Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484661

MP के उमरिया में 24 घंटे से जारी रही बारिश

Jul 24, 2024 16:30:47
Umaria, Madhya Pradesh

उमरिया जिले में पिछले 24 घंटों से जोरदार बारिश का दौर जारी है। मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक चली। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि सूखे की कगार पर पहुंची धान की फसल को राहत मिली है। जिले में 24 घंटे में 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस सत्र में अब तक कुल 318 मिमी वर्षा हुई है, जो पिछले वर्ष की 408 मिमी से कम है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर दो-तीन दिन ऐसी ही बारिश जारी रही तो वर्षा की स्थिति पिछले साल के बराबर हो जाएगी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Oct 13, 2025 17:17:59
4
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 13, 2025 17:17:49
New Delhi, Delhi:पाँच साल के बच्चे अरमान की वाटर सप्लायर गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई. लोकेशन: संगम विहार, साउथ डिस्टिक. विजुअल: मृतक बच्चे के फ़ोटो के साथ. ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट. घटना गुर्जर चौक के पास संगम विहार थाने के अंतर्गत है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने बताया कि अरमान अपने घर के आगे खेल रहा था, जिसकी वाटर सप्लाई गाड़ी के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने कहा कि वॉटर सप्लायर की गाड़ी की वजह से हमारे बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई चालू कर दी है. बाइट: पीड़ित परिवार
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 13, 2025 17:17:18
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 13, 2025 17:16:34
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 13, 2025 17:16:03
Jamui, Bihar:जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से झाझा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस प्रशासन क्षेत्र की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए है ताकि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा चुनावी माहौल को प्रभावित न किया जा सके。 इसी क्रम में सोमवार को झाझा थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक स्थित चेकपोस्ट के पास पुलिस की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों की डिक्की, सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरूरी कागजातों की बारीकी से जांच की गई। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और एसआई पूजा कुमारी स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा वाहन के माध्यम से अवैध वस्तु या संदिग्ध सामग्री ले जाने की संभावना को रोकने के लिए यह जांच अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जिन वाहन चालकों के पास आवश्यक कागजात नहीं थे या सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग नहीं किया गया था, उनसे जुर्माने के रूप में लगभग 30 हजार रुपये वसूले गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव तक यह वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 13, 2025 17:15:52
Dhanbad, Jharkhand:एंकर धनबाद भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ झरिया पूर्व विधायक संजीव सिंह से उनके सिंह मेंशन आवास पहुँच शिष्टाचार मुलाकात किये। संजीव सिंह झरिया भाजपा विधायक रागिनी सिंह के पति है. साढ़े आठ बाद संजीव सिंह घर वापस आये हैं. डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में संजीव सिंह जेल के बन्द थे. 27 अगस्त को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया था. लेकिन बीमारी के कारण घर नहीं आ पाए थे. शुक्रवार को संजीव सिंह घर वापस हुए थे. संजय सेठ सिंह मेंशन पहुँच संजीव सिंह से मुलाकात किये. इस दौरान संजीव सिंह की माँ पूर्व विधायक कुंती सिंह मजौद रही।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 13, 2025 17:15:25
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची में अपराधियों के खिलाफ अब ऑपरेशन लंगड़ा शुरू हुआ है। आज ही रांची पुलिस ने दो अलग अलग क्षेत्र में अपराधियों के दुस्साहस पर उन्हीं के अंदाज में कार्रवाई की। पुलिस और अपराधियों के बीच हुई इन दोनों मुठभेड़ में दो अपराधी पुलिस की गोलियों से घायल हो गए। पुलिस की पहली मुठभेड़ रांची के तुपुदाना क्षेत्र के बालसिरिंग़ के पास हुई जहां सुजीत सिन्हा गिरोह के 3 गुर्गे मौजूद थे। पुलिस को आता देख अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक अपराधी आफताब पुलिस की गोलियों से घायल हो गया। आफताब को पैर और कमर में गोलियां लगी। वही दो अपराधी सोनू और तौसीफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 3 पिस्टल सही कारतूस बरामद हुए। मामले की जानकारी देते हुए रanchi एसएसपी ने बताया कि इन अपराधियों के द्वारा डोरंडा इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी किस्म एक आरोपी जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसकी निशानदेही पर पुलिस तुपुदाना ओपी इलाके पहुंची जहां ये कार्रवाई हुई वही पुलिस की माने तो ये किसी बड़ी वारदात को दुबारा अंजाम देने की फिराक में थे। वही दूसरी मुठभेड़ पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मैकलुस्कीगंज में उस वक्त ही जब पुलिस ने दो उग्रवादी प्रभात राम और संजय कुमार दास को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर हथियार रिकवर करने जा रही थी इसी दरम्यान प्रभात राम ने पुलिस की रिवाल्वर छीन फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई में प्रभात जख्मी हो गया उसके भी पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे भी इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। बहरहाल राजधानी रांची की पुलिस भी यूपी पुलिस के तर्ज पर ऑरेशन लंगड़ा चला ये संदेश अपराधियों को देने में जुटी है कि अगर अपराधी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेंगे तो रांची पुलिस भी उनसे सख्ती से निबटेगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 13, 2025 17:00:42
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावातील जिल्हा बँकेच्या दगडी इमारत विक्री न करण्याबाबत संचालकांच्या बैठकीत निर्णय झाल्याची आमदार एकनाथ खडसे यांची माहिती जळगावातील जिल्हा बँकेची मालमत्ता असलेल्या दगडी बँक इमारतीच्या विक्रीला आमदार तसेच संचालक असलेल्या एकनाथ खडसे यांनी विरोध नोंदविला होता.. याच पार्श्वभूमीवर जिल्हा बँकेत पार पडलेल्या संचालकांच्या बैठकीत दगडी बँक इमारतिच्या विक्रीला विरोध नोंदवल्याची एकनाथ खडसे यांची माहिती.. दगडी बँक इमारत विक्री न करण्याबाबत जिल्हा बँकच्या संचालकांच्या बैठकीत निर्णय झाल्याची एकनाथ खडसे यांची माहिती. ऑन शेतकरी सरकार मदत सरकारकडून शेतकऱ्यांना जी मदत जाहीर करण्यात आली आहे ती फसवी असल्यास एकनाथ खडसे यांनी म्हटल आहे. डायरेक्ट शेतकऱ्याच्या खात्यामध्ये खूप कमी पैसा मिळणार आहे हेक्टरी 50 हजार रुपये द्यावे अशी मागणी शेतकऱ्यांची होती. अत्यंत तोडका पैसा शेतकऱ्यांना मिळतो आहे त्यामुळे शेतकरी सभासदारीत आहे असे सुद्धा एकनाथ खडसे यांनी म्हटल आहे. ऑन गिरीश महाजन या सरकारमधल्या मंत्र्यांनी खर्चाची प्रॉपर्टी नाही तर सर्वांच्या प्रॉपर्टी व्यवस्थित सांभाळल्या पाहिजे ही त्यांची जबाबदारी आहे. तुमचे पोलीस कमी पडत आहेत हेच गिरीश महाजन यांनी मान्य केलं असे एकनाथ खडसे म्हणाले. जळगाव शहर नाही तर संपूर्ण जळगाव जिल्ह्यामध्ये कायदा व सुव्यवस्था अत्यंत खाली गेलेली आहे.. आतापर्यंत घरामध्ये दरोडे पडत होते..मात्र आता.. स्मशानभूमीत देखील चोऱ्या व्हायला लागल्या. पोलिसांची दहशत आणि धाक संपला आहे. बाईट _आमदार एकनाथ खडसे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top