Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
मुख्य सचिव अटल डुल्ला ने कश्मीर मैराथन के द्वितीय संस्करण की तैयारी की समीक्षा की
WMWaqar Manzoor
Oct 27, 2025 05:37:34
Ganderbal,
Chief Secretary Atal Dulloo today chaired a high-level meeting to review preparations for the 2nd edition of the Kashmir Marathon, scheduled to take place on November 2, 2025, in Srinagar. The meeting, convened by the Tourism Department, was attended by senior officials including the Additional Chief Secretary, Tourism; Secretary, Health; Divisional Commissioner, Kashmir; DIG, Traffic; MD, JKTDC; Director, Tourism Kashmir; SSP, Traffic Srinagar; Commissioner, SMC, and other department heads. Dulloo described the marathon as a key opportunity to promote tourism and sports culture in Jammu and Kashmir, noting the inaugural edition had received an overwhelming response and set new benchmarks for sporting events in the region. He highlighted that participation from national and international runners would reinforce Kashmir’s image as a premier destination for leisure, adventure, and sports tourism. Emphasising seamless inter-departmental coordination, the Chief Secretary directed officials to ensure comprehensive arrangements for athletes and participants, covering transportation, accommodation, medical care, security, sanitation, and event management. He urged the Traffic Department to implement a robust traffic management plan, including route security, diversions, and advance advisories to safeguard commuters and participants. Additional Chief Secretary, Tourism Ashish Chander Verma informed that several renowned athletes from across India and abroad are expected to participate. The event will also feature dedicated stalls promoting local handicrafts and handloom products, showcasing the Valley’s cultural heritage.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Oct 27, 2025 08:40:02
Farrukhabad, Uttar Pradesh:2 दिन पहले जमीन के विवाद में हुए झगड़े का वीडियो वायरल जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद जमकर चले थे लाठी डंडे और पत्थर पुलिस को दी गई थी तहरीर दोनों पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के बिरियाडाडा गांव में दो दिन पहले जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। झगड़े का घटनाक्रम गांव में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और पत्थर जमकर चले। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हुए। घटना के दौरान गाली-गलौज भी खूब हुई और एक पक्ष ने दबंगई करते हुए हमला कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया। पुलिस कार्रवाई और तहरीर झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों की तहरीर के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। खास बिंदु विवाद की वजह जमीन पर कब्जा बताई जा रही है। मारपीट में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी घायल हुई हैं। पुलिस ने थाने में दोनों पक्षों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की है और जांच प्रक्रिया में जुटी है। वीडियो वायरल होते ही ग्रामीणों में तनाव का माहौल बन गया। यह मामला स्थानीय स्तर पर जमीन विवादों के चलते हिंसा और कानून-व्यवस्था के सवालों को फिर से चर्चा में ले आया है
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 27, 2025 08:37:38
Palwal, Haryana:palwal देश के गृह मंत्रालय का मानना हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश : भूपेंद्र हुड्डा जहां कानून व्यवस्था कायम करने वाले दो दो अधिकारी आत्महत्या करें वहां कानून व्यवस्था की क्या उम्मीद : भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगे आरोपों पर भूपेंद्र हुड्डा ने साधी चुप्पी पलवल जिले के गांव पृथला में तंवर पाल द्वारा आयोजित 52 पाल सत्यनारायण कथा एवं भंडारे प्रसाद कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत कर आयोजकों को विशाल आयोजन की बधाई दी एवं कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा एवं सामाजिक ताना बाना मजबूत होता है। समाज में ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए。 वहीं उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। जब कानून व्यवस्था को कायम रखने वाले पुलिस अधिकारी आत्महत्या कर रहे हैं, फिर कानून व्यवस्था कहां है और यह में ही नहीं कह रहा。 देश का गृह मंत्रालय भी यह मानता है कि हरियाणा सबसे ज्यादा असुरक्षित प्रदेश है。 वहीं इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र पर लग रहे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली。 बाइट : भूपेंद्र हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Oct 27, 2025 08:36:30
Fatehpur, Uttar Pradesh:फतेहपुर में किराना दुकान पर अधेड़ के साथ अश्लील हरकत (बैंड टच), विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट — पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी मुराइनटोला में किराना दुकान पर सामान लेने गए एक अधेड़ व्यक्ति के साथ कुछ दबंग युवकों द्वारा अश्लील हरकत (बैंड टच) और मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मो. इरफान (45 वर्ष) पुत्र निसार अहमद, निवासी उत्तरी मुराइनटोला, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर के पास एक किराना दुकान है। वे वहां पान मसाला लेने गए थे। उसी दौरान मौके पर मौजूद मोहम्मद शेर अली, खुशी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ गलत हरकत (बैंड टच) की। जब अधेड़ ने विरोध किया तो मोहम्मद शेर अली ने उनकी तहमत खींच ली और साथी खुशी व अन्य व्यक्ति हंसने लगे। जब उन्होंने इस हरकत का विरोध किया तो सभी ने मिलकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच बचाव में आए पीड़ित के पुत्र आदिल (15 वर्ष), आरिफ (25 वर्ष) और भतीजे शकील (28 वर्ष) पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। सभी को लात-घूंसे मारे गए और गंदी-गंदी गालियां दीं। मारपीट में पीड़ित और परिजनों को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोहम्मद शेर अली, खुशी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 27, 2025 08:36:03
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत कलेक्ट्रेट से बड़ी खबर सामने आई है।यहां भूमिया देवता की जमीन पर कब्जे को लेकर 35 से अधिक परिवारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों में आक्रोश साफ नजर आ रहा है। महिलाएं, बच्चे और बुजर्ग सभी धरने में शामिल हैं।और देवस्थल कब्जा मुक्ति की गुहार लगा रहे है। धरना योगेश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ, जिसमें विमेला सहित दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रहीं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग, जो संघ यानी आरएसएस से जुड़े हुए हैं, भूमिया देवता की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने एसडीएम और डीएम दोनों से शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस भी दबंगों के पक्ष में काम कर रही है, जिसके चलते गांव में आम लोग खुलकर आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। आरोप है कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अब मामला बेहद गंभीर हो गया है। धरने पर बैठे लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे इस्लाम धर्म कबूल करने की अनुमति मांगेंगे। उनका कहना है कि या तो प्रशासन भूमिया देवता की जमीन को कब्जा मुक्त कराए, या फिर उन्हें धर्म परिवर्तन की अनुमति दी जाए।यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव से जुड़ा है, जहां से ग्रामीणों ने अब न्याय की लड़ाई कलेक्ट्रेट तक पहुंचा दी है.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 27, 2025 08:35:28
Noida, Uttar Pradesh:कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक और कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के कब्जे से 3.6 ग्राम स्मैक सहित बरामद करके को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच जानकारी के अनुसार एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान “एरिया डोमिनेन्स” के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर नशे के सौदागर आरोपी नरेश कुमार आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से 3.6 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है। कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा कहां से लाता था और किन लोगों को सप्लाई करता था。 एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा。
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 27, 2025 08:35:13
Karnaprayag, Uttarakhand:विश्व शान्ति व कल्याण के उद्देश्य को लेकर 9 महीनो के लिए 2 अक्टूबर से क्षेत्र भ्रमण पर निकली मां चण्डिका गिरसा गांव पहुची । यहां पहुचने पर ग्रामीणों ने मां चण्डिका का फूलों से स्वागत किया । इस दौरान माता रानी ने अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया व ढोल दमाऊं की थाप पर देव नृत्य किया । इन दिनों पोखरी ब्लाक के गांवों में घूम रही है माता के भक्तों द्वारा अपने अपने घरों में माँ चण्डिका का स्वागत किया जा रहा है । पोखरी ब्लॉक के गिरसा गांव पहुचने पर मां चण्डिका ने रात में ढोल दमाऊं की थाप पर देव नृत्य किया और अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया । आज सुबह माता रानी ने गिरसा गांव के प्रत्येक घर पर जाकर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की ओर अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया । माता रानी की इस दिवारा यात्रा में चल रहे भक्तों का कहना है कि माता रानी का ही आशीर्वाद है कि हम सभी नंगे पैर यात्रा में चल रहे है ।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 27, 2025 08:34:54
Dehradun, Uttarakhand:एंकर राजधानी देहरादून का आढत बाजार शिफ्ट होने जा रहा है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी है। 3 नवंबर से आढत बाजार शिफ्टिंग की कार्रवाई शुरू कर जाएगी। MDDA vc बंशीधर तिवारी ने बताया है की बाजार शिफ्टिंग और दुकानदारों को प्लॉट आवंटन का कार्य 3 नवंबर से शुरू किया जाएगा। MDDA vc बंशीधर तिवारी ने बताया है कि सभी व्यापारियों के साथ कई दौर की बैठकर की गई और सभी ने mdda के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई। व्यापारियों को दुकान के बदले नई दुकान, और बाजार मूल्य पर पुरानी दुकान का भुगतान भी किया जा रहा है। बाजार शिफ्ट होने से सहारनपुर रोड सड़क काफी चौड़ी हो जाएगी जिससे आवाज आवाजाही मैं किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 27, 2025 08:34:42
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में दो बच्चों को छोड़कर अधिवक्ता की पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई। इससे तनाव में आए अधिवक्ता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। अधिवक्ता ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट लिखा। जिसमें पत्नी, उसके प्रेमी, प्रेमी के परिजनों व पत्नी की मौसी और उसकी बेटी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात लिखी है। कैंट थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वीओ 01 कैंट के चनेहटी निवासी कमल कुमार एडवोकेट बरेली कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। कमल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी की मौसी और उसकी बेटी उनके गांव में रहती है। इन लोगों को प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। इसके बाद भी दोनों ने हमारी शादी करा दी। इंस्टाग्राम के जरिए पत्नी और उसके प्रेमी की बातचीत होती है। यह लोग मेरे परिवार को बर्बाद करने के दोषी हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी ने झूठा केस कराने की धमकी दी। कहा है कि प्लाट और खर्चा लूंगी। बच्चों को नहीं साथ रखूंगी। मुझे मानसिक प्रताड़ित कर रही है। मेरे बच्चे मेरे परिवार के साथ ही रहना चाहिए। नहीं तो उनके साथ घटना घटित हो सकती है। वकील के परिजनों ने बताया कि कमल की पत्नी बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। इसके बाद कमल उदास रहने लगे। रविवार को कमल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। सोमवार सुबह अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 27, 2025 08:34:23
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना पुलिस ने डकैती की साजिश में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिहार और झारखंड में सक्रिय रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी की जानकारी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान जांच अभियान के क्रम में पुलिस ने संदिग्ध हालत में दो बाइक सवारों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दिलीप यादव और अजय कुमार बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपी बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी हैं और वहां के एक डकैती कांड में जेल भी जा चुके हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे धनबाद के कई आभूषण दुकानों की रेकी कर रहे थे। डीएसपी ने बताया कि पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। आरोपियों के मोबाइल और संपर्क सूत्रों की जांच की जा रही है ताकि नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 27, 2025 08:33:28
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर विश्व शान्ति व कल्याण के उद्देश्य को लेकर 9 महीनों के लिए 2 अक्टूबर से क्षेत्र भ्रमण पर निकली मां चण्डिका गिरसा गांव पहुची। यहां पहुचने पर ग्रामीणों ने मां चण्डिका का फूलों से स्वागत किया। इस दौरान माता रानी ने अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया व ढोल दमाऊं की थाप पर देव नृत्य किया। 9 महीनों के लिये भ्रमण पर निकली मां चण्डिका इन दिनों पोखरी ब्लाक के गांवों में घूम रही है। माता के भक्तों द्वारा अपने अपने घरों में माँ चण्डिका का स्वागत किया जा रहा है। पोखरी ब्लॉक के गिरसा गांव पहुचने पर माता चण्डिका ने रात में ढोल दमाऊं की थाप पर देव नृत्य किया और अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। आज सुबह माता रानी ने गिरसा गांव के प्रत्येक घर पर जाकर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की ओर अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। माता रानी की इस दिवारा यात्रा में चल रहे भक्तों का कहना है कि माता राणी का ही आशीर्वाद है कि हम सभी नंगे पैर यात्रा में चल रहे हैं।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 27, 2025 08:33:08
Banda, Uttar Pradesh:कर्वी चित्रकूट जिले के थाना कोतवाली कर्वी से सामने आया है जहां 5 सितंबर को राम-जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी भुवनेश्वर गुप्ता अपने परिवार के साथ पुल के नीचे पुलिस बूथ के पास गणेश महोत्सव के भंडारे में शामिल होने गए थे, रात 10 बजे के दरमियान पीड़ित पुजारी भुवनेश्वर अपने साथी सीताराम मारवाड़ी के साथ बैठे थे तभी दो पक्षों में लड़ाई हो गई पीड़ित ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो एक पक्ष ने पुजारी भुवनेश्वर के ऊपर ही हमला कर दिया, दबंग राजू सोनी, झब्बू सोनी, डॉक्टर रुपेश सोनी, राजकिशोर, किशन सोनी, सतीश सोनी और एक ही परिवार के तकरीबन आठ सदस्यों ने मिलकर पीड़ित भुवनेश्वर को जमकर गालियां दी उसे मारा पीटा और उसके सोने की जंजीर गले से छीन कर फरार हो गए । दबंगों ने पुजारी भुवनेश्वर की गर्दन पर चाकू से हमला भी किया था जिसमें वह बाल बाल बचे। पीड़ित पक्ष के मुताबिक इस मामले की शिकायत उन्होंने थाना कर्वी में दी और थाना कर्वी में सभी आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी तक नहीं की गई। पीड़ित पुजारी का कहना है कि दबंगों के पक्ष में कर्वी थाना पुलिस उनको ही धमका रही है और दबंग उनको मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं。
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 27, 2025 08:31:43
Barh, Bihar:पंडारक के ऐतिहासिक द्वापरकालीन पुण्यार्क सूर्य मंदिर में छठ व्रत पर देश भर से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। यह गंगा के किनारे स्थित देश का एकमात्र सूर्य मंदिर है। मुगल शासक औरंगजेب ने मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन तब मुख्य पुजारी ने चालाकी से मंदिर की रक्षा की थी। पुण्यार्क सूर्य मंदिर देशभर में स्थापित 12 सूर्य मंदिरों में सबसे पवित्र माना जाता है। यह बाढ़ शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। मान्यता है कि यहां पूजा करने से कुष्ठ रोग भी ठीक हो जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने कुष्ठ के श्राप से मुक्ति के लिए यहीं भगवान सूर्य की उपासना की थी। असाध्य रोग मिटने के बाद साम्ब ने ही पुण्यार्क सूर्य मंदिर का निर्माण कराया था। यहां काले पत्थर से बनी सूर्य प्रतिमा सात घोड़े के रथ पर सवार हैं। प्रतिमा के हाथ कमर तक हैं। दोनों हाथों में पद्म सुशोभित है। भगवान सूर्य के सिर पर त्राण, कमर में कटार, गले में माला और पैरों में जूते विद्यमान हैं। मूल प्रतिमा के पास दंड, पिंगल, देवियां, अनुचर, अनुचरियां और सारथी मौजूद हैं। प्रतिमा के ऊपर गंधर्व की आकृति बनी है। मंदिर के गर्भ गृह में अष्टदल सूर्ययंत्र बना है। औरंगजेब के शासनकाल में जब मंदिरों को तोड़ा जाने लगा, तब मुख्य पुजारी ने मंदिर की रक्षा के लिए सूर्य यंत्र को यज्ञशाला में गाड़ कर ऊपर से एक पिंड जैसा ढांचा बना दिया था। पंडारक सूर्य मंदिर 1934 में आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से इसका जीर्णोद्धार कराया। पंडारक सूर्य मंदिर का संचालन ग्रामीणों की एक कमिटी करती है। छठ व्रत पर मंदिर परिसर में विशेष तैयारी की जाती है। छठ पर्व पर यहां पुण्यार्क सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है। छठ के बाद लोग मंदिर के पास कई महीने तक गंगा के किनारे रहते हैं। गर्भगृह से निकलने वाले नीर का शरीर में लेप लगाने से और गंगा सेवन से कुष्ठ जैसे कई असाध्य रोग मिट जाते हैं।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 08:31:39
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top