Back
जयपुर में 'JAS' शो ने खोले नए व्यापार के द्वार!
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा ''JAS – The Premium B2B Show'' का भव्य शुभारंभ हुआ,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उद्घाटन समारोह में भाग लेकर उपस्थित जोहरियों, व्यापारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं,,,,,
गुलाबी नगरी को रत्न एवं आभूषण कला की राजधानी-
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रत्न और आभूषण उद्योग न केवल राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलात्मकता का प्रतीक है, बल्कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ भी है,,,,, जयपुर के रत्न व्यवसाय की विश्वभर में पहचान है और यह लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे है,,,,, उन्होंने कहा कि जयपुर को आभूषण निर्माण और डिजाइनिंग का वैश्विक केंद्र बनाने का श्रेय महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय को जाता है,,,, जिन्होंने दूर-दूर से कुशल कारीगरों को आमंत्रित कर गुलाबी नगरी को रत्न एवं आभूषण कला की राजधानी के रूप में स्थापित किया,,,,,,JAS शो के माध्यम से राज्य के व्यापार, पर्यटन और एमएसएमई सेक्टर को भी नई दिशा मिल रही है,,,,,, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान को $350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं,,,,,
प्रदेश में नए अवसरों के द्वार खोलेगा-
कार्यक्रम में Titan कंपनी के एमडी सीके वेंकटरमन, अध्यक्ष आलोक सौखिया, मानद मंत्री नीरज लुणावत, उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, संयोजक अशोक माहेश्वरी सहित देशभर के सैंकड़ो खरीदार, 300 से अधिक प्रदर्शक और हज़ारों विजिटर्स मौजूद रहे,,,,,,JAS शो के तहत “Connect to Source” और “Royal d’Art” जैसी थीम्स ने ट्रेड विजिटर्स और डिज़ाइनर्स को विशेष आकर्षित किया,,,,, वहीं Jewellery Bourse और Rising Rajasthan के माध्यम से रत्न व्यापार की संभावनाएं और अधिक सशक्त होती दिखी,,,,, उपमुख्यमंत्री ने MSME की भागीदारी और सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण की भी सराहना की,,,,, कहा कि यह आयोजन प्रदेश के युवाओं, कारीगरों और व्यापारियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा,,,,यह शो न केवल उद्योग जगत के लिए बल्कि राजस्थान के गौरव,समृद्ध परंपरा, उन्नत व्यापार और पर्यटन के विकास के लिए भी एक प्रेरणादायी है,,,,,,
बाइट- दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री,राजस्थान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement