Manpur: साधु-संतों का आगमन, श्रीमद् भागवत कथा में राम नाम की गूंज
नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में वेदाचार्य जगद्गुरु श्री सिया शरण जी महाराज के श्रीमुख से ज्ञान की गंगा प्रवाहित हो रही है। कथा के पांचवें दिन बड़ा अखाड़ा मैहर से पधारे परम तपस्वी महंत श्री पटवारी जी ने कथा स्थल पर पहुंचकर श्रीराम नाम का संकीर्तन किया और व्यास पीठ को नमन किया। उन्होंने आयोजनकर्ता श्री राम प्रकाश गौतम और उनके परिवार को इस दिव्य आयोजन के लिए आशीर्वाद और साधुवाद दिया। महंत जी ने अपने संदेश में कहा कि आज के समय में केवल धन की चिंता करने से हानि होती है, और निस्वार्थ भक्ति से ही जीवन सफल बनता है। उन्होंने जगद्गुरु श्री सिया शरण जी द्वारा कथा वाचन को अत्यंत शुभ और सौभाग्यपूर्ण बताया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|