Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
79वां स्वतंत्रता दिवस: जम्मू-कश्मीर में समारोह का आयोजन
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 15, 2025 08:17:40
Ramban,
Spl Story;79th Independence day celebration held in JK's Ramban with ceremonial function  Slug-1508ZS_RBN_79TH_IDAY_R By Raja Rehber Jamal  Location-Ramban  Anchor: While standing with the affected families after devastating tragedy in Chishoti area of JK's Kishtwar, Sub Divisional Administration Banihal and  District Administration Ramban celebrated 79th Independence day with only ceremonial function including Flag Hoisting and March past by security forces.      The event was organised in Govt Boys Higher Secondary School Banihal with foolproof security arrangements. Similar programmes regarding 79th Independence day celebration were also held at Ramban, Batote, Gool, Sangaldan, Ramsoo, Kharri and other parts of District Ramban.   The celebrations commenced with the singing of National Anthem.     SDM Banihal Mohd Naseeb was the chief guest on the occasion, who unfurled the national flag and took salute from the contingents of JKP, JKAP, NCC and school childrens. Tehsildar Banihal Amjad Hussain presided over the function.     While congratulating the gathering on the eve of Independence day, said "we are celebrating our 79th Independence Day but we should remember the freedom fighters who sacrifice their lives for our nation."     He said like other parts of India, Jammu and Kashmir has also a unique and diverse socio-religious fabric, adding that each one of us should contribute towards preserving the exemplary feature of unity in diversity for which India is known worldwide.   He said that we are fortunate enough to get chance to be part of celebration of our nation's 79th Independence Day, which is being celebrated under PM's Har Ghar Tiranga campaign across the country to remember the sacrifices made by soldiers for the Nation.    He said that in view of Kishtwar Cloudburst, we celebrated independence day only with ceremonial function to pay our show our solidarity.     The gathering also prayed for the eternal peace of deceased of Cloudburst Tragedy in Chashoti, early recovery of injured and rescue of all missing persons.   Meanwhile Northern Railway and IRCON International Company also hoisted the National Flag at Banihal office to celebrate 79th Independence day.   GM IRCON Lokesh Kumar Gupta hoisted the tri colour in presence of all staff and locals. AGM Alok Ram Tripathi presided over the function.  Feed.  Shots  Bytes.  1. SDM Banihal Mohd Naseeb.  2. Student.  3. Student. 4. Student.  5. Student.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 15, 2025 10:19:48
Kanpur, Uttar Pradesh:
स्मृतिशेष राममूर्ति मिश्र वाटिका छोटा सेन्टर पार्क में 47 फिट ऊंचे पोल पर स्मृतिशेष राममूर्ति मिश्र वाटिका समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में पूर्व विधायक अजय कपूर निवर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडे ने ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर से दायित्वों का निर्वहन कर देश की सेवा कर सकता है।भाजपा उत्तर के निवर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि देश की आजादी की आजादी में हमारी मातृ शक्ति जो योगदान रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद राघवेन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
2
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 15, 2025 10:19:08
Dholpur, Rajasthan:
​धौलपुर में चोरों ने एक मकान में लाखों का माल चुराया ​धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के सरेखी गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। ​घटना रामकुमार के घर पर हुई। रात के समय जब परिवार के सभी सदस्य बरामदे में सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे में रखे एक बक्से का ताला तोड़ दिया। पीड़ित मुताबिक चोरों ने बक्से में रखे 15 तोले सोने के आभूषण और नकद रुपये पर हाथ साफ कर दिया। ​सुबह जब घर के सदस्य जगे तो उन्होंने कमरे का सामान बिखरा हुआ पाया और बक्सा टूटा हुआ था, तब उन्हें चोरी का पता चला। चोरी का पता चलते ही पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। ​पीड़ित रामकुमार की पत्नी गुड्डी ने बताया कि चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ पचास हजार रुपये की नकदी भी ले गए। घटना की जानकारी तुरंत सैंपऊ थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है Byte:-गुड्डी पीड़िता Byte:-रमा,पीड़ित की बेटी
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 15, 2025 10:18:57
Delhi, Delhi:
एंकर मां का सपना पूरा करने के लिए बेटे का हौसला… और 12 हज़ार किलोमीटर का सफर बाईक से किया तय। उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी कॉलोनी के अनिल सिसोदिया अपनी 60 वर्षीय मां के साथ 12 हजार किलोमीटर तय कर देश के चारधाम और 12 ज्योतिर्लिंग की कठिन यात्रा पूरी करके लौटे हैं। गांव में उनका भव्य स्वागत हुआ।" वीओ 1 उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी कॉलोनी का यह नजारा किसी त्यौहार से कम नहीं। हर कोई अपने लाल का स्वागत करने के लिए उमड़ा है। यहां के रहने वाले अनिल सिसोदिया अपनी मां कौशल्या देवी के साथ चारधाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी करके लौटे हैं। यह कोई साधारण यात्रा नहीं थी… बल्कि 12 हज़ार किलोमीटर लंबा सफर, जिसमें भारत के चारधाम — बद्रीनाथ, द्वारकाधीश जगन्नाथ पुरी व रामेश्वरम वही देशभर में फैले 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन शामिल थे।सफर के दौरान आंधी, तेज बारिश, पहाड़ी ठंड और कई बार खतरनाक रास्तों ने रुकावट डाली… लेकिन मां के चेहरे की मुस्कान और बेटे का संकल्प इन मुश्किलों पर भारी पड़ा। बाइट – 121 अनिल सिसोदिया (यात्री) वीओ 2 अनिल सिसोदिया का मानना है कि मां के आशीर्वाद से ही ये यात्रा सफल हुई। हर पड़ाव पर उन्होंने अपनी मां के साथ आरती और पूजा की, और यात्रा के पलों को कैमरे में कैद किया।मां का सपना था कि वो अपने जीवन में चारधाम और 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें। मैंने ठान लिया कि चाहे जैसी भी परिस्थितियां हों, मैं उनका सपना पूरा करके रहूंगा।" बाईट / 121 सतपाल सिसोदिया , अनिल के पिता। वीओ 3 कौशल्या देवी ने बेटे के साथ यात्रा कर लौट मा ने का की बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया… अब मेरी जिंदगी सफल हो गई। इतनी लंबी यात्रा में कभी डर नहीं लगा, क्योंकि बेटा साथ था। दिल्ली देहात में अनिल सिसोदिया पहले ऐसे बेटे बने हैं, जिन्होंने अपनी मां के साथ यह कठिन यात्रा पूरी की। गांव के लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि मां-बेटे के रिश्ते की मिसाल है। बाइट – कौशल्या देवी , अनिल की माता। वीओ 4 अनिल सिसोदिया ने जो किया, वो हर बेटे को प्रेरणा देगा। मां का सपना पूरा करने से बड़ा पुण्य कोई नहीं।"अनिल सिसोदिया ने यह संदेश दिया है कि अगर मन में सच्ची श्रद्धा और हिम्मत हो तो कोई भी दूरी और मुश्किल मायने नहीं रखती। मां के सपनों को पंख देने वाला यह सफर हमेशा यादगार रहेगा।मां का आशीर्वाद, बेटे का संकल्प और 12 हज़ार किलोमीटर का अद्भुत सफर… अनिल और उनकी मां की यह यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि भावनाओं और रिश्तों की अमिट कहानी बन गई है। रिपोर्ट /नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 15, 2025 10:18:18
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
एंकर - गाजियाबाद के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर बाइक से स्टंट करना दो युवकों की जिंदगी पर भारी पड़ गया। बंद हाईवे पर तेज रफ्तार में स्टंटबाजी करते समय सामने से आ रही बाइक से हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा 13 अगस्त की रात लोनी के पावी सादकपुर गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 31 वर्षीय रोहित शर्मा निवासी खन्ना नगर लोनी और 42 वर्षीय सुबोध कुमार निवासी आनंदपुर, बागपत के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम संजय शर्मा है, जो बागपत के खेकड़ा का रहने वाला है। हादसे का शिकार संजय और सुबोध पेशे से टीचर हैं। बुधवार रात सुबोध और संजय बाइक से स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक बाइक, जिस पर सवार युवक स्टंट करते हुए रील बना रहा था, उनकी बाइक से टकरा गया । हादसे में दोनों बाइकों के सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित और सुबोध को मृत घोषित कर दिया गया। घायल संजय को हालत गंभीर होने पर मेरठ के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, बताया जा रहा है जिसे स्टंट कर रहे युवक के साथी ने बनाया था। पुलिस का कहना है कि वीडियो की मदद से हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। तेज रफ्तार और लापरवाह स्टंटबाजी ने दो परिवारों का सहारा छीन लिया और एक परिवार को गहरी चोट पहुँचा दी। शॉट्स - घटना का वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 15, 2025 10:18:08
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद लोनी में शराब के नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर, तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो चालक युवक की दर्दनाक मौत, लोनी थाना क्षेत्र में दिल्ली सहारनपुर रोड पर मारी टक्कर, तेज रफ्तार कार चालक को लोनी तिराहा पर लोगों ने पकड़ा, पकड कर कार चालक को जमकर की धुनाई, नशे में कार चालक की हुई जमकर पिटाई, टक्कर से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, लोगों की पिटाई से घायल चालक को भी पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 15, 2025 10:18:00
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ प्रदेश में बड़ी संख्या में जेल सुपरिटेंडेंट्स का तबादला 19 जेल सुपरिंटेंडेंट्स का किया गया तबादला प्रदेश सरकार ने जारी किया देश
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 15, 2025 10:17:51
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में घर के बाहर मुर्गी जाने को लेकर मामा भांजे पक्ष में जमकर मारपीट,वीडियो वायरल -मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल -भांजे की मुर्गी गयी थी मामा के घर इसी बात पर विवाद -दोनो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे लात घूसे वीडियो आया सामने -सीओ हरियाँवा ने बताया कि मुक़दमा दर्ज कर की जा रही कार्यवाई -पिहानी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सरैया गांव का है वायरल वीडियो एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहाँ मुर्गी घर के बाहर चली गई इस बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जमकर लाठी डंडे लात घूसे चले हैं।यह दोनों पक्ष सगे मामा भांजे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुटी है। वीओ-1 दो पक्षों के आपस में मारपीट करने का यह वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल है यह पिहानी कोतवाली इलाके के महमूदपुर सरैया गांव का है यहाँ मुर्गी घर के बाहर चली गई इस बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज हुआ और फिर मारपीट होने लगी।यहां लाठी डंडे चले हैं लात घूसे चले हैं वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।इस मामले को लेकर सीओ हरियावां अजीत सिंह ने बताया जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि एक पक्ष शाने अली का है दूसरा इसके सगे मामा मोहम्मद मियां और शौकीन का है।सीओ के मुताबिक शाने अली मुर्गी पालता है और उसकी मुर्गी उसके मामा के घर चली गई थी इसी बात को लेकर मारपीट हुई है।फिलहाल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बाइट-अजीत चौहान,सीओ हरियाँवा हरदोई
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 15, 2025 10:17:40
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने 20 जून कि रात हुई बड़ी चोरी का किया खुलासा - चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - लगभग 10 लाख रुपए के चुराए गए जेवरात पुलिस ने किया बरामद - पकड़े गए आरोपीयों में एक जिले के अमरा और दूसरा वाराणसी के जैतपुरा गांव का है निवासी - आरोपी उमेश यादव को चोरी करने की एक तरह कि थी मानसिक बीमारी - महीने में दो से तीन चोरी न करने पर मानसिक रूप से हो जाता था परेशान - अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव के साथ मिलकर करता था बड़ी चोरी - मुगलसराय के मढ़ियां इलाके में 20 जून की रात बड़ी चोरी घटना को दोनों ने मिलकर दिया था अंजाम - दोनों ने मिलकर 2023 से अब तक 10 चोरी घटनाओं को दिया अंजाम - अकेले उमेश यादव ने 30 चोरी घटनाओं को दिया है अंजाम - पुलिस ने मामले में चोरी के जेवरात खरीदने वाले सोनार ओमप्रकाश सेठ को भी बनाया वांछित आरोपी - मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस ने शिवाला इलाके में रिंग रोड के पास से किया गिरफ्तार. Byte: अनंत चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक, चंदौली.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 15, 2025 10:17:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....15.8.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन सहारनपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख अधिकारी, पुलिसकर्मी, स्कूली बच्चे एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गूंज उठा और वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज़ादी की ये अमूल्य विरासत हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्राप्त हुई है। उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए देश की एकता, अखंडता और विकास के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी – जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, एवं अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी – इस आयोजन में मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। बाइट - कुंवर बृजेश सिंह राज्य मंत्री लोनिवि
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 15, 2025 10:17:16
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर,बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने रेड लाइट एरिया में बड़ी कार्रवाई की है। इस छापेमारी के दौरान 10 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है।और एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम छापेमारी करते हुए, डिटेन की गई लड़कियों को ले जाते हुए। यह कार्रवाई बखरी थाना क्षेत्र में हुई। एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी, नदैल घाट, आशा पोखर और पेट्रोल पंप के पीछे स्थित रेड लाइट इलाकों में एक साथ छापेमारी हुई। कई थानों की पुलिस इस अभियान में शामिल थी। पुलिस के मुताबिक, इलाके में पिछले कई महीनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था… गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई और 10 नाबालिग लड़कियां बरामद हुईं।फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।गिरफ्तार आरोपी से भी पुलिस कई राज उगलवाने की कोशिश कर रही है।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Aug 15, 2025 10:16:47
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार के अग्रोहा के अग्रोहा धाम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मोके पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बजरंग दास गर्ग ने ध्वजारोहण किया। बाइट - बजरंग दास गर्ग अध्यक्ष अग्रोहा धाम वैश्य समाज
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:16:45
Jais, Uttar Pradesh:
कम्पोजिट विद्यालय फुरसतगंज ,ध्वजारोहण के बाद विद्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत बच्चों द्वारा देश भक्ति से संबंधित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,बच्चों के समस्त कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा,पुरस्कार वितरण व मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया,इस दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शमीम बानो,सहायक अध्यापक/अध्यापिका गौतमी विक्रम,रौनक जहां,राम शरण,चांदनी,सत्यम मौर्य,मिथिलेश कुमारी,साक्षी,विभा सिंह,शिक्षा मित्र नीलम कश्यप,रागिनी, किरन,मंजू सहित तमाम अभिभावकगण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 15, 2025 10:16:40
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा-- शमशान के बदहाल रास्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,अर्थी लेकर शमशान जा रहे हैं लोग, घुटनों तक के पानी से गुजर रहे हैं लोग, शमशान के रास्ते में जमकर हुआ जल भराव, जल भराव की वजह से दाह संस्कार करने में ग्राम वासियों को हो रही है दिक्कत ,गांव वालों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, जारचा के वीरपुर का मामला
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 15, 2025 10:16:29
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित। Anchor :-  79वां स्वतंत्रता दिवस आजमगढ़ जिले में मुख्यालय समेत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजमगढ़ में कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया, वहीं जिले के पुलिस लाइन प्रांगण में क्वार्टर गार्द पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा ध्वजारोहण कर कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई। V.O. :- स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति की भावना जागृत करने की पहल की गई है। आज़मगढ़ के पुलिस लाईन में क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण किया गया। उसके उपरान्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। वहीं पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा सराहनीय कार्य के लिए आजमगढ़ जिले के कुल 3 अधिकारी, कर्मचारीगण को पदक/सम्मान चिन्ह दिया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी को प्रशंसा चिन्ह, थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित मिश्र व आरक्षी साइबर थाना एजाज अहमद को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह Commendation Disc सिल्वर से सम्मानित किया गया है। तथा पीआरवी के कुल 10 अधिकारी, कर्मचारीगण को पुरस्कृत किया गया।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 15, 2025 10:16:20
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास नदी रुख बदलने से पैदल आवागमन हुआ बंद , बढ़ी मुश्किलें रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे डबरानी के समीप सड़क बड़ा वास आउट और क्षतिग्रस्त होने से भागीरथी नदी का रुख बदल गया नदी अब दूसरी और बह रही है जिस कारण पैदल आवाजाही भी बंद हो गई है। और लोगों की अब मुश्किलें बढ़ गई है।वहीं पैदल मार्ग से आपदा प्रभावित क्षेत्र में आ रही रशद सामग्री पहुंचने में परेशानी हो रही है।साथ ही हेलीसेवा भी सीमित संख्या में चलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि कई स्थानीय लोग ओर मजदूर आपदा प्रभावित इलाकों में फंस गए हैं।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top