Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane410210

ED ने महाराष्ट्र के जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम पर छापा मारा

NJNitish Jha
Dec 01, 2025 12:35:47
Navi Mumbai, Maharashtra
ED raids Maharashtra's Jamia Islamia Ishatul Uloom over foreign funding allegations after BJP leader flags illegal activities. दिल्ली धमाके के बाद विवादों में आए महाराष्ट्र में “जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम“ पर ED का शिकंजा! भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा विदेशी फंडिंग और अवैध गतिविधियों के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद, महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा स्थित “जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम” पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने आज छापा मारा है. यह संस्थान तब राष्ट्रीय सुर्खियों में आई थी जब महाराष्ट्र में बीजेपी नेता ने दिल्ली में हुए धमाके के बाद अल-फलाह के तर्ज पर जामिया की जांच की माँग की थी. यह छापेमारी बीजेपी नेता सोमैया की पुरानी शिकायत और विदेशी फंडिंग की पुलिस जाँच का परिणाम मानी जा रही है. Searches are being carried out at 12 premises in Maharashtra including Nandurbar district and Mumbai in the case of Jamia Ismalia Ishatul Uloom (JIIU), Al-Khadami Khaled Ibrahim Saleh (Yemini citizen) and others where investigation was initiated on the basis of registered FIR and Charge Sheet dated 11.04.2025 filed by Akkalkuwa Police Station. Ministry of Home Affairs vide its order dated 15.07.2024, has cancelled the FCRA Registration Certificate of Jamia Ismalia Ishatul Uloom trust after finding that the trust is involved in channelizing foreign contribution funds to other non-FCRA registered NGO.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Dec 01, 2025 14:03:16
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभ- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत स्पा सेंटरों पर पुलिस दबिश स्पा सेंटरों से 5 युवतियां व 3 युवक गिरफ्तार रतनगढ़ में हाईवे पर संचालित है दो स्पा सेंटर डीवाईएसपी इनसार अली के नेतृत्व में कार्रवाई पुलिस की कार्रवाई से अन्य स्पाओं में मचा हड़कंप रतनगढ़ (चूरू) – रतनगढ़ में लगातार अनैतिक कार्यों के होने की गुमनाम शिकायतों के बाद पुलिस ने सोमवार की शाम शहर से निकलने वाले हाईवे पर स्थित स्पा सेंटरों पर दबिश देकर अनैतिक कार्यों में लिप्त पांच युवतियों व तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि डीवाईएसपी इनसार अली के नेतृत्व में हाईवे पर संचालित दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने दबिश देकर नेपाल, बिहार व असाम की रहने वाली पांच युवतियों सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर से 20 वर्षीय विकास निवासी रतनगढ़, 34 वर्षीय तिलोकचंद निवासी लाडनूं, 32 वर्षीय योगेश निवासी लाडनूं को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ पांच युवतियां भी थी, जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम बताई गई है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 01, 2025 14:03:02
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 01, 2025 14:02:47
Jaipur, Rajasthan:मौसम विभाग के अनुसार कल से तापमान में होगी और गिरावट प्रदेश में सर्दी लगातार तेज होती जा रही है। रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है और कई शहरों में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। कैसा रहेगा कल से मौसम देखिए ये रिपोर्ट इंडिया मीटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट, (IMD) जयपुर की आज की रिपोर्ट के मुताबिक... पश्चिमी राजस्थान के लूणकरनसर में सबसे कम 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.... वहीं पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में बाड़मेर 30.4°C के साथ सबसे गर्म शहर रहा। पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा 28.6 तापमान रिकॉर्ड किया गया..... झुंझुनू, सिरोही और डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से कम रहा..... वहीं अलवर में 25 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.... अजमेर और जयपुर जैसे शहरों में तापमान सामान्य से नीचे, यानी ठंड में बढ़ोतरी साफ दिख रही है। सर्द हवाओं के चलते लोगों ने सुबह-सुबह अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं, और बाज़ारों में गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है। हालांकि दिन में अच्छी धूप खिलने से सर्दी और कोहरे से थोड़ी राहत रहती है.... जिससे दिन के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.... मौसम विभाग के अनुसार कल से तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी..... 2 से 4 दिसंबर को शेखावाटी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री दर्ज होने की संभावना विभाग ने जताई है.... उसका असर राजधानी जयपुर पर भी देखने को मिल सकता है....
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 01, 2025 14:02:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में हाईवे किनारे खड़े ट्रक लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं। सरकार ने ट्रकों की पार्किंग पर सख्ती बरतने के आदेश तो जारी कर दिए लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट दिख रही है। हाईवे के किनारे ट्रकों की कतारें आज भी वैसे ही लगी हैं…और हादसे अब भी जारी हैं। गोरखपुर का ये नेशनल हाईवे संख्या 28 है… हर दिन हजारों वाहनों की आवाजाही लेकिन सड़क किनारे खड़े ट्रक इसे बनाते हैं मौत का हाईवे। कभी ओवरटेक में टक्कर कभी बाइक सवारों की जान मुश्किल में।सरकार ने ट्रक खड़ा करने पर रोक तो लगाई मगर सड़क पर तस्वीर नहीं बदली। ट्रक चालकों का कहना है– सरकारी नियम सिर्फ कागजों में हैं। नियर-हाईवे ट्रक पार्किंग या विश्राम स्थलों की कमी के चलते उन्हें मजबूरी में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती हैं। रोज हादसे होते हैं, बच्चों-बुजुर्गों को खतरा रहता है। कभी-कभी तो इतनी जाम की स्थिति बन जाती है कि निकलना मुश्किल। सरकार ने आदेश दिया लेकिन पालन कोई नहीं करवा पा रहा। हादसे होते हैं… शिकायतें दर्ज होती हैं… पर सुध नहीं होती। जरूरत है कि हाईवे किनारे ट्रक पार्किंग के विकल्प बढ़ाए जाएं और प्रशासन नियमों का पालन सख्ती से कराए ताकि सड़कें चलने लायक रहें… और ज़िंदगियाँ सुरक्षित। हाईवे विकास का प्रतीक हैं, लेकिन यही सड़कें खतरा बनें ये तस्वीर बदलनी होगी। अब देखना होगा कि प्रशासन नियमों को जमीन पर उतारता है या फिर हादसों का सिलसिला यूं ही बरकरार रहता है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 01, 2025 14:01:45
Obra, Uttar Pradesh:sonbhadra janj में हरियाणा पुलिस की गोपनीय कार्रवाई ने जिले में हलचल मचा दी है। वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर एड होटल के सामने स्थित एक कपड़े की दुकान पर अचानक हुई छापेमारी में साइबर फ्रॉड का बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी, फर्जी खातों के जरिए पैसों की निकासी और डिजिटल ट्रांजैक्शन से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। छापेमारी में दुकान से मोबाइल, लैपटॉप, नेटवर्क डिवाइस और कई डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं। हरियाणा के रोहतक जिले की टीम, एसआई सतीश के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मृत्युंजय पांडेय को हिरासत में लिया गया है, जबकि कई अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। यह पूरा मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र, कलेक्ट्रेट गेट के पास का बताया जा रहा है। एड होटल के सामने मौजूद कपड़े की दुकान पर अचानक पहुंची हरियाणा पुलिस की टीम और देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कपड़ों की आड़ में चल रहे साइबर फ्रॉड के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ जहाँ फर्जी अकाउंट्स, डिजिटल ट्रांजैक्शन और लाखों की ऑनलाइन ठगी की कड़ियाँ सामने आईं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, नेटवर्क डिवाइस और अहम डिजिटल डॉक्यूमेंट कब्जे में लिए। सूत्रों के अनुसार मामले में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। हरियाणा पुलिस ने स्थानीय संदिग्धों को भी सख्त चेतावनी दी है कि वे तुरंत जानकारी दें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। फिलहाल हिरासत में लिए गए मृत्युंजय पांडेय से पूछताछ जारी है और साइबर फ्रॉड नेटवर्क की कड़ियाँ जोड़ी जा रहीं।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 01, 2025 14:01:07
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक सनसनीखेज मोड़ तब आया, जब एसडीएम के आदेश पर 6 महीने पहले दफनाए गए सलमान की कब्र खुदवाकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। बताया गया कि 31 मई को सलमान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार ने आनन-फानन में शव को दफना दिया था। उस समय परिजनों को स्थानीय लोगों ने कहा था कि बॉडी नीली पड़ रही है, इसलिए तुरंत दफना देना ही ठीक रहेगा। लेकिन 26 दिन बाद मृतक की 13 वर्षीय बेटी ने अपने बड़े चाचा को बताया कि उसकी मां का किसी और से अफेयर है और इसी कारण घर में लगातार झगड़े होते थे। बच्ची के इस खुलासे के बाद परिवार के संदेह और गहरे हो गए। मृतक के भाई सरफराज ने आरोप लगाया कि सलमान की पत्नी ने ही जहर देकर उसकी हत्या की है और इसे सामान्य मौत बताकर जल्दबाजी में दफना दिया गया।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 01, 2025 14:00:49
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 13:57:51
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 13:55:40
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद विकासखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को दोपहर दो बजे सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति व गैर विभागीय कार्यों के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित पाठक ने बताया ग्राम पंचायत अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर यूपी के 826 विकास खंडों में तैनात सभी सचिवों को ऑनलाइन उपस्थिति व सचिवों से कराये जा रहे जा रहे गैर विभागीय कार्यों के विरोध में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सांकेतिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह आन्दोलन किया जायेगा। जिसमें 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक सभी सचिव काली पट्टी बांध कर शासकीय कार्य करेंगे। 5 दिसंबर को जनपद मुख्यालय पर सभी सचिवों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा और विभागीय व्हाट्सएप ग्रुपों को छोड़ देंगे।
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 13:54:00
Shahabad, Uttar Pradesh:मंझिला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाजी मार्ग पर सोमवार को शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने जानवर बांधकर वापस अपने घर आ रही महिला के टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मंझिला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाजी गांव की रहने वाली गीता पत्नी जगन्नाथ अपने जानवर बांधने गई थी। वापस आते समय गाजीपुर सुनौरा के बीच में तेज रफ्तार बाइक सवार दिनेश चंद्र निवासी ग्राम सुनोरा ने टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे । टक्कर लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top