Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484665

मगधी गेट के पास सड़क पार करता राहगीरों को दिखाई दिया मशहूर बजरंग टाइगर

Oct 11, 2024 03:16:03
Manpur, Madhya Pradesh

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मगधी गेट के पास एक शानदार टाइगर को राहगीरों ने सड़क पार करते हुए देखा और रोमांचित हो उठे जिसका उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर उसे वायरल किया है। सूत्रों के मुताबिक उक्त बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मशहूर टाइगर बजरंग है जिसे अपने चार पहिया वाहन में सवार होकर मगधी गेट के पास से गुजर रहे लोगों ने देखा।*

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 08, 2025 10:07:25
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर, जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज, इनफॉर्मर: लक्ष्मण दान चारण. खबरा गांव री कस्बे के समीप कुई इंदा के रक्षा मेडल से सम्मानित शहीद अचलसिंह इंदा 54वे शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, इंदा ने 08 दिसंबर 1971 को भारत पाक युद्ध में अपने प्राणों की दी थी आहुति. NH 125 पर कुई इंदा में स्थित उनके स्मारक पर सैनिक कल्याण बोर्ड एवं ग्राम पंचायत कुई इंदा के ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम आयोजित, इंदा को श्रद्धा सुमन पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि. 8 नवंबर 1971 को उनकी शादी ढेलाना गांव में शायर कंवर के साथ हुई थी संपन्न, लेकिन युद्ध छिड़ने के कारण जल्द बुला दिया वापस और एक महीने बाद 8 दिसंबर 1971 को वीरगति को हो गए प्राप्त।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 08, 2025 10:07:10
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद मे रामपुर से चर्चित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना का आज़म खान पर बड़ा हमला, बोले आज़म अपने कुकर्मो की सजा भुगत रहे है... सत्य की जीत हुई दोषी जेल मे बंद.... ऐसे व्यक्ति से मेरी तुलना मेरे लिए ख़राब बात। आज़म खान के जेल मे बंद होने और A केटेगरी की जेल मांग पर आकाश सक्सेना बड़ा बयान, आज़म खान अपने कुकर्मो कों सजा भुगत रहे है, पासपोर्ट मामला, बर्थडे सर्टिफिकेट मामला और पेन कार्ड मामला सब अपने आप मे पेपर के मामले है, मीडिया मे बयान देने से सच नहीं बदल जाता, रामपुर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर मामले मे हम जीते है, सत्य की जीत हुई और दोषी जेल मे है। आज़म खान के A केटेगरी के जेल की मांग पर आकाश सक्सेना का निशाना, केटेगरी कुछ नहीं होती जेल का मेंन्युल उम्र और अन्य आधार पर उपलब्ध कराई जाती, किसी के कहने से नहीं बल्कि जेल के मैन्युअल के आधार पर होता है। आकाश सक्सेना की तुलना आज़म खान से करने पर भड़के आकाश सक्सेना, बोले ऐसे आदमी से तुलना करना जिसने झूठ की नींव रखकर यहाँ तक आया, मेरी तुलना अगर ऐसे व्यक्ति से होती है तो मेरे लिए ख़राब बात है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 08, 2025 10:06:39
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में पहुंचे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान SIR की कार्रवाई को बीजेपी प्रेरित बताते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार हर नागरिक से अपनी भारतीयता साबित करने को कहा जा रहा है, जिससे लोगों में डर है। मुख्यमंत्री के हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाने के बयान पर अल्वी ने पूछा, अमरोहा में कौन सा विदेशी रह रहा है जिसे चिन्हित नहीं किया गया, असम के दो बच्चों वाले कानून पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले कांग्रेस में थे तो अलग बोलते थे, अब बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। मथुरा मुद्दे पर एएसआई के पूर्व अधिकारी के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि देश की पहचान हिंदू–मुस्लिम भाईचारे से है, लेकिन बीजेपी सरकार नफरत फैलाने में लगी है। इंडिगो फ्लाइट संकट पर अल्वी ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हजारों उड़ानें रद्द होने से जनता परेशान है, लेकिन राहत कहीं नहीं। डॉलर की कीमत पर मनोज तिवारी के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया.
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 10:06:31
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 08, 2025 10:06:07
Jaipur, Rajasthan:BPHED में एक साल से नहीं बनाई 90 इंजीनियरों की चार्जशीट,सीएस के निर्देश पर स्पेशल कैंप लगा तो चंद दिन में फाइनल जयपुर-जेजेजेएम में एडवांस पैमेंट पर एक साथ बड़ी संख्या में अफसरों को चार्जशीट मिलेगी. एक साल से विभाग में अटकी चार्जशीट का डिस्पोजल दो ही दिन के कैंप में पूरा हो गया. जो चार्जशीट एक साल से विभाग में गोल गोल घूम रही थी,वो मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास के निर्देश के बाद सरपट दौडी. जलदाय मुख्यालय में दो दिन चार्जशीट के लिए स्पेशल कैंप लगाया,विभागीय जानकारी के मुताबिक जिसका असर मुख्यालय में देखा गया कि बाकी 80 चार्जशीट को विभाग ने फाइनल कर दिया. अब बहुत जल्द चार्जशीट कार्मिक विभाग भेजी जाएगी. केवल 10 चार्जशीट ही ऐसी है जो अभी फाइनल होनी बाकी है. इन फाइलों पर भी काम चल रहा है. पिछली सरकार में गणपति और श्री श्याम फर्म को 55 करोड का एडवांस पैमेंट किया था,जिसमें आरोपी इंजीनियर्य पर कार्रवाई होगी. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी विभाग में चार्जशीट के लिए कैंप लगाना पडा. इन इंजीनियर्स की बनी चार्जशीट- जयपुर ग्रामीण, कोतपूतली-बहरोड़, दौसा, अलवर, नीमकाथाना और झुंझुनूं के एडिशनल चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन स्तर के अधिकारियों को मुख्यालय बुलाया गया था. जिसके बाद आरोपियों की चार्जशीट बनाई. जेजेएम में बिना काम के ही जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने मिलीभगत कर ठेकेदारों को 55 करोड़ रुपए से ज्यादा का एडवांस पेमेंट कर दिया. फर्जी पेमेंट के मामले में 15 एक्सईएन, 40 एईएन और 50 जेईएन को कारण बताओ नोटिस थमाए गए थे. बडे स्तर पर एक्शन संभव- जेजेएम में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से काम लेने वाली मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी पर एसीबी व ईडी ने कार्यवाही की थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विवादित ठेकेदार फर्मों को बिना कार्य के ही 70 से 90 प्रतिशत तक पेमेंट किया गया, जबकि पाइप भी मौके पर नहीं मिले.ऐसे में बहुत जल्द बडे स्तर पर एक्शन हो सकता है.
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 08, 2025 10:05:24
Kota, Rajasthan:मामा की हत्या कर अंतिम संस्कार की तैयारी पुलिस की सजगता से सुलझी हत्या की गुत्थी सगा भांजा और उसके तीन दोस्त गिरफ्तार एंकर....रामगंजमंडी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुए नवनीत सोनी हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस दौरान पुलिस ने मृतक के सगे भांजे गौरव सोनी सहित उसके तीन साथी प्रदीप सिंह, विकम सिंह उर्फ विक्की और रक्षित अग्रवाल उर्फ गोटया को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी है।पुलिस के अनुसार मृतक के बड़े भाई यशवंत सोनी ने अपने भांजे गौरव सोनी और उसके तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला शक होने पर सभी आरोपी फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने रामगंजमंडी से भवानीमंडी, नीमच, नागदा (एमपी) तक के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस पर पुलिस को पता चला कि आरोपी नागदा की ओर भागने की फिराक में है। इसके बाद नागदा (एमपी) की ओर जा रहे चारों आरोपियों को दबोच लिया गया। बता दे कि 5 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवनीत सोनी की संदिग्ध हालत में मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को देखने पर शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले, जिससे हत्या का संदेह गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाया और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने शराब पीने व नॉनवेज बनाने की बात को लेकर विवाद होने के चलते नवनीत सोनी की हत्या करना कुबूल किया है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 08, 2025 10:04:25
Sirsa, Haryana:सरकारी डॉक्टर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ( SMO) की सीधी भर्ती पर रोक की मांग को लेकर जिले भर के डॉक्टर हड़ताल पर है। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की आह्वान पर सरकारी डॉक्टर अस्पतालों में 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे। सरकार ने डॉक्टरों की हड़ताल को बेअसर करने के लिए निजी डॉक्टरों की सेवाएं ले ली है। इसी कड़ी में सिरसा में भी सरकारी डॉक्टर hड़ताल पर चले गए है। सिरसा के नागरिक अस्पताल में ओपीडी देखने के लिए अस्थाई तोर और डॉक्टरो की व्यवस्था की गई है हालांकि सर्जिकल डॉक्टर की कमी नागरिक अस्पताल में खल सकती है जिससे सेवा प्रभावित होगी क्योकि इसके लिए सिर्फ एक डॉक्टर है अगर ओपीडी ज्यादा होगी तो सेवा प्रभावित हो सकती है। वोल 1 एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगाने और एसीपी की मांग को लेकर सभी डॉक्टरों ने 8 और 9 दिसंबर से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था, लेकिन सिरसा के नागरिक अस्पताल में इस हड़ताल का कोई भी असर नहीं देखने को मिला। रोजाना की तरह आज भी ओपीडी सुचारू रूप से चल रही है डॉक्टर सुचारू रूप से मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई दे रहे हैं। वोल 2 सिरसा के नागरिक अस्पताल डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रधान डॉ रिज दहिया ने बताया कि आज गवर्नमेंट के स्टेट लेवल के डॉक्टर हैं वो सभी ने हड़ताल पर है। हड़ताल दो मुद्दे के लिए की गई हैं। एक तो सीएमओ डायरेक्ट ना लगाया जाए दूसरे स्पेशल एसीपी का केस है जो गवर्मेंट से डिस्कस हुआ था और 1 साल पहले तत्कालीन सीएम ने हामी भरी कि इसे डायरेक्ट भर्ती नहीं किया जाएगा। वहीं तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी मना किया था कि ऐसा ना किया जाए। लेकिन सरकार जैसा मौका मिलता है वैसे काम करती है। सरकार अब इसे दोबारा से लागू करने की कोशिश कर रही हैं जिसका वो विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तो 2 दिन सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर हैं अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो इस हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। बाइट -आरके दहिया ,प्रधान वोल 3 मीडिया से बात करते हुए सिरसा नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ पवन ने बताया कि बाहर से डॉक्टर बुलाए गए हैं जिससे मरीजों को कोई कमी नहीं आने दी जा रही। जैसे बाकी दिनों में जैसे काम चलता है वैसे काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 30 डॉक्टर अर्बन क्षेत्र से बुलाए गए हैं और 11 डॉक्टर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से बुलाए गए हैं। इसके साथ-साथ पांच एनएचएम के डॉक्टर हैं जो सिविल अस्पताल में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह भी काम कर रहे हैं। केवल रेगुलर डॉक्टर है वही स्ट्राइक पर है। उन्होंने बताया कि जो डॉक्टर स्ट्राइक पर हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर हेड ऑफिस भेजी गई है। नॉर्मल इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं होगी। नॉर्मल इमरजेंसी के लिए पर्याप्त डॉक्टर हैं। लेकिन सर्जिकल डॉक्टर की कमी है। अग्रोहा से एक सर्जिकल डॉक्टर को बुलाया गया है अगर ओपीडी इसकी ज्यादा होती है तो परेशानी आ सकती है। बाइट -डॉ पवन ,पीएमओ वोल 4 वहीं नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों बताया की उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। डॉक्टर मिल रहे हैं और मरीज को देख रहे हैं। बाइट मरीजों के परिजन।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 08, 2025 10:03:41
Delhi, Delhi:प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में है बीजेपी सरकार को AQI जानने के लिए IQ सही होना चाहिए, इनके IQ में प्रॉब्लम है बड़ी बात करते है, प्रदूषण इनको दिखाई नहीं देता है। सरकार सोई हुई है। बड़े वादे कर के आए थे, दिल्ली के लोगो से इनका कोई लेना देना नहीं। सीएम कह रही है 27 साल पुरानी समस्या है, ऐसे में इसे कम से कम 27 महीने तो लगेंगे सरकार में पर्यावरण मंत्री तो कह रहे हैं प्रदूषण है ही नहीं, 27 महीने में इनके प्लान क्या है वह प्लान बताएं, क्या यही प्लान है जैसे सीएम कूड़े के पहाड़ पर जैसे कहती है कि भाई तुमको तो जाना पड़ेगा। 27 महीने बाद कहेंगे कि प्रदूषण तुमको जाना पड़ेगा क्या चला जाएगा। क्लाउड सीडिंग का क्या अब बात नहीं कर रहे उसकी। श्री हरमंदिर साहिब में सीएम रेखा गुप्ता और पूरी कैबिनेट ने मत्था टेका है दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए वह पंजाब गए हैं, उन्होंने मत्था टेका जब मत्था टेका तो उम्मीद है कि पंजाब का जो हिस्सा है जो पैसा केंद्र सरकार के पास पंजाब का पैसा है वह अगर पंजाब के लोगों को नहीं मिलेगा तो मत्था टेकने का कोई फायदा नहीं है। पंजाब में 2 से 10 दिन रह जाए क्योंकि दिल्ली में तो साफ हवा हो नहीं पाई, तो वहां का AQI चेक कर लेंगे, एक मापने के लिए वह थर्मामीटर तो लेकर गए होंगे उम्मीद है वह भी नाप लेंगे।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 08, 2025 10:03:24
Noida, Uttar Pradesh:डॉक्टरों की हड़ताल पर हरियाणा की मंत्री आरती सिंह राव ने कहा, "हम कई जगहों से डॉक्टरों को तैनात कर रहे हैं... हमने अपने सभी NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) डॉक्टरों को तैनात कर दिया है। इसके अलावा, हमने अपने आयुष्मान भारत डॉक्टरों को भी तैनात किया है... इसलिए, आज कोई ऐसी जगह नहीं है जहाँ OPD (आउटपेशेंट डिपार्टमेंट), IPD (इनपेशेंट डिपार्टमेंट), या इमरजेंसी सेवाएँ न चल रही हों... उन्होंने (डॉक्टरों ने) 2 दिन की हड़ताल बुलाई थी, और सरकार ने उनकी माँगें मान ली हैं। उनकी कई माँगें हैं, और हमने उनमें से जो मान सकते थे, मान ली हैं; बाकी माँगें अभी भी चर्चा में हैं... सरकार पर भी माँगें पूरी करने का काफी दबाव है... सरकार डॉक्टरों से बात करेगी, और अगर हम किसी नतीजे पर पहुँच पाते हैं, तो यह हड़ताल जल्द ही खत्म हो जाएगी... हमारी सेवाएँ बहुत सुचारू रूप से चल रही हैं। हमने हर ज़िले में वॉर रूम बनाए हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे सभी ऑपरेशन हर ज़िले में सुचारू रूप से चलें।"
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top