Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
टिटवाळा में भागवत एकादशी पर विठ्ठल पालखी मिरवणूक, सैकड़ों वारकरी शामिल
UJUmesh Jadhav
Nov 03, 2025 04:01:24
Thane, Maharashtra
भागवत एकादशी निमित्त पालखी सोहळ्याचे आयोजन. शेकडो वारकरी झाले होते सहभागी. काल भागवत एकादशी व कार्तिक स्नान निमित्ताने अवघी पंढरी नगरी दुमदुमून गेली होती. याच पार्श्वभूमीवर टिटवाळा येथील विठ्ठल मंदिरात देखील विविध धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले होते. संपूर्ण टिटवाळा गावातून विठ्ठू माऊलींची भव्य पालखी मिरवणूक काढण्यात आली. ज्ञानोबा माऊली तुकारामांच्या जयघोषात संपूर्ण टिटवाळा नगरी दुमदुमून गेली होती. पंचक्रोशीतील शेकडो महिला, पुरूष व तरुण वारकरी व ग्रामस्थ या पालखी सोहळ्यात सहभागी झाले होते. रात्री उशिरापर्यंत पालखी सोहळा सुरू होता.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 03, 2025 10:26:58
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 03, 2025 10:26:34
Prayagraj, Uttar Pradesh:गंगा की निर्मलता के लिए कल देशभर से हजारों लोग एक साथ संगम में लगाएंगे 5 डुबकी, महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी को आभार प्रकट करते हुए लगाई जाएंगी 5 डुबकी। प्रयागराज में गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने के साथ महाकुंभ को सफल बनाने के लिए कल 5 डुबकी संगम में लगाई जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की अगुवाई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से गंगा भक्त कल त्रिवेणी के तट पर जुटेंगे। जिसमें पांच डुबकी मां गंगा में लगाएंगे, पांचों डुबकी महाकुंभ 2025 को समर्पित होगी, जिसमें पहली डुबकी दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की होगी। दूसरी डुबकी साधु संतों के महाकुंभ में पधारने पर उन्हें आभार प्रकट किया जाएगा। तीसरी डुबकी प्रयागरवासियों के लिए लगाई जाएगी, क्योंकि यहां के लोगों ने सहर्ष आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ सरकार का और तीर्थयात्रियों का सहयोग किया। चौथी डुबकी विश्वभर से आए श्रद्धालुओं के आभार के लिए होगी, जबकि पांचवीं डुबकी गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने अपनी प्रतिबद्धता के लिए लगाई जाएंगी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि यह आयोजन गंगा की निर्मलता और अविरलता में सामाजिक योगदान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर को त्रिवेणी के तट से हजारों लोग एक साथ न सिर्फ संगम में 5 डुबकियां लगाएंगे, बल्कि गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प भी लेंगे। उमा भारती ने कहा कि देश के सभी राज्यों से लोग इस आयोजन में शामिल होने के पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए हम महाकुंभ 2025 में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से भी आह्वाहन करेंगे कि एक दिन वह भी यहां आएं और पुण्य की इस धरा के लिए स्वच्छता के लिए अपना योगदान दें
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 03, 2025 10:25:55
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में मदरसे के इमाम के कमरे से लगभग 19.78 लाख रुपए के नकली नोट मिले हैं। नोट छापे گئے स्थान, परिवहन और योजना के बारे में पूछताछ के लिए खंडवा पुलिस ने मालेगांव की एक टीम भेजी है। पूछताछ से यह जानकारी मिलेगी कि नोट कहाँ छापे गए, खंडवा कैसे लाए गए और इन्हें ठिकाने लगाने की क्या योजना थी, तथा इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं। मालेगांव पुलिस की रिमांड खत्म होने के बाद इमाम जुबेर अंसारी को खंडवा लाया जाएगा। मदरसे का इमाम बुरहानपुर के हरि नगर क्षेत्र का रहने वाला है और इस पर पहले से 6 अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने 29 और 30 अक्टूबर की रात को मालेगांव पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। इसी पूछताछ के आधार पर पता चला कि जुबेर अंसारी खंडवा के पेठिया गांव में इमाम है। पेठिया मदरसे के ऊपरी हिस्से में बने इमाम के कमरे से लगभग 16.80 लाख रुपए के छपे हुए नकली नोट और लगभग 3.28 लाख रुपए के बिना कटे छपे हुए नोट बरामद हुए। इस तरह कुल 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट दो बैग में भरे हुए थे। सभी नोट 500 के हैं। पुलिस ने यहां से दो मोबाइल फोन, एक कटर और एक ड्रायर भी बरामद किया। आरोपी बुरहानपुर जिले के हरि नगर क्षेत्र का रहने वाला है और इस पर बुरहानपुर में पांच और खंडवा जिले में एक पूर्व से दर्ज अपराध हैं। खंडवा पुलिस की एक टीम मालेगांव भेजी गई है। इमाम जुबेर अंसारी मालेगांव पुलिस रिमांड पर है, उससे पूछताछ के बाद और जानकारी प्राप्त की जाएगी, और रिमांड खत्म होने के बाद उसे खंडवा लाया जाएगा। इमाम के कमरे से नोट छापने जैसे कोई उपकरण नहीं मिले, इसलिए अनुमान है कि नोट कहीं और छापे गए थे। इमाम जुबेर अंसारी से प्रश्नोत्तर के बाद पूरे नेटवर्क का पता चलेगा। खंडवा पुलिस मदरसे में मौलाना को नियुक्त करने के मामले में गांव की इंतजामिया कमेटी से भी पूछताछ करेगी। फिलहाल खण्डवा पुलिस मालेगांव पुलिस के संपर्क में है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 03, 2025 10:25:03
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 03, 2025 10:24:49
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। बदनावर (जिला धार) के रहने वाले 48 वर्षीय कारपेंटर राजेंद्र शर्मा ने रविवार सुबह उज्जैन के शिवाजी पार्क कॉलोनी में फूफा ससुर के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे राजेंद्र को जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें राजेंद्र को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र की पत्नी ज्योति शर्मा पिछले दो महीनों से बच्चों के साथ अलग रह रही थी। जिसका कारण यह था कि पति जो है पत्नी के साथ लगातार विवाद करता था और मारपीट करता था,दोनों के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद, झगड़े के मामले चल रहे थे। सितंबर में पत्नी ने पति पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए महिला थाना और नागझिरी थाने में शिकायतें दी थीं। रविवार सुबह राजेंद्र को यह लगा कि उसकी पत्नी और बच्चे उसके फूफा ससुर संतोष शर्मा के घर पर हैं। इसी बात से नाराज होकर वह शिवाजी पार्क कॉलोनी पहुंचा और घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल लिया। आसपास के लोगों के अनुसार, उसने पहले कुछ देर वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और फिर लाइटर से खुद को आग लगा ली। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झुलसे राजेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, पत्नी ज्योति ने सभी आरोपों को गलत और भ्रामक बताया है। उसका कहना है कि राजेंद्र पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था और लगातार उसे और बच्चों को प्रताड़ित करता था। ज्योति ने बताया उसने हमें दो-दो बार घर से निकाला, मारा-पीटा। मैं और बेटी दो महीने से किराये के मकान में रह रहे हैं। घटना वाले दिन वो मुझे ढूंढने गया था, जब नहीं मिला तो खुद को आग लगा ली। पारिवारिक सूत्रों से यहा भी जानकारी मिली है की पति जो था वहां शराब का आदि था.. पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज थीं। अब पुलिस CCTV फुटेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। CCTV में यह स्पष्ट दिख रहा है कि राजेंद्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बाइट - सीएसपी दीपिका शिंदे बाइट - ज्योति शर्मा
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 03, 2025 10:24:30
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:भारत महिला क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद जबलपुर में जश्न का माहौल देखा गया। जबलपुर के क्रिकेट प्रेमियों और नागरिकों ने जैसे ही भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की उसके बाद जमकर जश्न मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और लोगों ने डांस भी किया। वही खिलाड़ियों का कहना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अफ्रीका पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है अब भारतीय क्रिकेट का एक नया दौर शुरू हो गया है। महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत से खिलाड़ियों को भी हौसला मिलेगा और वह खेल के क्षेत्र में आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों का यह भी कहना है कि जैसे ही टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था उसके बाद ही तय हो गया था कि कप भारतीय टीम ही जीतेगी
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 03, 2025 10:23:29
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में मस्जिद के इमाम के कमरे से लगभग 20 लाख रुपए की नकली करेंसी बरामद होने के बाद रात में पुलिस ने इमाम के कमरे को सील कर दिया. खंडवा विधायक कंचन तनवे ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सभी मस्जिद और मदरसों की गहन जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ देश को खोखला करने की साजिश हैं. जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव स्थित मदरसे के इमाम के कमरे से नकली नोटों का जखीरा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तनवे एडिशनल एसपी से मामले की जानकारी लेकर सभी मदरसे-मस्जिदों की जांच की मांग कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत करने की बात भी कही. मदरसे के इमाम जुबेर अंसारी और एक अन्य युवक को महाराष्ट्र मालेगांव पुलिस ने कुछ दिन पहले 10 लाख रुपए की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया था. मामला महाराष्ट्र पुलिस की पूछताछ के बाद सामने आया. इमाम जुबेर अंसारी बुरहानपुर जिले का रहने वाला है और पिछले 3 महीनों से पेठिया गांव के मदरसे में इमाम बना था.
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 03, 2025 10:23:07
Umaria, Madhya Pradesh:विओ - 01 उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार से तीन दिवसीय बाघ गणना का प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है,प्रशिक्षण में अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के तहत इस्तेमाल किए जाने वाले वैज्ञानिक उपकरणों मोबाइल ऐप ट्रैप कैमरे लगाए जाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई,इस दौरान क्षेत्र संचालक,उपसंचालक सहित टाइगर रिजर्व बांधवगढ़,सामान्य वन मंडल उमरिया,शहडोड के चयनित अधिकारी एवं फील्ड स्टाफ मौजूद रहे,प्रशिक्षण के दौरान समन्वय अधिकारियों की महती भूमिका एवं मास्टर ट्रेनरों की जिम्मेदारियां से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया साथ ही एक्सरसाइज के दौरान रखने वाली सावधानियां पर प्रतिभागियों का ध्यान आकृष्ट किया भारतीय वन्य प्राणी संस्थान, देहरादून से आए वरिष्ठ प्रोजेक्ट एनालिस्ट आशीष प्रसाद ने m- STrIPE app के माध्यम से डेटा संग्रहण पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान 07 समन्वय अधिकारी एवं 40 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के पहले दिन मांसाहारी वन्य प्राणियों की गणना पद्धति, m- STrIPE app के माध्यम से संग्रहण पद्धति एवं कैमरा ट्रैपिंग और फेज 1 में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के संचालन पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। बाइट -01 महावीर पांडे (रेंजर बांधवगढ़) बाइट -02 पीके वर्मा (उपसंचालक बांधवगढ़)
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 03, 2025 10:22:32
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-आरपीएफ जवानों ने बचाई रेल यात्री की जान-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 03 नवम्बर 2025 एंकर-सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर आज आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुवे एक रेल यात्री की जान बचाई । आरपीएफ थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि ऑपरेशन “जीवन रक्षा” के तहत सतर्क RPF जवानों ने यात्री की जान बचाई है। उन्होंने बताया कि RPF जवानों ने अपने कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता का परिचय देते हुए एक यात्री की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया की आज सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर गश्त कर रहे ASI पृथ्वीराज मीणा एवं आरक्षक मुकेश चौधरी को गाड़ी संख्या 22654 के रवाना होते समय एक यात्री प्लेटफार्म पर गिरता हुआ दिखाई दिया। यात्री चलती ट्रेन के B/3 कोच में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। घटना को देखते ही दोनों जवानों ने तत्परता से दौड़कर यात्री को खींचकर ट्रेन से दूर किया, जिससे उसकी जान बच गई। साथ ही आरक्षक मुकेश चौधरी ने वॉकी-टॉकी के माध्यम से ड्यूटी पर तैनात गार्ड को सूचित कर ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद घायल यात्री को गार्ड के पास वाले कोच में सुरक्षित बैठाया ।यात्री के सिर पर हल्की चोट आई थी, जिसमें मामूली रक्तस्राव हुआ। हालांकि घबराहट और समयाभाव के कारण उसका नाम-पता प्राप्त नहीं हो सका। घटना का पूरा दृश्य स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जो सतर्क जवानों की तत्परता को दर्शाता है। यह कार्य “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत यात्रियों की सुरक्षा के लिए की जा रही पहल का उत्कृष्ट उदाहरण है। रेल सुरक्षा बल सवाई माधोपुर के जवानों द्वारा दिखाई गई सूझबूझ और मानवता की भावना सराहनीय है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top