Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
आईआईटी दिल्ली की मदद से 18 नए बस रूट, ट्रांस-यमुना क्षेत्र में हलचल
HBHemang Barua
Sept 12, 2025 03:16:16
Noida, Uttar Pradesh
डीटीसी बसों की लास्ट-माइल कनेक्टिविटी बढ़ेगी, ट्रैफिक जाम में कमी आएगी आईआईटी दिल्ली की मदद से ट्रांस-यमुना क्षेत्र में 18 नए बस रूट की पहचान 1,000 से अधिक बस स्टॉप जोड़कर वंचित इलाकों तक बस सेवा का विस्तार ईस्ट विनोद नगर डिपो से 11, शास्त्री पार्क डिपो से 4 और गाज़ीपुर डिपो से 3 नए रूट प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों – पटपड़गंज, न्यू मंडोली और ताहिरपुर को सीधी बस कनेक्टिविटी बसों की फ्रीक्वेंसी और मेट्रो से कनेक्टिविटी मजबूत करने पर जोर 6 महीनों में डीटीसी बेड़े में शामिल हुईं 3,800 नई इलेक्ट्रिक बसें, 40 लाख यात्रियों को लाभ सरकार का लक्ष्य: ग्रीन दिल्ली, क्लीन दिल्ली और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर डीटीसी चरणबद्ध तरीके से लागू होंगे नए रूट, ज्यादा से ज्यादा यात्रियों तक पहुंचेगा लाभ आउटर रिंग रोड के सुधार से राजधानी को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Sept 12, 2025 06:31:26
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां बिदुपुर मे एसटीएफ के द्वारा गुरुवार की देर रात से 3 सोना चांदी की दुकान में छापेमारी की गई। मामला बीते वर्ष समस्तीपुर जिले के काशीपुर मे बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से करीब 5 करोड़ के सोना और 20 लाख रुपए नगद लूट का है। मिली जानकारी के अनुसार संबंधित लूट कांड मामले में पूर्व के बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी उसकी बहन की शादी के क्रम में हाजीपुर के मैरिज हॉल से हुई थी।लूट कांड मामले में बिदुपुर के खिलवतगांव के कर्मवीर और मथुरा गोपालपुर गांव के रॉबस हिस्ट्री सीटर अपराधी की गिरफ्तारी और 500 ग्राम सोना लूट का बिट्टू के घर से मिला था। एसटीएफ द्वारा मामले में और खुलासा करते हुए गुरुवार की रात को कार्रवाई की गई है। जिसमें बिदुपुर थाना क्षेत्र के मायाराम हाट न्यू सौरभ ज्वेलर्स के दुकानदार सौरभ की गिरफ्तारी हुई है। सौरभ की दुकान से लूट के सोना और कीमती सामान की बरामद हुई है। सौरभ की दुकान से 100 मीटर दूर स्थित कृष्ण देव ज्वेलर्स एवं बरतन भंडार दो दुकान पर एसटीएफ द्वारा कार्रवाई की गई है। कृष्ण देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र शाह को भी हिरासत में ले लिया गया है। एसटीएफ के अधिकारियों ने कुछ बताने से मना किया है। अधिकारी ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 12, 2025 06:31:16
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बिहार कांग्रेस का पीएम मोदी की मॉ को लेकर X पोस्ट साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद जिसको लेकर के जेडीयू के MLC नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीत में मानसिक दुरद्र से पीड़ित है. राजनीत का ऐसा संक्रमण कांग्रेस पार्टी में फैल गया है की आर्टिफिशियल वीडियो बना करके देश के प्रधानमंत्री के दिवंगत मां और वह भी पितृ पक्ष के समय ऐसी टिप्पणी करना पितृ का अपमान माना जाता है. कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से निर्जलता की प्रकाष्ठा पर पहुंच गई है. अपने ऑफिशियल हैंडलिंग से कभी राहुल गांधी जैसे व्यक्ति को जननायक बता देता है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला यह कांग्रेस को मंजूर नहीं है. अब प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के प्रति अगर इस तरह का वीडियो जारी करते हैं तो यह जगत जननी सीता की धरती है. इस धरती पर अगर कोई मां बेटी का अपमान करेगा. यह बिहार में सहन करता है न सहन करने की पात्रता रखता है बल्कि माकूल जवाब देता है लेकिन कांग्रेस राजनीतिक निर्जलता की प्रकाष्ठा पर पहुंच चुका है बाइट : नीरज कुमार, MLC, JDU बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा की भारतीय संस्कृति में कोई भी मां अपने बेटे को नहीं सलाह देती है. प्रधानमंत्री मोदी जी जिस तरीके से बिहार में वोट चोरी की कवायत कर रहे हैं और जिस तरीके से वोट चोरी के माध्यम से सरकार बनाने की जूगत बना रहे थे. ऐसी स्थिति में अब इमोशनल कार्ड जो वह खेल रहे हैं उसे पर कोई भी माँ नेक सलाह देगी की जब आप प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे हैं तो जनता के मुद्दों पर चुनाव लडीये जनता के विकास के लिए चुनाव लड़ीये और बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ीये. पिछले 20 वर्षों से कमोबेश आपकी सरकार है ऐसी स्थिति में आप अपनी जिम्मेदारियां से कैसे पीछे हट रहे हैं पिछले 11 वर्षों से देश में आपकी सरकार है फिर भी आप बिहार को उसके हिस्से का विकास भी नहीं दे पा रहे हैं तो ऐसे में कोई भी माँ उन्हें नेक सलाह ही देगी. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा राजनीतिक स्तर कितना हल्का हो सकता है राजद और कांग्रेस में बता दिया. कीचड़ उछालना और किसी के माँ पर तंज कसना वह भी जिनका स्वर्गवास हो चुका हो. जब बिहार की धरती से होता है तो बिहार की जनता भी जानती है की अभद्र भाषा बोलने वाले मां को गाली निकालने वालों का रिश्ता राजद और कांग्रेस से ही हो सकता है. राजद और कांग्रेस के नेताओं को मैं इतना ही कहना चाहता हूं बिहार की धरती से गणतंत्र को जन्म भी मिला एक तरह से यहां पर और कांग्रेस के इमरजेंसी के खिलाफ भी आवाज यहीं से उठी थी. सम्राट अशोक की जन्म भूमि हुई बिहारी है . मैं यही कहूंगा कि जब इस धरती से प्रधानमंत्री मोदी जी के माँ की गली जब कोई निकलता है तो बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब गालीबाज कांग्रेस और राजद को देगी. बाइट : अनुराग ठाकुर, सांसद बीजेपी राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह देश को ही भारत माता कहा जाता है. इस देश में भारत में माताओ का सम्मान सबको करना चाहिए और माताओ का समान होता रहा है. किसी की भी माता हो अगर कोई उनके लिए अपशब्द कहता है तो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. यह बात लगातार इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने कहा. लेकिन आप मां के नाम पर सियासत कर रहे हैं तो बिहार बंद बी इसी मुद्दे पर बुलाया था और जनता ने खारिज कर दिया. यह सियासत का विषय नहीं है हम दुनिया में किसी की माँ हो सब का सम्मान होना चाहिए. अगर किसी ने मोदी जी के मां का अपमान किया तो उसे दंडित करना चाहिए. बिहार में चुनाव है इसलिए यहां इस मुद्दे का भावनात्मक लाभ लेने के लिए आप बिहार बंद काराये गुजरात और पूरे देश को क्यों नहीं बंद काराये. कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो डालकर दिखाया है आईना. बाइट : मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता राजद
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 12, 2025 06:31:05
Patna, Bihar:ब्रेकिंग पटना रिपोर्ट निषेद मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया और कहा NSO पूरे भारत के विकाश में बारे में डेटा जारी करती है और उसकी समीक्षा करती है , अलग अलग राज्यो की जो प्रगति हुई है उसका रिपोर्ट NSO ने जारी किया है , हर साल रिपोर्ट आती है .. ख़ुशी की बात है रिपोर्ट में 2024 –25 में बिहार की प्रगति दर तमिलनाडु को छोड़ कर सबसे बढ़िया है ….. प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ा है , बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार विकास कार्य कर रही है , आर्थिक व्यवस्था बढ़िया हो रही है । मंत्री विजय चौधरी ने कहा इतिहास में पहली बार बिहार की अर्थव्यवस्था में उद्योग का आकार कृषि से ज़्यादा बढ़ गया है , बिहार अब आधुनिक अर्थव्यवस्था की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है … विपक्ष के लोग कहते थे उद्योग जगत में कुछ नहीं हो रहा है लेकिन उनको ये सब जान कर अब ख़ुशी होगी। बाइट : विजय चौधरी , मंत्री , बिहार सरकार
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 12, 2025 06:30:58
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर:- 9982211773 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @ कीरखेड़ा-गुड्डा अंडरपास जलभराव: ग्रामीणों ने खुद संभाली जिम्मेदारी, रेलवे प्रशासन पर उठाए सवाल। मांडल। कीर खेड़ा से गुड्डा रेलवे अंडरपास में लंबे समय से हो रहे पानी भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार रेलवे प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर एक अस्थायी केनाल खोद दी, जिससे पानी की निकासी शुरू हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे प्रशासन की यह लापरवाही निंदनीय है। किसानों ने आरोप लगाया कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग केवल ज्ञापन लेने तक ही सीमित है। "10 किमी अतिरिक्त चक्कर, किसान परेशान, क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को अपनी उपज व रोजाना की सब्जियां लेकर जिला मुख्यालय स्थित मंडी पहुंचने के लिए करीब 10 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। जलभराव के कारण यह अंडरपास पूरी तरह से बंद हो जाता है और किसानों की गाड़ियां गुजर नहीं पातीं। ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं किया तो उन्होंने खुद हिम्मत जुटाकर इस जिम्मेदारी को निभाया। अब अंडरपास का पानी केनाल से बाहर निकल रहा है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 12, 2025 06:30:44
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1209ZUP_AMR_MANDIR_R एंकर अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा में प्राचीन नवदुर्गा मंदिर में चोरों का तांडव, हजारों की नकदी और सामान लेकर फरार, चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा में बीती रात चोरों ने प्राचीन नवदुर्गा मंदिर को निशाना बनाया। ताले तोड़कर घुसे चोरों ने मंदिर में दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया और हजारों की नगदी व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस दौरान मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।वारदात की पूरी तस्वीरें मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश और दहशत दोनों है। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 12, 2025 06:30:28
Mathura, Uttar Pradesh: मथुरा: धार्मिक स्थल गोवर्धन में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, जब शराब के नशे में धुत दो युवकों के बीच पैसों को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह घटना गोवर्धन-मथुरा रोड पर स्थित पशु पैठ में हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। चाकूबाजी से मचा हड़कंप जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में दो मुस्लिम युवकों के बीच मजदूरी के पैसों को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर हमला करने के लिए चाकू निकाल लिए और सरेआम चाकूबाजी करने लगे। इस हिंसक झड़प को देखकर पशु पैठ में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस पर उठे सवाल इस घटना से स्थानीय लोगों में, खासकर महिलाओं में, भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि खुलेआम चाकूबाजी जैसी घटनाएं प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती हैं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। byte--
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 12, 2025 06:18:42
Noida, Uttar Pradesh:यूपी STF ने नोएडा में ऑनलाइन ठगी के गैंग का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, 25.60 लाख कैश बरामद उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद की गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में छापेमारी कर ऑनलाइन ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में STF ने बिहार के रहने वाले एक गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से 25.60 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन और 100 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के पैसे को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था। STF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि यह गैंग संगठित तरीके से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था। गैंग के सदस्य फर्जी बैंक अकाउंट्स के जरिए ठगी के पैसे को इधर-उधर ट्रांसफर करते थे। हैरानी की बात यह है कि इन फर्जी अकाउंट्स को HDFC बैंक और बंधन बैंक के दो मैनेजरों द्वारा कमीशन के आधार पर उपलब्ध कराया जाता था। दोनों बैंक मैनेजर इस मामले में वांटेड हैं और उनकी तलाश जारी है। STF की इस कार्रवाई ने ऑनलाइन ठगी के नेटवर्क की गहरी जड़ों को उजागर किया है, जिसमें बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विजयनगर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। STF ने बताया कि इस गैंग के तार बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच जारी है।
7
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 12, 2025 06:18:34
Rewari, Haryana:हाईवे पर धू- धू करके जली पिकअप गाड़ी, भयंकर आग देख आसपास के लोग घबराए..... जाम होने के कारण समय से नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, पिकअप राख में तब्दील.... कड़ी मशक्त के बाद पाया आग पर काबू...... रेवाड़ी के धारूहेड़ा में जयपुर से दिल्ली जा रही एक पिकअप गाड़ी में हीरो कंपनी के सामने अचानक आग लग गई। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जल गई। गाड़ी में अचानक आग लगने से चालक और आसपास मौजूद लोग घबरा गए। लोगों ने तुरंत धारूहेड़ा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, हाइवे पर भारी जाम होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में मुश्किल हुई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारियों ने बताया कि मौके पर गाड़ी का चालक नहीं मिला, जिससे गाड़ी के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी। थाना प्रभारी धारूहेड़ा सेक्टर-6 भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
5
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 12, 2025 06:18:20
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के CEO द्वारा 5 लाख रुपये के वर्क ऑर्डर और 2 करोड़ तक के टेंडर पर रोक लगाई 2023-24 और 2024-25 में जारी हुए वर्क आर्डर भी तलब किए गए DGM स्तर से जारी होते थे एक से 5 लाख तक के वर्क ऑर्डर । सीनियर अधिकारियों की जानकारी के बिना बिजली, पानी, फुटपाथ और सीवर नाली की मरम्मत के लिए जारी होते थे वर्क ऑर्डर आपात स्थिति का हवाला देकर वर्क ऑर्डर के नाम पर मनमर्जी चलाने और आपने निजी फायदे के लिए दुरपयोग करने की जाच भी होगी वर्क ऑर्डर के दुरपयोग को रोकने के लिए रोक लगाई । पाँच लाख तक के वर्क आर्डर दो करोड़ तक के टेंडर जारी ACEO स्तर पर जारी होते थे । नए आदेश के मुताबिक अब CEO के आदेश के बिना कोई टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी नहीं होंगे
5
comment0
Report
Sept 12, 2025 06:18:11
8
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 12, 2025 06:18:09
Delhi, Delhi:प्रवेश वर्मा, कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा पहुंचे, CCTV लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया नई दिल्ली विधानसभा में टोटल 8000 नए कैमरे लगाए जाएंगे। RWA, और दिल्ली पुलिस जहां बताएगी वहां कैमरे लगेंगे। करीब 7 करोड़ के कैमरे नई दिल्ली विधानसभा में लगाए जाएंगे। विधानसभा में कहीं कोई स्थान न चुके इस बात का ख्याल रखेंगे। नई दिल्ली विधानसभा में सीसीटीवी की जितनी मांग होगी वह पूरी की जाएगी। हमारी माता बहनों की सुरक्षा को लेकर बड़ा काम है,यह है पूरी दिल्ली में 50000 नए और कैमरे लगेंगे। नई दिल्ली विधानसभा में 8000 लगेंगे। जो वायदे किए हैं वह सभी वादे पूरे होंगे 100% पूरे होंगे। कैबिटन मंत्री, प्रवेश वर्मा TTदिल्ली में शराब पीने की उम्र कम करने पर विचार चल रहा है क्या? उम्र कम करने को लेकर अभी कोई बात नहीं है, उम्र घटाने को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है। शराब पॉलिसी बनती है, जो कमियां होती है उसको ठीक करते हैं अभी उम्र को कम करने के लिए कोई बात नहीं हो रही है। सीसीटीवी लगाए जाएंगे सीसीटीवी की जहां पर भी आवश्यकता होगी, सभी पूरा किया जाएगा, वादा किया था, लोगों की डिमांड थी, सीसीटीवी सभी जगह लगाए जाएंगे। पिछली सरकार अगर सीसीटीवी लगती तो हमको अब लगने की जरूरत नहीं पड़ती।
4
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 12, 2025 06:17:13
Jaipur, Rajasthan:खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: शाहजहांपुर, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--शाहजहांपुर..... इंट्रो:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़).....शाहजहाँपुर कस्बे के रीको कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन महिलाएँ और बच्चे इनका शिकार हो रहे हैं। कॉलोनी में बंदरों के झुंड ने सुषमा नाम की युवती पर हमला कर दिया। युवती बड़ी मुश्किल से खुद को बचा पाई, लेकिन उसके हाथ और पीठ पर कई जगह गहरे घाव हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते छह महीनों में बंदरों ने करीब 10 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। कई लोग गंभीर चोटों से भी जूझ रहे हैं। चार माह पहले बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे, लेकिन अब वे भी हटा दिए गए हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अब हालत यह है कि बंदर राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेते हैं, घरों की छतों से कपड़े उठा ले जाते हैं और पानी की टंकी व पाइपलाइन तोड़ना उनकी रोज की आदत बन चुकी है।
5
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 12, 2025 06:16:49
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। शहर में देर रात एक असामाजिक तत्व ने जमकर उत्पात मचाया। घटना कोतवाली थाना इलाके के चर्च के पास की है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने घरों के बाहर खड़ी तीन कारों और एक पिकअप वाहन के शीशे तोड़ दिए। अचानक हुए शोर-शराबे से मोहल्ले के लोग जाग गए और आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने समझाइश के बजाय स्थानीय लोगों पर ही पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। इस बीच मोहल्लेवासियों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि देर रात हुए इस उपद्रव से परिवारों में डर का वातावरण है। Byte- स्थानीय निवासी
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top