Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nashik422306
निफाड के लासलगाव में भारी बारिश से किसान फिर परेशान; दिवाली तक राहत क्यों?
SKSudarshan Khillare
Oct 27, 2025 02:31:21
Lasalgaon, Maharashtra
नाशिकच्या निफाड तालुक्यातील लासलगाव, पिंपळगाव नजीकसह परिसरात रात्रीभर झालेल्या जोरदार पावसाने पुन्हा एकदा शेतकऱ्यांचे हाल केले आहेत. अख्खी रात्र पावसाने जोरदार बॅटिंग केल्याने अनेक ठिकाणी शेतांमध्ये पाणी साचून तळ्यांचे स्वरूप प्राप्त झाले आहे काही ठिकाणी विहिरीमध्ये पावसाचे पाणी गेल्याने मोठ्या प्रमाणात गाळ साचल्याने विहिरीचे नुकसान झाले आहे गेल्या महिन्यात झालेल्या अतिवृष्टी पावसामुळे शेती पिकांचे मोठे नुकसान झाले होते त्याची भरपाई दिवाळी आधी खात्यात जमा होईल असे राज्य शासनाने आश्वासन दिले होते मात्र दिवाळी हुन पाच दिवस उलटून गेल्यनंतर मदत खात्यात जमा झाली नसल्याने शेती करावी कशी असा प्रश्न तरुण शेतकऱ्यांना समोर उभा राहिला आहे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Oct 27, 2025 05:37:34
Ganderbal, :Chief Secretary Atal Dulloo today chaired a high-level meeting to review preparations for the 2nd edition of the Kashmir Marathon, scheduled to take place on November 2, 2025, in Srinagar. The meeting, convened by the Tourism Department, was attended by senior officials including the Additional Chief Secretary, Tourism; Secretary, Health; Divisional Commissioner, Kashmir; DIG, Traffic; MD, JKTDC; Director, Tourism Kashmir; SSP, Traffic Srinagar; Commissioner, SMC, and other department heads. Dulloo described the marathon as a key opportunity to promote tourism and sports culture in Jammu and Kashmir, noting the inaugural edition had received an overwhelming response and set new benchmarks for sporting events in the region. He highlighted that participation from national and international runners would reinforce Kashmir’s image as a premier destination for leisure, adventure, and sports tourism. Emphasising seamless inter-departmental coordination, the Chief Secretary directed officials to ensure comprehensive arrangements for athletes and participants, covering transportation, accommodation, medical care, security, sanitation, and event management. He urged the Traffic Department to implement a robust traffic management plan, including route security, diversions, and advance advisories to safeguard commuters and participants. Additional Chief Secretary, Tourism Ashish Chander Verma informed that several renowned athletes from across India and abroad are expected to participate. The event will also feature dedicated stalls promoting local handicrafts and handloom products, showcasing the Valley’s cultural heritage.
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 27, 2025 05:37:07
Forest Block, :Exclusive story: Army organizes ‘Olive Green Cup’ Mega Cricket Tournament in JK's Bhaderwah under Operation Sadhbhavana; Pledge taken for ‘Nasha Mukt Bharat Abhiyaan’. Slug-2710ZS_BHD_OLIVE_CUP_R By Raja Rehber Jamal Location-Bhaderwah ANCHOR: With an aim to provide a platform for youth and channel their energy towards positive activities, the Indian Army’s Rashtriya Rifles unit based at Bhaderwah has organized a mega cricket tournament — ‘Olive Green Cup’ — which commenced today under Operation Sadhbhavana. VO: The opening ceremony was held at the Sports Ground of Government Degree College Bhaderwah with great enthusiasm and participation. Commander 9 Sector, Brigadier Sunil Mishra, along with Colonel Yogesh Chouhan, Commanding Officer 4 Rashtriya Rifles, SSP Doda Sandeep Mehta, ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutiyal, BMO Dr. Varsha Sharma, and other dignitaries inaugurated the event. Noted educationist Arif Rana anchored the inauguration ceremony. SDPO Bhaderwah Shoket Ali, SHO Bhaderwah Suresh Gautam, Ex President Anjuman-e-Islamia Bhaderwah Abdul Hafiz, YAC President Naseer Mehboob and others also participated in the event. The inaugural match was played between Khonkhaar 4RR and Bhaderwah Administration XI. After winning the toss, Khonkhaar 4RR opted to bowl first. Batting first, Bhaderwah Administration XI posted a challenging total of 231 runs in 20 overs. In reply, Khonkhaar 4RR managed to score 176 runs for the loss of 9 wickets, handing Bhaderwah Administration XI a 55-run victory in the opening encounter. Radiff Nazir and Shiv Dutt of Bhaderwah Administration XI scored 95 and 74 runs respectively. While from Khonkhaar 4RR, Biswajeet Sahu and Sajan contributed 53 and 21 runs respectively. While addressing the participants, Brigadier Sunil Mishra said that the initiative is aimed at providing a meaningful platform for youth to showcase their sporting talent and stay away from negative influences. He added that the one and half month-long tournament, featuring over 70 teams, is being organized to promote local talent and encourage a drug-free society under the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan. VO: The tournament will be held in three phases — with matches currently underway in Bhaderwah involving teams from Bhaderwah, Chirala, and Marmat. The second phase will be held in Gandoh and Doda, culminating in the final round featuring 12 top teams from across District Doda. Brigadier Mishra also thanked the civil administration, police, and Bhaderwah Development Authority for their cooperation and appreciated CO 4RR Colonel Yogesh Chouhan for organizing the event on such a grand scale. VO: Meanwhile, a pledge under the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan was also taken during the inauguration ceremony. Dignitaries, players, and spectators joined together to reaffirm their commitment towards a drug-free and progressive society. VO: Educationist Arif Rana lauded the Indian Army for this positive initiative and hoped for more such youth-oriented events in the future. Feed. Shots Bytes. 1. Brigadier Sunil Mishra, Commander 9 Sector. 2. Arif Rana, Local. 3. P2C Raja Rehber Jamal.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 27, 2025 05:36:03
Jaipur, Rajasthan:नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़) ... नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर कस्बे में प्रथम राजपूत एकता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन टैगोर भवन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में 155 प्रतिभा एवं सामाजिक वरिष्ठ महिला एवं पुरुष का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुणा रानी, प्रिंसिपल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहजहांपुर; उषा शेखावत, प्रधानाध्यापिका जयपुर; मनीषा चौहान; अभिषेक चौहान, SBI डिप्टी मैनेजर; दीपक चौहान, ग्रामीण बैंक मैनेजर शाहपुरा; मुकेश सिंह चौहान, पटवारी झालावाड़; अनिल सिंह शेखावत, जेसीओ दिल्ली; अरविंद चौहान, अध्यापक; रिंकू चौहान, अतिथि के रूप में पधारे।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 27, 2025 05:35:48
Churu, Rajasthan:सरदारशहर, बीकानेर रोड स्थित हरा चारा केंद्र गौशाला में एक बीमार गाय को अंदर नहीं लेने से गोभक्तों द्वारा धरना दिया गया, हाईवे जाम की चेतावनी दी गई. सूचना मिलते ही विकास मंच अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और गौशाला के सामने विरोध जताया. गोभक्तों ने निजी डॉक्टर बुलाकर गाय का उपचार करवाया. बाद में गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल पारीक, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे. गोभक्तों ने गौशाला के अंदर हो रही खामियों को वीडियो के जरिए दिखाया और विरोध किया. लगभग एक घंटे की वार्ता के बाद सहमति बनी और धरना समाप्त हुआ. गोभक्तों ने कहा कि गौशाला के अंदर अनियमितताएं हैं, जैसे एंबुलेंस का सही उपयोग नहीं, गोवंश की देखरेख ठीक नहीं. आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. गौशाला के अध्यक्ष ने कहा कि हाल में गोवंश में लंपी रोग चल रहा है, इसलिए बाहर की गायें नहीं ली जा रहीं ताकि बीमारी फैले नहीं. SDM से वार्ता कर समाधान निकालने का भरोसा जताया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 27, 2025 05:35:32
Jaipur, Rajasthan:खबर: टीवी व हाइपर खबर लोकेशन: बर्डोद इंट्रो: -- बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).....बर्डोद कस्बे के अलवर बहरोड स्टेट हाइवे टोल टैक्स व डोडावाला जोहड़ के मध्य नई सब्जीमंडी में लाल गाजर की आवक बढ़ने के साथ व्यापारियों का जमावड़ा होने लगा है। जिसके चलते नई सब्जीमण्डी दिल्ली हरियाणा पंजाब सहित अन्य शहरों के व्यापारियों की खरीद व बेचान का केंद्र बनी हुई है। गाजरों की आवक अत्यधिक मात्रा में होने से सब्जीमण्डी के परिसर व बाहर बड़ी संख्या में गाजर से लदे वाहनों का आवागमन बना रहा। साथ ही व्यापारियों का जमावड़ा बना रहा। गाजर का भाव 35 से 55 रुपये प्रति किलो रहा। किसानों की गाजर अच्छे भाव बिक रही है वही व्यापारियों को अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आगामी दिनों में गाजर की बम्बर आवक होगी।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 27, 2025 05:35:19
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस मौके पर पूर्व सांसद श्री चंद कृपलानी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । इस मौके पर सांसद दुष्यंत सिंह ने कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों को उप चुनाव में उत्साह से जुट जाने का आव्हान करते हुए केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन को अवगत कराने पर जोर दिया वही पूर्व सांसद श्री चंद कृपलानी ने कहा कि अंता विधान सभा क्षेत्र के विकास में हमारे नेताओं ने कोई कसर बाकी नहीं रखी हे साथ ही आने वाले समय में ओर भी विकास कार्य करवाए जाएंगे । इससे पूर्व सांसद दुष्यंत सिंह का भाजपा नेताओं द्वारा साफा बंदी करते हुए फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया । बाइट _ पूर्व सांसद श्री चंद कृपलानी विजुअल _ सांसद दुष्यंत सिंह चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 27, 2025 05:35:10
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में बिलासपुर की ओर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी जिसमें ओवरलोड कोयला होने के कारण ऊपर फैली हाई टेंशन लाइन को छू गई जिसके कारण स्टेशन परिसर पर विस्फोट होने लगा और चारों ओर बिजली की चिंगारी दिखाई देने लगी। बताया जा रहा है कि घटना के समय स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर रीवा चिरमिरी पैसेंजर खड़ी हुई थी और यात्री भी वहीं पर आवागमन कर रहे थे। गनीमत रही कि मालगाड़ी दूसरी पटरी पर गुजर रही थी और गाड़ी के ऊपर तेज चिंगारियाँ आग के रूप में फैलती दिखाई दीं। कुछ प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि घटना इतनी भयानक थी कि काफी देर तक पूरे ट्रेन में चिंगारी निकलती रही, हालांकि रेल कर्मियों के द्वारा मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कर दिया गया है। अभी भी उसमें से कुछ चिंगारियाँ निकलती दिख रही हैं और वहीं पर सवारी ट्रेन भी खड़ी हुई है; बिजली की तारें स्टेशन परिसर में टूट कर गिरी हुई थीं, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यात्रियों ने बताया कि इस घटना के बाद यात्री ट्रेनें काफी बाधित हो गईं और कई ट्रेनों को जैतहरी और छुलहा, मौहरी रेलवे स्टेशनों में रोका गया है। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 27, 2025 05:34:53
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर में मौसम का मिज़ाज बदला धौलपुर। धौलपुर जिले में सुबह से ही मौसम का मिज़ाज बदल गया। अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में हुई हल्की बारिश ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। इस अप्रत्याशित बारिश से दिनभर ठंडक बनी रही। सुबह के समय जिले के कई इलाकों में घनी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई और राहगीरों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान लोग छतरियां और रेनकोट का सहारा लेते नज़र आए। कई जगहों पर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने पड़े। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश मौसमी परिवर्तन का संकेत है और अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। किसानों के लिए यह हल्की वर्षा राहत लेकर आई है, क्योंकि इससे रबी फसलों की बुवाई के लिए नमी मिलेगी। जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों ने अक्टूबर के इस अप्रत्याशित मौसम का आनंद लिया। कई लोगों ने बताया कि लंबे समय बाद ठंडी हवाओं और हल्की बारिश ने सर्द winters की दस्तक का एहसास करा दिया है
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 27, 2025 05:34:39
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर से डूंगरपुर शहर समेत आसपास के इलाके में आज सोमवार को दिन खुलने के पहले से रिमझिम ओर बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। आसमान में बादल छाए रहे। वही रिमझिम की वजह से ठंड का असर भी बढ़ गया। मौसम विभाग की ओर से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात की वजह से डूंगरपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज सोमवार को सुबह से डूंगरपुर में मौसम बदला हुआ रहा। दिन खुलने से पहले ही डूंगरपुर शहर ओर आसपास के गांवों में रिमझिम ओर बूंदाबांदी शुरू हो गई। रिमझिम बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है। सुबह के समय रिमझिम के कारण रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हुए। दिवाली की छुट्टियों के बाद आज सोमवार से स्कूल फिर से खुल गए। ऐसे में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी हुई। वही दूध, सब्जी बेचने वाले, पेपर वालो को भी रिमझिम से भीगते ओर ठिठुरते हुए दिखे।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 27, 2025 05:34:19
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट ले ली है। कल देर शाम से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो सोमवार सुबह तक जारी रहा। कई इलाक़ों में झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट आई और ठंडक का अहसास बढ़ गया। पीपलखूंट क्षेत्र में सुबह से लगातार बारिश जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया, वहीं बाजारों में भी सामान्य गतिविधियां धीमी पड़ गईं। बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिन खेतों में बुवाई हो चुकी है, वहां फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। खेतों में अधिक नमी और जलभराव से बीज सड़ने का खतरा है। दूसरी ओर, जिन किसानों ने अभी पलेवा कर बुवाई करनी है, उनके लिए यह बारिश राहत लेकर आई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, अगर बारिश का दौर लंबा खिंच गया तो गेहूं, चने और रबी की अन्य फसलों पर विपरीत असर पड़ सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने के आसार जताए हैं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top