Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pune413133
जेजुरी में खंडेराय महारैली: 42 किलो खंडा तलवार के साथ मर्दानी दसरा सम्पन्न
JMJAVED MULANI
Oct 03, 2025 11:34:25
Baramati, Maharashtra
तब्बल १२ तास रंगला जेजुरीचा मर्दानी दसरा “उचलून खंडा तलवार , जय मल्हार बोला” ४२ किलोच्या खंडा तलवारीचे “मर्दानी खेळ” खंडेरायाच्या “मर्दानी दसरा” सोहळ्याची सांगता लाखो भाविकांच्या साक्षीने “मर्दानी दसरा संपन्न” जेजुरी देवस्थानचा anchors- उभ्या महाराष्ट्राचे लोकदैवत असणाऱ्या खंडेरायाची जेजुरी नगरीत दरवर्षी पारंपारीक पद्धतीने “मर्दानी दसर्याचे” आयोजन करण्यात येत, तब्बल १२ तासापेक्षिताही जास्त काळ हा सोहळा गडावर संपन्न झाला ,काल सायंकाळी ६ वाजता खंडेरायाची पालखी सीमोल्लान्ग्गानाला गेल्यानंतर सुरु झालेला मर्दानी दसर्याची , खंडा तलवारीचे मर्दानी खेळ संपन्न झाल्यानंतर samaroha झाला ,राज्यातील लाखो भाविक मर्दानी दसर्यासाठी खंडेरायाच्या गडावर दाखल झाले होते , तीनशे वर्षापासून इथ चालू असलेल्या ४२ किलोच्या खंडा तलवारीचे मर्दानी खेळ पाहून सारेच थक्क व्हायेला लागतत.. vo 1,2 - मल्हारी मार्तंड ! जय मल्हार ! जल्लोषाने ओथंबलेले स्वर आणि भंडार्‍याच्या मुक्त उधळणीने आसमंताला आलेले पिवळेपण! हे ठिकाण आहे उत्साह, आनंद आणि शक्तीची प्रेरणा अवघ्या महाराष्ट्राला देणार्‍या खंडेरायाच्या जेजुरीचे, उभ्या महाराष्ट्रत जेजुरीच्या खंडेरायाच्या दसरा सोहळ्याला “मर्दानी दसरा” म्हणून ओंळखले जाते ,खंडेरायाचादसरा सोहळा पाहण्यासाठी लाखो भाविक जेजुरीत आधीच दाखल झाले होते , जेजुरीकर सुद्धा वर्षभर कुठेही असले तरी “दसर्या निमित्त” गडावर येऊन सोहळ्यात सहभागी होत असतात ,काल दसर्याच्या दिवशी सायंकाळी ६ च्या सुमारास “खंडेरायाचा पालखी सोहळा” रमण्यात सिमोल्लान्घानासाठी निघाली , रमण्यात श्री. मार्तंड भैरवाचे मूळ ठिकाण कडेपठार मंदिरातील उस्तव मूर्तींना आनून ,त्या ठिकाणी देवभेटीचा विलोभनीय सोहळा रात्री २च्या सुमारास पार पडला , पालखी सोहळा रमण्यातनिघाला , रात्री २ च्या सुमारास पालखी सोहळা आल्यानन्तर “देवभेटीचा” नयनरम्य सोहळा संपन्न झाल्यानन्तर , पालखी सोहळा गावातून प्रदक्षिणा मारून पुन्हा गडावर दाखल होतो. vo 3 - पालखी सोहळा जेजुरी गडावर आल्यावर रंगतात ते म्हणजे मर्दानी खेळांची स्पर्धा , १२ वर्षपासून ते ६० वर्षापार्य्नात भक्त या स्पर्धेत उस्ताहाणे सहभागी होतात ,तब्बल ४२ किलोंची असणारी एका हातात जास्तीत जास्त वेळ पेलून धरण्याची ,आणि दातान उचलून मर्दानी खेळ दाखवण्याची स्पर्धाच या ठिकाणी रंगते , ४२ किलो वजन असनारी हि खंडा तलवार मराठा सरदार महिपतराव आणि रामराव पानसे यांनी अडीचशे वर्षपूर्वी अर्पण केली ,तेव्हापासून दसर्याच्या दुसर्या दिवशी पालखी सोहळा गडावर आला कि ती उचलली जाते , अशाप्रकारे मर्दानी खेळातून खंडोबाचे भक्त आपली श्रद्धा व्यक्त करत असतात , याच स्पर्धेत विजेते ठरलेल्या सन्मानचिन्ह देवून गौरवण्यात आलेय.. बाइट :- १) मंगेश घोणे, मुख्य विश्वस्त जेजुरी देवस्थान बाइट :- २) मंगेश घोणे, मुख्य विश्वस्त जेजुरी देवस्थान vo 4 – लाखो भाविकांचे श्रद्धास्थान असेल्याने लाखो भाविक जेजुरी गडावर नेहमीच येत असतात, शेकडो वर्षांची असेलली परंपरा जोपासत भक्तीमय वातावरणात , पिवळ सोन अर्थात भंडारा उधळून , फटाक्यांच्या अताशबाजीत सलग १२तास हा मर्दानी दसरा संपन्न झाला , जेजुरी नगरीला सुवर्णनागीरचे स्वरूप प्राप्त झाले होते , या मर्दानी दसर्यानिमित्त “देवा तुजी सोन्याची जेजुरी”असाच प्रत्यय भाविकांना आला.... जावेद मुलाणी, झी २४ तास , जेजुरी, पुणे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Oct 03, 2025 13:17:16
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई जिले में बीजेपी नेता संगीत सोम ने दशहरे के अवसर पर कहा कि कोई भी 'आई लव मोहम्मद' बोल सकता है, लेकिन पहले भारत माता की जय और वंदे मातरम कहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके नाम पर दंगे की साजिश करने वालों की पूरी बॉडी की ओवरहालिंग की जाएगी। योगी सरकार ने कहा कि दिक्कत की बात यह है कि भारत माता की जय बोलेंगे नहीं और वंदे मातरम नहीं कहेंगे, इसलिए कानून के दायरे में कार्रवाई होगी। सोम ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस देश में कोई 'आई लव मोदी' कह सकता है लेकिन 'आई लव मोहम्मद' नहीं—यह देश को अराजकता की ओर ले जाएगा; विपक्षियों के प्रदर्शन पर पुलिस हटाने जैसे कथित दावों का उल्लेख किया गया और बताया कि प्रशासन आगे भी कड़े कदम उठाएगा। विजय दशमी मेघा अभिननंदन समारोह के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 12 से 17 की सरकार मुगल शासन के आखिरी शासक थे और Allah मियां के पास जाने वाले गुंडे-माफिया अब जेल में हैं या दूर हो चुके हैं; उन्होंने पीएम-सीएम राहुल गांधी के लोकतंत्र पर दिए बयानों को भी चुनौती दी और कहा कि देश में लोकतंत्र मजबूत है जबकि विपक्ष गलत रास्ते अपनाता है। सोम ने भारत के इतिहास और पाठ्यक्रम पर कांग्रेस के पिछले लोगों के चयन पर भी सवाल उठाए, और कहा कि मुगल काल, अकबर और बाबर जैसे आक्रांताओं को महान बताने के बजाय रामचंद्र जी और राजाओं को भी पाठ्यपुस्तकों में सही तरीके से पढ़ाया जाना चाहिए। प्रत्येक मौके पर उन्होंने प्रदेश में शांति बनाए रखने तथा दंगों से बचने के लिए जनता से देशभक्ति और कानून का पालन करने की अपील की।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 03, 2025 13:16:43
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग कार्यक्रम के द्वितीय चरण में जिले की 15,235 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। इसके पहले 26 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखीसराय की 68 हजार 800 से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि भेजी थी। अब तक जिले की कुल 84 हजार 40 महिलाएं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त का लाभ ले चुकी हैं। राज्यस्तरीय कार्यक्रम पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार और जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर साढ़े तीन सौ से अधिक जीविका दीदियां भी शामिल हुईं। डीएम ने जीविका दीदियों से संवाद किया और उन्हें सब्जी उत्पादन, लोकगीतों के संरक्षण और कन्या विवाह मंडप की देखरेख में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने राशि अंतरण कार्यक्रम को देखा और योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 03, 2025 13:16:33
Siwan, Bihar:सीवान में आपसी पुरानी रंजिश को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई है. पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही गांव की है. मृतक की पहचान मेरही गांव निवासी 62 वर्षीय गौतम सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गौतम सिंह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे तभी गांव के ही कुछ लोगों से पुराने रंजिश को लेकर बहस हो गई. कुछ ही देर में बहस मारपीट में तब्दील हो गई. आरोपियों ने लाठी डंडे से बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बुजुर्ग गौतम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हसनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Oct 03, 2025 13:16:03
Mumbai, Maharashtra:मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सलाम टीवी से बातचीत में कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन अक्टूबर को बंद का ऐलान किया था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने आंदोलन का ऐलान किया था, जो उसी तरीके से आगे बढ़ेगा। मौलाना के बयान के मुख्य बिंदु: बंद का स्थगन: तीन अक्टूबर को बंद का ऐलान स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन का ऐलान: बोर्ड ने आंदोलन का ऐलान किया था, जो उसी तरीके से आगे बढ़ेगा। बुलडोजर कार्रवाई की निंदा: बरेली में "I Love Muhammad" को लेकर हुई कार्रवाई की निंदा की गई है, लेकिन बुलडोजर कार्रवाई को भी गलत बताया गया है। वहीं के लोगों से बात करनी चाहिए: मौलाना ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई करने से पहले वहां के लोगों से बात करनी चाहिए थी। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक प्रमुख सदस्य हैं और उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि यह बिल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप है और संविधान के खिलाफ है
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 03, 2025 13:08:56
Dudu, Rajasthan:सांभरलेक(जयपुर)- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर सांभरलेक को मिला सम्मान, राज्यपाल और UDH मंत्री ने EO छगन लाल को किया सम्मानित, स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका सांभरलेक रही तीसरे पायदान पर, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और आमजन ने दी बधाई, EO छगनलाल यादव ने आमजन का जताया आभार, पर्यटन नगरी को यह स्थान घर-घर कचरा संग्रहण, डंप यार्ड प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों व सड़कों और पार्कों का सौंदर्यकरण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और जनभागीदारी के चलते मिला। अधिशासी अधिकारी यादव ने कहा, ‘‘यह सम्मान नगर पालिका टीम, सफाईकर्मियों और नागरिकों के सहयोग से संभव हुआ है। हमारा लक्ष्य अब राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करना है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 03, 2025 13:08:30
Bikaner, Rajasthan:बज्जू थाना क्षेत्र में विवाहिता गीता देवी की हत्या का मामला गहराया, पीड़ित परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप, परिजनों का कहना – पति, जेठ और देवर ने मिलकर की हत्या, आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर, न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवार ने की निष्पक्ष जांच और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग। बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में गीता देवी हत्या प्रकरण अब गरमा गया है जहा आज पीहर पक्ष के परिजन न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया मृतका के भाई लालाराम ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 4-5 सितम्बर की रात गीता देवी की हत्या उसके पति,जेठ और देवर ने की और शव को दबा दिया 7 सितम्बर को मामला दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें गंभीर चोटों के निशान मिले। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से गीता देवी पर अत्याचार होते रहे और अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस से मिलीभगत के चलते कार्रवाई नहीं हो रही। परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top