Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001

विदिशा जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन के खिलाफ की शिकायत

Aug 18, 2024 03:05:57
Vidisha, Madhya Pradesh

विदिशा जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी के खिलाफ कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से शिकायत की है और उन्हें अस्पताल से हटाने की मांग की है। नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और नियम विरुद्ध कार्य कराने के दबाव डालने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा, डॉ. राजकुमार वर्मा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के मामले को दबाने के आरोप भी सिविल सर्जन पर लगाए गए हैं। यदि कार्रवाई नहीं की जाती तो नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल की चेतावनी दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GMGANESH MOHALE
Nov 11, 2025 10:03:09
Washim, Maharashtra:वाशीम जिल्ह्यातील मंगरूळपीर तालुक्यातील शेलूबाजार परिसरातील केळी उत्पादक शेतकरी यावर्षी आर्थिक संकटात सापडले आहेत. व्यापाऱ्यांनकडून केळीला केवळ २ रुपये किलो एवढाच दर मिळत असल्याने शेतकऱ्यांचे गणित पूर्णपणे बिघडले असून उत्पादन खर्चही परत येत नाही. शेतकरी सुरेश पाटील यांनी गेल्या वर्षी दीड एकर क्षेत्रावर घेतलेल्या केळीपासून तब्बल साडेचार लाख रुपयांचे उत्पन्न मिळवले होते. मात्र यंदा भाव कोसळल्याने परिस्थिती पूर्णपणे बदलली आहे. शेतातील केळीचे घड बहरात आले असले तरी सध्या व्यापारी फक्त २ रुपये किलो दर देत आहेत. शेतकऱ्यांनी यंदा केळी लागवडीवर दोन लाख रुपयांपेक्षा अधिक खर्च केला आहे,परंतु सध्याच्या बाजारभावानुसार एक लाख रुपयांचेही उत्पन्न मिळेल का याची शाश्वती नाही,अशी स्थिती निर्माण झाली आहे. जिल्ह्यातील इतर केळी उत्पादक शेतकऱ्यांची ही अशीच परिस्थिती असून,भावघट आणि खर्चवाढीमुळे शेतकरी हतबल झाले आहेत.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 11, 2025 10:02:03
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद से इस वक्त की बड़ी खबर, द मेवाड़ क्लब राजसमंद से जुड़ा मामला फिर सुर्खियों में... क्लब सदस्य डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने आरटीआई के जरिए मांगी है सूचना, आरटीआई के माध्यम से पिछले पांच साल का मांगा गया है पूरा ब्योरा, तो वहीं द मेवाड़ क्लब के चुनाव प्रक्रिया पर भी लगाए हैं गंभीर आरोप, श्रीवास्तव ने कतिपय लोगों पर कमेटी बनाकर सर्वसम्मति का लगाया है आरोप, आज जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने जवाब किया पेश, द मेवाड़ क्लब की ओर से अधिवक्ता ने कहा-हम पर आरटीआई नहीं होती लागू, डॉ. श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता ने कहा-फिर पूर्व में कैसे दी गई थी जानकारी, अधिवक्ता ने कहा,पूर्व में जून माह में आरटीआई के द्वारा ही दी गई थी जानकारी, दोनों पक्षों के जवाब सुनने के बाद राजसमंद जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश रखा सुरक्षित, स्रोतों से मिली जानकारी, द मेवाड़ क्लब राजसमंद बना हुआ है सरकारी भूमि पर, राजसमंद। राजसमंद का द मेवाड़ क्लब लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि द मेवाड़ क्लब पर जिले के ही नामी व्यक्ति और क्लब के सदस्य डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी है। डॉ. श्रीवास्तव का कहना है कि क्लब में चुनाव प्रक्रिया अभी तक मैंने नहीं देखी है। जबकि हर दो साल में क्लब में चुनाव करवा अनिवार्य है। डॉ. श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि नियमों को ताक में रखकर कुछ कतिपय लोगों द्वारा गुपचुप तरिके से कमेटी बना ली जाती है और सर्वसम्मति से चुनाव परिणाम का ऐलान कर दिया जाता है।ऐसे में उन्होंने आरटीआई के जरिए क्लब का पांच साल का ब्योरा मांगा है। इसके बाद राजसमंद कलेक्टर हसीजा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए द मेवाड़ क्लब को नोटिस जारी करते हुए जानकारी साझा करने की बात कही थी। जिसके बाद द मेवाड़ क्लब की ओर से अधिवक्ता ने सोमवार को राजसमंद जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष जवाब पेश किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हम पर आरटीआई लागू नहीं होती है। ऐसे में डॉ. श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता ने भी अपना जवाब जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि जब आप पर आरटीआई लागू नहीं होती है तो पूर्व में यानि जून माह में आरटीआई का जवाब क्लब के माध्यम से कैसे दिया गया। फिलहाल दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद राजसमंद जिला मजिस्ट्रेट हसीजा ने आदेश को सुरक्षित रखा है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 11, 2025 10:01:37
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 11, 2025 10:01:13
Jaipur, Rajasthan:अंता विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस या अन्य राजनीतिक दल पूरी नजर बनाए हुए हैं। मतदान के दौरान पल पल की अपडेट ली जा रही है। इसके लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वॉर रूम से मतदान के हर क्षण पर निगरानी रखी जा रही है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह पांच बजे से वॉर रूम एक्शन में आ गया। प्रदेश में चुनाव के दौरान वोटिंग शुरू होने से लेकर खत्म होने तक नेताओं की सांसे अटकी रहती है। राजनीतिक दल अपने अपने कार्यालयों से मतदान के दौरान हर घटना पर चौकन्ने होकर नजर रखते हैं। प्रदेश भाजपा मुख्यालय से अंता विधानसभा उपचुनाव पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मतदान प्रतिशत पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है; मतदान की धीमी गति से जहां चिंता की लकीरें बढ़ती रही हैं, वहीं बढ़ रहे मतदान प्रतिशत से चेहरे पर खुशी झलकती है। भाजपा की आईटी सेल ने सुबह 5 बजे से वॉर रूम में काम शुरू कर दिया था। आईटी सेल के प्रमुख अविनाश जोशी ने बताया कि सुबह जागरण कॉल के माध्यम से अंता विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ताओं को बूथों पर जाने के लिए कहा गया। इसके बाद पोलिंग शुरू होने से लगातार मतदान प्रतिशत, कार्यकर्ताओं की शिकायतों के समाधान सहित अन्य कार्यों पर नजर रही है। मतदान प्रतिशत को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं को भी बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 11, 2025 10:00:52
Jaipur, Rajasthan:जयपुर लंबित प्रमोशन प्रक्रिया को लेकर UDH के तमाम इंजीनियर आक्रोशित है और अब इन आक्रोशित इंजीनियरों का आक्रोश आमजन को भी प्रभावित करने वाला है,,, क्योंकि तमाम अभियंता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है,,, UDH विभाग के इन अभियंताओं की प्रदेश स्तरीय हड़ताल का आज दूसरा दिन है,,, राजधानी जयपुर में भी विकास प्राधिकरण के तमाम कनिष्ठ अभियंता से लेकर अध्यक्षता से अभियंता तक सब लोग हड़ताल पर हैं और विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं अभियंताओं के प्रमोशन की मांग को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के तमाम अभियंता आक्रोर्षित है,,,, अभियंताओं का कहना है कि विभाग में कनिष्ठ अभियन्ता से लेकर अधिशासी अभियंता तक सभी संवर्गों के पद रिक्त है जिन्हें अन्य विभाग से प्रतिनियुक्त में भरा जा रहा है,,,, जबकि UDH विभाग के तमाम अभियंताओं के प्रमोशन लंबित है,,, ऐसे में अब तमाम अभियंताओं ने विभाग को आर पार की चेतावनी दी है,,, जब तक प्रमोशन नहीं होगा तब तक सभी अभियंता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे,,, जिसकी चलते सभी अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार कर जेडीए के पार्क में धरने प्रदर्शन पर बैठ गए।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 11, 2025 10:00:37
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 11, 2025 09:54:55
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा रामगंजमंडी में पेयजल संकट को लेकर मटकी फोड़ प्रदर्शन, महिलाओं का फूटा गुस्सा, सहायक अभियंता को सुनाई खरी खोटी कांग्रेस ने भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया नगर कांग्रेस पदाधिकारियों के नेतृत्व में महिलाएं जलदाय विभाग पहुंची और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने सहायक अभियंता बच्चू सिंह मीणा को खरी-खोटी सुनाई और मटकियाँ फोड़कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बाबेल ने विभाग पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया। और जल्द ही भ्र्ष्टाचार के सारे सबूत जनता के सामने रखने की बात कही। इस दौरान विभागीय अभियंता बच्चू सिंह मीणा ने वार्ड में शाम तक पानी सप्लाई शुरू करने और बुधवार से नियमित आपूर्ति देने के साथ-साथ अगले सात दिनों में सभी समस्याओं का समाधान करने का आस्वाशन दिया। जिसके बाद प्रदर्शन को समाप्त किया गया।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 11, 2025 09:54:40
Mathura, Uttar Pradesh:दिल्ली धमाकों के बाद मथुरा में शीर्ष अधिकारियों का जमावड़ा! श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा पर 4 घंटे चला हाई-लेवल मंथन मथुरा। दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद, ब्रज क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से मंगलवार को मथुरा पुलिस लाइन सभागार में एक हाई-लेवल सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य और केंद्र की कई शीर्ष एजेंसियाँ शामिल हुईं, जिसका मुख्य केंद्रबिंदु श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था रही। शीर्ष अधिकारियों का जमावड़ा: सुरक्षा की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैठक में एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी इंटेलिजेंस तरुण गावा, आईजी आईबी विनीता शर्मा, आईजी सीआरपीएफ अनिल कुमार, डीआईजी आगरा शैलेश पांडेय सहित जिला प्रशासन के मुखिया डीएम सिपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर 4 घंटे गहन मंथन: बैठक का अधिकांश समय श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा रणनीति पर केंद्रित रहा। करीब चार घंटे तक चले इस गहन मंथन में, वर्तमान सुरक्षा घेरे की समीक्षा की गई और इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने की योजना बनाई गई। अधिकारियों ने परिसर की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा को अभेद बनाने, नई टेक्नोलॉजी के उपयोग और सेंट्रल व स्टेट फोर्सेस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। बागेश्वर धाम पदयात्रा पर भी चर्चा: अधिकारियों ने आगामी दिनों में होने वाले बड़े आयोजनों, खासकर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। यात्रा मार्ग की निगरानी, भीड़ नियंत्रण और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन योजना (Contingency Plan) को अंतिम रूप दिया गया। यह हाई-लेवल मीटिंग यह दर्शाती है कि प्रशासन किसी भी सूरत में मथुरा की शांति और सुरक्षा व्यवस्था से समझौता नहीं करेगा और सभी धार्मिक स्थलों को फुल-प्रूफ सिक्योरिटी प्रदान की जाएगी।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 11, 2025 09:54:17
Jalore, Rajasthan:जालोर के सायला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से रेप के प्रयास में आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थ दंड से भी दंडित किया है। मामले में पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश प्रमोद मलिक ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। पुलिस ने बताया कि- पीड़िता के पिता ने सायला थाने में 6 जून 2025 को लिखित रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि सुबह करीब 8 बजे उसकी नाबालिग पुत्री गांव जा रही थी। रास्ते में गोपाराम पुत्र गणेशाराम ने उसे रोक लिया और जबरन गोचर भूमि की झाड़ियों में ले गया। वहां रेप करने की नीयत से दरिंदगी करने लगा। इस दौरान पीड़िता ने आरोपी गोपाराम का हाथ दांतों से काटकर खुद को बचाया। आरोपी के चंगुल से छूटकर वहां से भाग गई और रोती-रोती घर आई, जहां सारी बात पीड़िता ने अपने पिता को बताई। इसके बाद पिता ने थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू की। निशानदेही से घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की गई। जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया। इसके बाद जालोर पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ठ न्यायाधीश प्रमोद मलिक ने सोमवार को आरोपी गोपाराम पुत्र गणेशाराम को 5 साल के कठोर कारावास और अर्थदंड से दंडित किया हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top