Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

Kozhikode Karipur से 843 ग्राम सोना जूतों में छुपाकर पकड़ा गया

PKPushpender Kumar
Sept 26, 2025 01:30:21
Noida, Uttar Pradesh
Gold smuggling beyond movie scenes…! Smuggling kingpin caught by police after evading Customs in Kozhikode A man who had been smuggling gold in an innovative manner through Karipur Airport in Kozhikode district, Kerala, and had managed to escape Customs checks, was caught during a police inspection at Karipur. He has been identified as Fazal Rahman (34) from Vandoor area of Malappuram district. He had hidden 843 grams of gold inside his socks while wearing shoes and successfully evaded Customs officials at the airport, but was intercepted by Karipur police during their checks. Police have registered a case against Fazal Rahman for illegally smuggling gold and are conducting further investigations. R.Amarvannan Zee News From Chennai https://drive.google.com/drive/folders/1Bl46WJLJBH4IPqelpjWp3g_fjog-knnW Note : it got by Source Sent from Outlook for Android Email-Disclaimer
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 26, 2025 04:33:37
Damoh, Madhya Pradesh:स्वक्षता के लिए आम से खास तक एक साथ उतरे मैदान में, गलियों और तालाब की सफाई.. एंकर/ देश भर में चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत दमोह में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जबकि यहां आम से लेकर खास तक तमाम लोग स्वक्षता अभियान का हिस्सा बन रहे है। यहां एक दिन एक घंटा एक साथ स्लोगन के साथ स्वक्षता अभियान चला तो सूबे के पूर्व मंत्री और मौजूदा वरिष्ठ विधायक जयंत मलैया ने आदिवासी वार्ड में सफाई अभियान में हिस्सा लिया, एक पेड़ मां के नाम लगाया तो जिले के कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों ने तालाब की सफाई की। शहर के धरमपुरा वार्ड में पूर्व मंत्री ने आदिवासियों से उनकी समस्याओं को जाना और कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया, वहीं कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुरैना तालाब पर श्रमदान किया, इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि जब वो एक कालोनी में सफाई अभियान चला रहे थे उस वक्त देवी पूजन से वापस लौट रही लड़कियों ने स्वक्षता अभियान में शामिल होने की मंशा जाहिर की और उन्होंने भी श्रमदान किया और ये सब संकेत हैं कि लोग लगन के साथ अपने शहर को स्वक्ष बनाना चाहते है। बाइट/ जयंत मलैया ( पूर्व मंत्री विधायक दमोह) बाइट/ रंजीता पटेल ( अध्यक्ष जिला पंचायत दमोह) बाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 26, 2025 04:33:20
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2609ZBJ_RAM_UTTSAV VARSH_R एंकर --वीओ --स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष उत्सव पर भुरकुंडा में पथ संचलन और शस्त्र पूजन संपन्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रामगढ़ जिले के थाना मैदान भुरकुंडा में विजय दशमी उत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शाखा लगाकर किया गया, जिसमें मां दुर्गा के चित्र के समक्ष शस्त्र पूजन तथा मां भारती को पुष्प अर्पित कर राष्ट्रनिष्ठा का संदेश दिया गया। पारंपरिक पथ स्वयंसेवकों ने पारंपरिक वेशभूषा में अनुशासित पंक्तियों के साथ पथ संचलन निकाला। यह संचलन थाना मैदान से आरंभ होकर भुरकुंडा बाजार, बिरसा चौक और पटेलनगर से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुआ। संचलन के दौरान नगरवासियों ने अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण दृश्य का अवलोकन किया। ‘पंच परिवर्तन’ विषय पर प्रेरक उद्बोधन विभाग प्रचारक मंटु कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए ‘पंच परिवर्तन’ विषय पर विचार रखे। उन्होंने संघ की स्थापना से लेकर वर्तमान तक के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी स्मरण कराया कि 1925 की विजयादशमी को डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ की नींव रखी थी, और आज यह संगठन अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 26, 2025 04:33:04
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें प्रेमी की धोखाधड़ी से आहत शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। घटना बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव की है। मृतक महिला की पहचान घाघरा निवासी मोहम्मद जुबेर साह की पुत्री गुड़िया खातून के रूप में की गई है । मोहम्मद जुबेर शाह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के एक हिंदू लड़के राजा कुमार ने उसकी शादीशुदा बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया था और उसके साथ कुछ अश्लील फोटो भी सूट कर रखा था। उनकी शादी खगड़िया जिले में पिता के द्वारा करवा दी गई थी। उसके बाद से प्रेमी राजा कुमार ने उसके पति को भी धमकी देना शुरू किया एवं पिता तथा गुड़िया को भी फोटो बाइरल की धमकी देने लगा । इतना ही नहीं जुबेर शाह का आरोप है कि आरोपी राजा कुमार के पिता नरेश दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और उनके बड़े लोगों के साथ उठना बैठना भी है। इस मामले को लेकर कई बार पंचायती भी की गई लेकिन राजा कुमार ने उस पंचायती को नहीं माना एवं पंचों के बीच ही जुबेर साह को मारने के लिए दौड़ा था। लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले को सलटा लिया था। जुबेर साह का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार राजा कुमार के द्वारा गुड़िया कुमारी को फोटो वायरल की धमकी देकर प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी से आहत होकर गुड़िया खातून ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। जुबेर शाह का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस को लिखित रूप से आवेदन भी की गई थी। लेकिन राजा कुमार के पिता नरेश की पहुंच को लेकर पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया जिससे कि यह मामला सामने आया है । बाइट - मोहम्मद जुबेर शाह पिता
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 26, 2025 04:32:55
Jammu, :सुंदरबनी के बाखर इलाके में तीन गाड़ियां हुई हादसे का शिकार, स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप बीआरओ की गलती के कारण हुए सड़क हादसे, सुंदरबनी के बाखर इलाके में जम्मू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात तीन गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गई, स्थानीय लोगों ने कहा कि बीआरओ की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गड्ढा खोदा गया है जिस कारण यह सड़क हादसे पेश आए हैं, स्थानीय लोगों ने इन हादसों का जिम्मेदार बीआरओ को ठहराते हुए कहा कि इससे पहले भी बीआरओ की तरफ से यहां पर गड्ढा खोदा गया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था और उसे गड्ढे को बंद करवाया था लेकिन एक बार फिर बीआरओ नेमयहां पर गड्ढा खोदकर चली गई जिस कारण एक ही दिन में तीन गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हुई है और आने वाले समय में अगर इस गड्ढे को नहीं भरा गया तो और गाड़ियां भी सड़क हादसे का शिकार हो सकती हैं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की की बीआरओ पर दबाव बनाया जाए और इस गड्ढे को बंद करवाया जाए अन्यथा आने वाले समय में यहां पर और सड़क हादसा पेश आने से किसी की जान भी जा सकती है, स्थानीय लोगों ने बीआरओ के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि बीआरओ किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 26, 2025 04:32:40
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ़ में पत्नी की आशिकी से आहत पति ने की आत्महत्या, सामूहिक विवाह में हुई थी शादी, पत्नी के छोड़ने पर वियोग में फाँसी लगाकर खत्म की जीवनलीला। वीओ....अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली मोड़ पर पत्नी के वियोग में एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शादी सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। परिजनों की जानकारी के मुताबिक पत्नी के प्रेम संबंधों की भनक लगने के बाद पति ने विरोध किया, जिस पर पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पत्नी से जुदाई बर्दाश्त न कर पाने पर पति ने फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का कहना है कि युवक पत्नी के कारण काफी दिनों से परेशान चल रहा था। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। बाइट - कमल, मृतक का चाचा, अलीगढ़ बाइट - सूरजपाल, मृतक का बाबा, अलीगढ़
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 26, 2025 04:31:37
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 26, 2025 04:31:27
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2609ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--26/09/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में 7000 से अधिक बच्चे हैं अति कुपोषित। फिरोजाबाद -- जिले में वायु गुणवत्ता गिरने से संकट, टीवी अस्थमा के मरीज बढ़े। फिरोजाबाद -- जिले में मीरा चौराहे से अग्रवाल टावर तक अधूरे पड़ा सर्विस रोड का निर्माण कार्य, नगर आयुक्त ने ठेकेदार की धरोहर की जप्त। फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन पर मॉडल स्टेशन का मुख्य भवन हुआ तैयार। फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला में व्याप्त समस्याओं के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाने में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा बनी एक दिन की थानेदार। फिरोजाबाद-- जिले में 23 साल पुराने मुकदमे में सजा, बच्चों के अपहरण के मामले में दो को आजीवन कारावास। फिरोजाबाद- जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से झुलसे स्वास्थ्य कर्मी के परिवारजनों ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता और उपखंड अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। फिरोजाबाद - जिले के नसीरपुर क्षेत्र में एक दूध प्लांट के शुभारंभ के दौरान, सांसद रामजीलाल सुमन ने मीडिया को बताया आजम खान की बसपा में शामिल होने की चर्चा महज अफवाह। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 26, 2025 04:31:18
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-धराली आपदा के 50 दिन बाद TGMO की यात्री बस पहुंची गंगोत्री धाम रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धराली और हर्षिल आपदा के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण गंगोत्री यात्रा एक माह से ज्यादा समय तक बंद रही थी। हालांकि जिला प्रशासन ने 36 दिन बाद छोटे वाहनों से गंगोत्री यात्रा शुरू कर दी थी लेकिन बड़े वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। वहीं धराली हर्षिल आपदा के 50 दिन बाद जिला प्रशासन ने गंगोत्री यात्रा के लिए बड़े वाहनों को परमिशन दे दी है वहीं 50 दिन बाद TGMO की विश्वनाथ सेवा यात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम पहुंची। विश्वनाथ सेवा के चालक का कहना है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़े वाहन आसानी से पास हो रहे है कुछ स्थानों जाम की स्थिति बन सकती है।गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहितों ने बड़े वाहनों के संचालन के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि गंगोत्री यात्रा में बड़े वाहनों के आवागमन पर कोई रोक टोक न हो। बाइट-01चालक बाइट-02 रावल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 26, 2025 04:31:10
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में शर कोतवाली पुलिस ओर स्वाट टीम के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश प्रदीप उर्फ़ चिंटू को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक अवैध तमँचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है | दरअसल शहर कोतवाली में 7 जुलाई को ट्रक चोरी के एक मुकदमा दर्ज कराया गया था जिस संबंध में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ट्रक भी बरामद कर लिया था जबकि उनका एक साथ प्रदीप उर्फ़ चिंटू निवासी गांव काठा बागपत फरार हो गया था | जिसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था ओर पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी थी कि शहर कोतवाली पुलिस ओर स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर फरार चल रहे 25 हजार के इनामी प्रदीप उर्फ़ चिंटू को गिरफ्तार कर लोया जिसके कब्जे से चोरी की वारदात में इस्तेमाल एक अवैध तमँचा मय जिन्दा कारतूस के बरामद किया है |
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 26, 2025 04:19:23
Giridih, Jharkhand:एभीबी : दुर्गा पूजा के पांच दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का जब वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आज सभी सफाई कर्मी आक्रोशित हो गए ओर नगर निगम के कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर अपना विरोध - प्रदर्शन किया और कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पूजा के मौके पर भी सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं होना काफी दुर्भाग्य की बात है. जबकि सरकार ने पत्र जारी वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है. लेकिन इसके बाद भी सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों के घर परिवार के ऊपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है. पूजा के मौके पर भी सभी लोग चिंतित है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर उन लोगों का वेतन पूजा में नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और कार्य बहिष्कार करेंगे. बाईट : सफाई कर्मचारी मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top