Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484665

पतौर-पनपथा मार्ग पर जंगली हाथी का उत्पात, एक घंटे तक बाधित रहा आवागमन

Oct 16, 2024 16:10:17
Manpur, Madhya Pradesh

पतौर-पनपथा मार्ग पर एक नर हाथी के उत्पात से स्टेट हाईवे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हाथी के कोहराम के बाद, पार्क अमले ने पतौर और पनपथा रेंज के स्टाफ के साथ मिलकर उसे वन क्षेत्र में हांकने का प्रयास किया, जिसमें लगभग एक घंटे का समय लगा। वन परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मैराल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई और वाहन चालकों ने भी सहयोग किया। पिछले हफ्ते में इस मार्ग पर हाथियों के कारण कई बार आवागमन बाधित हो चुका है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAlok Kumar
Oct 26, 2025 03:17:45
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 03:17:34
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में हिंसा के मास्टर माइंड भगोड़े शारिक साटा के खिलाफ SIT का एक बड़ा एक्शन। शारिक साटा की 2 करोड़ 31 लाख की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद दीपासराय स्थित मकान को जब्त करने की बड़ी कार्रवाई। SIT ने शारिक साटा के मकान पर नोटिस चस्पा किया। मोहल्ले में डुगडुगी पिटवा कर 30 दिन के अंदर पुलिस अथवा कोर्ट के समक्ष पेश होने की मोहलत दी। 30 दिन में पेश न होने पर मकान कुर्की का अल्टीमेटम। संभल हिंसा के मामले में आरोपी शारिक साठा की 2 करोड़ 31 लाख की प्रॉपर्टी पहले ही जब्त, हिंदूपुरा खेड़ा में जब्त जमीन पर असमोली सीओ का कार्यालय बने जाने की तैयारी है। शारिक साटा के खिलाफ संभल हिंसा के मामले समेत वाहन चोरी अन्य संगीन मामलों के 60 से अधिक केस दर्ज है, पुलिस शारिक साठा के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर चुकी है। दीपा सराय के मामले के फीड डिटेल।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 26, 2025 03:17:11
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 03:16:56
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल । संभल हिंसा के मास्टर माइंड भगोड़े शारिक साटा के खिलाफ SIT का एक और बड़ा एक्शन । शारिक साटा की 2 करोड़ 31 लाख की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद अब दीपासराय स्थित मकान को जब्त करने की बड़ी कार्यवाही । SIT ने शारिक साटा के मकान पर नोटिस चस्पा किया । मोहल्ले में डुगडुगी पिटवा कर 30 दिन के अंदर पुलिस अथवा कोर्ट के समक्ष पेश होने की मोहलत दी । 30 दिन में पेश न होने पर मकान कुर्की का अल्टीमेटम । संभल हिंसा के मामले में आरोपी शारिक साठा की 2 करोड़ 31 लाख की प्रॉपर्टी पहले ही कर चुकी है जब्त, हिंदूपुरा खेड़ा में जब्त जमीन पर असमोली सीओ का कार्यालय बनाए जाने की तैयारी है । शारिक साठा के खिलाफ संभल हिंसा के मामले समेत वाहन चोरी अन्य संगीन मामलों के 60 से अधिक केस दर्ज है , पुलिस शरिक साठा के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर चुकी है ।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 26, 2025 03:16:44
Aligarh, Uttar Pradesh:AMU के ABdullah Girls College के हॉस्टल में एक प्रथम वर्ष की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। पहचान 18 वर्षीय रूबी पुत्री याकूब के रूप में हुई, जो मुजफ्फरपुर नहीं बल्कि मुरादाबाद जिले के अगवानपुर की निवासी थी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। घटना कब की है, अभी स्पष्ट नहीं है। छात्रा के परिजनों ने संबंधी जानकारी मिलने तक संवाद नहीं किया। शनिवार देर शाम हॉस्टल के अन्य छात्रों ने दरवाजा बंद देखा तो वार्डन की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया; अंदर रूबी का शव पंखे से लटका पाया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन और सीविल लाइस पुलिस मौके पर पहुँचीं; शव नीचे उतरवाकर पंचनामा किया गया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। 2022 में इसी हॉस्टल में बिजनौर की एक छात्रा ने आत्महत्या की थी, जिसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या बताई गई थी। रूबी की मौत से परिसर में शोक और सुरक्षा व मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर चिंता बढ़ी है; छात्राओं ने सुरक्षा उपायों और मानसिक स्वास्थ्य सहायता को मजबूत करने की मांग की है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 03:16:26
Sikar, Rajasthan:रींगस सीकर पुलिस की सघन वाहन चैकिंग, एएसपी गर्ग ने की अभियान की मोनिटरिंग दो दर्जन से ज्यादा वाहनों का काटा चालान, आधा दर्जन किए जब्त देव उठनी एकादशी और बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटू श्याम जी में लगने वाले मेले को देखते हुए पुलिस पहले से ही मुस्तैद और चाक चौबंद नजर आ रही है। प्रदेश के बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है साथ ही हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को समझाइश के प्रयास भी किये जा रहे हैं कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाएं, हेलमेट लगाए। गौरतलब है कि सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत और रींगस एडिशनल एसपी दीपक गर्ग के निर्देशन में रींगस थानाधिकारी सुरेश कुमार ने पूरी टीम के साथ कार्यवाही की और दो दर्जन से ज्यादा वाहनों के एमवी एक्ट में चालान काटे और आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया। चेकिंग के दौरान पाया गया कि वाहन चालक आमजन और प्रशासन पर धौंस जमाने के लिए विधायक के स्टीकर और राजस्थान सरकार की नेम प्लेट लगाकर घूम रहे थे जिनके पुलिस द्वारा स्टीकर , नेम प्लेट आदि उतार कर चालान काटे गए।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 26, 2025 03:16:13
Chowk, Uttar Pradesh:छठ महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर महाराजगंज की पुलिस प्रशासन अलर्ट ,भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई ,नेपाल से हर आने जाने वालों का की जा रही है सघन तलाशी उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से मुस्तैद है वही छठ पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा अलर्ट है खासकर महराजगंज जैसे संवेदनशील इलाकों में, जहाँ आतंकी हमले की आशंका के चलते SSB और पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। छठ महापर्व पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमा पर हर व्यक्ति और वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 24 घंटे सीसीटीवी से भी नज़र रखी जा रही है । सारी तैयारियां 850 छठ घाट के बारे में प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं साथ ही साथ सुरक्षा के भी सभी इंतजाम कर दिए गए हैं और शांतिपूर्ण ढंग से छठ पर्व को संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी संतोष शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा पल-पल की मनिरिटिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं । वहीं छठ महापर्व पर कोई भी आतंकी घटना ना हो सके इसको लेकर भारत नेपाल की खुली सीमा पर भी एसएसबी और पुलिस के जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है साथ-साथ नेपाल से हर आने जाने वाले लोगों की सघन जांच और तलाशी के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है जिससे शांतिपूर्ण ढंग से छठ महापर्व को संपन्न कराया जा सके ।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 03:04:05
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर\nलोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)\nSKR-9\n8503986974\nTwitter-sitaram78172293\nहेडलाइन - बाबा श्याम के जन्मोत्सव को लेकर व्यापार मण्डल,प्राइवेट बस यूनियन और होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं की हुई बैठक, तैयारियों पर हुआ मंथन,\nएंकर\nसीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के देव उठनी एकादशी पर होने वाले जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को थाना परिसर में विभिन्न संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने की। इसमें व्यापार मंडल, प्राइवेट बस यूनियन, होटल, गेस्ट हाउस एवं धर्मशाला संचालकों ने भाग लिया।बैठक में दर्शन व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, पेयजल और पार्किंग जैसी सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। थानाधिकारी चौबे ने बताया कि 30 अक्टूबर को कस्बे में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। रोजमर्रा की सामग्री पहले ही मंगवाने के निर्देश दिए गए हैं। 31 अक्टूबर से खाटूश्यामजी-रींगस मार्ग को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। तोरणद्वार परिसर के 50 मीटर दायरे में बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि आतिशबाजी पर नियंत्रण रहे। श्रद्धालुओं को लामिया तिराहे से लखदातार मेला मैदान होते हुए 14 लाइनों से होकर दर्शन करवाए जाएंगे।छोटे वाहनों को एनएच-52 से शाहपुरा मार्ग से प्रवेश और मंढ़ा होते हुए वापसी की व्यवस्था की जाएगी। रोडवेज व अन्य बसों के लिए सांवलपुरा, सीतारामपुरा और श्रीधाम धर्मशाला के पास पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। भीड़ बढ़ने पर मुख्य बाजार में टीनशेड लगाकर वार्षिक मेले जैसी व्यवस्था की जाएगी।बैठक में धर्मशाला संचालकों और बस यूनियन प्रतिनिधियों को श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन, ठहराव और पार्किंग व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका प्रशासन को निराश्रित पशु पकड़ने के आदेश भी दिए गए। अधिकारियों ने सुरक्षा, स्वच्छता और ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत रखने पर जोर दिया।वीआईपी दर्शन व्यवस्था इस बार पूर्णतया बंद रहेगी, केवल प्रोटोकॉल से आने वाले अतिथियों को ही अनुमति दी जाएगी.\n\n
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top