शुरुआत से लक्षित हत्याओं के अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए एसआईए द्वारा की गई एक व्यापक पहल का हिस्सा है, वह दौर जब आतंकवादी हिंसा के कारण कश्मीरी पंडितों का घाटी से पलायन हुआ था। इन छापों को पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर प्रशासन उस दौर के "जघन्य आतंकवादी कृत्यों" के लिए जवाबदेही पर ज़ोर दे रहा है। HOUSES RAIDED In connection with investigation of case FIR No.56/1990 U/S 302, 120, RPC 3/27 IA act 3/2, TADA of PS Nageen now SIA ,SIA has launched searches in the houses of 1.Javaid Ahmad Mir @Nalka S/o Ghulam Nabi Mir R/o Chamardori, Zainakadal. 2. Mohammad Yasin Malik s/o Ghulam Qadir Malik R/o Maisuma, Srinagar. (Presently lodged in Tihar Jail) 3 Peer Noor ul Haq Shah @Air Marshal s/o Peer Ghulam Rasool Shah presently residing at Illahi Bagh, Bachpora, Srinagar. 5 Abdul Hamid Sheikh S/o Abdul Kabir Sheikh R/o Danderkah, Batamaloo. (Ex JKLF Chief) 6 Bashir Ahmad Gojri S/o Ghulam Rasool Gojri R/o kadikadal Soklipora, Srinagar. 7.Feroz Ahmad Khan @jan Mohammad @Jana Kachroo S/o Ghulam Ahmad Khan R/o Sazgaripora, Srinagar. 8.Ghulam Mohammad Taploo S/o Asadullah Taploo R/o Tiploo Mohalla Anchar. 9 Ghulam Mohammad Taploo S/o Asadullah Taploo, A/P Al-Hamza Colony, Ahmadnagar, Srinagar.
3
comment
Report
Advertisement
Back to top