Back
जमुई में 13 लाख लूट: बदमाशों ने कार-गाड़ी, ग्रामीण घायल
ANAbhishek Nirla
Sept 20, 2025 12:47:21
Jamui, Bihar
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम नागी डैम के समीप कारा पत्थर के पास बड़ी उस वक्त बड़ी घटना घट गई ज़ब करहरा जा रहे सीएसपी संचालक राजेश बरनवाल और सुभाष से हथियारबंद बदमाशों ने करीब 13 लाख रुपए लूट लिए। यह राशि चार सीएसपी संचालकों की थी। लूट के बाद बदमाश कार से भाग निकले और करहरा में सड़क पर खड़ी कई बाइक रौंदते हुए मधुआ गांव के पास मवेशी और एक ग्रामीण को धक्का मार दिया, जिसमें ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि सीएस संचालक में कल लूट की राशि 16 लख रुपए बताई थी जबकि पुलिस ने 13 लाख रुपया लूट की पुष्टि की है जिसमें 10 लाख 38हजार 500 सो रुपया बरामद किया है ।
वहीं पूरे मामले को लेकर जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने दोपहर झाझा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि झाझा थानाध्यक्ष अध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि सीएएस०पी० संथालक राजेश कुमार वर्णवाल एवं उसके सहयोगी सुभाष यादव से ग्राम करहरा के पास उनकी गाड़ी को रोककर आधा दर्जन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर फायरिंग कर चोदह लाख रूपये लूट लिया गया है और अपराधी करहरा गाँव की तरफ भाग रहे हैं। सूचना प्राप्ति बाद झाझा थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुझे एवं सीमावती थानों को सूचित करते हुए थाना से प्रस्थान किये। वहीं मेरे द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,झाझा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष झाझा, थानाध्यक्ष गिद्धौर थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर जिला आसूचना इकाई जमुई को शामिल करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
छापामारी टीम द्वारा डुमरहार के पास ग्रामीणों के सहयोग से घटना में शामिल एक अपराधी जिसका नाम विजय कुमार, पे०-पंकज उत्तेरा सा०-बहोरा भाना-बेलहर (बीका) को एक देसी पिस्तौल एवं एक देशी कट्टा तथा जिन्दा कारतूस के साथ तथा घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया एवं इनके निशानदेही पर सुन्दरटाड़ गाँव, थाना-लक्ष्मीपुर में छापामारी कर घटना में शामिल अन्य पाँच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए राशि में से 10,38.500/- (दस लाख अड़तीस हजार पाँच सो) रूपये एवं मोबाईल को बरामद किया गया।
गिरफ्तार बदमाशों में –
1. विजय कुमार, पे०-पंकज उठेरा, सा०-बहजोरा, थाना-बेलहर (बाँका)।
2. बैजनाथ कुमार, पे०-गोला रविदास, सा०-भगवाना, थाना-चरकापत्थर, जिला-जमुई।
3. मुकेश कुमार दास, पे०-धनी रविदास, सा०-भगवाना, थाना-चरकापत्थर, जिला-जमुई।
4. सुनील कुमार गुप्ता, पे०-मदन कुमार गुप्ता, सा०-दिलदार नगर, जिला-गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)।
5. दीपक कुमार, पे०-दरोगी यादव, सा०-सेवा, थाना-गिद्धौर, जिला-जमुई।
6. सुरज कुमार दास, पे०-मोहन रविदास, सा०-भगवाना, थाना-चरकापत्थर, जिला-जमुई।
बैजनाथ कुमार मुख्य सरगना है, जिसने ही यूपी से सुनील गुप्ता को बुलाया था। दीपक कुमार पहले भी पोक्सो एक्ट में जेल जा चुका है। सभी आरोपी झाझा नगर क्षेत्र के आनंद रेस्ट हाउस में एक सप्ताह से ठहरे हुए थे, जहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। रेस्ट हाउस संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी हुई है।
बाइट..... विश्वजीत दयाल, एसपी जमुई
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DIDamodar Inaniya
FollowSept 20, 2025 15:00:530
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 20, 2025 15:00:370
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowSept 20, 2025 15:00:250
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 20, 2025 15:00:140
Report
4
Report
Daranagar, Uttar Pradesh:कौशांबी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का कौशांबी पुलिस ने किया संज्ञान ।कई पर कार्यवाही ।कौशांबी कल सोशल मीडिया पर सर तन से जुदा के लगाए नारे ।कौशांबी पुलिस ने पकड़ कर कराई उठक बैठक।बोले अब नहीं करेंगे
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 20, 2025 14:47:561
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 20, 2025 14:47:460
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowSept 20, 2025 14:47:210
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowSept 20, 2025 14:46:480
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowSept 20, 2025 14:46:220
Report
MKMukesh Kumar
FollowSept 20, 2025 14:46:060
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowSept 20, 2025 14:45:540
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 20, 2025 14:45:420
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 20, 2025 14:45:350
Report