PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484661

नौसेमर निवासी युवक का तालाब में शव मिलने से सनसनी

Sept 12, 2024 10:15:14
Umaria, Madhya Pradesh

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के नौसेमर निवासी युवक का बुधवार को तालाब में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। घटना की जानकारी के बाद नौरोजाबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पंहूची, जिसके बाद मृतक की शिनाख्त ग्राम नौसेमर निवासी मोहेलाल बैगा के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया की वह सात सितंबर की रात समीपी गांव घुलघूली में नृत्य का कार्यक्रम देखने गया था, जहां उसका विवाद कुछ युवकों से हुआ जिसके बाद वह लापता हो गया था। पुलिस शव का पीएम कराकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Aug 08, 2025 15:47:12
Madhubani, Bihar:
0808 ZBJ MDB 3 DEATH R1 LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR एंकर मधुबनी में नहर में नहाने के दौरान चार बच्ची डूबी ,तीन लड़की की हुई मौत,एक की हालत गंभीर,घटना रहिका थाना के रहिका गांव की है। अस्पताल में चिकित्सक और कर्मी नहीं रहने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा ,आक्रोशित लोगों ने एनएच 527 B सड़क को घण्टो जाम कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी। पांच लड़की नहाने के लिए नहर के फाटक के पास गयी थी,इसी दौरान एक लड़की गहरे पानी मे चली गयी और डूबने लगी ।लड़की डूबते देख उसे बचाने के लिए दूसरी लड़की गयी और इसी तरह से चारो लड़की बचाने क्रम में गहरे पानी मे चली गई। एक लड़की डूबते देख चिल्लाने लगी ।शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और लड़की को निकाला गया। सभी चारो लडकिया बेहोश थी जिसे लोगों ने रहिका अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में मात्र एक चिकित्सक थे और संसाधन की घोर कमी थी ऑक्सीजन भी नही था। बच्ची बिगड़ती हालत देख लोगों ने हंगामा किया और एनएच 527 बी को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया ।इस दौरान तीन बालिका की मौत हो गयी और एक बच्ची को रेफर कर दिया गया। लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्था को मौत का कारण बताकर जमकर नारेबाजी किया। हालांकि भीड़ को उग्र होते देख कई थाने की पुलिस को बुलाया गया है।प्रशासन लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है कई घण्टे से एनएच जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है।बहरहाल लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।एसडीओ ने पहुंचकर लोगों को समझाता और मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपये का चेक प्रदान किये और हर सम्भव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया ।साथ ही अस्प्ताल की लापरवाही की जांच के आरोप को लेकर डीएम द्वारा दो सदस्यीय जांच कमिटी बनाने की बात बताई है। बाइट शीतल झा स्थानीय बाइट चंदन कुमार झा SDO मधुबनी
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 08, 2025 15:47:02
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एसटीएफ की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर गोलीबारी के मुख्य आरोपी मोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बेगूसराय के बरौनी स्टेशन पर एसटीएफ ने यह कामयाबी हासिल की। इस दौरान बरौनी स्टेशन पर आरोपी मोनू सिंह का गिरफ्तारी होने के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से एसटीएफ की टीम के द्वारा आनंद सिंह पर गोलीबारी करने के आरोपी मोनू सिंह को गिरफ्तार कर के ले जाया जा रहा है।गौरतलब है कि इस मामले के एक अन्य आरोपी सोनू सिंह को हाल ही में जमानत मिल चुकी है।
0
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 08, 2025 15:46:25
Mandla, Madhya Pradesh:
केबिनेट मंत्री ने किया प्रोजेक्ट द वाटर वेल का शुभारंभ । मंत्री ने प्रोजेक्ट को प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू करने की मांग । कहा इसके लिए एमपी के शिक्षा मंत्री से करेंगी मांग । स्कूली छात्र - छात्राओं में पानी की कमी दूर करने जिला प्रशासन का नवाचार द वाटर वेल । मण्डला - प्रदेश की केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके की मौजूदगी में आज जिला प्रशासन ने नई पहल की है । पहल को नाम दिया गया है द वाटर वेल । स्कूली छात्र - छात्राओं में पानी की कमी दूर करने और बच्चो में पर्याप्त पानी पीने की आदत डालने ये नवाचार किया गया है । उम्मीद है कलेक्टर सोमेश मिश्रा के इस नवाचार का आने वाले दिनों में सकारात्मक परिणाम देखने मिलेंगे । गौरतलब है कि केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने " द वाटर वेल " प्रोजेक्ट को पूरे प्रदेश के स्कूलों में लागू करने की मांग की है । मंत्री ने कहा कि वे प्रदेश के शिक्षा मंत्री से भेंट कर प्रोजेक्ट " द वाटर वेल " पर शिक्षा मंत्री से चर्चा करेंगी । बता दें कि प्रोजेक्ट द वाटर वेल के तहत जिले के समस्त स्कूलों में एक समय निर्धारित किया गया है जब छात्र - छात्राएं पानी पियेंगे । तय योजना के अनुसार अब जिले के समस्त स्कूलों में स्कूल लगने के बाद हर दो घंटे में घंटी बजाई जाएगी जिसके बाद सभी बच्चे पानी पियेंगे । यह क्रम आज से हर स्कूल में हर दिन चलेगा । ऐसे में जंहा बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार होने से बचेंगे साथ ही स्वस्थ्य रहेंगे । बाईट - 1 - सम्पतिया उइके - केबिनेट व पीएचई मंत्री (मांग) बाईट - 2 - सम्पतिया उइके - (क्या है प्रोजेक्ट द वाटर वेल)
0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 08, 2025 15:45:31
Thane, Maharashtra:
भिवंडी आसबिबी येथे ६० लाख खर्चाच्या नवीन गटार बांधणीला मंजुरी... ॲंकर... आसबिबीच्या विविध ठिकाणी नवीन गटार बांधणीसाठी ६० लाख रुपयांच्या निधीला मंजुरी देण्यात आली आहे. बांधकाम कामाचा भूमिपूजन आज दुपारी २:३० वाजता आयोजित करण्यात आला होता.
0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 08, 2025 15:45:26
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 27 लाख रुपये के कीमत का 132 मोबाईल बरामद कर मोबाईल धारकों को वापस किया गया जिससे खोया या चोरी गया मोबाईल लेकर सभी लोगो के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।इस बारे में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्र से गायब या चोरी हुआ 132 मोबाईल को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किया गया और फिर उसे मोबाईल के असली मालिक को वापस लौटाया गया।एसपी ने बताया कि सभी बरामद मोबाईल के गायब या चोरी होने का सनहा दर्ज था जिसे ऑपरेशन मुस्कान के तहत ट्रेसिंग में लगाया गया था।उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल लो लौटाया गया है उसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये है वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक वैशाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत 963 मोबाईल को बरामद कर उसके असली धारक को वापस लौटाया गया है। बाईट ललित मोहन शर्मा वैशाली एसपी
0
Report
Aug 08, 2025 15:36:52
Barnahal, Uttar Pradesh:
पूरा मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के नगला भूपाल से जुड़ा है कार सवार युवकों ने पहले सिरसागंज में मचाया तांडव उसके बाद मैनपुरी मैं किया एक्सीडेंट घर के बाहर बधे पालतू पशुओं में मारी टक्कर भैंस की मौत गाय घायल पशु पशुपालक ने कार सवारो के खिलाफ थाने में दी तहरीर पुलिस जांच पर जुटी कार सवार घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार कार को बरनाहल पुलिस ने लिया कब्जे मेंआरोपियों की तलाश में जुटी
1
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 08, 2025 15:35:04
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर में नगर निगम ने इंडस टावर लिमिटेड के मोबाइल टॉवर लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, दरअसल इंडस टावर लिमिटेड के द्वारा नगर निगम को लंबे अरसे से टैक्स नहीं पटाया गया है ऐसे में नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए मोबाइल टॉवर लगाने और संचालन करने वाली इस एजेंसी को बैन कर दिया है, राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने बताया वर्ष 2008 से अब तक इस एजेंसी ने शहर के अलग अलग इलाकों में 15 टावर लगाए लेकिन इस बीच एजेंसी ने टावरों के रिनुअल और टावर शेयरिंग से मिलने वाली फीस निगम को नहीं दी, नगर निगम ने संबंधित एजेंसी को 40 लाख 95 हजार रुपए का नोटिस थमा दिया है, हाल ही में शांति नगर वार्ड में उक्त एजेंसी द्वारा टावर लगाया जा रहा था जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया, जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ने लगा है। बाइट - संग्राम सिंह राणा , राजस्व सभापति।
2
Report
GBGovindram Bareth
Aug 08, 2025 15:34:47
Saiki, Bihar:
स्लग - अनिश्चित कालीन हड़ताल पर किसान एंकर - तारीख पे तारीख,,तारीख पे तारीख और कब तक साहब अब किसानों को उनका हक दिलवा दो जी हा ऐसा कहना है मलुहा के किसानों का आपको बता दे कि बिलाईगढ़ नगर पंचायत के इंद्रा मार्केट में भीम रेजिमेंट के तत्वधाम में मलुहा के किसान फिर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं और अपनी हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहें हैं। बतादें सोनिया जलाशय के डुबान क्षेत्र में इन किसानों का जमीन आया था विगत 24 वर्षों से मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं बावजूद इन्हें मुआवजा अब तक नहीं दिया गया। किसानों का कहना है कि उन्होंने मंत्री से लेकर कलेक्टर,तहसीलदार और एसडीएम को आवेदन देते-देते थक गये लेकिन सब ने उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। ऐसे में आज फिर 6 किसान भीम रेजिमेंट की सानिध्य में डुबान क्षेत्र में डूबे जमीन की मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। ऐसे में अब तक इन किसानों को मुआवजा नहीं मिलना सरकारी सिस्टम पर सवालिया उठना लाजमी है। क्यों इन किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा। या कहीं... ऐसा तो नहीं कि इन किसानों को सरकार मुआवजा देना ही नहीं चाहता। किसान और मनीष चेलक का साफ तौर पर कहना है कि किसानों को समय पर समय दिया जा रहा, तारीख पर तारीख मिल रहा किंतु मुआवजा नहीं मिल रहे। स्थानीय एसडीएम भी प्रदर्शन के प्रथम दिन आकर उन्हें फिर आश्वासन ही दिया। बहरहाल अब देखना होगा कि इस बार क्या इन किसानों को उनका हक अधिकार मिल पायेगा। बाईट - किसान बाईट - मनीष चेलक
1
Report
SLSanjay Lohani
Aug 08, 2025 15:34:35
Satna, Madhya Pradesh:
राज्य शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक ’’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता-स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की उपस्थिति में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह तिरंगा यात्रा शहर के शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड होते हुए पुनः कन्या महाविद्यालय वापस लौटकर समापन को प्राप्त हुई। इस मौके पर छात्राओं ने कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा कॉलेज के स्टाफ को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
2
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 08, 2025 15:34:27
Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कल देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाना है...इस बीच अयोध्या में प्रभु राम के नाम की राखी की डिमांड सबसे ज्यादा है CLOSE PTC- इसके अलावाल खाटू श्याम, लड्डू गोपाल और साई बाबा के नाम की राखियों की भी भारी डिमांड है
2
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 08, 2025 15:34:17
Chandauli, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल ने एक नया कीर्तिमान रचा है....इतिहास में पहली बार साढ़े चार किलोमीटर लंबी मालगाड़ी रेल पटरी पर दौड़ी है CLOSE PTC- इस अनोखे प्रयोग से रेलवे की माल ढुलाई की रफ्तार और क्षमता में इजाफा होगा
3
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 08, 2025 15:34:10
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले के चौरासी बड़ायला फंटे पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार 11 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूटी चालक शिक्षक से लिफ्ट लेकर कहीं जा रहा था, तभी तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतक बच्चे का शव का पिरम करवाकर ओरिजनों को सुपुर्त किया गया है जहां कल पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल जावरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग घटना से दुखी और आक्रोशित हैं। बाइट - विक्रम सिंह चौहान ( थाना प्रभारी जावरा रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
4
Report
DBDURGESH BISEN
Aug 08, 2025 15:33:58
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग मिनिस्टर / 8-8-25 एंकर - गौरेला विकासखंड के छिंदपानी गांव में पिछले 10 दिनों से पहले डायरिया के महामारी का स्वरूप ले लेने एवं उसके बाद जिले में दो लोगों की मौत के मामले में आज स्वास्थ्य मंत्री गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में घिर गए, दरअसल DMF की मीटिंग में शामिल होने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से जब सवाल किया गया तो उन्होंने डायरिया से मौत पर पल्ला झाड़ लिया था और कहा था मौत की जानकारी नहीं है, बाद में दोनों मृतकों छिंदपानी के रज्जू बैगा एवं गुम्माटोला के राय सिंह गोंड का नाम बताने पर कहा मौतों की वजह बाद में बताएगे, जिस पर हमने सवाल किया कि डायरिया फैलने के 10 दिन बाद क्लोरीन की गोली पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था बताता है जिस पर मंत्री जी ने कहा डायरिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनित बीमारी नहीं है, गंदा पानी पीने से हुआ है डायरिया, जिस पर सवाल किया गया कि जब जिले में प्रधानमंत्री की जन मन एवं नलजल योजना होने के बावजूद बैगा आदिवासियों को मजबूरी में गंदा पानी पीने एवं उसकी वजह से डायरिया फैलने के सवाल पर कहा कि हमने मीटिंग ली है शीघ्र ही बोर कर के पानी की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, DMF से भी ट्यूबवेल कर के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करेगा प्रशासन... कल भी बैगा आदिवासियों ने नाले का पानी पीने की बात बताई थी... इसके बाद मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे जहां डायरिया से मृत हुई रज्जू बैगा का भाई का इलाज चल रहा था, हमने मंत्री जी को सीधे रज्जू बैगा के भाई से मिलाया जिला अस्पताल में भर्ती रज्जू बैगा के भाई ने जिला अस्पताल दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से कहा मेरे भाई की मौत उल्टी दस्त से हुई है, इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को मुआवजे का निर्देश देना पड़ा.. डायरिया से हुई दोनों मौतों को पहले सामान्य मौत बताया, बाद में स्वीकार किया एवं दोनों मृतकों को 25-25 हजार रुपए मुआवजे का किया ऐलान, कहा हमारा विभाग अलर्ट है ... बाइट - स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
1
Report
APAbhay Pathak
Aug 08, 2025 15:33:23
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 अनूपपुर में दुर्गा वाहिनी ने थाना प्रभारी एवं स्टाफ को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन स्लग राखी एंकर अनूपपुर। विश्व हिंदू परिषद ¹दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर कोतवाली थाना पहुंच एडीपीओपी महोदय सहित ,थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर, हवलदार सहित सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। वी ओ 01 इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रहती है, जिसके कारण वे अपनी बहनों से राखी बंधवाने नहीं जा पाते। ऐसे में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने उनकी बहन बनकर यह परंपरा निभाई। वी ओ 02 कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कविता मिश्रा, सीता राठौड़, राम भाई राठौड़ सहित दुर्गा वाहिनी की अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। बाइट 01 कविता बाइट अरविंद जैन थाना प्रभारी थाना अनूपपुर अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
4
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 08, 2025 15:33:09
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत MID PTC- दरअसल, बुजुर्ग शिवदत्त शर्मा अपने घर से घेर की तरफ जा रहे थे...तभी पीछे से एक काले रंग का आवारा सांड आया और शिवदत्त शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी
2
Report
Advertisement
Back to top