विदिशा जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी के खिलाफ कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से शिकायत की है और उन्हें अस्पताल से हटाने की मांग की है। नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और नियम विरुद्ध कार्य कराने के दबाव डालने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा, डॉ. राजकुमार वर्मा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के मामले को दबाने के आरोप भी सिविल सर्जन पर लगाए गए हैं। यदि कार्रवाई नहीं की जाती तो नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल की चेतावनी दी है।