बारामती भावुक, लाखों का जनसैलाब, दोनों बेटों ने दी पिता अजित पवार को मुखाग्नि, सभी भावुक
बारामती में अजित पवार को अंतिम विदाई देने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरा शहर शोक में डूबा रहा और हर किसी की आंखें नम थीं। चिता के पास दोनों बेटों ने पिता को मुखाग्नि दी, इस भावनात्मक क्षण ने सभी को भावुक कर दिया। समर्थक, नेता और आम लोग नम आंखों से उन्हें अंतिम सलाम कर रहे थे। इस दौरान राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया। बारामती की गलियां श्रद्धांजलि देने आए लोगों से भर गईं। अजित पवार के योगदान और उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए लोग लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|