Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jagatsinghpur754141
जगतसिंहपुर हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: सदार पुलिस स्टेशन के पास धारदार हथियार से मौत के आरोप
NBNARAYAN BEHERA
Oct 27, 2025 09:05:02
Paradeep, Odisha
ପ୍ରକାଶିତ ସମାଚାର: ଜଗତସିଂହପୁରର ସଦର ପୋଲିସ ଦ୍ୱାରା ଚକ୍ଷେ ପାଣ ଦୋକାନୀ ରଞ୍ଜନ ପୋଥଳ ହତ୍ୟାକାଣ୍ଡର ଦୁଇ ଅଭିଯୁକ୍ତଙ୍କୁ ଗିରଫ। ଏହି ହତ୍ୟାକାଣ୍ଡରେ ସଦର ଥାନାର କାର୍ତ୍ତିକ ନାୟକ ଓ ନାଉଗାଁ ଥାନା ଚକୁଳିପଡା ଗାଁର ସବ୍ୟସାଚୀ ରାଉତରାୟ ରାଜଙ୍ଜନ ପୋଥାଳଙ୍କ ସମ୍ମିଳନରେ ହତ୍ୟାକାଣ୍ଡ ଘଟିଛି। ମୃତ ଜ୍ଞାନ ରଞ୍ଜନ ପୋଥାଳଙ୍କୁ ରାକ୍ତ ଶ୍ରାବରେ କ୍ଷତିଗତ କରିଛି, ଓ ଏହି ଘଟଣାରେ ପାଟିତୁଣ୍ଡ ହୋଇଥିବା ପରେ ଆଭ୍ୟାଜ୍ୟୁକ୍ତମାନେ ଖଣ୍ଡା ଚଢାଇ ପାଳଟାକ୍ରମଣ କରିଥିଲେ। ଚାଲାପ ଖୋଳାଡାଦ ବୀରଦର ଗାଁରେ ରାତିରେ ଘଟଣା ପ୍ରଧାନ ସୂଚନାରେ ପ୍ରକାଶ ପାଇଛି।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSharad Bhardwaj
Oct 27, 2025 12:07:49
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 27, 2025 12:07:27
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा/वृंदावन: धर्मनगरी वृंदावन में ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी के दर्शनों के लिए इन दिनों भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। हर रोज़ हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँच रहे हैं, जिससे वृंदावन की संकरी गलियाँ पूरी तरह से जाम हो रही हैं। श्रद्धालु की अपार श्रद्धा के बीच, अव्यवस्था का आलम हावी है, और पुलिस-प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विशेष रूप से बाँके बिहारी मंदिर के आस-पास की गलियों में भीड़ का इतना अधिक दबाव है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है। श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे रहते हैं, जिससे धक्का-मुक्की और अफरातफरी का माहौल बना रहता है। इस अनियंत्रित भीड़ का सीधा असर स्थानीय दुकानदारों और उनके व्यापार पर पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि भक्तों की संख्या लाखों में होने के बावजूद उनकी बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। एक दुकानदार ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा, "भीड़ इतनी ज़्यादा है कि लोगों को बस आगे निकलने की जल्दी रहती है। भीड़ के भारी दवाब में भक्त खरीदारी के लिए रुक ही नहीं पाते। डर और जल्दबाजी में लोग सिर्फ दर्शन कर निकलना चाहते हैं, जिससे हमारा व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है।" स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने जिला प्रशासन से यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते व्यवस्थाओं को नहीं सुधारा गया, तो आस्था का यह सैलाब किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था भी चौपट हो जाएगी।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 27, 2025 12:06:47
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 27, 2025 12:06:17
Delhi, Delhi:दिल्ली सीमा शुल्क (कस्टम विभाग) ने आईजीआई हवाई अड्डा पर बैग ट्रोली में ढाई किलो गांजा बरामद किया है, करोड़ों रुपये कीमत बताई जा रही है. बैंकॉक से दिल्ली आए एक भारतीय यात्री को सीमा शुल्क विभाग ने पकड़ा है; आगे की जांच में जुटी. 26 अक्टूबर को उड़ान संख्या 6E-1054 से बैंकॉक से दिल्ली आए एक भारतीय यात्री को ग्रीन चैनल पार कर के रोका गया. एक्स-रे में कुछ संदिग्ध चित्र दिखाई दिए. खुली जाँच के दौरान सामान के भीतर छिपा हुआ हरा रंग का पदार्थ (हाइड्रोपोनिक वीड) मिला, जिसका कुल वजन 2542 ग्राम था. बाजार में पकड़े गए गांजे की कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है. कस्टम अधिकारी आरोपी से आगे की जांच में जुटे हैं.
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 27, 2025 12:05:18
Pali, Rajasthan:सर्दी में भी पाती के ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरसे, जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाईप लाइन बनी हुई है सिर्फ दिखावा, मुंह मांगे दाम चुकाकर ग्रामीण टैंकर मंगवाकर बुझा रहे हैं प्यास अपनी। रोहट उपखंड क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित चेंडा ग्राम पंचायत के गांव पाती के ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में भी पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों को पीने के लिए पानी समय पर नहीं मिल रहा है। पिछले एक साल से ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन भी बिछाई गई लेकिन पाइप लाइन में आज तक पानी नहीं आया है। ऐसे में मजबूर ग्रामीणों को टैंकर मंगवाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। पाती गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अब सर्दी का मौसम आने लगा है। गर्मी में तो हर वर्ष पानी की समस्या से जूझते हैं। लेकिन इस बार सर्दी में भी पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत जब घर-घर पाइप लाइन के कनेक्शन हुए तो एक बार उम्मीद जगी कि अब पाइप लाइन से समय पर पानी की सप्लाई हो पाएगी । लेकिन आज तक पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में मजबूर होकर टैंकर मंगवाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। पाती गांव के ग्रामीणों ने जनसुनवाई, ग्राम सभा में भी कई बार पानी की समस्या को लेकर शिकायत की, लेकिन हर बार आश्वासन मिला। पानी नही मिला। ग्रामीणों के साथ गांव के मवेशी भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव की पशु खेळी सूख गई है। पानी की तलाश में मवेशी खेळी के पास आते हैं लेकिन पानी नहीं मिलता है तो वापस लौट रहे हैं वही पाती गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि पाती में जीएलआर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सालों पहले बने जीएलआर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसको लेकर भी कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित में दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इनका कहना है: पाती गांव में पानी की बहुत समस्या है। पानी की सप्लाई आए हुए कई महिने हो गए हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन में तो कभी पानी आया ही नहीं। कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, कोई नहीं सुन रहा है। मुंह मांगे दाम चुकाकर टैंकर मंगवाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 27, 2025 12:04:39
0
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Oct 27, 2025 12:04:02
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद के ओल्ड थाना क्षेत्र बसेलवा कॉलोनी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 19 वर्षीय राहुल ने एआई तकनीक से बनाई गई अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राहुल DAV कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था और परिवार के साथ बसेलवा कॉलोनी में रहता था। राहुल के पिता मनोज भारती ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले किसी ने राहुल का मोबाइल फोन हैक कर लिया था। फोन हैक करने के बाद कुछ लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके राहुल और उसकी बहनों की न्यूड फोटो और वीडियो बना दीं। इन फर्जी तस्वीरों-वीडियो को व्हाट्सएप पर भेजकर आरोपियों ने राहुल से लगभग 20 हजार रुपये की मांग की। पैसे न देने पर उन्होंने धमकी दी कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। राहुल इस ब्लैकमेलिंग से बेहद परेशान रहने लगे; पिछले 15 दिनों में उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया था—खाना नहीं खा रहा था, बोलना कम कर दिया था और अक्सर कमरे में रहता था। परिवार को अंदाजा नहीं था कि वह इतनी बड़ी मानसिक परेशानी से जूझ रहा है। शनिवार शाम करीब 7 बजे राहुल ने सल्फास की गोलियां खा लीं। अस्पताल ले जाने पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि बेटे के मोबाइल में “साहिल” नाम के युवक के साथ लंबी चैटिंग मिली थी, जिसमें राहुल की न्यूड फोटो-वीडियो भेजकर पैसे मांगने के साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने वाले शब्द लिखे थे और मौत के लिए किस चीज़ का सेवन करना है, यह भी बताया गया था। परिजनों का कहना है कि साहिल के साथ राहुल का एक जान-पहचान वाला युवक “नीरज भारती” भी शामिल हो सकता है। परिवार ने इसी दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ओल्ड थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने कहा कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। यह मामला साइबर अपराध और एआई तकनीक के गलत इस्तेमाल का गंभीर उदाहरण है, पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है。
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 27, 2025 12:03:39
Rohtak, Haryana:एंकर रीड़-महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में महिला सफाई कर्मचारी और अधिकारियों के बीच जमकर हंगामा हो गया। इसके चलते महिलाओं ने अपने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे माहवारी के चलते स्वास्थ्य खराब होने पर कुछ देर का ब्रेक लेना चाह रही थीं और इस बारे में अधिकारियों को बताया गया, लेकिन एक सुपरवाइजर ने कथित तौर पर उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें कपड़े उतारकर पीरियड (मासिक धर्म) की जांच करवाने को कहा गया। इस पर महिला कर्मियों का गुस्सा बढ़ गया और वे हंगामा करने लगीं। वहीं अधिकारियों का दावा है कि महिला कर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। विश्वविद्यालय के मौके पर रजिस्टर ने जाकर पूरे घटनाक्रम की जांच कराने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। पीड़ित महिलाओं ने आला अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई। वाय-1- आरोप है कि सुपरवाइजर ने महिला सुरक्षा कर्मी के माध्यम से महिला सफाईकर्मी के कपड़े उतरवाकर जांच कराने के लिए महिलाओं की सलवार उतरवाकर उनकी फोटो तक ली गईं और ये सब जांच के नाम पर किया गया। ऊपर से असिस्टेंट रजिस्टर के आदेश बताए गए। मामला गर्म होने पर जब महिला कर्मी ने इसका निषेध किया, तो उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया। इसके बाद अन्य सफाईकर्मियों ने इसे गंभीरता से लिया और हंगामा शुरू कर दिया। छात्र संगठन भी महिला सफाईकर्मियों के समर्थन में सामने आए और आरोपियों के सस्पेंड होने की मांग करने लगे। डायल 112 भी मौके पर पहुंची। छात्र नेता दिनेश कांगड़ा, विक्रम डुमोलिया और प्रदीप मोटा मौके पर पहुंचे और प्रो. भगत सिंह से मामले में शिकायत की। उन्होंने बताया कि सफाई सुपरवाइजर ने कौशल रोजगार निगम के तहत लगी अन्य सफाईकर्मियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सफाई के लिए बुलाया था। महिला कर्मियों का कहना है कि दो महिलाएं माहवारी के कारण असुविधा महसूस कर रही थीं, जिसकी जानकारी सुपरवाइजर को दी गई थी, फिर भी अनुचित कार्रवाई की गई। डा. भगत सिंह ने मौके पर आकर स्थिति संभाली और कहा कि गलत करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। जांच में अगर कोई गलती मिली तो तुरंत नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं गैर शिक्षण कर्मचारी संघ के महासचिव अजमेर सिंह ने बताया कि एमडीयू के गैर शिक्षण कर्मचारी की इस मामले में कोई गलती नहीं है और पूरे मामले की छानबीन कराई जाएगी। बयािट -सुनीता, पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी, एमडीयू रोहतक बयािट -सीमा, पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी, एमडीयू रोहतक बयािट -गीता, पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी, एमडीयू रोहतक वाय-2- मौके पर आए कुलसचिव के के गुप्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी में महिलाओं के साथ जो भी गलत काम हुआ है, उसकी जांच होगी। वर्तमान में सुपरवाइजर को हटा दिया गया है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी; जरूरत पड़ी तो आरोपियों के ऊपर एससी/एसटी कानून के तहत भी मामला दर्ज कराया जाएगा। भविष्य में किसी भी महिला कर्मचारी के साथ ऐसी हरकत की गई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बयािट -के.के. गुप्ता, रजिस्टर एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 27, 2025 12:03:14
Guwahati, Assam:गुवाहाटी के आठगांव कब्रिस्तान में ताजदार ए बगदाद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर भारत के दूसरे राज्य के बड़े-बड़े आलेम उलेमा और पीर मुर्शिद मौजूद रहे। खास तौर से यह प्रोग्राम ख्वाजा राजा कमेटी के तरफ से किया गया। इस खास प्रोग्राम में असम के हर एक जिले के साथ-साथ भारत के अन्य राज्य से लोग पहुँचे, करीब 5000 से भी ज्यादा लोग ताजदार ए बगदाद कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे हैं। इस कांफ्रेंस में अलीम उलेमा पीर मुर्शिद ने अपने अपने बयान रखी, खासतौर से ईमान को टैरो ताजा करने का खास बयान रखा गया। और खास लंगर खाने की व्यवस्था भी किया गया। इस प्रोग्राम में आठ गांव कब्रस्तान मस्जिद कमेटी के पेश इमाम मौजूद रहे, उन्होंने इस प्रोग्राम को पहले 10 साल में छोटी प्रोग्राम किया जाता था परंतु अभी बड़ी तादाद में प्रोग्राम किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी यहां पर खास ईमान को जिंदा रखने का बयान भी दिया जाता है और लंगर खाने में लोग शामिल रहते हैं।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 12:02:59
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 27, 2025 12:02:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में गोर्रा नदी में नाव पलटने से किशोर की दर्दनाक मौत: इकलौते बेटे का शव 28 घंटे बाद बरामद, छठ से पहले मातम में डूबा घर, नदी में नाव डूबने के बाद मची चीख पुकार की Excusive रोंगटे खड़ी करने वाली वीडियो आई सामने। गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के करही घाट पर शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया.जब आठ लोगों को लेकर जा रही नाव अचानक गोर्रा नदी में पलट गई।देखते ही देखते नाव पानी में समा गई... और अफरा-तफरी मच गई। नाव में तीन बच्चे भी सवार थेइन्हीं में था चौदह साल का कृष्णा चौबे...जो अपने पिता के साथ नदी पार कर रहा था।लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था.पिता तो किसी तरह तैरकर किनारे आ गए मगर कृष्णा नदी की गहराई में हमेशा के लिए खो गया। हादसे के बाद NDRF की टीम ने 28 घंटे तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया... हर पल उम्मीदें टूटती रहीं, और रविवार की देर शाम जब कृष्णा का शव नदी से निकाला गया तो पूरे गांव में मातम छा गया।मां सुमन चतुर्वेदी अपने इकलौते बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गईं...रोते-रोते उनका कलेजा फट गया।छठ पर्व की तैयारी में जुटा परिवार अब गम में डूबा है जहां दीपक जलने थे वहां अब चिता की लपटें उठीं। गांव के लोग भी इस हादसे से सदमे में हैं...कृष्णा की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।छठ के पहले जिस घर में गीत गूंजने थे वहां अब सिर्फ सन्नाटा और रुदन की आवाज़ है... एक छोटी सी गलती... और एक मासूम की ज़िंदगी नदी की लहरों में खो गई। इकलौते बेटे की मौत ने परिवार को तोड़ दिया है। छठ के इस पावन पर्व पर गोरखपुर के इस गांव में अब सिर्फ मातम पसरा है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top