Back
Arun Kumar Tripathi
Umaria484661blurImage

उमरिया में नाबालिग से गैंगरेप का मुख्य आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiOct 21, 2024 13:09:53
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले में 13 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। अब मुख्य आरोपी को भोपाल के अशोका गार्डन से गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiOct 13, 2024 14:36:13
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर खेरवाखुर्द और मझगवा के बीच घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 88 नग कोरेक्स शीरफ और 870 नग नाईट्रबेट टेबलेट जब्त किए। साथ ही, परिवहन में इस्तेमाल की जा रही कार और बाइक भी जब्त की गईं। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन चौकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस अभियान से क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

0
Report
Umaria484661blurImage

बांधवगढ़ में विधायक का धरना समाप्त, पार्क प्रबंधन से समझौता

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiOct 03, 2024 15:16:48
Sharda Colony, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिनों से चल रहा भाजपा विधायक मीना सिंह का धरना गुरुवार शाम को समाप्त हो गया। पार्क प्रबंधन ने विधायक की मांगों को एक माह में पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्य मांगों में स्थानीय रोजगार, नई जिप्सियों को पर्यटन रोस्टर में शामिल करना, वन्य जीवों के हमले से घायलों का त्वरित उपचार और मुआवजा शामिल थे। समझौते के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में डॉक्टर रिश्वत लेते पकड़ा गया, जानें पूरा मामला!

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiOct 03, 2024 11:53:50
Tala, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेंद्र मांझी को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम के अनुसार, डॉ. मांझी ने आवेदक वीरेंद्र यादव से उसके मृत भतीजे बाली यादव की पीएम रिपोर्ट बनवाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। वीरेंद्र ने पहली किश्त के रूप में तीन हजार रुपए दिए, लेकिन डॉ. मांझी द्वारा बार-बार दबाव बनाने पर आज फिर तीन हजार रुपए लिए गए, जिसे लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में विधायक मीना सिंह का धरना: रोजगार की मांग में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता!

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiOct 03, 2024 11:10:24
Tala, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में विधायक मानपुर, सुश्री मीना सिंह, ने गुरुवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्क ऑफिस के बाहर धरना दिया। वे स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन के लिए जिप्सियों के रोस्टर में बदलाव की मांग कर रहे हैं। पार्क प्रबंधन का कहना है कि जिप्सी रोस्टर में बदलाव एक भंग कमेटी के माध्यम से होता है, इसलिए इसे नहीं बदला जा सकता। हालांकि, विधायक और उनके कार्यकर्ता अपनी मांगों को तुरंत मनवाने पर अड़े हैं।

0
Report
Umaria484661blurImage

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूर्व मंत्री मीना सिंह ने धरना दिया

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiOct 01, 2024 15:19:54
Tala, Madhya Pradesh:

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत के साथ ही स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर आक्रोश बढ़ गया है। पूर्व मंत्री और स्थानीय भाजपा विधायक मीना सिंह प्रदर्शनकारियों के साथ धरने पर बैठ गईं। उन्होंने टाइगर रिजर्व प्रबंधन से स्थानीय लोगों को रोजगार में शामिल करने और पर्यटन जिप्सियों के रोस्टर में सुधार की मांग की। जब प्रबंधन ने उनकी मांगें पूरी करने से इनकार किया, तो विधायक ने प्रदर्शनकारियों के साथ धरने में भाग लिया।

0
Report
Umaria484661blurImage

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत, सैलानियों में उत्साह

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiOct 01, 2024 15:18:31
Tala, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज से पर्यटन सत्र की शुरुआत की गई। क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी ने परंपरागत पूजा और वैदिक मंत्रोच्चार के बाद जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर जंगल में रवाना किया। पहले दिन, 80 जिप्सियों में लगभग 350 देशी और विदेशी पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया। विशेषज्ञ इस सफलता को बांधवगढ़ में साल भर पर्यटन के लिए अच्छी शुरुआत मानते हैं।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में जोहीला नदी में मिला अज्ञात युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiSept 16, 2024 07:08:40
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास जोहिला नदी में रविवार दोपहर एक युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव नदी के बीच पेड़ की झाड़ियों में फंसा हुआ था जिसे SDRF की टीम ने बाहर निकाला और पाली थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Umaria484660blurImage

उमरिया में तालाब में डूबे युवक का शव तलाशने छः घंटे से रेस्क्यू जारी

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiSept 12, 2024 11:39:37
Chandia, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम नरवार में एक युवक बुधवार की रात नहाने के दौरान तालाब में डूब गया, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुची और युवक की तालाश शुरू की गई। लगभग आठ घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का शव अभी तक नहीं मिला है। एसडीआरएफ की टीम गोताखोर के सहारे शव तलाशने में जुटी है। मौके पर अपर कलेक्टर शिवगोविन्द मरकाम सहित चंदिया थाना एवं राजस्व की टीम मौजूद है।

0
Report
Umaria484661blurImage

नौसेमर निवासी युवक का तालाब में शव मिलने से सनसनी

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiSept 12, 2024 10:15:14
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के नौसेमर निवासी युवक का बुधवार को तालाब में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। घटना की जानकारी के बाद नौरोजाबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पंहूची, जिसके बाद मृतक की शिनाख्त ग्राम नौसेमर निवासी मोहेलाल बैगा के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया की वह सात सितंबर की रात समीपी गांव घुलघूली में नृत्य का कार्यक्रम देखने गया था, जहां उसका विवाद कुछ युवकों से हुआ जिसके बाद वह लापता हो गया था। पुलिस शव का पीएम कराकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया के छात्रावास के दो दर्जन छात्र अचानक हुए बीमार

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiSept 09, 2024 09:40:51
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया के लालपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास के दो दर्जन छात्र अचानक बीमार हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है की सुबह के भोजन के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ी, फूड प्वाइजिंग की आशंका के तहत छात्रों का इलाज जारी है। कलेक्टर धरनेंद्र जैन ने स्कूल शिक्षा विभाग और जिला अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक उपचार के निर्देश दिए हैं।

0
Report
Umaria484661blurImage

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा तेंदुए की गई जान

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiSept 03, 2024 11:48:01
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक वयस्क मादा तेंदुए की जान जाने से हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह पार्क के गश्ती दल ने तेंदुए का शव देखा और उच्च अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन्य जीव चिकित्सक और उपसंचालक पीके वर्मा ने जान जाने के कारणों की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में तेंदुए की जान  बाघ के साथ लड़ाई का नतीजा मानी जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान का दौरा, कई योजनाओं की समीक्षा की

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 31, 2024 16:59:26
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिले का दौरा किया। कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में आरईएस विभाग, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर, गौशाला, सड़कों की स्थिति, महिला मेट रोजगार, प्रधानमंत्री आवास योजनाएं, स्वच्छ भारत मिशन, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, गोबरधन योजना और वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की। 

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक, प्रदेश के मंत्री ने की अपील

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 31, 2024 16:17:49
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने शनिवार को उमरिया सर्किट हाउस का दौरा किया। यहां कलेक्टर धरनेंद्र जैन, एसपी निवेदिता नायडू, जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडे और अन्य प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनका स्वागत करने पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की।

0
Report
Umaria484661

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

उमरिया में एसईसीएल के परियोजना प्रबंधक जीएम कॉम्प्लेक्स को कुर्क करने का न्यायालय ने दिया आदेश

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 30, 2024 07:06:51
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले में 34 साल पुराने मामले में जिला न्यायालय ने कोल इंडिया की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। यह मामला 1991 में कोल इंडिया की एसईसीएल परियोजना से जुड़ा है जिसमें ठेका कंपनी तिरुपति बिल्डकॉन को निर्माण की तय राशि का भुगतान नहीं किया गया था। कंपनी ने न्यायालय की शरण ली थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी ठेका कंपनी के पक्ष में फैसला दिया और अपील को खारिज कर दिया।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया के महारोई में वृद्ध की ली गई जान, शव नहर में मिला

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 28, 2024 01:40:08
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया के ग्राम महारोई की सिंचाई नहर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान हो चुकी है, निवासी ग्राम ददरी के निवासी थे।स्थानीय लोगों का मानना है कि उनकी जान ले कर शव को नहर में फेंका गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने बताया कि इस संदिग्ध मामले की गहन जांच की जा रही है।

0
Report
Umaria484661blurImage

बांधवगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर बंधवाधीश मंदिर खोला गया

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 27, 2024 16:23:36
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित भगवान बंधवाधीश मंदिर 27 अगस्त मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आम लोगों के दर्शन के लिए खोला गया। इस अवसर पर देशभर से 12 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ किया। श्रद्धालुओं को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश की अनुमति थी। यह परंपरा कई सौ वर्षों से चली आ रही है और कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान राम जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं की कठिन यात्रा एक अनोखा मामला है।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया बच्चों का जन्मदिन

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 24, 2024 05:14:12
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया के डोंडका में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों हिमांशी बैगा तथा दीपिका सिंह के जन्मदिन पर केक काटा। राज्यपाल ने 5 महिलाओं की गोद भराई भी कराई और उपहार भेंट किए।

0
Report
Umaria484661blurImage

मध्यप्रदेश के राज्यपाल 23 अगस्त को उमरिया जिले का दौरा करेंगे

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 22, 2024 11:50:19
Umaria, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगन भाई पटेल 23 अगस्त को उमरिया जिले का दौरा करेंगे। वे इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और एक मंचीय आयोजन को संबोधित करेंगे। राज्यपाल उमरिया हवाई पट्टी पर सरकारी विमान से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से ग्राम बिजौरो जाएंगे। वहां वे ग्राम डोंडका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां वे जनमन आवास योजना के लाभार्थियों के घरों का निरीक्षण करेंगे और अन्य योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में भारत बंद हुआ बेअसर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खुले

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 21, 2024 09:21:38
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले में 21 अगस्त को आरक्षण के विरोध में भीम आर्मी, ओबीसी महासभा और अन्य संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर बेअसर रहा। जिले में प्रातः से ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान और अन्य गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होती रहीं। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए थे, लेकिन बंद का आह्वान नागरिकों के बीच प्रभावी नहीं रहा।

0
Report
Umaria484661blurImage

चंदिया में प्रयासम संस्था ने रोपे 2100 पौधे, कलेक्टर ने लिया हिस्सा

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 16, 2024 06:36:54
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया के नगर पंचायत चंदिया में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के तहत 2100 पौधों लगाए गए। यह कार्यक्रम चंदिया में प्रायासम फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर DM धरणेद्र कुमार जैन, टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार पटेल, CMO किशन सिंह, तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल, DPC सुशील मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी, नगर निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी व सेवक मौजूद थे।

0
Report
Umaria484661blurImage

पूर्व विधायक दादा भाई नरेंद्र प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर उमरिया में श्रद्धांजलि अर्पित

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 16, 2024 05:12:49
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया जिले के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता स्व. नरेंद्र प्रताप सिंह दादा भाई की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजय सिंह ने दादा भाई की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया। इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व विधायक अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दादा भाई उमरिया जिले के सर्वमान्य नेता थे। 

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया ने निकली भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी, नागरिकों ने श्रद्धा और उल्लास से जगह-जगह किया स्वागत

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 13, 2024 12:44:19
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरी जिला मुख्यालय में पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को नगर में भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी सगरा मंदिर से निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे श्री सागरेश्वर नाथ के दास एवं शिव भक्तों के द्वारा सागरेश्वर नाथ की प्रथम नगर भ्रमण की सवारी का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुगणों ने हिस्सा लिया। सावन के पवित्र महीने के चौथे सोमवार को विधि-विधान से जलाभिशेक, रुद्रभिशेक, दुधाभिशेक व पूजन के बाद सगरा मंदिर से सवारी निकल कर स्टेशन चौक पहुंची।

0
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध नशीले पदार्थ की बड़ी खेप के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 12, 2024 14:24:24
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जहां पुलिस ने मिली सूचना पर स्विफ्ट कार से अवैध नशीले पदार्थ की बड़ी खेप ले जाते हुए 5 आरोपियों को धर-दबोचा। पकड़े गए आरोपियों से 50 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया। उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत FIR दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। SP निवेदिता नायडू ने बताया कि सभी आरोपी उमरिया व कटनी के निवासी हैं। बता दें कि इस कार्रवाई में SHO बालेंद्र शर्मा व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

0
Report
Umaria484661blurImage

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दहशत फैलाने वाली बाघिन का रेस्क्यू, सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा गया

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 12, 2024 04:18:11
Umaria, Madhya Pradesh:

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली बाघिन को पार्क प्रबंधन ने आखिरकार रेस्क्यू कर लिया। बड़वाह और आसपास के कई गांवों में दहशत मचाने वाली इस बाघिन को बड़ी मशक्कत के बाद पार्क की एक्सपर्ट टीम ने ट्रैंकुलाइज किया। बेहोश होने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और फिर उसे पार्क के अन्य बाघों के कम दबाव वाले इलाके में छोड़ दिया गया। संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया कि बाघिन के कारण लगभग आधा दर्जन गांवों में डर का माहौल था।

1
Report
Umaria484661blurImage

उमरिया सीईओ ने ग्राम पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों पर कार्रवाई की

Arun Kumar TripathiArun Kumar TripathiAug 07, 2024 07:20:26
Sharda Colony, Madhya Pradesh:

उमरिया जिला पंचायत के सीईओ ने ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है और 36 लोगों का सात दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। निलंबित सचिव करकेली जनपद क्षेत्र के हैं। इसके अलावा 20 रोजगार सहायकों और 16 ग्राम सचिवों का सात दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। यह कार्रवाई जनपदवार समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थिति और विकास कार्यों में रुचि न लेने के आधार पर की गई है।

0
Report