Back
16.09.2025: टिकैत की कड़ाकट warning—धर्मगुरु बयान पर कार्रवाई जरूरी
AMAnkit Mittal
Sept 16, 2025 05:02:26
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 16.09.2025
रामभद्राचार्य के बयान पर राकेश टिकैत का बयान
एंकर - जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने दो टूक में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर कोई मुस्लिम धर्म गुरु ऐसा बयान देते तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी महाराज जी को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सरकार के एजेंडे में है और धर्म गुरु भी तो वही करेंगे जो सरकार चाहती है इसलिए धर्मगुरु भी वही कह रहे हैं जो सरकार चाहती है उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।
सरकार विवादित बयान चाहती है क्यूंकि इस पर बहस हो और हमारे जो धर्मगुरु हैं वह भी इस बहस का हिस्सा बन गए हैं जो उनको नहीं बनना चाहिए।
राकेश टिकैत ने ये भी कहा की दुनिया में भारत की छवि खराब है इन यीशु पर लैंगिक के आधार पर भाषा के आधार पर जाति और धर्म के आधार पर यहाँ बंटवारा होता है यह हमको वहाँ पर कहा गया है यह सब सरकार का एजेंडा है और धर्मगुरु उस एजेंट को फॉलो कर रहे हैं।
दरसअल राकेश टिकैत पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका दौरे पर थे जिसके चलते हैं वह सोमवार रात ही मुजफ्फरनगर के नगर में स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे जहां किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया था इस दौरान ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की वार्ता एक पहले था ला वया एक कैंपसीना एक संगठन था अब एक दुनिया में नया फार्म बना है लली एक संगठन है उसकी तीसरी कॉन्फ्रेंस थी ये पहली माली में हुई फिर दूसरी और यह तीसरी श्रीलंका में हुई यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर किसान व्यापारी आदिवासी महिलाएं वहां पर कोई भेदभाव नहीं है स्टूडेंट और जो भी संस्थाएं हैं देश में चाहे वह पर्यावरण पर काम कर रही हैं चाहे किसी और पर काम कर रही है वह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि दुनिया का कोई भी संगठन अपनी बात उस प्लेटफार्म पर रख सकता है 10 दिन यही कॉन्फ्रेंस वहां पर चली लगभग 6 दिन कॉन्फ्रेंस चली और वहां पर 67 भाषा थी जो यूज मे थी और जो ट्रांसलेटर थे 200 से ज्यादा वे लोग थे वहां पर और जो उनका पूरा स्टाफ वहां पर स्कटे था दुनिया भर में जो स्कटे चलता था वह वहां पर था और उसमें करीब-करीब अगर लगाए तो 2000 के करीब आदमी थे 850 के आसपास वहां डेलिगेट्स थे और स्टाफ था देखो वहां पर पर्यावरण का मुद्दा रहा अगर किसान है तो वहां पर है फसलों की बात करी है वहां पर जो आदिवासी लोग हैं उनकी भूमि पूरी दुनिया में कैसी छीनी जा रही है तो उसकी वहां पर बातचीत हुई रंग-भेद अब जैसे वहां पर एक सवाल आया जैसे हम लोग यहां के हैं जो तीन कानून थे उनको काला कानून कहते थे यह उन लोगों को पता था कि काला कानून भारत में इसको कहते हैं उन्होंने हमको पहले दिन ही कहा कि यह रंगभेद में आता है आप इसको कल नहीं कहोगे लेकिन साउथ एशिया की तरफ स्पीच देने लगे तो बार-बार हमारे दिमाग में क्योंकि हमने पिछले 5 साल से कानून को काला हमने कहा उस शब्द को रोका वह शब्द वहां से हटाया गया है वहां पर कुछ जगह शब्दों को आंदोलनकारी कहते हैं यहां पर उसको टेररिस्ट कहते हैं और वहां पर कुछ देश में आलोदंकारी को टरिस्ट कहते हैं हमने उसे पर कहा कि हमारे देश में टेररिस्ट का मतलब है आतंकवादी तू इस तरह भाषाओं का वह था बहुत बढ़िया प्रोग्राम रहा लली एक अच्छा प्लेटफार्म है दुनिया का और वहां पर पूरी रिपोर्टिंग हुई पूरा ड्राफ्ट हमने दिया है आप लोगों के पास आया भी होगा जो डिक्लेरेशन है वह दिया है और यूएनए तक उसकी रिपोर्ट जाएगी नेपाल का मुद्दा रहा वहां पर फिलिस्तीन का मुद्दा रहा और जहां पर हमले और युद्ध चल रहा है वहां पर शांति की बात करी और वहां पर यह कहा कि फ्री जोन होने चाहिए जो सरकार एक दूसरे की खिलाफ कर रही वह करें लेकिन आदमियों को हथियार ना बनाएं भूख जैसे कुछ देशों ने कर दिया कि भोजन नहीं जाने दे रहे तू है अभी वहां पर एक बड़ा ईशु था की भोजन को हथियारों के रूप में इस्तेमाल न किया जाए वह तो सरकार का ही रही यह ईशु जो हिंदू मुस्लिम वाला ईशु है यह सरकार के एजेंट में है धर्मगुरु कहां से आएंगे धर्मगुरु भी तो वही करगे जो सरकार चाहती है भाई धर्मगुरु भी वही कह रहे जो सरकार जाती है ऐसा बयान नहीं देना चाहिए अगर कोई मुस्लिम धर्म गुरु ऐसा बयान दे दे तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी नहीं महाराज जी को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए देखो विवादित बयान सरकार विवादित बयान चाहती है इन पर बहस और हमारे जो धर्मगुरु हैं वह भी इस बहस का हिस्सा बन गए हैं उनको नहीं बनना चाहिए दुनिया में भारत की छवि खराब है इन ईशु पर कि वहां पर लैंगिक के आधार पर, भाषा के आधार पर, वहां पर जाती और धर्म के आधार पर बटवारा होता है वहां पर यह हमको कहा गया है नहीं वो करेगे ये बात कहेंगे जो सरकार का एजेंडा है बहुत से धर्मगुरु उस एजेंडे को फॉलो कर रहे हैं जैसे पाकिस्तान में है वहां पर कट्टरपनती है वहां के जो मॉल में है कोई प्रचार या कोई चीज करनी हो वह फॉलो करते हैं उसको उसके बाद में जो बड़े वहां के हैं उसमें कहते हैं कि यह होना चाहिए उसके बाद में मिलिट्री उसको लागू करती है सरकार वहां पर चौथे नंबर पर है तो यह नहीं की ये यहां पर ही है वह कट्टरपती दूसरे कंट्री में भी है।
बाइट - राकेश टिकैत ( राष्ट्रीय प्रवक्ता - भारतीय किसान यूनियन )
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSantosh Kumar
FollowSept 16, 2025 07:06:38Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ गौ तस्करों के द्वारा दीपक गुप्ता की की गई निर्मम हत्या पर अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी
0
Report
JMJAVED MULANI
FollowSept 16, 2025 07:05:480
Report
SDShankar Dan
FollowSept 16, 2025 07:04:210
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 16, 2025 07:04:120
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 16, 2025 07:02:520
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowSept 16, 2025 07:02:420
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 16, 2025 07:02:280
Report
RVRajat Vohra
FollowSept 16, 2025 07:02:010
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 16, 2025 07:01:530
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 16, 2025 07:01:210
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 16, 2025 07:01:120
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 16, 2025 07:00:490
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 16, 2025 07:00:23Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर मौके पर पहुँचे DM दीपक मीणा, DIG एस चनप्पा और SSP राजकरण नैय्यर ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 16, 2025 07:00:090
Report
KMKuldeep Malwar
FollowSept 16, 2025 06:49:173
Report