Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahilyanagar423109
संगमनेर में एक करोड़ की कैश बरामद, अब 15 लाख रुपए की नकद फिर पकड़ी गई
KJKunal Jamdade
Nov 18, 2025 08:16:07
Shirdi, Maharashtra
संगमनेर शहरात पुन्हा मोठी रक्कम पकडली... चारचाकी वाहनातून 15 लाख रुपयांची कॅश हस्तगत... निवडणूक आयोगाच्या पथकाची कारवाई... ही रक्कम शहरातील एका व्यापाऱ्याची असल्याची प्राथमिक माहिती... पकडलेल्या रकमेबाबत तपास सुरू... दोन दिवसांपूर्वी संगमनेरच्या प्रवेशद्वारावर पकडण्यात आली होती एक कोटींची रक्कम... काल रात्री पुन्हा 15 लाख पकडले...
153
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Nov 18, 2025 09:45:51
Pratapgarh, Rajasthan:मारुति कॉम्प्लेक्स की छत पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जुटी जांच में प्रतापगढ़ शहर के बस स्टैंड के पीछे स्थित मारुति कॉम्प्लेक्स की छत पर आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने छत पर खून के धब्बे और संदिग्ध हालत में पड़े व्यक्ति को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी。 एसपी बी. आदित्य के निर्देशन में सीओ गजेंद्र सिंह राव और शहर कोतवाल दीपक बंजारा मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने पहुंचकर घटनास्थल को सील किया और शुरुआती साक्ष्य जुटाने शुरू किए। छत पर खून बिखरा हुआ मिलने से आशंका जताई जा रही है कि वारदात किसी संघर्ष या हिंसक घटना की ओर इशारा करती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने मोबाइल फोरेंसिक टीम को भी तुरंत बुलाने के निर्देश दिए। फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल की विस्तृत जांच कर रहे हैं ताकि मौत के कारण, समय और संभवतः इस्तेमाल किए गए हथियार या साधन की जानकारी मिल सके। वहीं, पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है। कॉम्प्लेक्स के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना से पहले और बाद की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका मजबूत मानी जा रही है, हालांकि पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटनाक्रम की वास्तविकता सामने आ जाएगी।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 18, 2025 09:45:35
Jaipur, Rajasthan:SIR पर बिहार की जनता ने अपना अप्रव्वूल दे दिया, राजनीति में मिलावट रोकने की कोशिश ....राज्यवर्धन सिंह बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड तोड़ जीत पर राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि SIR पर बिहार की जनता ने अपना अप्रव्वूल दे दिया है। जनता की राजनीति में मिलावट रोकने की कोशिश दिखाई दी। रेडिकलाइजेशन को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं को आगे आना होगा। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के आगाज के बाद बिहार में SIR को लेकर हो हल्ला सवाल पर प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मीडिया सोशल और मीडिया के युग में भ्रम और झूठ के पांव लम्बे नहीं होते। सच्चाई लोगों के सामने जल्द आ ही जाती है। हर नागरिक चाहता है कि उसका मतदाता होना महत्वपूर्ण होता है। नागरिक का मतदाता होना घट जाता है जब मिलावट हो जाती है। अब झूठे, फर्जी, बाहर से घुसपैठिए आ जाते हैं। एक एक से दस वोट हो जाते हैं। चाहे किसी भी पार्टी को वोट पड़े, यह अलग बात है। ऐसे वोटों को हटाने का प्रोसेस ही SIR है । बिहार की जनता ने SIR पर अपना अप्रूव्व्ल दे दिया है। देश में एक्सरसाइज हो रही है वो महत्वपूर्ण है। इसे राजनीति में मिलावट नहीं कहूंगा, लेकिन मतदान में मिलावट कम करने की कोशिश है। इंडिया गठबंधन की करारी हार पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जब विचार अलग हों, लक्ष्य अलग हों और केवल सत्ता प्राप्ति के कारण एक छतरी के नीचे आए। जो राजनीतिक पार्टियाँ जो अभी तक परिवाद की राजनीति करती थी, उनका सफाया होने वाला है इस लिहाज से महागठबंधन करता है वो ही चल नहीं सकता। खींचतान बनी रहेगी। बड़ी मुश्किल से सीएम घोषित किया, वो भी चल नहीं पाया। चुनाव में गठबंधन के दलों में विधानसभा सीटों पर आपस लड़ाई हो रही थी, किसी के सामने कोई लड़ रहा था। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्र जग चुका है, अब देश ने करवट ली है। देश अब विकसित राष्ट्र बनकर ही रहेगा। राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के आयोजन को लेकर कहा कि खेलो इंडिया का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा था। जब खेलो इंडिया जैसा मंच स्कूल-कॉलज के बच्चों को दिया तो वो अपनी प्रतिभा दिखाए। इसको लेकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी की शुरूआत हुई । राजस्थान को पहली बार अवसर पर मिल रहा है। इसमें करीब चार हजार खिलाड़ी तथा कोच मैनेजर सहित करीब आठ हजार लोग आएंगे। एक तरह से अलग अलग राज्यों से दूत आ रहे हैं । राजस्थान जयपुर को देखेंगे तो यादें लेकर साथ जाएंगे। यहाँ के खानपान सौंदर्यता गढ़, पैलेस के लिए शानदार अवसर है। बढिया खेलाों का आयोजन हो, जिसमें दोस्ती भी हो मुकाबला भी हो。 दिल्ली धमाके में डॉक्टरों के शामिल होने पर राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि रेडिकलाइजेशन बढ़ता जा रहा है। युवा भ्रमित होकर जुड़ जाते हैं । इन्हें रोकने के लिए धार्मिक नेता को बड़ा रोल पैदा करना चाहिए । इस रेडिकलाइजेशन खत्म करने की जरूरत है। पीएम मोदी कहते हैं एक भारत में सब शामिल है। सबका साथ सबका विकास । उसमें देश का एक एक व्यक्ति विकास करना है। एनडीए की योजना किसी एक समुदाय नहीं होती बल्कि यह कांग्रेस की होती थी। वंदे मातरम् भारत माता की जय, तिरंगे नीचे खड़े होकर सब रंग में रंगेगा तो रेडिकलाइजेशन खत्म होगा ।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 18, 2025 09:39:15
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Nov 18, 2025 09:38:58
Dehradun, Uttarakhand:हादसा उस वक्त हुआ जब परियोजना क्षेत्र जुड़दो डैम के पास से गुजरते हुए एक लोडर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 220 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे, जिनमें से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये लोडर वाहन डामटा से शादी समारोह में लगाया गया टेंट का सामान लेकर वापस विकासनगर लौट रहा था। वापस लौटते समय हथियारी परियोजना जुड़दो डैम के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए खाई से मृतक ड्राइवर और घायल व्यक्ति को बाहर निकाला, गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 18, 2025 09:38:41
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर पुलिस ने एक नकली दरोगा को गिरफ्तार किया है। जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गांठ रहा था। गिरफ्तार किया गया फर्जी दरोगा का नाम गौरव शर्मा है जो की मथुरा का रहने वाला है। गिरफ्तार किया गया नकली दरोगा के पास से एसआई का फर्जी आई कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद नकली दरोगा को जेल भेज दिया है। दरअसल खुटार पुलिस को पिछले कई दिनों से यह खबर मिल रही थी कि दरोगा की वर्दी पहने एक व्यक्ति अलग-अलग जगह पर जाकर लोगों को वर्दी का रौब दिखाकर उन्हें धमका रहा है। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टोल टैक्स के पास से एक कार से वर्दी पहने नकली दरोगा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किए गए नकली दरोगा का नाम गौरव शर्मा है जो की मथुरा का रहने वाला है। नकली दरोगा खुटार थाना क्षेत्र में किराये पर रहकर लोगों पर रौब ऐंठ रहा था। नकली दरोगा खुद की विशेष तैनाती बताकर वर्दी पहन कर घूमता था। फिलहाल पुलिस ने उसे कब्जे से पुलिस की वर्दी दरोगा का फर्जी आई कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद नकली दरोगाओं को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 09:37:46
Noida, Uttar Pradesh:गोरखपुर से बड़ी खबर… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “नया उत्तर प्रदेश अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करता।” सीएम ने आज गोरखपुर में 72.78 करोड़ की लागत से बनी ए-ग्रेड क्षेत्रीय फॉरेंसिक साइंस लैब का लोकार्पण किया… कहा—वैज्ञानिक जांच और जीरो टॉलरेंस की नीति ने अपराधियों के बच निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। गोरखपुर में अपग्रेडेड ए–क्लास फॉरेंसिक साइंस लैब का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा—2017 के बाद का यूपी, अपराधियों को संरक्षण देने वाला नहीं… बल्कि अपराध पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई वाला राज्य बन चुका है। सीएम ने कहा कि “अपराध करने वालों को हर हाल में कीमत चुकानी ही होगी, अब पीड़ित नहीं भटकेगा… अपराधी नहीं बचेगा।” छह मंजिला हाईटेक लैब पर 72.78 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यहां बैलेस्टिक, नार्कोटिक्स, साइबर फॉरेंसिक, डीएनए प्रोफाइलिंग से लेकर हर श्रेणी की आधुनिक जांच एक ही छत के नीचे संभव होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता में सात वर्ष से अधिक सजा वाले अपराधों में फॉरेंसिक जांच अनिवार्य है। यूपी सरकार ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली हैं… प्रदेश में लैब्स की संख्या 4 से बढ़कर 12 हो चुकी है, छह और निर्माणाधीन हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब मॉडर्न पुलिसिंग के लिए गेम चेंजर साबित होगी… सटीक और तेज जांच से समयबद्ध न्याय सुनिश्चित होगा। साथ ही युवाओं के लिए नए रोजगार भी तैयार होंगे—UP State Institute of Forensic Science में अब सर्टिफिकेट डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने पुलिस सुधारों का भी उल्लेख किया 8 साल में 2.19 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती ट्रेनिंग क्षमता में 10 गुना वृद्धि एसएसएफ एसडीआरएफ महिला पीएसी बटालियन का गठन और 13 लाख से अधिक सीसी कैमरों के जरिए सेफ सिटी का विस्तार। कार्यक्रम में सांसद रविकिशन समेत पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 18, 2025 09:35:21
Navi Mumbai, Maharashtra:अवैध बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस का बड़ा मुहिम जारी मुंबई पुलिस ने इस साल अब तक 1,001 बांग्लादेशी नागरिकों को किया Deport मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ 17 नवंबर तक कुल 400 से ज़्यादा मामलों में कार्यवाई करते हुए उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज कोर्ट की अनुमति लेकर बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया है। कुछ मामलों में अवैध बांग्लादेशियों को जेल भी भेजा गया है जबकि अन्य मामलों में विशेष कानूनी प्रावधानों का इस्तेमाल कर सीधे Deport किया जाता है। अवैध तरीक़े से रहने या वीज़ा नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपी पहले पुणे ले जाए जाते हैं और फिर IAF स्पेशल विमान के ज़रिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचाकर वापस भेजे जाते हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में बांग्लादेशी नागरिक Shariful Islam द्वारा हमले की घटना के बाद से पुलिस अवैध बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ लगातार अभियान चला रही है। पिछले साल (2024) कुल 304 बांग्लादेशियों को अलग अलग केस में गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 160 को Deport किया गया था वहीं इस साल अब तक 1000 से ज़्यादा बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जा चुका है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top