Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korba495682

कोरबा में 9 फीट का अजगर बना लोगों के लिए डर का कारण!

NDNEELAM DAS PADWAR
Jul 12, 2025 04:02:04
Korba, Chhattisgarh
एंकर – कोरबा जिले में लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सांप निकलने की घटना सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में बांकी मोगरा एसईसीएल हॉस्पिटल के समीप भी अजगर निकलने की घटना सामने आई है। जहाँ लगभग 9 फीट का विशाल काय अजगर ईंट के ढेर के पास दिखा। विशालकाय अजगर को देखकर लोगों में डर होना लाज़िमी था बावजूद लोगों ने समझदारी दिखाई और बिना देर किये स्नैक कैचर जितेन्द्र सारथी को अजगर के ईंट के ढेर में कुंडली मारकर बैठने की सूचना दी। आवासीय क्षेत्र में विशालकाय अजगर निकलने की सूचना पर स्नैक कैचर जितेन्द्र सारथी ने बिना देर किये सम्बंक्षित कटघोरा वनमंडल के डीएफओ को विशालकाय अजगर के आवासीय क्षेत्र में निकल आने की जानकारी दिया और फिर उनके निर्देशानुसार मौका स्थल पर पहुंचा तब देखा गया की अजगर घर के बगल रखें ईट के ढेर में घुस गया है। जितेन्द्र सारथी ने लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की बात कह रेस्क्यू शुरू किया। चुंकि अजगर ईंट के ढेर में घुस गया था और दिखाई नहीं दे रहा था इसलिए कुछ लोगों की मदद से पहले जितेन्द्र सारथी ने कुछ ईटो को हटाया फिर जैसे ही अजगर दिखाई दिया उसे बाहर खींचा गया। इस दौरान अजगर गुस्से से जितेन्द्र सारथी के ऊपर लगातार हमला करते दिखा पर जितेन्द्र सारथी ने प्रोटोकॉल और सुरक्षा का विशेष ध्यान में रखते हुए, पर्याप्त दूरी बना कर बड़ी सावधानी से रेस्क्यू कर अगजर को हवादार थैले में बंद किया। विशालकाय अजगर के रेस्क्यू के बाद बस्तीवासियों ने राहत की सांस ली और जितेंद्र सारथी को धन्यवाद् ज्ञापित किया। कुछ देर बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। गौरतलब है की जो अजगर रेस्क्यू किया गया वह इंडियन रॉक पाइथन हैं जो की जहरीला नहीं होता पर अपने शिकार को कुंडली मार कर दम घोट कर मार सकता हैं इसलिए इनको पकड़ने या छेड़खानी करने की कोशिश करना अपनी जान से खेलना है। बाइट - बजरंग श्रीवास बाइट -जितेन्द्र सारथी
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top