Back
विरार के पहाड़ पर 70 साल पुराना मंदिर, ब्लास्ट से दरारे
ATANKUR TYAGI
Sept 18, 2025 11:36:24
Mumbai, Maharashtra
मुंबई से सटे विरार के कनेरफाटा के जंगलो में एक 70 साल पुराना माँ लक्ष्मी जी और भगवान शिव का मंदिर है, इस मंदिर के पंडित और महाराज निलसानाथ और उनकी पत्नी पिछले 50 सालो से इस मंदिर में ही रहते भी है और मंदिर की सेवा भी कर रहे हैl पिछला एक साल इनकी जिंदगी का सबसे भयावह साल रहा है, इनका मंदिर पिछले 70 सालो से एक पहाड़ पर मौजूद हैl
पिछली दीपावली से अचानक से इनके पहाड़ को कुछ लोगो ने घेर लिया और वहां खुदाई शुरू कर दीl बताया गया की इसके लिए कलेक्टर ऑफिस से परमिशन ली गयी हैl लेकिन अचानक से एक दिन इन्हे ब्लास्ट की आवाज़े सुनाई देने लगी, पता चला की जिलेटिन की छडे लगाकर पूरा पहाड़ तोडा जा रहा है, हर रोज़ जिलेटिन की छड़ो में ब्लास्ट किये जाने लगेl नतीजा ये रहा की महाराज और उनकी पत्नी डर के साये में जीने के लिए मजबूर हो गएl जब ज़ी न्यूज़ की टीम इस इलाके में पहुंची तो बेहद चौकाने वाली बाते पता चलीl निलसानाथ महाराज और उनकी पत्नी ने हमे बताया की ये पूरा काम मेहबूब बलूच और फ़िरोज बलूच नाम के कांट्रेक्टर कर रहे है जिन्हे ये कॉन्ट्रैक्ट मिला है, इनका मैनेजर आहिल खान कई बार इस हिंदू संत से आकर मिला हैl निलसानाथ हमें उस 70 साल पुराने पहाड़ी की छोटी पर मौजूद माँ लक्ष्मी के मंदिर में लेकर गए, पूरे मंदिर में ब्लास्ट की वजह से दरारें आ चुकी है, मंदिर का फर्श टूट चुका है, छत की दीवारों में लम्बी लंबी दरारे आ चुकी है, 70 साल पुराने मंदिर में आजतक बारिश का पानी नहीं टपका लेकिन महज एक साल में इन ब्लास्ट की वजह से इस बात मंदिर की छत चू गयी है और पानी नीचे टपक रहा है जिसका गवाह ज़ी न्यूज़ खुद बना हैl हमने खुद ने जब ग्राउंड ज़ीरो पर हक़ीक़त देखि तो पता चला की कांट्रेक्टर ने पूरा पहाड़ ही पिछले एक साल में ब्लास्ट कर करके साफ़ कर दिया है, हालत ये है की मंदिर के नीचे करीब 50 फुट की खाई बन गयी हैl जहाँ से खड़े होकर हमने रिपोर्टिंग करी, वो मंदिर के गर्भ गृह की दीवार थी जिसके ठीक नीचे खाई बन चुकी हैl
निलसानाथ महाराज बताते है की अब उन्हें डर लगने लगा है की ये मंदिर अब कभी भी ढह जायेगा, पहले उनकी पत्नी भी हर रोज़ इस मंदिर में पूजा के लिए आती थी, लेकिन अब पिछले 6 महीने से वो इस डर से नहीं आती है की कब ये मंदिर ढह जाएl कांट्रेक्टर के मैनेजर लगातार निलसानाथ महाराज को आकर दिलासा देते थे की अगर कोई नुकसान हुआ भी तो उसे भरपाई की जाएगी और अचानक से एक दिन आकर उन्हें कहा गया की अगर मंदिर को कुछ हो भी गया तो ये मंदिर कही और शिफ्ट कर दिया जायेगा इसीलिए पंडित दम्पत्ति को अब डर सताने लगा है की जल्दी ही इस मंदिर को भी ब्लास्ट से उड़ा दिया जायेगाl मंदिर के गर्भ गृह के बाद जब हम निलसानाथ महाराज के मंदिर प्रांगण में मौजूद घर पर पहुंचे तो तस्वीरें वाकई में डराने वाली थी, इनके घर के उपर की पूरी दीवार में लाइन से ब्लास्ट की वजह से बड़ी दरार ा चुकी है, अगर किसी क्रैन से इस दीवार को उठाया जाये तो पूरा घर ही अचानक से ढह सकता हैl हमने निलसानाथ महाराज की पत्नी से बात करी तो उन्होंने बताया की पिछले एक साल में इन ब्लास्ट की वजह से उन्हें दिल की बीमारी हो चुकी है, कई बार जब वो खाना खाते थे तो अचानक से ब्लास्ट होता था तो खाने की थाली छोड़कर बाहर भागना पड़ता थाl घरो में ब्लास्ट की वजह से धुल धूल हो जाती थीl कई बार मेहबूब बलूच और फ़िरोज़ बलूच का मैनेजर आहिल खान आता था और इनसे कहता था की अगर कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी यहाँ जांच के लिए आये तो उनसे सच ना कहे की यहाँ जिलेटिन की छड़ो से ब्लास्ट करके पहाड़ तोडा गया है बल्कि झूठ बोल दे की ये सब JCB मशीन से किया गया है लेकिन अब निलसानाथ दंपत्ति इनके झांसे में नहीं आने वाली हैl इन्होने ये सारा सच ज़ी न्यूज़ के कमरे पर बोल दिया हैl
अब आस पास के लोग भी इस पुजारी परिवार की सुरक्षा के लिए उतर आये हैl लोगो का कहना है की अगर इस मंदिर को साजिश के ज़रिये तोडा गया तो पूरा हिंदू समाज सड़को पर उतर आएगाl
WT Ankur Tyagi from the Spot
Byte :- Nilsanath Maharaj, Victim Priest
Byte :- Wife of Nilasanath Maharaj ji
Byte :- Pradeep Mishra, Local Resident
लोगो से बात करने के बाद इस पूरे मामले में दो तरह की गड़बड़ियां सामने आयी हैl पहला तो ये की ये पूरा इलाका रिहायशी इलाका है फिर इसमें इतने पास जिलेटिन की छड़ो का इस्तेमाल करके ब्लास्ट कैसे कर दिया गया, जबकि इसकी तो इजाजत ही नहीं है, वही दूसरी तरफ क्या इतना खनन करने के कोई वैध परमिशन इनके पास थी ?? जब ज़ी न्यूज़ ने तहसीलदार अविनाश कोष्ठी से बात करी तो उन्होंने बताया की उनकी जांच में पता चला है कि इन लोगो ने करीब 3500 ब्रास खनन किया है, आमतौर पर एक डम्पर में 6 ब्रास का ही पत्थर आ सकता है, जबकि इतनी परमिशन इन्हे नहीं दी जा सकती हैl ऐसे में सोचिये की इस जगह से पहाड़ का अवैध खनन करके कितना सारा माल निकाला गया है, अब इसके लिए नोटिस जारी करके जवाब माँगा गया हैl जहाँ तक रिहायश इलाके में पहाड़ तोड़ने के लिए जिलेटिन की छड़ो का इस्टेमाल किया गया है, इस पर पुलिस को ही कारवाई करनी हैl
Byte :- Avinash Koshthi, Tahseeldar
हालाँकि ज़ी न्यूज़ के हाथ वो वीडियो भी लगा है जिसमे मंदिर के पहाड़ को तोड़ने के लिए जिलेटिन की छड़ो का इस्तेमाल किया जाता हुआ साफ़ साफ़ दिख रहा हैl
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
FollowSept 18, 2025 13:08:250
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 18, 2025 13:06:460
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 18, 2025 13:06:280
Report
MVManish Vani
FollowSept 18, 2025 13:06:04Jobat, Madhya Pradesh:खबर को लेकर अपडेट
डॉक्टर विजय बघेल बीएमओ को जांच के दौरान किसी प्रकार की क्लीनिक संचालन के वेद दस्तावेज नहीं मिले, क्लीनिक को किया सील, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस करेगी मामला दर्ज
0
Report
MVManish Vani
FollowSept 18, 2025 13:05:520
Report
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 18, 2025 13:04:240
Report
RRRikeshwar Rana
FollowSept 18, 2025 13:03:560
Report
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 18, 2025 13:03:280
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowSept 18, 2025 13:03:100
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 18, 2025 13:02:550
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 18, 2025 13:02:360
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 18, 2025 13:02:240
Report
AAAteek Ahmed
FollowSept 18, 2025 13:02:00Lucknow, Uttar Pradesh:आई लव मोहम्मद पर
सुफियान निजामी
मौलाना
0
Report