Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khordha752055
खोरड़ा महोत्सव में नेताओं की उपस्थिति, ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति की जीवंतता
SMSURYA MOHANTY
Dec 23, 2025 11:47:35
Khordha, Odisha
ଖୋର୍ଦ୍ଧା ମହୋତ୍ସବର ସପ୍ତମ ସନ୍ଧ୍ୟାରେ ନଗର ଉନ୍ନୟନ ମନ୍ତ୍ରୀ କୃଷ୍ଣଚନ୍ଦ୍ର ମହାପାତ୍ରଙ୍କ ସହ ସାଂସଦ ପ୍ରଦୀପ ପାଣିଗ୍ରାହୀ, ବିଧାୟକ ପ୍ରଶାਨ୍ତ ଜଗଦେବ, ବାବୁ ସିଂ ପ୍ରମୁଖ ଯୋଗଦେଇ ଐତିହାସିକ ଖୋର୍ଦ୍ଧାର ବୀରତ୍ବଗାଥା ରୋମନ୍ଥନ କରିବା ସହ ଐତିହ୍ୟ, ସଂସ୍କୃତି ଓ ପରମ୍ପରାକୁ ଉଜ୍ଜୀବିତ ରଖିବା ପାଇଁ ମହୋତ୍ସବର ଆବଶ୍ୟକତା ଉପରେ ଆଲୋକପାତ କରିଥିଲେ。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma1
Dec 23, 2025 13:37:20
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 23, 2025 13:36:40
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - आज विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया । इस दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया । प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया । बैगा बैगी चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला बनाकर उसे प्रतीकात्मक रूप से लात-घूंसे मारे और बाद में जला दिया । कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बाग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है लेकिन वहां की सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है । प्रदर्शनकारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंता व्यक्त की और इसके साथ भारत सरकार से इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की ।
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Dec 23, 2025 13:34:00
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 23, 2025 13:33:33
New Delhi, Delhi:व्यय वित्त समिति (EFC) ने दक्षिण दिल्ली की 3 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को मंज़ूरी दी -मोदी मिल फ्लाईओवर -सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर -एमबी रोड स्टॉर्म वाटर ड्रेन परियोजना सबھی परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा क्रियान्वित की जाएंगी कुल निवेश ₹759 करोड़ से अधिक मोदी मिल एवं सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर परियोजना: कुल स्वीकृत लागत: ₹371.75 करोड़ मोदी मिल फ्लाईओवर: ₹312.94 करोड़ सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर: ₹58.81 करोड़ निर्माण अवधि: 30 माह पूरा कॉरिडोर दोनों दिशाओं में 3-3 लेन का होगा आउटर रिंग रोड–कैप्टन गौर मार्ग चौराहे पर नया दो-तरफ़ा मोदी मिल फ्लाईओवर सावित्री सिनेमा चौराहे पर मौजूदा फ्लाईओवर का दोहरीकरण आउटर रिंग रोड कॉरिडोर की क्षमता में वृद्धि तकनीकी विवरण (फ्लाईओवर): कालकाजी मंदिर से मोदी मिल: 1,140 मीटर (3 लेन) मोदी मिल से कालकाजी मंदिर: 870 मीटर (3 लेन) सावित्री सिनेमा हाफ फ्लाईओवर: 435 मीटर (3 लेन) अपेक्षित लाभ (फ्लाईओवर): कैप्टन गौर मार्ग–आउटर रिंग रोड और ORR–GK-II रोड चौराहों पर जाम से राहत औसत यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी सिग्नल-फ्री और सुगम यातायात एमबी रोड स्टॉर्म वाटर ड्रेन परियोजना: कुल लागत: ₹387.84 करोड़ कार्यान्वयन अवधि: 2.5 वर्ष (प्री-कंस्ट्रक्शन सहित) कवर्ड एरिया: लाडो सराय टी-पॉइंट से पुल प्रह्लादपुर तक सड़क लंबाई: 11.38 किमी प्रस्तावित ड्रेन लंबाई: 22.76 किमी प्री-कास्ट RCC बॉक्स ड्रेन का निर्माण ड्रेनेज परियोजना का उद्देश्य: मानसून में जलभराव से स्थायी राहत मेट्रो निर्माण से क्षतिगस्त ड्रेनों का समाधान अधूरे और कम क्षमता वाले ड्रेनेज स्ट्रेच का सुधार PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह का बयान: वर्षों से लंबित परियोजनाओं को तेज़ी से ज़मीन पर उतारने की प्रतिबद्धता ट्रैफिक डी-कंजेशन और ड्रेनेज को समन्वित योजना का हिस्सा बनाया गया गुणवत्ता मानकों और समय-सीमा का सख़्त पालन सभी परियोजनाओं की कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी कुल मिलाकर लाभ: दक्षिण दिल्ली में सिग्नल-फ्री यातायात मानसून में जलभराव से राहत बेहतर आवागमन और पैदल यात्री सुविधाएं लंबी अवधि में रखरखाव लागत में कमी दक्षिण दिल्ली को अधिक आधुनिक और नागरिक-अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 23, 2025 13:33:14
Kota, Rajasthan:राजस्थान पुलिस के महानिदेशक राजीव शर्मा कोटा दौरे पर पुलिस लाइन में लाइब्रेरी और प्रदर्शनी का उद्घाटन कर किया अवलोकन कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षकों ने क्राइम रोकथाम की दी जानकारी एन्कर: राजस्थान पुलिस के महानिदेशक राजीव शर्मा आज कोटा दौरे पर रहे। इस दौरान डीजीपी के साथ एडीजी क्राइम हवा सिंह भूमारिया, साइबर क्राइम के सीनियर सुप्रीडेंट पुलिस शांतनु कुमार भी मौजूद रहे। वहीं पुलिस लाइन पहुुंचने पर डीजीपी राजीव शर्मा ने लाइब्रेरी और प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। इस दौरान कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षको ने अपने जिले मे किए गए कार्यो और अपराधियों पर कसे गए शिकंजे की जानकारी डीजीपी शर्मा को दी। वहीं प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान सुरक्षित नारी-सशक्त समाज, सुरक्षित यातायात और नशे के खिलाफ कोटा पुलिस का प्रहार के बारे में डीजीपी को बताया गया। डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हे कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की निति अपनाई जाए। अपराधियों में सख्त मैसेज जाए कि उनको किसी भी तरह से पनपने नहीं दिया जाएगा। वहीं अपराधिक गिरोह द्वारा नाबालिगों के इस्तेमाल करने पर डीजीपी ने कहा कि नए कानून के तहत इस तरह के प्रस्ताव लाया गया है कि अगर कोई नाबालिग का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया के जरिए अपराधियों को हीरो बनाने पर डीजीपी ने कहा कि ऐसा करने से इसका असर युवा वर्ग पर पड़ता है जो उसी के लिए नुकसान दायक होता है तो ऐसी खबरों को पुख्ता के साथ चलाई जानी चाहिए। बाइट: राजीव शर्मा, डीजीपी पुलिस राजस्थान सरकार
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 23, 2025 13:32:54
Chandigarh, Chandigarh:लिव-इन-रिलेशनशिप पंजीकरण होने से बढ़ेगी महिला सुरक्षा चंडीगढ़। रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव ने लिव-इन-रिलेशनशिप के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे सामाजिक ताना-बाना और पारिवारिक रिश्ते खराब हो रहे हैं। उन्होंने मांग कि उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर लीव-इन-रिलेशनशिप का पंजीकरण शुरू किया जाए, ताकि रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों का सरकार के पास पूरा आंकड़ा हो। विधायक ने मांग कि सरकार की ओर से लीव-इन-रिलेशनशिप के मानदंड तय करने के लिए कमेटी गठित करनी चाहिए। एमएलए हॉस्टल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि समाज में लीव-इन-रिलेशनशिप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सामाजिक व्यवस्था पूरी तरह खराब हो रही है। लिव-इन-रिलेशनशिप को कानून मान्यता देने के लिए उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर पंजीकरण जरूरी है। उत्तराखंड सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता के अंतर्गत लिव-इन-रिलेशनशिप पंजीरण का प्रावधान किया गया, जिसके मानदंड और नियम तय किए गए हैं। हरिद्वार में लिव-इन-रिलेशनशिप के 40 मामले सामने आए, जब पंजीरकण कराने के निर्देश दिए गए तो उनमें से 13 मामले ऐसे थे, जो शादीशुदा थे। विधायक ने स्पष्ट किया कि पंजीकरण से महिला सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और छोड़ने के बाद हताशा में जीवन लीला को समाप्त करने वाले कदमों पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि लीव-इन-रिलेशनशिप के मामलों में आत्महत्या का ग्राफ भी बढ़ रहा है। उनके रेवाड़ी जिले में तीन मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे पंजीकरण की मांग रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि लीव-इन-रिलेशनशिप में पंजीकरण शुरू करने की मांग को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे। मुलाकात के दौरान लीव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों के लिए मानदंड और नियम बनाने के लिए कमेटी गठित करने की मांग करेंगे। इससे सामाजिक ताना-बाना नहीं बिगड़ेगा और पारिवारिक रिश्ते भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को भी इस मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया। उत्तराखंड सरकार की ओर से मानदंड तय किया गया है कि यदि छह महीने तक कोई लीव-इन-रिलेशनशिप को पंजीकरण नहीं कराता है तो उसे 25 हजार रुपये का जुर्माना और तीन साल सजा का प्रावधान है। लीव-इन-रिलेशनशिप के चलते टूट रहे रिश्ते विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि लीव-इन-रिलेशनशिप के चलते रिश्ते टूट रहे हैं, जोकि समाज के लिए चिंता का विषय है। लीव-इन-रिलेशनशिप में पंजीकरण से पहले सरकार द्वारा गठित कमेटी की मंजूरी अनिवार्य होनी चाहिए। यदि लीव-इन-रिलेशनशिप का रिश्ता पांच साल या इससे ज्यादा का है तो उसे शादी की मान्यता दी जाए, ताकि महिला की संतान को संपत्ति में हिस्सेदारी का हक मिल सके। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा और रिश्तों की गरिमा को बरकरार रखने के लिए जो मुहिम शुरू की गई है, उसे सफल बनाने के लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी है।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top