Back
बांसवाड़ा में 145 मुफ्त जांचें: जानें कैसे मिलेगी राहत!
AOAjay Ojha
Aug 19, 2025 05:02:30
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने बांसवाड़ा के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में 145 तरह की मुफ्त जांचें शुरू करने का फैसला किया है। पहले यहां 101 तरह की जांचें मुफ्त होती थीं, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है।
इस सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एमजी अस्पताल में एक हाईटेक लैब बनाई जा रही है। यह लैब ''मदर-हब-स्पोक मॉडल'' पर काम करेगी और इसमें यूरोपियन CE सर्टिफाइड उपकरण लगाए जाएंगे। इस नई व्यवस्था से जांच प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी। सैंपल कलेक्शन से लेकर क्वालिटी चेक और रिपोर्टिंग तक, सभी काम ''लेबोरेटरी इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम'' के जरिए ऑनलाइन होंगे। इस नई व्यवस्था का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मरीजों को अपनी रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जांच रिपोर्ट सीधे ऑनलाइन उनके पास पहुंच जाएगी। 145 जांचों की इस लिस्ट में एचआईवी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच भी शामिल है। अगर किसी सेंटर पर जांच की सुविधा नहीं होगी, तो वहां से सैंपल भेजकर जांच करवाई जाएगी। राज्य भर में कुल 42 मदर लैब, 135 हब लैब और 1335 स्पोक लैब का संचालन किया जाएगा। एमजी अस्पताल में इसी महीने इस नई फ्री जांच हब लैब का शुभारंभ होने की उम्मीद है, जिससे बांसवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
वीओ- हॉस्पिटल
बाइट - डॉ दिनेश माहेश्वरी, पीएमओ एमजी हॉस्पिटल
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 19, 2025 07:48:20Ramban, :
In view of inclement weather conditions and Advisory, DC Ramban visits SDH Banihal, reviews functioning
Slug-1908ZS_RBN_DC_VISIT_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Ramban
Anchor: In view of inclement weather conditions and Advisory by IMD, Deputy Commissioner Ramban Mohammad Alyas Khan, conducted a surprise inspection of Sub-District Hospital (SDH) Banihal to assess the availability of healthcare services.
During the visit, the Deputy Commissioner reviewed the overall functioning of the hospital, inspected different sections, and took a firsthand account of the availability of medical services and facilities. He personally interacted with patients and attendants to get direct feedback on the healthcare delivery system.
The DC visited various wards, checked cleanliness, patient care facilities, and directed the Block Medical Officer Banihal to ensure that patients are provided with quality healthcare. He emphasized the importance of maintaining round-the-clock services, ensuring availability of doctors and paramedical staff, and keeping essential medicines and diagnostic services fully functional.
The Deputy Commissioner directed BMO to utilize available space and infrastructure to augment the bedding capacity of the hospital to facilitate the patients. He also directed BMO to ensure effective implementation of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) – Ayushman Bharat and to make sure that patients avail free medical treatment.
The Deputy Commissioner was accompanied by SDM Banihal, Mohammad Naseeb Bajraan, Tehsildar, SDPO, and BMO Banihal during the inspection.
Feed.
Shots
Byte of DC Ramban Mohd Alyas Khan and BMO Banihal Dr Shabir Ahmed.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 19, 2025 07:47:55Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_VINAY_R
आईएएस विनय चौबे को एसीबी कोर्ट से जमानत मिल गई है, शराब गड़बड़ी मामले में एसीबी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
90 दिन बाद भी एसीबी के द्वारा चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाने के कारण जमानत मिली है। 25 - 25 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है। एसीबी ने 20 मई 2025 को शराब गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। जमानत के बाद कोर्ट की शर्तों का पालन करना होगा
बाइट ...देवेश आजमानी, अधिवक्ता
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 19, 2025 07:47:49Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
फलसूण्ड, जैसलमेर
जैसलमेर जिले के फलसूण्ड थाना क्षेत्र के बलाड़ गांव में एक युवक ने फांसी का फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।जानकारी के अनुसार बलाड़ निवासी निम्बाराम उम्र 23 वर्ष अपने घर से रात 8 बजे निकला और 2 किलोमीटर दूर एक पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।मृतक के शव को फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया।चिकित्सको ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया।पुलिस मामले की जांच में जुटी।
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 19, 2025 07:47:43Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614
खैरथल तिजारा के किशनगढ़बास में नीले ड्रम की मिस्ट्री की परते अब धीरे धीरे खुलने लगी है, पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड में शामिल मृतक हंसराम की पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता और उसके प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है, वही परिजनों के आने के बाद आज किशनगढ़बास की सीएचसी में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया, इस पूरे हत्याकांड पर मृतक के बेटे ने जब मीडिया के सामने अपनी जुबान खोली तो पूरे मंजर की परते खुलने लगी।
बाइट. मृतक का बेटा
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 19, 2025 07:47:34Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर नगर विकास मंत्री सुदीप्तो कुमार सोनू स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन के आवास पहुंचे मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि परिवार के लोगों से मिलकर व्यक्त की अपनी शोक संवेदना वही मंत्री सुदीप्तो सोनू ने कहा रामदास दा अपने पूरे जीवन काल में चाहे झारखंड आंदोलन से लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा को जिस तरीके से सीचा है. हमारे लिए और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के लिए बहुत बड़ी छाती है. इतने सरल स्वभाव का व्यक्ति थे। उम्र में हमसे बड़े थे हम लोगों ने हर समय उन्हें दादा ही कहा और मंत्रिमंडल में सहयोगी थे कई बार झारखंड को लेकर चर्चाएं भी होती थी विकास को लेकर कई तरह की बात भी हम लोगों के बीच वह रखते थे. उनका यूं चले जाना बहुत बड़ी छाती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह परंपरा है गुरु जी के समय से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी उनके परिवारों को नहीं छोड़ा है. आज हम भी पार्टी संगठन की ओर से रामदास दा के परिवार के लिए संदेश लेकर आए हैं. की पार्टी उनके परिवार के साथ हर समय खड़ा रहेगी और कभी नहीं छोड़ेगी।
बाईट : सुदीप्तो कुमार सोनू (नगर विकास मंत्री झारखण्ड )
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowAug 19, 2025 07:47:22Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - अबूझमाड़ क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। क्षेत्र की कई नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिनमें बेलगर नाला भी शामिल है, जो इन दिनों अपनी चढ़ाव पर है। बेलगर नाले के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर सोनपुर साप्ताहिक बाजार जाने वाले ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए घंटों पानी के कम होने का इंतजार करना पड़ रहा है। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य बाज़ारों से टूट रहा है, जिससे दैनिक जरूरतों की पूर्ति भी कठिन हो रही है। वही नाले में जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर होने के बावजूद प्रशासनिक व्यवस्था नजर नहीं आई जबकि खतरे के निशान को देखते हुए बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम को होना था ।
गौरतलब है कि अबूझमाड़ क्षेत्र में मानसून के दौरान इस तरह की स्थितियाँ आम हैं, लेकिन इस बार की लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को खासा प्रभावित किया है।
पीटीसी बेलगर नाला से
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 19, 2025 07:47:04Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में अहले सुबह दो अलग अलग हादसे में दो नाबालिग की मौत से गांव में कोहराम मच गया।पहली घटना शेखपुरा जिले के कुसुंभा थाना क्षेत्र के कृपाबीघा में करंट की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय नाबालिंग रविश कुमार की मौत हो गई।बताया जाता है कि नाबालिग अहले सुबह अपने खेत घूमना गया था।इसी बीच खेत में गिरा हाई बोल्टेज तार की चपेट में आ गया।जिससे नाबालिग झुलस गया।आनन फानन में परिजनों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरी घटना शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव की है।जहां अहले सुबह घास काटने गई नाबालिग छात्रा को सांप डस लिया।आनन फानन में परिजनों ने छात्रा को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने छात्रा की स्तिथि चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया।जहां अस्पताल लाने के दौरान छात्रा की मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा है है।वही एक साथ सदर अस्पताल में दो शव पहुंचने पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जबकि परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया है।हालांकि पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।
0
Report
BBBimal Basu
FollowAug 19, 2025 07:46:50Basirhat, West Bengal:
हाल ही में, बशीरहाट-घोजाडांगा सीमा से 6 लाख 58 हज़ार बांग्लादेशियों को छुड़ाने के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस बाकी लोगों की तलाश कर रही है।
4 अगस्त को घोजाडांगा सीमा के उत्तर पाड़ा से शाह आलम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
বলে 2C তে ছবি পাঠিয়েছি।
সম্প্রতি বসিরহাট ঘোজাডাঙা সীমান্ত থেকে বাংলাদেশী ৬ লক্ষ ৫৮ হাজার উদ্ধার কাণ্ডে আরো এক জনকে গ্রেফতার করল পুলিস। এই ঘটনায় এখনও পর্যন্ত দুজন গ্রেফতার বাকিদের খোঁজ চালাচ্ছে পুলিস।
গত ৪ঠা আগস্ট ঘোজাডাঙা সীমান্তের উত্তর পাড়া থেকে শাহ আলম নামে এক যুবককে গ্রেফতার করে বি এস এফ। শাহ আলমের কাছ থেকে ৬ লক্ষ ৫৮ হাজার বাংলাদেশী টাকা উদ্ধার হয়। বিএস এফের কাছ থেকে শাহ আলম কে বসিরহাট থানার পুলিস তাদের হেপাজাতে নিয়ে জেরা করে ঘোজাডাঙা থেকে আসরাফ গাজী নামে এই চক্রের আরো এক দুষ্কৃতীকে গ্রেফতার করে পুলিস।
বিমল বসু বসিরহাট
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 19, 2025 07:46:34Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- छिंदवाड़ा की सियासत में भाजपा सांसद बंटी साहू के बयान से हंगामा मच गया है। सांसद बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ को ‘शेख कमलनाथ’ कहकर संबोधित किया। सांसद बंटी साहू ने कहा कि शेख कमलनाथ कह दिया तो उनको तकलीफ हो गई है। दुबई में जो रहता है उसे शेख कहा जाता है यह कोई अपमानजनक शब्द है क्या? इसमें कुछ गड़बड़ है क्या? पिछले 6,8 महीने में कोई कार्यकर्ता कांग्रेस का ही बता दे जो उनसे दिल्ली में मिला हो, वह दुबई रहते हैं इसलिए उनसे कोई मिल नहीं पाता, छिंदवाड़ा के लोग दुबई नहीं जा पाते है। बंटी साहू ने तो यहां तक कह दिया कि मैंने छोटा शेख और बड़ा शेख भी कहा। इस बयान के बाद छिंदवाड़ा की राजनीति में गरमा-गरमी बढ़ गई है। छिंदवाड़ा की राजनीति में अब यह नया शेख विवाद चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है।
बाइट -1- बंटी साहू,सांसद छिंदवाड़ा
बाइट -2- बंटी साहू,सांसद छिंदवाड़ा
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 19, 2025 07:46:23Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
विशिष्ट न्यायालय डकैती प्रभावित क्षेत्र धौलपुर ने गौ तस्करी के मामले में कड़ा फैसला सुनाया है। विशिष्ट न्यायाधीश राकेश गोयल ने आरोपी राम प्रकाश पुत्र डोरीलाल सैनी निवासी चाऊ की मढैया, थाना मझोला जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष का कठोर कारावास और 10,000 का जुर्माना लगाया है
विशिष्ट लोक अभियोजक सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 30 मार्च 2014 की रात करीब 1 बजे ट्रक नंबर UP21 और 4252 में लगभग 15 गायों को अवैध रूप से राजस्थान से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। सिकरौदा मोड़ पर छीतापुरा गांव के ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई मोहन सिंह ने गायों को मुक्त कराया तथा ट्रक को जप्त कर राजाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया।
इस प्रकरण में आरोपी चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए थे। बाद में जांच में दो आरोपियों राम प्रकाश और नोशाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में सुनवाई के दौरान राम प्रकाश दोषी पाया गया जबकि दूसरा आरोपी नौशाद मफरूर चल रहा
byte। सतीश कुमार शर्मा विशिष्ट लोक अभियोजक
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 19, 2025 07:46:16Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर की पाटन में नाबालिक से दुराचार का मामला सामने आया हैं पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि आरोपी सिवनी जिले का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता था नूनसर इलाके में रहने वाली नाबालिक से उसने दुराचार किया और इसके बाद उसे बहला फुसला कर मुंबई हैदराबाद और अलग-अलग जगह पर ले गया और नाबालिक से लगातार रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग ने जब शादी करने की बात की तो आरोपी उससे मुकर गया इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पाटन थाने में की है पाटन थाना के अंतर्गत आने वाली नूंसर पुलिस चौकी इस पूरी मामले की जांच कर रही है आरोपी सचिन गौड जो की सिवनी जिले का रहने वाला है और शादीशुदा भी है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है चौकी प्रभारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जांच के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा
बाइट विपिन तिवारी नूंसर चौकी प्रभारी
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 19, 2025 07:46:09Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी जिले खाद की किल्लत से किसान परेशान,सीधी जिला मुख्यालय सहित कई ब्लॉक में खाद की किल्लत से किसान परेशान है किसान अमिलिया, मझौली, रामपुर नैकिन, चुरहट,कुसमी,बहरी, सहित कई ब्लॉक में नहीं हैं खाद किसानो को भरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,किशन के खेत बन कर पूरी तरह से लेकिन किसानों समय पर खाद नहीं मिलने से काफी आक्रोष देखा जा रहा है,कड़कती धूप के लाइन में करतार वध तरीके लगे होने बाद भी विपरण केंद्र में खाद का स्टॉक नहीं होने पर किसानों भारी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है,यूरिया,डीएपी,जैसी खाद का स्टॉक नहीं होने किसान परेशान है, पूरे जिले में खाद नहीं होने के कारण किसानों में काफी आक्रोश है, समय पर खाद न मिलने से खाद की वजह से हाहाकार मच गया है किसानों पर
बाइट 2किसान
बाइट 3किसान
बाइट 4किसान
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 19, 2025 07:45:47Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
लग्जरी वाहन में ले जा रहे थे गोवंश को
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेरा
पाटन बाईपास पर गौ तस्करों को पकड़ा
वाहनों में की जमकर तोड़फोड़
आरोपी वाहन छोड़कर हुए फरार
तेलंगाना की बताई जा रही है गाड़ी
तिलवारा कांजी हाउस से ले जा रहे थे पशुओं को
माढ़ोताल पुलिस मामले की जांच में जुटी
आरोपी हुए मौके से फरार
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 19, 2025 07:45:39Chittorgarh, Rajasthan:
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में दिखा टाइगर.. गरज चमक के साथ भारी बारिश के बीच टाइगर शिकार के लिए हिरण को दौड़ाता आया नजर.. मैनपुर से 20 किमी दूर तौरेन्गा के पास आज सुबह बीच सड़क में नजर आया टाइगर.. काफी देर तक भारी बारिश के बीच सड़क पर नजर आया टाइगर.. युवक ने वीडियो बनाकर zee मीडिया को भेजा..
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 19, 2025 07:45:22Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
नीमकाथाना में युवक का हैरान करने वाला कारनामा।
बाइक को कंधे पर उठाकर चलता दिखा युवक।
एंकर
नीमकाथाना के जेपी यादव पार्क के पास एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।, जिसमें वह बाइक को अपने कंधे पर उठाकर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस युवक की ताकत और संतुलन की प्रशंसा कर रहे हैं।वीडियो में दिख रहा है कि युवक जेपी यादव पार्क के गेट से बाइक को अपने कंधे पर उठाता है और फिर डिवाइडर क्रॉस कर वापस पार्क तक आता है। इस दौरान वह अपने संतुलन को बनाए रखने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन फिर भी वह बाइक को गिरने नहीं देता।स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने यह कारनामा अपनी ताकत दिखाने के लिए किया है, जबकि अन्य लोगों का कहना है कि यह एक प्रैंक वीडियो हो सकता है।इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग युवक की ताकत और संतुलन की प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि अन्य लोग उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वही वीडियो में कुछ युवक वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
0
Report