Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जळगाव में सिद्धिव्यंकटेश देवस्थान का अन्नकूट महाप्रसाद समारोह
WJWalmik Joshi
Oct 27, 2025 07:03:31
Jalgaon, Maharashtra
जळगाव जळगावात श्री वेंकटेशनगरातील श्री सिद्धी वेंकटेश देवस्थानाच्या वतीने भव्य अन्नकूट महाप्रसादाचे दर्शन कार्यक्रम श्री सिद्धिव्यंकटेश देवस्थानात अन्नकूटमध्ये अन्नपदार्थांचा गोवर्धन उभारण्यात आला होता. यावेळी ५६ प्रकारचे एकूण १५०० पदार्थांचे नैवेद्य गोवर्धन गिरीराज महाराजांना दाखविण्यात आले यात ६०० गोड, ५९० तिखट, २०० तळलेले, वाफवलेले आणि भाजलेले पदार्थ, ८० फळे, २० लोणची, १० सरबत अशा एकूण १५०० पदार्थांची मांडणी करण्यात आली श्री लक्ष्मी मातेच्या मूर्तीला संपूर्ण बांगड्यांनी सजावट करण्यात आल्याने ती अत्यंत विलोभनीय दिसत होती. विधिवत पूजन करून आरती करण्यात आली, त्यानंतर अन्नकूट महाप्रसादाचे हजारो भाविकांनी दर्शन घेतले. काळ्या कापडावरील विविध अन्नपदार्थ आणि हिमालय पर्वताच्या बॅनरमध्ये श्री सिद्धिव्यंकटेशाचे मनोहारी दर्शन भाविकांनी घेतले. बाईट आयोजक..
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSParmeshwar Singh
Oct 27, 2025 10:39:06
Sheopur, Madhya Pradesh:श्योपुर अंचल में बेमौसम बारिश से धान की फसल बरबादी की कगार पर! कलेक्टर ने किया खेतों का निरीक्षण, दलबल के साथ साथ कलेक्टर अर्पित वर्मा उतरे खेतों में किसानों से की चर्चा राहत का आश्वासन श्योपुर में दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की पककर तैयार धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई जगहों पर फसल कटाई के बाद खेतों में रखे धान के ढेर भीगकर खराब हो गए हैं। इसी बीच, श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने गांव गांव पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लिया। कलेक्टर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही फसल क्षति का सर्वे कर मुआवजा दिया जाएगा।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 27, 2025 10:38:31
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अरांई क्षेत्र के काकलवाडा गांव के ग्रामीणों ने गांव में स्थित शराब ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर एसडीएम एसपी और थानाधिकारी के नाम तहसीलदार हिम्मत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव में चल रहा शराब ठेके से ग्रामीण परेशान है। आये दिन आपराधिक घटनाएं होती है और पास में ही धार्मिक स्थल होने से भावनात्मक दृष्टि से भी अनुचित है। शराब ठेके से ग्रामीणों की भावनाएं आहत हो रही है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर शराब ठेके को बंद करवाने की मांग की। इस दौरान करतार रणजीत जाट टंवर सिंह ओमप्रकाश पारीक मुकेश जांगिड़ नारायण पुरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Oct 27, 2025 10:38:13
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद महासमुंद जिले के हितग्राहियों के लिए तीर्थ स्थान प्रयाग, काशी विश्वनाथ और हनुमान मंदिर यात्रा 27 से 31 octobre तक निर्धारित की गई है। योजना अन्तर्गत 26 नवम्बर को 323 हितग्राही यात्रा के लिए जिला मुख्यालय स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल से आज रवाना हुए। कलेक्टर महासमुंद ने सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हितग्राहियों को दोपहर 12ः00 बजे तक उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के 242 हितग्राही जिसमें जनपद पंचायत महासमुंद अन्तर्गत 53, बागबाहरा के 46, पिथौरा के 53, बसना के 44 एवं सरायपाली के 46 हितग्राही एवं शहरी क्षेत्र के 81 हितग्राही जिसमें नगर पालिका महासमुंद अन्तर्गत 36, बागबाहरा के 13, सरायपाली के 14, नगर पंचायत पिथौरा के 6, बसना के 7 एवं नगर पंचायत तुमगांव के 5 हितग्राही शामिल है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 27, 2025 10:37:49
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंबिकापुर शहर के गार्बेज कैफे की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 127 वें एपिसोड के मन की बात में की। जिसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि मुझे खुशी है, गर्व की बात है कि अंबिकापुर के नागरिक होने के नाते नगर निगम में कांग्रेस की सरकार के दौरान इस गार्बेज कैफे की शुरुआत की गई थी, साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा हमेशा से कहा जाता रहा है कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में कुछ नहीं किया हैं। लेकिन इस गार्बेज कैफे की नीव नगर निगम में कांग्रेस की सरकार होने के दौरान रखा गया था। तो यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर शहर के इस गार्बेज कैफे की सराहना की है। वहीं दूसरी ओर पूर्व महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने कहा कि भाजपा की वर्तमान में नगर निगम में सरकार है, और उनके द्वारा इस गार्बेज कैफे को बंद करने की थी। लेकिन विपक्ष में रही कांग्रेस इसका विरोध किया तो मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन अब इसी गार्बेज कैफे की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात में किए जाने के बाद फिर से एक बार सुर्खियों में गार्बेज कैफे बना हुआ है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 27, 2025 10:37:26
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ा है। खेतों में पककर तैयार खरीफ की फसलें अब बारिश की भेंट चढ़ रही हैं। कहीं कटाई के बाद रखी फसल भीग गई है तो कहीं थ्रेशिंग के बाद सुखाने रखी उपज पानी में खराब हो रही है। दूसरी ओर किसान अब रबी सीजन की बुआई की तैयारी में जुटे थे, लेकिन रोजाना हो रही बारिश ने खेतों को कीचड़ में बदल दिया है। खेतों में पानी भर जाने से बोवनी शुरू नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि एक तरफ खरीफ की फसल बर्बाद हो रही है, तो दूसरी ओर रबी की तैयारी पर पानी फिर गया है, यानी यह दोहरी मार जैसी स्थिति बन गई है। किसानों की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि जो फसल पानी में भीग कर खराब हो रही है, उसका उचित भाव मंडी में नहीं मिल पा रहा है। मक्का मात्र एक हजार रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है, जबकि किसानों ने 50 हजार रुपए क्विंटल के भाव से मक्का का बीज खरीदा था। मौसम विभाग के अनुसार इस मानसून सीजन में अब तक जिले में 1045 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और अब रबी की बुआई पूरी तरह ठप पड़ गई है। नुकसान झेल रहे किसान अब प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 27, 2025 10:37:07
Bhilwara, Rajasthan:Name- peeru mohmmad, mansuri District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: माण्डलगढ़ में बीजेपी का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में एक नेताजी ने अपना रुतबा बढ़ाने के लिए कानून कायदे को ही दरकिनार कर दिया। अपनी निजी कार पर सरकारी वाहन जैसे नियम विरुद्ध "GSS गवर्मेंट ‘चेयरमैन’ राजस्थान,, की नेम प्लेट लगाकर पहुँच गए। वहीं नम्बर प्लेट पर स्टिकर लगा कर रजिस्ट्रेशन नम्बर को भी छुपा रखा था, कार्यक्रम स्पॉट पर खड़ी कार जिस पर साफ-साफ लिखा है ‘चेयरमैन’, जबकि सरकारी नियमों के मुताबिक, ऐसी प्लेट केवल अधिकृत वाहन पर ही लगाई जा सकती है, वो भी सक्षम अधिकारी कीअनुमति मिलने के बाद! अब सवाल यह उठता है कि क्या नेताजी को नहीं पता कि ये कानूनी उल्लंघन है, या फिर “रुतबा दिखाने” का जूनून… कानून से भी बड़ा है? जबकि बीजेपी के कार्यक्रम में अजमेर विधायक अनिता भदेल, माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, भीलवाड़ा बेजीपी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ओर माण्डलगढ़ थाने की पुलिसकर्मी भी तैनात थे, लेकिन किसी ने इस अवैध नेम प्लेट पर कोई पर कोई ध्यान नहीं दिया सूत्रों के मुताबिक यह स्कॉर्पियो कार बडलियास थाना क्षेत्र के एक बीजेपी नेता एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष की बताई जा रही हैं, लेकिन प्रशासन ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 27, 2025 10:36:31
Ajmer, Rajasthan:अजमेर जिला—एमडीएस विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्रशासन पर कई आरोप लगाए गए. महिपाल गोदारा ने बताया कि विश्वविद्यालय में कई अनियमिताएं चल रही हैं जिससे विद्यार्थी और खिलाड़ी परेशान हो रहे हैं. आर्यन कॉलेज, अजमेर को क्रिकेट टूर्नामेंट से दो दिन पहले दो साल के लिए डिबार/निष्काषित कर दिया गया. यह निर्णय गलत है; एक खिलाड़ी ने नौकरी करते हुए टूर्नामेंट में भाग लिया था जिससे निकाल दिया गया. पर पूरी टीम को टूर्नामेंट से पहले बाहर कर दिया गया. विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट के लिए पैसे के दम पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन तथा कुलगुरु इस पर ध्यान नहीं दे रहे; त्वरित कार्रवाई की मांग. विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों को परेशान किया जा रहा है; टूर्नामेंट से बाहर करने के साथ-साथ फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं. कॉपियाँ चेक करने पर शिक्षकों पर भी कार्रवाई की मांग. विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया; जल्द निर्णय नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन की चेतावनी. बाइट: महिपाल गोदारा, पूर्व अध्यक्ष एमडीएसयू
0
comment0
Report
PJPrashant Jha
Oct 27, 2025 10:36:01
Patna, Bihar:बिहार चुनाव में नकदी, जाति और भ्रष्‍टाचार से हटकर हिन्दू-मुस्लिम, वक्फ बोर्ड, बुर्का और मुस्लिम डिप्टी सीएम जैसे मुद्दों पर ध्रुवीकरण हो रहा है. एनडीए हो या महागठबंधन, सबको लग रहा क‍ि बिना नाम ल‍िए नैया पार नहीं होने वाली है. इसल‍िए चुनाव से चंद दिन पहले यह खेल खूब खेला जा रहा है. बिहार में पहले चरण की वोटिंग से पहले क्‍या ध्रुवीकरण के आसार बन रहे हैं? अब तक कैश, कॉस्‍ट, करप्‍शन के मुद्दे पर दांव खेल रहे नेता अचानक ह‍िन्‍दू-मुस्‍ल‍िम, वक्‍फ बोर्ड कानून और बुर्का पर उतर आए हैं? कोई ‘नमक हराम’ की बातें कर रहा हैं? तो कोई कह रहा क‍ि सरकार बनी तो वक्‍फ बोर्ड कानून खत्‍म कर देंगे. बिहार में लागू ही नहीं होने देंगे. कोई मुस्‍ल‍िम महिलाओं के ल‍िए अलग से स्‍कीम लाने की बातें कर रहा हैं? तो कोई घुसपैठ‍ियों को ढूंढ ढूंढकर भगाने की बात. मुस्‍लिम डिप्टी सीएम पर तो खुलकर बयानबाजी हो ही रही है. सवाल ये भी हैं? क‍ि इस ध्रुवीकरण के केंद्र में मुसलमान क्यों अहम हो गए? बिहार में जातिगत समीकरण और भाई भतीजावाद इस कदर हावी है क‍ि कभी वहां सही मुद्दे चुनाव में ऊपर ही नहीं हुए या पूछे ही नहीं गए. एनडीए अलायंस हर चुनाव में जंगलराज की कहानी लेकर आता है. जनता को बताया जाता है क‍ि अगर वे आ गए तो तबाही आ जाएगी. सड़क पर चलना मुश्क‍िल हो जाएगा. जबक‍ि 20 साल से वही सत्‍ता में हैं. महागठबंधन के पिछले कर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों को सुरक्षा की चिंता सताने लगती है. हर चुनाव की शुरुआत रोजगार, बिजली, सड़क, पानी जैसे मुद्दों से होती है. लेकिन फ‍िर खींचकर मामला ह‍िन्‍दू-मुस्‍ल‍िम पर चला ही जाता है. एक बार फ‍िर वैसा ही हो रहा है. बुर्का से घुंघट तक की बात वोट डालने के समय खासकर बुर्का पहनने वाली महिलाओं की पहचान उनके वोटर कार्ड से मिलाई जाए, ताकि सिर्फ असली मतदाता ही मतदान कर सकें. अगर पहचान की जांच ‘घूंघट’ हटाकर की जा سکتی है, तो फिर ‘बुर्का’ हटाकर क्यों नहीं? यह देश सबके लिए समान है. जब बिहार और यहां के युवा विकास की बात कर रहे हैं, तब कांग्रेस और राजद ‘बुर्का’ के सहारे अपनी जमीन तलाश रहे हैं. क्या इन्हें फर्जी मतदान की इजाजत दी जानी चाहिए? विदेश यात्रा के समय चेहरा दिखाते हैं, लेकिन बिहार में वोट डालते वक्त गरीबों के अधिकार छीनने के लिए चेहरा छिपा लेते हैं, यह गलत है. मुसलमान क्यों अहम? 18% वोटर, 80 सीटों का खेल बिहार में मुसलमान 18% हैं. सीमांचल यानी पूर्णिया, किशनगंज, मगध यानी गया, जहानाबाद, कोशी यानी मधुबनी जैसे इलाकों में 30-40% इनकी आबादी है. यहां कुल 80 सीटों का खेल है. 2020 में महागठबंधन को 70% मुस्लिम वोट मिले, जिससे 75 सीटें जीतीं. लेकिन अब एसआईआर से 20 लाख मुस्लिम वोटर कटने का आरोप लग रहा है. एक्सपर्ट कह रहे क‍ि मुस्लिम मतदाता 40-60 स्विंग सीटों पर नतीजे पलट सकते हैं. एआईएमआईएम 10-15 सीटों पर सेंध लगाने की कोश‍िश में है. अगर ऐसा हुआ तो एनडीए को फायदा होगा.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 27, 2025 10:35:11
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के मटवारा गांव में दलित युवक के साथ मारपीट और मूत्र विसर्जन करने वाले चारों आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पीड़ित दलित युवक राजकुमार चौधरी ने आरोप लगाया था कि जब उसने गांव में चल रहे अवैध उत्खनन का विरोध किया, तो आरोपियों ने न सिर्फ उसके ओर उसकी मां के साथ मारपीट की बल्कि उसके ऊपर मूत्र विसर्जन जैसी शर्मनाक हरकत की। संतोष डेहरिया एडिशनल एसपी कटनी ने बताया कि पीड़ित दलित राजकुमार चौधरी की शिकायत पर एसपी कटनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों ग्राम सरपंच रामानुज पांडे, रामबिहारी हल्दकार, सतीश पांडे और पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। चारों पर एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज था और प्रत्येक आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की यह कार्रवाई दलित उत्पीड़न के मामलों में सख्त रुख की मिसाल मानी जा रही है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 27, 2025 10:34:21
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिले के पुलिस कार्यालय पर लगी इस उपकरण और शस्त्र प्रदर्शनी का उद्घाटन एसएसपी नीरज जादौन ने फीता काटकर किया। इस प्रदर्शनी में फोरेंसिक और फील्ड यूनिट के उपकरण, अपराध स्थल जांच से जुड़े साक्ष्य संग्रह के साधन, आधुनिक शस्त्र, फायर सर्विस के उपकरण, डायल-112 की आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन, पुलिस कम्युनिकेशन के वायरलेस सेट, ड्रोन और दंगा निरोधी उपकरण प्रदर्शित किए गए। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से पुलिस बल के आधुनिकीकरण और तकनीकी जानकारी में वृद्धि होती है, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है。
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 27, 2025 10:33:17
Jalore, Rajasthan:जालोर शिवसेना यूबीटी जालोर इकाई की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बाकरा रोड रेलवे स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण ट्रेनों — साबरमती–भगत की कोठी इंटरसिटी एक्सप्रेस (20485/20486) और भगत की कोठी–चेन्नई एक्सप्रेस (20626/20625) — के ठहराव की मांग की गई। यह ज्ञापन शिवसेना (UBT) जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि बाकरा रोड स्टेशन के आसपास लगभग 70 से अधिक गाँवों के यात्रियों को जालोर तक 50 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। शिवसेना (UBT) ने बताया कि साबरमती–भगत की कोठी इंटरसिटी एक्सप्रेस दीपावली सीजन को छोड़कर लगभग 25% सीटों पर खाली चलती है। यदि इसका ठहराव बाकरा रोड पर दिया जाता है, तो ट्रेन पूर्ण क्षमता से भरेगी और रेलवे को आर्थिक लाभ भी होगा। वहीं भगत की कोठी–चेन्नई एक्सप्रेस के ठहराव की मांग इसलिए की गई है क्योंकि यह ट्रेन दक्षिण भारत के उन राज्यों से होकर गुजरती है जहाँ बड़ी संख्या में जालोर निवासी रोजगार के लिए जाते हैं। राजनीति संदर्भ में ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्तमान भाजपा विधायक ने चुनाव से पूर्व बाकरा रोड पर ट्रेन रुकवाने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। कहा कि यदि 30 दिनों के भीतर मांग नहीं मानी गई तो क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता “रेल रोको आंदोलन” करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने के दौरान जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, मिश्रीमल परिहार, नारायण सिंह, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top