Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sangli416416
कवलापुर में स्वराज्य दुर्ग प्रतिष्ठान ने विजयदुर्ग किले की हूबहू प्रतिकृति बनाई
SMSarfaraj Musa
Oct 24, 2025 01:32:05
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra
Sangali til Swarajya Durga Pratishthan kadyun sakaranyat aali Vijaydurg Killyachi hu bhehbu pratikruti. Ankar - Diwali chya parashbhumivar Sangali chya Kavlapur jithe Shivpremikan bhavya asha killa sakaranyat aal Aya. Chhatrapati Shivaji Maharajanchya Vijaydurg killechi hu bhehu pratikruti Swarajya Durg Pratishthan kadun sakaranyat aali aahe. Chhatrapati Shivaji Maharajanchya killyancha mahiti va itihas aajchya tarun piddhila samjaava, ya uddeshane gelya solha varsha pasun Swarajya Durga Pratisthan kadun bhavi divy killeanchi pratikruti sakaryan tayate. Darvarshi veg vegale kille banvale jatat, yandachya Diwali madhe Chhatrapati Shivaji Maharajani samudraat ubhelya aalyaly abhayedya ashya Vijaydurg killachi pratikruti sakaranyat aali aahe. Nuktach Vijaydurg killachi jagatik patlalivar UNESCOchya yaddisat samavesh jhala aahe. Vijaydurg killachi pratikruti pahanyasathi Shivpremikanchi moti gardaahi hot aahe ya killachya aadhaav ghetla aahe, ya killacha aadhav ghetla aamche pratinidhi Sarfaraz Sandi yanni.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 24, 2025 04:20:37
Ghaziabad, Uttar Pradesh:दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब बनी हुई है। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 250 के आसपास दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। इस प्रदूषित हवा का असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद में आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जहां अधिकतर लोग खांसी-जुकाम और आंखों में जलन की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यह लक्षण प्रदूषित हवा के कारण बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सलाह देते हुए लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें और खासकर बुजुर्गों व बच्चों को प्रदूषण से बचाकर रखें。 वहीं, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने GRAP लागू कर दिया है। इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक, सड़कों पर पानी का छिड़काव और डीजल जेनरेटरों के उपयोग पर सख्त निगरानी की जा रही है। फिलहाल मौसम में सुधार न होने के कारण प्रदूषण से राहत की उम्मीद कम दिख रही है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि घरों के भीतर वायु शुद्ध करने वाले पौधों का उपयोग करें और सुबह-शाम की बाहरी गतिविधियों को फिलहाल सीमित रखें。
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 24, 2025 04:20:24
Chandigarh, Chandigarh:प्रदेश में वायु प्रदूषण कि समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है हालांकि हर साल दिवाली के बाद एक यूआई में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है लेकिन अगले कुछ दिनों में काम भी हो जाता है लेकिन इस बार जब दिवाली के बाद एक्यूआई बढ़ा । उसके बाद कम नहीं हो रहा। वीरवार को जहां हरियाणा के अधिकतर जिलों का एक्यूआई 250 से 300 के बीच था। वहीं शुक्रवार को एक यूआई बढ़कर 300 के पार चला गया जो गंभीर चिंता का विषय है। आने वाले दिनों में सर्दी में इजाफा होगा और कोहरा और धूंध पड़नी शुरू होगी। जिससे भी एक्यूआई बढ़ेगा। बढ़ते हुए प्रदूषण से आम लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Oct 24, 2025 04:18:21
Panipat, Haryana:दीवाली के तीन दिन बाद भी प्रदूषण कम नहीं हुआ, लगातार बढ़ रहा है। पानीपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 351 रहा जोकि स्थान के मुताबिक घट बढ़ रहा है इसलिए सांस की बीमारियों के शिकार लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि खुले में कूड़ा जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पानीपत में वायु प्रदूषण खतरा लगातार बढ़ रहा है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है वायु प्रदूषण अधिक होने के कारण लोग मांस लगाकर चल रहे हैं उनका कहना है कि इससे सांस लेने में दिकत आ रही है फैक्ट्री से धुंआ अधिक आने के कारण भी वायु प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण है वही लोग लगातार कचरा जला रहे हैं प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता खराब होने पर पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज-टू को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी किए हैं। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि जिला पानीपत भी एनसीआर क्षेत्र में शामिल है, अतः ग्रैप-स्टेज टू की पाबंदियां की जिले में प्रभावी ढंग से पालना सुनिश्चित करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। ग्रैप के स्टेज-वन और टू के तहत निर्धारित पाबंदियां लागू किए जाएंगे। निर्माण एवं ध्वंस गतिविधियों पर निगरानी और धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा। सड़क की सफाई और पानी का छिड़काव बढ़ाया जाएगा। कोयला, लकड़ी और अन्य ठोस ईंधनों के उपयोग पर निगरानी रखी जाएगी। कचरा जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 24, 2025 04:17:23
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Oct 24, 2025 04:17:03
Deoghar, Jharkhand:देवघर में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। देवघर शहर में कुल 57 छठ घाटों पर श्रद्धालु सूर्य उपासना करेंगे। नगर निगम और छठ घाट समितियों की ओर से घाटों की सफाई, समतलीकरण और सजावट का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सबसे आकर्षक तैयारी बरमसिया स्थित साहेब पोखर घाट पर की जा रही है, जिसे विशेष रूप से विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है। छठ घाट समिति के सदस्य मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घाटों की सुंदरता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क दूध और धूप का वितरण भी किया जाएगा। शहरवासी और श्रद्धालु मिलकर इस बार छठ को और भी भव्य रूप देने में जुटे हैं।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 24, 2025 04:16:39
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 24, 2025 04:09:05
Noida, Uttar Pradesh:पीडीए साइकिल यात्रा से पंचायत चुनाव में माहौल तैयार करेगी सपा एंकर समाजवादी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति तैयार की है, जिसमें पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को साधने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गाँव क्षेत्रों में साइकिल यात्रा निकालेंगे और जनता के बीच पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे. नवंबर के दूसरे हफ्ते से ये पीडीए साईकल यात्रा निकाली जाएगी। वीओ यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ माहौल बनाने की योजना पर सपा काम कर रही है और इसीलिए सपा ने पीडीए साइकिल यात्रा निकालने का प्लान तैयार किया है। बाईट आज़म खान सपा प्रवक्तता वीओ नवंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हो रही साइकिल यात्रा के दौरान सपा नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव और कस्बों में जाकर जनता से संवाद करेंगे. वे न केवल समाजवादी पार्टी के विजन और नीतियों के बारे में बताएंगे, बल्कि जनता की समस्याओं को भी सुनेंगे और उनके समाधान के लिए पार्टी का रुख स्पष्ट करेंगे. यह यात्रा पार्टी के जनसंपर्क अभियान का एक अहम हिस्सा होगी, जिससे जनता से सीधा जुड़ाव बढ़ाया जा सके.हालांकि भाजपा इस यात्रा पर सवाल खड़ा कर रही है बाईट---आनंद दुबे प्रवक्ता भाजपा वीओ--साइकिल यात्रा के ज़रिए पीडीए वर्ग को ब्लॉक लेवल पर जोड़ना सपा की प्राथमिकता है और इसीलिए इस यात्रा में सभी सपा विधायक और सपा सांसद भी अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।
1
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 24, 2025 04:08:54
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 24, 2025 04:08:21
Noida, Uttar Pradesh:यूपी में भाजपा को मजबूत करेगी ग्राउंड ज़ीरो वर्कर्स की टीम यूपी भाजपा की यह प्रक्रिया नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। प्रत्येक टीम का नेतृत्व एक संयोजक करेगा, जिसमें 100-200 सदस्य होंगे। यह टीम विभिन्न आयोजनों और अभियानों का संचालन करेगी, जिसका उद्देश्य पार्टी को आम लोगों से जोड़ना और बूथ स्तर तक पहुंच बढ़ाना है। यूपी में होने वाले शिक्षक चुनाव, पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा अपने जमीनी संगठन को धार देगी। पार्टी ने तय किया है कि हर शक्ति केंद्र यानी सेक्टर और बूथ पर एक समानांतर टीम तैयार की जाएगी। इन टीमों की अगुआई करने के लिए हर सेक्टर और बूथ पर संयोजक भी बनाए जाएंगे। यह टीम समय-समय पर चलने वाले अभियानों का संचालन करेगी। बूथ कमिटी में 11 सदस्य होते हैं। अब इससे हटकर सेक्टर और बूथ पर संयोजक भी बनाए जाएंगे। जमीनी स्तर पर संगठन का नेतृत्व बूथ और सेक्टर अध्यक्ष ही करेंगे। उनकी देखरेख में ही एक और टीम बनाई जाएगी。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 24, 2025 04:07:42
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। बाबा श्याम के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अब लंबे जाम से निजात मिलने वाली है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शाहपुरा एनएच-52 से 52 बीघा पार्किंग तक लगभग 10 किलोमीटर लंबा और 33 फीट चौड़ा नया सड़क मार्ग तैयार कर दिया है। यह मार्ग विशेष रूप से शनिवार, रविवार, एकादशी, द्वादशी, बाबा श्याम के जन्मोत्सव तथा वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले जैसे अवसरों पर भक्तों के आवागमन के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इस नई सड़क के शुरू होने से मण्डा रोड पर लगने वाले लम्बे जाम से बड़ी राहत मिलेगी। प्रशासन की हालिया समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मार्ग से केवल छोटे वाहन ही प्रवेश और निकास करेंगे, जबकि बड़े वाहन और बसें मण्डा रोड मार्ग से ही खाटूश्यामजी पहुंचेंगी। इस व्यवस्था से मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रहेगा और जाम की समस्या में कमी आयेगी। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नए मार्ग से श्रद्धालुओं को पार्किंग तक पहुंचने और वापसी में आसानी होगी। पहले जहां भक्तों को जाम में घंटों फंसना पड़ता था अब उन्हें तेज और सुविधाजनक आवागमन का अनुभव होगा। स्थानीय निवासियों और दूर-दराज़ से आने वाले श्याम भक्तों के लिए यह नई सड़क बड़ी राहत साबित होगी। प्रशासन ने स्वीकार किया कि पहले कई प्रयासों के बावजूद यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही थी, लेकिन 33 फीट चौड़े शाहपुरा से 52 बीघा पार्किंग तक के नए मार्ग के बन जाने से अब यह समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 24, 2025 04:07:29
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी में प्रशासन ने बाबा श्याम के जन्मोत्सव से पहले बड़ा कदम उठाते हुए करीब 40 बीघा 10 हैक्टेयर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। यह भूमि रिंगस रोड मुख बधिर स्कूल से काकड़ वाली ढाणी तक स्थित है। इस भूमि पर करीब 25 कब्जाधारियों द्वारा अवैध निर्माण व कब्जे किए गए थे। प्रशासन ने सभी को नोटिस जारी कर भूमि को खाली करवाया। तहसीलदार महिपाल राजावत के आदेश पर हुई इस कार्रवाई में पटवारी रोहिताश सेपट, नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र सिंह चंदेलिया, विजयपाल बाजिया, सुमेर सिंह, तथा सर्वे टीम के सदस्य महेन्द्र भामू और अमित मावलिया शामिल रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी भूमि का नाप-चौक कर अतिक्रमण हटाया। इस भूमि पर अब श्याम भक्तों के आवागमन के लिए बेरिकैटिंग लगाई जाएगी ताकि आने-जाने में सुविधा रहे। इस बार चारण मेला ग्राउंड में बेरिकैटिंग नहीं लगाई जाएगी इसलिए भक्तों के लिए नया रास्ता तैयार किया जा रहा है। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर लाखों श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचेंगे। प्रशासन की इस कार्रवाई से भक्तों के लिए सुचारू यातायात और सुरक्षित दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top