Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Wardha442001
वर्धा महायुती में उमेदवारी पर तनाव, स्वबळ vs महायुती की तकरार
MAMILIND ANDE
Nov 11, 2025 06:30:48
Wardha, Maharashtra
- वर्ध्यात महायुतीमध्ये उमेदवारीवरून तणाव - नेत्यांनी 'स्वबळ' दाखविल्याने कार्यकर्ते संभ्रमात - तिन्ही पक्षाचे नेते व पदाधिकारी स्वबळावर लढण्यासाठी तयारीत अँकर - वर्ध्यातील सहा नगर पालिकेच्या निवडणूकीत पक्ष पातळीवर महायुतीत लढू असे सांगितल्या जाते. तर स्थानिक नेते मात्र स्वबळावर लढण्याच्या तयारीत असल्यानं महायुतीमध्ये तणाव वाढला आहे. सद्या तिन्ही पक्षाच्या नेत्यांनी स्वबळाची तयारी सुरू केल्याचं चित्र आहे... व्हिओ - जिल्ह्यातील सहा नगर पालिकेवर भाजपाची एकहाती सत्ता होती. याही निवडणूकीत आम्हीच सत्ता स्थापन करू, असा भाजप नेत्यांना विश्वास आहे. त्यामुळं मित्र पक्ष सोबत आले तर ठिक नाहीतर स्वबळावर लढू अशी प्रतिक्रिया माजी खासदार रामदास तडस यांनी दिलीय. बाईट - रामदास तडस, माजी खासदार ,भाजपा (चष्मा लावलेले) व्हिओ - भाजपा हा मोठा पक्ष आहे, त्यांचे संघटनही आहे,परंतु,आम्हीही कमी नाही,आमची सुद्धा पुर्ण तयारी झाली, बैठका झाल्यात. भाजपाने आम्हाला स्वबळ दाखवू नये,आम्हीही आमची ताकत दाखवू असा इशाराच राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस अजित पवार गटाचे जिल्हाधिकारी मयूर डफळे यांनी भाजपला दिलाय. बाईट - मयूर डफळे, जिल्हाध्यक्ष, रायुकॉ(अजित पवार गट) sky blue टीशर्ट व्हिओ - आम्हाला पक्ष नेतृत्वाने महायुतीत लढायचा आदेश दिला आहे. त्यामुळे आम्ही एकत्रित लढण्यासाठी प्रयत्न करणार आहे. मात्र भाजपा एकत्रित लढण्यासाठी इच्छुक नसल्यास आम्ही तयारीत आहे. आमची सुद्धा पक्ष बांधणी झाली असून आमचा उमेदवारही शोधून ठेवल्याचा इशारा शिवसेना (शिंदे गट) लोकसभा संपर्क प्रमुख रविकांत बालपांडे यांनी दिलाय.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Nov 11, 2025 08:06:01
Noida, Uttar Pradesh:राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही भाजपा सरकार को जनहित और विकास के मोर्चे पर बेहतर और प्रभावी शासन बताया है। पब्लिक रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (PRAS) के राजस्थान तुलनात्मक जनमत सर्वेक्षण – नवंबर 2025 में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि जनता को भजनलाल सरकार की नीतियों और योजनाओं से वास्तविक बदलाव का अनुभव हुआ है। राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से 10 हज़ार नागरिकों की राय पर आधारित इस सर्वे में जनता ने माना कि मौजूदा सरकार ने पानी, बिजली, कानून व्यवस्था, उद्योग, कृषि और रोजगार जैसे जीवन से जुड़े मुद्दों पर ठोस काम किया है। 58% लोगों ने कहा कि पानी की आपूर्ति में सुधार हुआ है, जबकि 52% ने बिजली व्यवस्था को पहले से बेहतर बताया। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी लोगों ने स्थिर और प्रगतिशील माना। जनता का यह विश्वास बताता है कि सरकार की नीतियाँ ज़मीनी स्तर पर असर डाल रही हैं। उद्योग, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में सरकार को सबसे अधिक समर्थन मिला। 64% नागरिकों ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक माहौल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। कृषि क्षेत्र में 63% किसानों ने माना कि वर्तमान सरकार की योजनाओं से उनकी आय और सुविधाओं में वृद्धि हुई है। कानून व्यवस्था को लेकर 62% नागरिकों ने मौजूदा सरकार को पिछली सरकार से बेहतर माना। लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में “सुरक्षित राजस्थान” का लक्ष्य अब हकीकत में बदल रहा है। युवा नीति और रोजगार कार्यक्रमों को लेकर भी 56% लोगों ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर और सक्रिय है। भ्रष्टाचार नियंत्रण और शासन की पारदर्शिता पर 49% नागरिकों ने माना कि सरकार की कार्यशैली ईमानदार और जवाबदेह है। खेल, सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजनाओं में भी जनता ने कहा कि सरकार संतुलित दिशा में काम कर रही है और बदलाव दिखाई दे रहा है। 48% नागरिकों ने भजनलाल सरकार का प्रदर्शन बेहतर बताया...जबकि 21% ने सामान्य प्रदर्शन और केवल 31% ने कमजोर प्रदर्शन बताया। सर्वे का परिणाम इस बात की ओर इशारा करता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में जनता का भरोसा, स्थिरता और विकास तीनों मजबूत हुए हैं। जनता का यह मत न केवल सरकार की नीतियों पर विश्वास को दर्शाता है, बल्कि इस भावना को भी प्रकट करता है कि “भजनलाल सरकार काम कर रही है और जनता उसे पसंद कर रही है।”
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 11, 2025 08:05:00
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लिब्बरहेड़ी हाईवे पर सड़क हादसा देखने को मिला है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में दो लोग सवार थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई。
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 11, 2025 08:04:15
Noida, Uttar Pradesh:DEADBODY
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 11, 2025 08:04:05
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सिम्स चौकी प्रभारी ढोलाराम मरकाम निलंबित, अवैध लेनदेन की शिकायत प्रमाणित। सुरेन्द्र कुमार श्रीवास की शिकायत पर SSP रजनेश सिंह ने की कार्रवाई सिम्स चौकी प्रभारी ढोलाराम मरकाम को मृतक दुर्गेश टण्डन के पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में अवैध राशि 12000 की मांग करने और संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह द्वारा की गई है, जिन्होंने कोतवाली CSP गगन कुमार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ढोलाराम मरकाम के खिलाफ यह कठोर कदम उठाया। जांच में यह पुष्टि हुई कि मृतक के परिजन, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास, जो ग्राम केरा, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं, ने शिकायत की थी कि चौकी प्रभारी ढोला राम मरकाम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए उनसे ऑनलाइन लेन-देन की मांग की थी। चौकी प्रभारी ने स्टैंड संचालक के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजिक्शन कराया था जिसके सबूत भी मिला जिससे इसके बाद यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा और जांच का जिम्मा कोतवाली सीएसपी को दिया गया था, कोतवाली CSP गगन कुमार ने बताया कि शिकायत की सत्यता साबित होने के बाद, मामले में विभागीय कार्रवाई की गई…
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 11, 2025 08:01:21
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 11, 2025 08:00:44
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 11, 2025 08:00:22
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ \n\nलखनऊ ATS, जम्मू-कश्मीर पुलिस की छापेमारी\n\nफरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल को लेकर छापेमारी\n\nदिल्ली बम ब्लास्ट के बाद लखनऊ में बड़ी दबिश\n\nमड़ियांव के IIM रोड पर चल रही छापेमारी \n\nATS, कश्मीर पुलिस, लखनऊ पुलिस मौजूद\n\nआतंकी डॉ मुजम्मिल की गर्ल फ्रेंड शाहीन लखनऊ की\n\nकल शाहीन शाहिद फरीदाबाद में अरेस्ट की गई थी\n\nदिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद यूपी अलर्ट \n\nजम्मू कश्मीर पुलिस व यूपी एटीएस ने संयुक्त रूप से की छापेमारी \n\nमड़ियांव स्थित डॉक्टर परवेज के आवास पर घंटों चली छापेमारी\n\nसूत्रों के मुताबिक कई अहम दस्तावेज एजेंसियों के हाथ लगे \n\nदिल्ली ब्लास्ट से जोड़े जा रहे हैं तार -सूत्र\n\nफरीदाबाद में मिले विस्फोटक उसके बाद दिल्ली विस्फोट \n\nअभी तक पूरे मामले में कई जगहों पर हुई है छापेमारी \n\nफरीदाबाद और जम्मू से डॉक्टर गिरफ्तार \n\nछापेमारी के दौरान डॉक्टर घर पर नहीं मिले
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top