Back
चौमूं में सीकर-जयपुर हाईवे पर लगा 2 किलोमीटर लंबा जाम!
PSPradeep Soni
Aug 29, 2025 14:01:41
Jaipur, Rajasthan
चौमूं जयपुर
exclusive विजुअल
सीकर -जयपुर हाइवे पर लगा लम्बा जाम
चौमूं में भोजलावा से जैतपुरा तक लगा जाम
जैतपुरा पुलिया के निर्माण के चलते रेंग रेंगकर चल रहा यातायात
बारिश के चलते सर्विस रोड़ पर हुए गहरे गड्ढे
सर्विस रोड की चौड़ाई कम होना भी एक बड़ा कारण
कछुआ चाल से चल रहा है पुलिया का निर्माण
हाईवे पर वाहन चालक हो रहे हैं परेशान
करीब 2 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
एम्बुलेंस भी काफी देर से फंसी हुई है जाम में
सीकर, बीकानेर, उदयपुरवाटी ,झुंझुनू से मरीजों को किया जाता हैं जयपुर रैफर
मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस भी फंस जाती है जाम में
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSatya Prakash
FollowAug 29, 2025 16:16:16Raipur, Chhattisgarh:
विदेश दौरे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल लौटेंगे वापस. कल दोपहर क़रीब 2 बजे वापस रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. मुख्यमंत्री के वापस रायपुर लौटने पर भव्य स्वागत की तैयारी. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में बीजेपी नेता-कार्यकर्ता. बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंचेंगे कार्यकर्ता. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निकालेंगे बाइक रैली. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले विदेश दौरे पर जापान और दक्षिण कोरिया से लौटेंगे मुख्यमंत्री
बाईट- लखनलाल देवांगन, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 29, 2025 16:16:11Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर- मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के दो छात्रों पर एक दर्जन से अधिक हमलावर छात्रों ने किया हमलामोटरसाइकिल से गिरा कर क्या यह हमला फिर दौड़ा-दौड़ा कर मारा छात्रों को
मोटरसाइकिल में की तोड़फोड़ रुपए छीनने का भी आरोप
यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बाहरी युवकों की मदद से किया हमलापुलिस थाना बोरानाडा तक पहुंचा मामला, पीड़ित छात्रों ने दी रिपोर्ट
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 29, 2025 16:16:02Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा से लापरवाही का मामला सामने आया
OPEN PTC- नोएडा से लापरवाही का मामला सामने आया है... जहां ऑनलाइन मांगाए गए सैंडविच में कुछ ऐसा निकला जिसे देख कर कस्टमर हैरान रह गया...
CLOSE PTC- वहीं ग्राहक ने इसी पोस्ट को खाद्य विभाग के एक्स हैंडल को भी टैग किया है...
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 29, 2025 16:15:28Morena, Madhya Pradesh:
अन्नकूट प्रसादी बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, सास-बहू सहित तीन झुलसे,
कैलारस। गणेश उत्सव की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गईं जब अन्नकूट प्रसादी बनाते वक्त अचानक सिलेंडर में आग लग गई। यह हादसा कॉलेज रोड स्थित गौड़ मोहल्ले में रामेश्वर गौड़ के घर पर हुआ। आगजनी में सास-बहू सहित तीन लोग झुलस गए, वहीं लाखों रुपए का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब पाँच बजे रामेश्वर गौड़ के घर पर अन्नकूट प्रसादी बनाई जा रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज होकर आग भड़क गई। आग लगते ही घर के भीतर मौजूद तीन लोग अंदर ही फंस गए। मोहल्ले के लोगों ने साहस दिखाते हुए रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे झुलस चुके थे। झुलसे हुए सभी का इलाज कैलारस अस्पताल पर किया जा रहा है।
सूचना पाकर कैलारस फायर दल मौके पर पहुँचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
वाईट।। सुरेंद्र मीणा हल्का पटवारी कैलारस।।
वाईट।। रामेश्वर गॉड
0
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फ़तेहपुर जिले के जिला अस्पताल में मंत्री से झूठ बोलने वाला चपरासी जो मिनी CMS बनकर रौब झड़ते समय पहले तो अधिकारी बनकर मंत्री के सामने पेश हुआ फिर मंत्री राकेश सचान से झूठ बोला। मंत्री ली फटकार के बाद CMO ने उसे आज निलंबित कर दिया बताया जा रहा है कि घायलों के ईलाज में झूठ बोलने पर मंत्री का चढ़ा था पारा देखे हकीकत
0
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फ़तेहपुर जिले के दिवानीपुर गांव में पशुचर की जमीन में पूर्व प्रधान सहित अन्य लोगो के द्वारा कब्जा कर धान की फसल को लगाकर किया था। जिसकी शिकायत कान्ति कुशवाहा ने DM से की थी। राजस्व कर्मियो ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच चार ट्रैक्टर के माध्यम से धान की फसल को उजाड़कर कब्जा मुक्त कराया। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि 25 बीघा जमीन कब्जा मुक्त करवाकर प्रधान की सुपुर्दगी में दिया गया है ।
0
Report

Pandri Kripal, Gonda, Uttar Pradesh:
गोण्डा।के सी आईटी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर बड़े धूमधाम से चार दिवशीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। वार्षिक खेल महोत्सव के प्रथम दिन बच्चों हेतु क्लास प्ले से 8 तक के बच्चो ने विभिन्न खेलों का आयोजन होगा।
प्रधानाचार्या अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि 29 अगस्त से शुरू होकर 1 सितम्बर तक खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें बच्चो हेतु 50 मीटर दौड़ ,100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़ , तीन टांग दौड़ ,टग ऑफ वार , म्यूजिकल चेयर रेस ,,माइंड गेम , टाइगर रेस आदि हुआ।
4
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 29, 2025 16:02:20Bihar:
वैष्णो देवी में भूस्खलन में समस्तीपुर के 5 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल ।
एंकर :वैष्णो देवी में 26 अगस्त को हुए भूस्खलन में समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य और एक रिश्तेदार की बच्ची शामिल है।भारी बारिश के कारण अर्धकुमारी के पास यह हादसा हुआ। मृतकों में सोरमार पंचायत के रामपुरा निवासी प्रदीप मंडल के बेटे अजय कुमार (45), उनके भाई राजा कुमार (32), राजा की पत्नी पिंकी (28) और उनकी बेटी दीपांशी (7) शामिल हैं। वहीं गोपालपुर पंचायत के मनोहर राय की 15 वर्षीय बेटी तान्या की भी मौत हो गई।
मृतक राजा के चाचा शंभू शरण महतो ने बताया कि राजा अपने परिवार के साथ दिल्ली के मज़नू टीला में रहकर मजदूरी करता था और साल में दो बार गांव आता था। छह महीने पहले ही वह गांव आया था। अजय कुमार की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी।
परिवार 24 अगस्त को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था। हादसे में राजा का 2 वर्षीय बेटा प्रियांश घायल हुआ है। माता-पिता की मौत के बाद प्रियांश और उसके छोटे भाई अनाथ हो गए हैं।
मृतकों के शव दिल्ली लाए जाएंगे और वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना की जानकारी गुरुवार की रात को मिली। मृतकों के रिश्तेदार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे से कल्याणपुर, गोपालपुर और सोरमार पंचायत में शोक की लहर है।
बाइट :स्थानीय ,
2
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 29, 2025 16:02:09Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में भी चारो तरफ गणेश उत्सव की धूम दिखाई पड़ रही है । शहर के इकलौते गणेश मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है और गणपति बप्पा मोरया के भजन पूरे शहर में गूंज रहे हैं । डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल भी सपरिवार गणेश मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश की बड़े ही धूमधाम से पूजा अर्चना की और मंगल मूर्ति से सबो के लिये प्रार्थना की ।गौरतलब है कि कई वर्षों से औरंगाबाद में भी गणेश उत्सव का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और बड़ी संख्या में लोग यहां बप्पा के दर्शन पूजन को पहुंचते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं । ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जो कोई भी गणेश मंदिर में गणपति की पूजा करता है , गणपति उनकी मुरादें जरूर पूरी करते हैं ।
नोट-
*सर पर रुमाल बैठे हुए (डीएम)
*पीला गमछा ओढ़े हुए बैठे हुए (एसपी)
1
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 29, 2025 16:01:46Darbhanga, Bihar:
दरभंगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने वाला शख्स को भेजा गया जेल, सिमरी पुलिस ने गालीबाज मो रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लाई दरभंगा कोर्ट, दरभंगा के अदालत में पुलिस ने सीजीएम कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, दरभंगा अदालत के सीजीएम जुनेद आलाम ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा दरभंगा मंडल कारा, सूत्रों के मुताबिक मुख्य नामजद आरोपी मो.नौशाद जिला छोड़कर हुआ फरार, वोट अधिकार यात्रा के दौरान मो. नौशाद के स्वागत मंच से प्रधानमंत्री को दिया गया था गाली।
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 29, 2025 16:01:21Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
*2908ZRJ_JDP_SHEKHAWAT_6PM_R TVU 42*
नोट--इसी स्लग में सबसे अंत में प्रेस वार्ता केन्द्रीय मंत्री शेखावत
जोधपुर सांसद खेल महोत्सव 2025 को लेकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता में कहा कि सांसद खेल महोत्सव 2025 का उद्देश्य में जमीनी स्तर पर खेलना और सशक्त बनाना और उसे नई दिशा प्रदान करना। यह महोत्सव खेल संस्कृति को बढ़ावा देने स्वदेशी और मुख्य धाराली को प्रोत्साहित करने युवाओं की सहभागिता को बढ़ाने तथा फिट इण्डिया आपालन का समर्थन करने के लिए आयोजन किया जा रहा है। जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 8 विधान सभी क्षेत्र का जोधपुर, फलोदी और जैसलमेर जिले के कुल 20 ब्लॉक 646 ग्राम पंचायतें और शहरी निकाय (नगर निगम) के वार्ड शामिल है।
सांसद खेल महोत्सव में शामिल खेल--एथलेटिक्स लघु, दीर्घ दौड़ ,वॉलीबॉल, फुटबॉल, योगासन पारंपरिक खेल,कबड्डी, खो-खो, मोहल्ला खेल,स्पोर्ट्स फॉर फन स्पून रेस, सेक रेस. रस्साकसी, फिटनेस गतिविधियाँ (Fit India) व अन्य प्रतिस्पर्धाएँ योगा, वेलनेस कैम्प, चॉकेथान
सांसद खेल महोत्सव में शामिल खेल -
एथलेटिक्स - लघु 100, 200, 400 मीटर एवं दीर्घ दौड 800, 3000 मीटर,पारंपरिक खेल- वॉलीबॉल, फुटबॉल, योगासन,मोहल्ला खेल कबड्डी, खो-खो,स्पोर्ट्स फॉर फन स्पून रेस, सेक रेस, रस्साकसी इसके लिए रजिस्ट्रेशन हेतु सांसद खेल महोत्सव पोर्टल https://sansadkhelmahotsav-in/ का आज से शुभारंभ किया गया है।
खिलाड़ियों (महिला एवं पुरुष) आयु वर्ग 19 से कम और 19 से अधिक पंजीयन गांव एवं वार्ड स्तर पर दिनांक 29.08.2025 से 20.09.2025 तक होगा। व्यक्तिगत (एक व्यक्ति कई श्रेणियों में पंजीकरण कर सकता है) टीम (केवल 01 टीम खेल का पंजीकरण किया जा सकता है)
प्रस्तावित तिथियों-
ग्राम स्तर/वार्ड स्तर 06.10.2025 से 12.10.2025 तक
ब्लॉक स्तर/विधानसभा स्तर 06.11.2025 से 14.11.2025 तक
जिला स्तर/संसदीय क्षेत्र 23.12.2025 से 25.12.2025 तक
महोत्सव का महत्व
यह महोत्सव खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने, परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने और समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन एवं भाईचारे का संदेश फैलाने का एक जनांदोलन बनेगा।
बाइट गजेन्द्रसिंह शेखावत केन्द्रीय मंत्री
3
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 29, 2025 16:00:51Jaipur, Rajasthan:
नेहा शर्माजयपुर - बिहार कांग्रेस कार्यालय पर हुए घटनाक्रम पर बोले टीकाराम जूली
कहा - भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हमला
भाजपा की कायरता, बौखलाहट और गुंडागर्दी का खुला सबूत है
यह हमला कांग्रेस कार्यालय पर नहीं,
बल्कि बिहार की करोड़ों जनता की आवाज़
और अधिकारों पर सीधा वार है
राहुल गांधी की जन अधिकार यात्रा से
भाजपा की वोट चोरी की सच्चाई उजागर होने से भाजपा हड़बड़ा गई है
कांग्रेसी ऐसी गुंडागर्दी और हमलों से डरने वाले नहीं है
हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे
BT - टीकाराम जूली
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowAug 29, 2025 16:00:30Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील लक्ष्मी कांत मालपुरा
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने श्रीमाधोपुर नगर पालिका इलाके में आम रास्ते पर अतिक्रमण से जुडे मामले में वस्तुस्थिति जानने के लिए अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया है। अदालत ने मौका कमिश्नर को कहा है कि वह अतिक्रमण की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट अदालत में पेश करे। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश रामसिंह व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता लक्ष्मीकांत मालपुरा ने अदालत को बताया कि मामले में अदालत ने पूर्व में स्थानीय एसडीओ को ईटीएस मशीन से रोड की माप करवाकर सडक़ सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद भी आज तक अतिक्रमण नहीं हटे हैं। इसलिए मौका कमिश्नर नियुक्त कर वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मंगाई जाए। इस पर अदालत ने अतिक्रमण की स्थिति जानने के लिए राजेन्द्र शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया है। जहित याचिका में बताया गया कि स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र में कुछ प्रभावशाली लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग और पालिका की भूमि पर अतिक्रमण कर रखे हैं। इसके बावजूद स्थानीय अफसरों की लापरवाही के कारण अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है और ना ही इन्हें हटाया गया है। इन अतिक्रमणों के कारण लोग इस आम रास्ते का आवाजाही के लिए उपयोग भी नहीं कर पा रहे। इसलिए आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमणों को हटवाया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अतिक्रमणों की जानकारी लेने के लिए मौका कमिश्नर नियुक्त किया है।
BYTE- लक्ष्मीकांत मालपुरा, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 29, 2025 16:00:19Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 29-08-2025
SLUG- JDU_PC
A.INTRO - जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव द्वारा हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई कथित उपलब्धियों की घोषणा पर एनडीए नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। सुरेंद्र यादव ने कहा था कि उनके अथक प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग NH-33 और राजा बाजार रेलवे ओवरब्रिज की परियोजनाएं धरातल पर उतरने वाली हैं। एनडीए नेताओं ने इस बयान को भ्रामक और तथ्यहीन करार देते हुए स्पष्ट किया कि ये दोनों परियोजनाएं बिहार की डबल इंजन सरकार की योजनाओं का हिस्सा हैं और इनकी नींव पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समय में ही रखी गई थी। इस मौके पर पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब इन परियोजनाओं का डीपीआर तैयार हो रहा था, उस समय सुरेंद्र यादव सांसद भी नहीं थे। फिर यह उनकी मेहनत का प्रतिफल कैसे हो गया? उन्होंने कहा कि संसद में इस विषय को उन्होंने बार-बार उठाया। संबंधित मंत्रालयों से पत्राचार किया और मौके पर जाकर खुद कार्य को प्राथमिकता दिलाने का आग्रह किया। एनडीए नेताओं का आरोप है कि सुरेंद्र यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हमेशा सरकारी कार्यों का क्रेडिट हथियाने की कोशिश करते हैं, जबकि जमीन पर उनके द्वारा कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद ने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए यह सब बयानबाज़ी की जा रही है। लेकिन सच यह है कि ये परियोजनाएं डबल इंजन सरकार की विकासवादी सोच और उनकी मेहनत का परिणाम हैं। पूर्व सांसद ने विपक्षी नेताओं को राजनीतिक कामचोर कहते हुए कहा कि वे खुद कुछ करते नहीं, बल्कि दूसरों के कार्यों पर अपनी मुहर लगाना चाहते हैं। एनडीए नेताओं ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे झूठे प्रचार और राजनीतिक भ्रम में न पड़ें। विकास के पीछे जिन लोगों का वास्तविक योगदान रहा है, उन्हें पहचाने और राजनीतिक सच्चाई को समझें।
Byte - चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व सांसद, जहानाबाद
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 29, 2025 16:00:07Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के भूपतीपुर स्थित पटना सेंट्रल कॉन्वेंट स्कूल के पास आपसी विवाद में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी है। गोली गले के पास लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की पहचान 23 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में युवक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर रामकृष्ण नगर पुलिस और एसडीपीओ सदर 2 रंजन कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। वही घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर 2 रंजन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर 23 वर्षीय गौतम कुमार को गोली मारी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही घटना को कार्य कर फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
बाइट--रंजन कुमार एसडीपीओ सदर 2 पटना
0
Report