विदिशा में पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में डॉक्टरों ने की कैंडल मार्च
पश्चिम बंगाल में 15 अगस्त को डॉक्टरों के साथ दुष्कर्म और जान लेने के विरोध में विदिशा के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, शिक्षक, इंटर्न और जिला अस्पताल तथा निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने दो घंटे की हड़ताल की और शाम को मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाला।
विदिशा जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन के खिलाफ की शिकायत
विदिशा जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी के खिलाफ कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से शिकायत की है और उन्हें अस्पताल से हटाने की मांग की है। नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और नियम विरुद्ध कार्य कराने के दबाव डालने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा, डॉ. राजकुमार वर्मा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के मामले को दबाने के आरोप भी सिविल सर्जन पर लगाए गए हैं। यदि कार्रवाई नहीं की जाती तो नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल की चेतावनी दी है।
विदिशा में मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि
विदिशा में पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या मामले के विरोध में सोमवार देर रात अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक और जूनियर डॉक्टर द्वारा कॉलेज से विवेकानंद चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। श्रद्धांजलि देने के साथ ही देश भर में महिला चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सा शिक्षक और जूनियर डॉक्टर मौजूद रहे।
विदिशा नगर पालिका में दो-दो CMO, कांग्रेस ने कहा नेताओं की आपसी गुटवाजी
विदिशा नगर पालिका में कलेक्टर के निर्देश पर ग्यारसपुर SDM मनोज उपाध्याय को CMO घोषित किया गया लेकिन अगले दिन प्रभारी CMO अनिल बिदुआ को वित्तीय प्रभार सौंपा गया। दोनों CMO के साथ बैठने से विवाद उत्पन्न हुआ। पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा ने भाजपा की गुटबाजी को दोषी ठहराते हुए कहा कि शहर के हालात 25 साल में सबसे खराब हैं।
भोपाल में रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल के कोहेफिजा स्थित शालीमार अपार्टमेंट में 3-4 जुलाई की रात को 7 आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर पर हमला किया। हमलावरों ने उसे गोली मारी तथा धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां फरार आरोपियों में से 3 आरोपी विदिशा सिविल लाइन के राधिका रेस्टोरेंट में छिपे हुए थे। पुलिस ने मिली सूचना पर रविवार देर शाम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं पूछताछ में कोहेफिजा में हुई घटना को स्वीकार करने को लेकर SP दीपक शुक्ला ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।