Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001

विदिशा में पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में डॉक्टरों ने की कैंडल मार्च

Aug 18, 2024 05:07:11
Vidisha, Madhya Pradesh

पश्चिम बंगाल में 15 अगस्त को डॉक्टरों के साथ दुष्कर्म और जान लेने के विरोध में विदिशा के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, शिक्षक, इंटर्न और जिला अस्पताल तथा निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने दो घंटे की हड़ताल की और शाम को मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाला।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Nov 22, 2025 12:33:08
Jaipur, Rajasthan:मरुधरा में पंचायतों का नक्शा बदला गया है.राजस्थान में पंचायत पुनर्गठन के बाद गांवों की पंचायत का नक्शा बदल गया है.नक्शा बदलने से ग्राम पंचायत,पंचायत समितियों की संख्या बढ़ गई है.अब राजस्थान में पंचायत चुनाव नए नक्शे के आधार पर होंगे.मरुधरा में पंचायतों का नक्शा बदला गया है.प्रदेश में 3441 पंचायतों को जोड़ा गया है.पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया के बाद अब पंचायतों की संख्या 11194 से बढ़कर 14500 तक पहुंच गई है.वहीं 85 से अधिक पंचायत समितियों में बढ़ोतरी होगी.पंचायतों में वार्ड पंचों की संख्या 25 हजार रहेगी.वहीं पंचायत समितियों में सदस्यों की संख्या 1500 तक बढ़ेगी.पंचायतें बढ़ने से अब राजस्थान में 3441 सरपंच ज्यादा चुने जाएंगे.जयपुर जिले में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करने के बाद कुल 596 ग्राम पंचायतें हो गईं. पुनर्गठन से पहले जयपुर जिले में कुल 457 ग्राम पंचायतें थीं.इनमें से 273 ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव करके 139 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया.नए चेहरों को मौका मिलेगा-प्रदेश में नई पंचायतें बनने के बाद अब सरपंचों, उपसरपंचों और वार्ड पंचों के बड़ी संख्या में पद बढ़ जाएंगे. ऐसे में राजनीति में और नए चेहरों की एंट्री होगी. माना जा रहा है कि प्रदेश में वन स्टेट वन इलेक्शन अगले साल होने वाला है. ऐसे में नए साल में ही इसका असर देखने को मिलेगा. इसका सबसे बड़ा असर यह होगा कि ग्राम विकास अधिकारियों और पंचायत सहायकों के भी पद बढ़ेंगे. युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे.मुख्यालय से दूरी कम हुई-रेगिस्तानी जिलों में मापदंडों में छूट की वजह से नई पंचायतें ज्यादा बनी हैं. सरकार ने साल भर पहले से पंचायतों के पुनर्गठन का काम शुरू किया था. नई पंचायतें बनने से जनता को सुविधा होगी.बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, चूरू सहित रेगिस्तानी जिलों और आदिवासी इलाकों में ग्राम पंचायत के इलाके कई किलोमीटर दूर तक थे. लोगों को पंचायत मुख्यालय जाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी. लोगों को राशन लेने, सरकारी दस्तावेज बनवाने और सरपंच, ग्राम सचिव से जुड़े काम करवाने के लिए पंचायत मुख्यालय आना होता है. एक पंचायत में तीन से चार गांव होने के कारण मुख्यालय आने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना होता थ. इसमें समय ज्यादा लगता था। अब नई पंचायतें बनाने के कारण इलाका कम होने से लोगों को सुविधा होगी.पहले 15-15 की टीम 'गांव की सरकार' के लिए थी. इसमें सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच थे. अब वार्ड पंच 7 से 10 रहेंगे, क्योंकि क्षेत्रफल कम हुआ है. पंचायत लेवल पर 25 से 30 हजार नए पंच बनेंगे.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 22, 2025 12:32:49
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर ग्रांट गांव की रहने वाली रुखसाना की शादी एक सप्ताह पहले 13 नवंबर को बस्ती जिले के चौकीदार बेदीपुरवा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अनीश के साथ हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद ही बीते शुक्रवार को देर शाम रुखसाना ने अपने प्रेमी रिंकू कनौजिया और एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया था। बस्ती पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। परिवार इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने बेटी के खिलाफ कार्रवाई और रिश्ता खत्म करने की बात कह रहा है। परिजन भी कह रहे हैं कि वह बेटी को फांसी या गोली मार दें। मां शहीदुन निशा ने कहा, हमने अपनी बेटी को पैदा ही नहीं किया, उसके बारे में हम कुछ नहीं जानते। चाहें उसे गोली मार दें, हमें अब उसकी कोई चाह नहीं है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 22, 2025 12:32:34
Jalore, Rajasthan:आहोर। खसरा नंबर 1008 और 1009 के स्वामित्व को लेकर चल रहा विवाद शुक्रवार को उस समय गरमा गया जब उपखण्ड कार्यालय के बाहर सुबह से जारी शांतिपूर्ण धरना अचानक तनाव में बदल गया। जमीन पर मालिकाना हक का दावा करने वाले वाग पूरी और धरना कर रहे शिवसेना जिला प्रमुख रूप राज राजपुरोहित व उनके समर्थक वकील अमिताभ सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया। धरना स्थल पर बढ़ा तनाव, टेंट उखाड़ने का आरोप वकील अमिताभ सिंह के अनुसार शिवसेना जिला प्रमुख के नेतृत्व में शांतिपूर्ण धरना चल रहा था, तभी भूमाफिया से जुड़े बाहरी युवकों ने मौके पर आकर टेंट को उखाड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान माहौल गरमा गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। वकील अमिताभ सिंह ने कहा कि “हम शांति से धरना दे रहे थे, लेकिन भूमाफिया के इशारे पर कुछ लोग आए और टेंट को तोड़ा। इसके बावजूद पुलिस ने हमारे ही नेता रूप राज राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया।” अमिताभ सिंह पर हमला, पुलिस की मौजूदगी पर उठे सवाल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही टेंट को उखाड़ा गया, उसी समय वकील अमिताभ सिंह पर कुछ सामाजिक तत्वों ने धक्का-मुक्की कर हमला कर दिया, जिससे वे नीचे गिर पड़े। लोगों ने सवाल उठाए कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में कैसे हुआ। हंगामे के बाद पुलिस ने मौके से एक युवक को तुरंत गिरफ्तार किया। वरिष्ठ नेताओं की धरना स्थल पर पहुंच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ थाना अधिकारी करण सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। वहीं, धरना समर्थन में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरोज चौधरी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। टेंट को घटनास्थल से हटवा दिया गया है, लेकिन शिवसेना जिला प्रमुख के समर्थकों ने कहा है कि धरना फिलहाल जारी रहेगा।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 22, 2025 12:32:11
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर विरोधी पार्टियां जाति के आधार पर देश को बांटना चाहतीं हैं–भूपेंद्र चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष) एंकर कानपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की भूपेंद्र चौधरी ने कहा की एसआईआर एक संवैधानिक प्रक्रिया है और यह विशेष पुनरीक्षण अभियान है यह तो केवल आयोग की मंशा है कि जो अपात्र मतदाता है उनको मतदाता सूची से हटाने की है और जो योग्य मतदाता है उनको मतदाता सूची में सम्मिलित करने की है विपक्ष का नकारात्मक एजेंडा चलाने का उनका स्वभाव है और वह केवल समाज को गुमराह करके राजनीति को आगे बढ़ना चाहते हैं आपने देखा होगा कि उन्होंने बिहार में किस प्रकार से एस ए आर के विषय को एक मुद्दा बनाने की कोशिश की लेकिन जब फाइनल ड्रॉप प्रकाशित हुआ तो किसी ने कोई उसे पर आपत्ति नहीं की तो निश्चित रूप से अगर उन्हें लगता है कि इस प्रकार की बयान बाजी मीडिया में करके सनसनी पैदा करना और समाज में अनिश्चित का माहौल बना कर राजनीति करने का जो उनका एजेंडा है वह मुझे लगता है कि बिहार की जनता ने जिस प्रकार से नकारा है देश की जनता भी नकार देगी। आप सब लोग जानते हैं कि देश में कानून का राज है माननीय न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में भगवान के जन्म स्थान पर मंदिर का निर्माण हुआ है यह मैंने जैसा कि कहा अब ये नेगेटिव एजेंडा नहीं चलेगा समाज में अनिश्चितता और टकराव और जातीय द्वंद पैदा करने की जो इनकी मनसा है टीएमसी सहित विपक्षी दलों के लोग जिस प्रकार से समाज में जाति और धार्मिक आधार पर विभाजन करके राजनीति करना चाहते हैं मुझे लगता नहीं कि देश की जनता अब इन लोगों को कभी स्वीकार करेगी। हमारी एजेंसियां सक्षम है और सक्रिय सभी स्तरों पर जांच हो रही है और जो जो चिन्हित किए गए हैं उन सब के खिलाफ विधि संवत कार्यवाही की जाएगी जो नजीर बन सके और अभी वह प्रक्रिया जांच की है जो चल रही है। अब भारतीय जनता पार्टी को समाजवादी पार्टी या कांग्रेस की तरह या बसपा की तरह तो अध्यक्ष बनाना नहीं है हम लोकतांत्रिक दल हैं हम और हमें 12 से 14 करोड़ लोगों में से उसे प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है तो हम लोगों को आपने देखा होगा 160000 बूथ पर बूथ कमेटी बनाई है अभी ढाई करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए हैं देश भर में 15 करोड़ से ज्यादा साधारण सदस्य हैं और उन्हें में से चुनाव होना है मंडल हमने बना लिए हैं जिलों का हमने गठन कर लिया है और प्रदेश की ओर अग्रसर है लगभग 90% राज्य भी गठित हो गए हैं लेकिन एक चुनाव की प्रक्रिया है स्वस्थ लोकतंत्र में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए एक नया प्रदेश अध्यक्ष और एक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा एक संवैधानिक प्रक्रिया है जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का चुनाव होगा तो चुनाव की प्रक्रिया में गठान नीचे से होता है तो नीचे से बूथ कमेटी होगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा संवैधानिक व्यवस्था है पार्टी की बूथ अध्यक्ष का चुनाव पहले होगा मानो नयन ऊपर से होगा तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा तो उसके तुरंत बाद राष्ट्रीय टीम बनेगी मोर्चे की टीम बनेगी प्रदेश की टीम बनेगी जिले की टीम बनेगी यह एक प्रक्रिया संवैधानिक है
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 22, 2025 12:31:30
Shamli, Uttar Pradesh:शामली कैराना पुलिस ने मिलकर एक बड़े अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। शनिवार को तड़के कैराना थाना क्षेत्र के गाँव गंदराऊ स्थित एक मकान पर दबिश दी गई। वहां से पुलिस ने दो कुख्यात नशा तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा और उनके पास से 4.102 किलो स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक है। साथ ही स्मैक की बिक्री से कमाए गए 33 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान भी जब्त किए गए। जनपद की कैराना कोतवाली पुलिस ने दो बड़े स्मेक तस्कर को करोड़ों रूपये की स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। वहां दबिश देकर करीब 4 किलो 102 ग्राम स्मेक पकड़ी गई, जहां मौके से गिरफ्तारी में प्रयुक्त लोग मौजूद थे। यह पूरा रैकेट कोरियर सर्विस के जरिए चल रहा था। राजस्थान से हाई ग्रेड हेरोइन का रसद/रॉ मटेरियल कोरियर के जरिए हरियाणा के गढ़ीबेसक इलाके में पहुंचाया जाता था, वहां से माल शामली के गंदराऊ गांव लाकर प्रोसेसिंग के बाद स्मैक में बदल दिया जाता था और फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ समेत कई जिलों और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में ऊंचे दामों पर सप्लाई किया जाता था। एसपी ने बताया कि कई दिन से इस नेटवर्क पर पुलिस की नजर थी। गुप्त सूचना मिली कि गांव गंदराऊ में बड़ी खेप पहुंची है और उसे जल्द ही डिस्ट्रीब्यूट करना चाहते हैं। इसी सूचना पर टीम ने रात में घेराबंदी कर छापा मारा और दोनों तस्करों को मौके से दबोच लिया। अब कोरियर कंपनी के मालिक, कर्मचारियों और उस रूट की पूरी डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही गिरोह के सप्लायर्स और खरीदारों के फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंक भी जल्द उजागर होंगे।
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Nov 22, 2025 12:30:42
Chendhare, Alibag, Maharashtra:म्हसळा तालुक्‍यातील सेनेचे सर्व पदाधिकारी राष्ट्रवादीत दाखल.... गद्दारांना आता माफी नाही तटकरेंचा इशारा... अँकर - काही दिवसांपूर्वीच म्हसळा नगर पंचायत मधील राष्ट्रवादीच्या नगराध्यक्षांसह नगरसेवकांचा शिवसेनेत पक्षप्रवेश घेत मंत्री भरत गोगावले यांनी सुनील तटकरे यांना डिवचले होते. या पक्षप्रवेशाला तटकरे यांनी जोरदार प्रत्युत्तर दिलंय. म्हसळा तालुक्यातील शिवसेनाच्या पूर्ण कार्यकारिणीचा पक्षप्रवेश राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षात करवून घेत रायगड जिल्ह्यातील शिवसेनेला व मंत्री भरत गोगावले यांना धक्का दिला आहे सुतारवाडी येथील कार्यालयात तालुकाप्रमुखांसह ,युवासेना तालुकाप्रमुख व महिला पदाधिकाऱ्यांनी राष्ट्रवादीत प्रवेश केला. यावेळेस मंत्री आदिती तटकरे ,माजी आमदार अनिकेत तटकरे उपस्थित होते खासदार सुनील तटकरे यांनी यापुढे गद्दारांना माफी नाही असा सूचक इशारा दिला.
0
comment0
Report
Nov 22, 2025 12:28:19
53
comment0
Report
Nov 22, 2025 12:27:06
86
comment0
Report
Nov 22, 2025 12:19:27
Mohammad Pur, Uttar Pradesh:बीकापुर। स्थानीय थाने पर शनिवार, 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कुल 22 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें 17 राजस्व संबंधी और 5 पुलिस संबंधी थीं, लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।थाना समाधान दिवस के दौरान राजस्व कर्मियों की उपस्थिति काफी कम रही, जिससे कई कुर्सियां खाली नजर आईं।यह स्थिति शिकायतों के निस्तारण में देरी का एक संभावित कारण मानी जा रही है।प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद ही शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
73
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 22, 2025 12:19:07
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पारदर्शिता पूर्ण सूची बने यह हर नागरिक का दायित्व है और कर्तव्य भी है कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक निजी कार्यक्रम में की शिरकत । ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज हमारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अरुण पाठक जी विधान परिषद के भाई के आकस्मिक निधन के अवसर पर हम सब पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए यहां पर आए थे हम सब दुखात्मक हैं हमारे परिवार में एक अपूर्ण क्षति हुई है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें। बृजेश पाठक ने SIR को लेकर कहा कि पारदर्शिता पूर्ण सूची बने यह हर नागरिक का दायित्व है और कर्तव्य भी है और भारत निर्वाचन आयोग भी इस दिशा में काम कर रहा करें。
91
comment0
Report
Advertisement
Back to top