Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

आपातकाल की 50वीं बरसी: ABVP ने मनाया संविधान हत्या दिवस

Nagendra Tripathi
Jul 02, 2025 15:33:17
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर आपातकाल की 50वीं बरसी पर एबीवीपी ने मनाया संविधान हत्या दिवस,मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध आपातकाल की 50वीं बरसी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर संविधान हत्या दिवस मनाया गया और विरोध प्रदर्शन किया गया. ओमकार मिश्रा के नेतृत्व में शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपातकाल को लोकतंत्र पर काला धब्बा करार दिया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य सम्पदा द्विवेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को बचाने के लिए पूरे देश में आपातकाल थोप दिया था, जो कि न केवल निंदनीय था, बल्कि यह संविधान को अपने पैरों तले रौंदने जैसा था. उन्होंने कहा कि 1975 में घोषित आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काला अध्याय है। राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक गोरक्ष प्रांत के संयोजक ओमकार मिश्रा ने कहा कि जब कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ में इस प्रकार का तानाशाही कदम उठाता है, तो वह पूरे देश के लोकतंत्र को चुनौती देता है. आपातकाल को देश कभी भूल नहीं सकता. मशाल जुलूस में मुख्य रूप से प्रांत विश्वविद्यालय कार्य संयोजक ओंमकार,विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री रंजीत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री संपदा द्विवेदी, इकाई अध्यक्ष रमेश, इकाई सहमंत्री दीपांशु, आदित्य राज एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाईट- सम्पदा द्विवेदी ABVP बाईट- आशुतोष मिश्र ABVP
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement