मुंबई में नकली नोट छापने का था प्लान, 1 करोड़ 11 लाख रुपये बरामद
मुंबई पुलिस ने नकली नोट बनाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। छापेमारी में 1 करोड़ 11 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, गिरोह लंबे समय से नकली नोट छापने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इसे रोक दिया। बरामद नकली नोटों के साथ प्रिंटर और अन्य उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं। गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ये नकली नोट विभिन्न जिलों में चलाने की योजना बना रहे थे। सरकार ने चेतावनी दी है कि नकली मुद्रा के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|