Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना में युवक को गोली, क्या है विवाद की असली वजह?

PKPrakash Kumar Sinha
Aug 29, 2025 16:00:07
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के भूपतीपुर स्थित पटना सेंट्रल कॉन्वेंट स्कूल के पास आपसी विवाद में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी है। गोली गले के पास लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की पहचान 23 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में युवक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर रामकृष्ण नगर पुलिस और एसडीपीओ सदर 2 रंजन कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। वही घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर 2 रंजन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर 23 वर्षीय गौतम कुमार को गोली मारी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही घटना को कार्य कर फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है। बाइट--रंजन कुमार एसडीपीओ सदर 2 पटना
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Aug 30, 2025 03:03:11
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने देर रात डीएवी कट पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रोकने पर बाइक सवार बदमाश भागने लगे और गिरने के बाद फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर जोगिंदर बली (46) पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी कल्लू उर्फ कृष्ण (36) भी दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। जोगिंदर पर गाजियाबाद, बागपत समेत कई जिलों में लूट, स्नैचिंग व चोरी के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कल्लू पर 2 मुकदमे दर्ज हैं। घायल को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोनों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाइट अतुल कुमार सिंह एसीपी शालीमार गार्डन शॉट्स
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 30, 2025 03:02:44
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में रात्रि में लगातार तीन घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जिला अस्पताल के आईसीयू में भरा पानी । आईसीयू में पानी भरने से मरीजों को उठानी पड़ रही है परेशानी। अस्पताल के बाहर नाले का पानी बहते हुए आईसीयू वार्ड के अंदर तक जा पहुंचा। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ कुंदन सिसौदिया पहुंचे मौके पर।उन्होंने कहा ड्रेनेज को ठीक कराया गया है धीरे धीरे पानी बहार होगा । वहीं हालत खरगोन के सराफा बाजार की रही ।यह दुकानदारों के अंदर तक बारिश का पानी पहुंच गया। VISUAL -1&2&3.. BYTE- राजू , मरीज परिजन BYTE - dr कुंदन सिसौदिया , RMO rakesh Jaiswal khargone mp
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 30, 2025 03:02:26
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
राजनादगांव ब्रेकिंग* * जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के कर्मचारी परमानंद प्रसाद (चंदू) ने की आत्महत्या.... * स्थानीय अंडरब्रीज़ के ऊपर स्थित रेल ट्रैक पर ट्रेन से कट कर दी जान, कई दिनों से नहीं जा रहा था काम पर.... * पुलिस ने मौके से बरामद किया सुसाइड नोट.... * डोंगरगढ़ जीआरपी पुलिस कर रही मामले की जांच.. किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Aug 30, 2025 03:02:13
Darbhanga, Bihar:
स्लग... मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर बोले गिरिराज सिंह, मोदी नीतीश की डबल इंजन की सरकार जो कहती है वह करती है ,माई बहिन योजना पर आरजेडी की तरह नहीं करती है फ्रोडिजम, आज का फैसला फ्रोडिज्म करने वालों पर कड़ा तमाचा ,रावड़ी देवी को भी इच्छा हो तो इस योजना में भर सकती है..गिरिराज सिंह। एंकर.... बिहार कैबिनेट के द्वारा आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की स्वीकृति पर बोलते हुए भाजपा के वरीय नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में मोदी नीतीश की डबल इंजन की सरकार है। वह जो कहती है वह करती है। माई बहिन योजना पर राजद की तरह फ्रोडिजम्म नहीं कर रहा है। आज का फैसला ऐसे लोगों पर करा तमाचा है. इस बाबत गिरिराज सिंह ने कहा की आज की कैबिनेट की बैठक जो बिहार में नीतीश जी की अगवाई में नीतीश एवं मोदी जी की डबल इंजन की सरकार चल रही है, उसने जो फैसला लिया है वह दो करोड़ सत्तर लाख परिवार के महिलाओं का जीवन बदलने वाला है। यह फ्रॉड की तरह नहीं, राजद के लोग जो फ्रॉडिज्म कर रहे हैं। महिलाओं से माई बहन योजना के नाम पर, उस पर करा तमाचा है। करा तमाचा इसलिए कहता हूं कि यह मोदी और नीतीश जी को जो सरकार है वह जो कहता है वह करता है। जो कैबिनेट में लाता है वही कहता है। चाहे तो राबड़ी जी भी भर सकते हैं अगर उनकी इच्छा हो। वही जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री द्वारा महिला को उद्यमी बनाने की योजना बताते हुये कहा कि ये मुख्यमंत्री जी का ऐतिहासिक फैसला है 2कडोड 70 लाख महिला उधमी बनाने का रोड मैप है, एक महिला अगर 3,4 महिला को नॉकरी देती है तो तस्वीर क्या होगी,माँ बहिन योजना का फार्म भरवारहे वो कभी सत्ता में नही आयेगी, बाइट 1.गिरिराज सिंह,भाजपा नेता। byte_राजीव रंजन -जदयू
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Aug 30, 2025 03:01:44
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_3008ZBJ_RAM_JEWAR THAGI_R एंकर ---रामगढ़ के भुरकुंडा पटेल नगर में दो ठगों ने जेवर चमकाने के बहाने लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हुआ.. वीओ --रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पटेल नगर में दो ठगों ने जेवर चमकाने के बहाने लाखों रुपये के गहने लेकर भाग निकला, पूरे मामले पर भुक्तभोगी गुड़िया मिश्रा ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो लोग उनके घर पहुंचे और कहा हमारे कंपनी द्वारा टीवी फ्रिज वासिंग मशीन गहने का साफ़ सफाई के लिए पाउडर लॉन्च किया गया है, इससे एक झटके में पुराने जेवरात भी नए हो जाएंगे,यह सुनने के बाद गुड़िया मिश्रा ने उन दोनों से सफाई कराने से इंकार कर दिया गया लेकिन दोनों द्वारा जबरन उन्हें कंवेंशिंग कर एक बार ट्राई करने के बहाने जेवरात साफ करने लगा, महिला का हांथ गंदे होने पर जैसे ही हांथ धोने अंदर गई, घात लगाए दोनों चोर मौके देख एक लाख पैंतीस हजार 1,35000 के गहने लेकर फरार हो गया, दोनों युवकों ने महिला से पहले पीतल का बर्तन मांगा उसके बाद पाउडर से धुलाई किए गए पानी से अन्य सामग्री भी सफाई करने बात रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से इस पानी में अपने जेवरात की सफाई करने की बात कही जैसे ही महिला ने सोने का चैन सोने का अंगूठी दिया चोर ने चकमा दे दिया। जिसकी शिकायत भुक्तभोगी द्वारा पुलिस को किया जाएगा, पूरे मामले पर थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि इस मामले पर भुक्तभोगी द्वारा किसी प्रकार का कोई जानकारी लिखित शिकायत नहीं दी गई, उन्होंने मामले का जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है,घटना की सूचना पर आसपास के कॉलोनी वासियों का भीड़ जुट गई है और चोरों की तलाश सीसीटीवी कैमरा कहां कहां लगा है उसका पता किया जा रहा है। चोरों द्वारा सोने का एक लाख पंद्रह हजार का चैन और बीस हजार का अंगूठी चोरी किया गया है। बाईट --भुक्तभोगी ( महिला )
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Aug 30, 2025 03:01:28
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी। स्लग - ग्रामीण सड़क की हालत जर्जर, निर्माण कार्य की खुली पोल। एंकर - खूँटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में ग्रामीण सड़क निर्माण के ठेकेदारी का पोल कब खुला जब सड़क धसने लगा। मुरहू के कोड़ाकेल बस्ती में पीसीसी सड़क निर्माण किया गया था। जिसमें मात्र दो-तीन इंच ही ढलाई कर सड़क निर्माण किया गया था। जिसके कारण पीसीसी सड़क धँस गया। वहीं जगह-जगह काफी जर्जर हो गया है। इससे निर्माण कार्य की वस्तु स्थिति स्पष्ट नजर आने लगा है। इसे अभियंता द्वारा क्लीन चिट देकर अच्छा सड़क निर्माण किए जाने की बात कही थी। और संवेदक का बिल पास किया था। लेकिन अब सड़क ढह जाने से आवागमन बाधित हो गई है। साथ ही अंधेरे में आवागमन करने वाले लोगों के लिए खतरे का सबक बना हुआ है। यह सड़क दिसंबर जनवरी में काफी व्यस्ततम सड़क कहलाता है क्योंकि इसी सड़क से लोग पर्यटन स्थल पंचघाघ जलप्रपात देखने व पिकनिक मनाने के लिए लोग आवागमन करते हैं । गांव की इकलौती सड़क होने के कारण एक तो अच्छे सड़क निर्माण करने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर अभियंता पर भी शिकंजा कसने की बात कर रहे हैं। बाईट ‌- ग्रामीण, कोड़ाकेल ।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 30, 2025 03:01:15
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद राय से बेऊर जेल में ईओयू ने पूछताछ शुरू कर दी है।कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं,स्वास्थ्य कारणों से कोर्ट ने बेऊर जेल में ही विनोद राय से 3 दोनों पूछ ताछ के लिए इजाजत दी.. विनोद राय के समस्तीपुर और उड़ीसा में कंस्ट्रक्शन प्लांट का पता चला है साथ ही 24 डिड के पेपर मिले हैं,झारखंड और उत्तरप्रदेश में जमीन के कागजात मिले हैं,विनोद राय से पूछताछ की जानकारी दे रहे हैं जी मीडिया संवाददाता रजनीश वॉक थ्रू
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 30, 2025 03:01:11
Ranchi, Jharkhand:
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर राजधानी रांची सहित देश भर में नेशनल स्पोर्ट्स दे मनाया जा रहा है। शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन रांची यानी ईपीएफओ के रांची शाखा में 3 दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया है। जहां पर लोग काम के तनाव को दूर करने के लिए विभिन्न खेलों में अपना पार्टिसिपेशन दे रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए रीजनल कमिश्नर ने बताया कि भारत ऐसे भी काम के तनाव को दूर करता है और कम पर फोकस करने के लिए एक बेहतर माध्यम है इसीलिए तीन दिनों तक खास तौर पर स्पोर्ट्स डे के तौर पर मनाया जा रहा है। बाइट.....अजितेश कुमार,रीजनल कमिश्नर,ईपीएफ ऑफिस रांची
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Aug 30, 2025 03:01:02
Manmad, Maharashtra:
अँकर :- अहमदाबाद येथे सुरू असलेल्या आंतरराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ चॅम्पियनशिप वेटलिफ्टिंग स्पर्धेत मनमाडच्या आंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंगपटू साईराज राजेश परदेशी याने विक्रमी कामगिरी करीत भारताला सुवर्णपदक मिळवून दिले.भारताचे पंतप्रधान यांनी आपल्या मन की बात या कार्यक्रमात साईराजचा गौरव केला होता.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 30, 2025 03:00:11
Noida, Uttar Pradesh:
X- Nayab Saini पहाड़ी क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश के कारण हरियाणा में उत्पन्न स्थिति की आज अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में विस्तृत सर्वेक्षण कर नदियों से सटे गांवों, बस्तियों और कॉलोनियों के लिए अग्रिम योजना तैयार करें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तर पर सभी आवश्यक इंतज़ाम पूर्ण किए जाएं और प्रदेशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 30, 2025 02:50:07
Noida, Uttar Pradesh:
#WATCH | Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini has announced government jobs for the victim families of the 1984 riots after 40 years. Chief Minister Saini has done the work of applying balm to the wounds of those families in a way. For that, we express our gratitude to him."
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 30, 2025 02:50:02
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई हत्या के आरोप में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, भावता की ढाणी बहरोड निवासी नीरज को किया गिरफ्तार। राजपुरा में जमीनी विवाद को लेकर की थी हत्या।पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ। एंकर नीमकाथाना पाटन पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी मुकेश कुमार ने पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उनके खेत में खेत की बुआई करने गजराज यादव निवासी छाजा का नांगल का ट्रेक्टर आया उसी समय मेरे बडे भाई का लडका अजय निवासी कुडी की ढाणी ने कहा कि ट्रैक्टर किसने बुलाया है फिर मैने कहा कि हमने तो नही बुलाया तो मैने कहा कि तु आ गया है तो हमारी जमीन कि बुआई कर दे तो उसी समय जैस ही ट्रैक्टर से हमारी जमीन की बुआई करने लगा तो अजय पुत्र सुभाष यादव संचिन पुत्र सुभाष यादव ,कमलादेवी पत्नी सुभाश यादव निवासी कुडी की ढाणी तन राजपुरा व चार अन्य के हाथो मे कुल्हाडी लकडी लेकर आए और हमारे घर के सामने मारपीट की जिससे मेर सिर पर व शरीर पर चोट आयी तथा मेरे बडे भाई अशोक यादव के सिर में गम्भीर चोट आयी है तथा मेरी पत्नी ज्योति देवी के सिर में भी चोट आयी है इन लोगो ने जमीन की बुआई जुताई करने के मामला को लेकर हमारे साथ मारपीट की है परिवादी के भाई की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भावता की ढाणी बहरोड निवासी नीरज को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 30, 2025 02:49:56
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में रुपारेल नदी पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद हालात का जायजा लेने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। दरअसल, शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोग बाइक समेत नदी में बह गए थे। ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से पति, पत्नी और पांच साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक महिला और आठ साल की बच्ची अब भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, डीएसपी बेगूं अंजली सिंह और थानाधिकारी शिवराज राव खुद मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू अभियान की निगरानी कर रहे हैं, वहीं सिविल डिफेंस की टीम भी लगातार तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 30, 2025 02:49:42
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_DODACHURA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : देवगढ़ थाना पुलिस ने 13 किलो अफीम डोडा चुरा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ की देवगढ़ थाना पुलिस ने 13 किलो अफीम डोडा चुरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया। बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। देवगढ़ थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम पुन्गा तालाब चौकी पर नाकाबंदी कर रही थी तभी प्रतापगढ़ की ओर से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोक कर उसका नाम पता पूछा तो उसने बड़ी लाक निवासी मनोज थोरी बताया। मामला संदिग्ध लगने पर बाइक के पीछे बंधे हुए कट्टे को खोलकर देखा गया तो उसमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जिसका वजन किया तो वह 13 किलो 812 ग्राम निकला। पुलिस ने इस मामले में मनोज थोरी को गिरफ्तार कर अफीम डोडा चूरा और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जप्त कर लिया।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 30, 2025 02:49:35
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : एक करोड रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में बीते 2 सालों से फरार चल रहे एक तस्कर को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : एक करोड रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में बीते 2 सालों से फरार चल रहे एक तस्कर को प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में इसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 2 साल पहले 26 जून 2023 को छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने गोमान चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली में 35 कट्टो में भरा 700 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद कर ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज इस प्रकरण में पुलिस ने तस्कर भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इसका साथी गोमान निवासी कुशल कुमावत फरार चल रहा था तभी से पुलिस को इसकी तलाश मे थी। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top