Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484665

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की विफलता के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

Oct 15, 2024 02:02:00
Umaria, Madhya Pradesh

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर मानपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अबोध बालिकाओं के साथ बढ़ते बलात्कार और हत्या की घटनाओं के खिलाफ राज्य सरकार की विफलता को उजागर करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सरकार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Aug 31, 2025 14:00:57
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट सुन्दरम राजधानी पटना के गांधी मैदान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई. यह रैली डाक बंगला होते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुए बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यालय के बाहर पहले से ही सुरक्षा के मध्य नजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जब कांग्रेस कार्यकर्त्ता बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंचे तब पुलिस सभी को वहां से हटाने लगी. इस दौरान कांग्रेस से कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जो बीजेपी के लोग हम लोगों पर हमले किए है. यह कायर लोगों का काम है. हम लोग वैसा नहीं कर रहे है. लेकिन बीजेपी को लोग बहुत गलत किए हैं. बाइट : प्रदर्शन कर्मीॅ WT
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 31, 2025 14:00:48
Patna, Bihar:
पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी कार्यालय से सप्त मूर्ति विधानसभा तक कैंडल मार्च निकाला.... इस कैंडल मार्च में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित सैकड़ो भाजपा नेता हाथों में कैंडल लेकर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विधानसभा तक पहुंचे... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए... वहीं कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यह साफ हो गया कि वह किसके नेता और कार्यकर्ता थे मन तो मां होती है चाहे किसी की भी हो अगर बीजेपी के मंच से इस तरह की घटना हुई होती तो मैं खुद इसको लेकर माफी मांगता.... देश की जनता देख रही है ये किस तरीके से प्रधानमंत्री की माँ को गली दी गई.... WT, visual....बाइट : दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा...
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 31, 2025 14:00:42
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एंकर-छतरपुर मे एक बार स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही की तस्वीर की पोल खोलती तस्वीर सोशल मीडिया मे बायरल हो रही है ,ग्रामीण क्षेत्र मे किस तरह से स्वास्थ्य अमला लापरवाही बरतरता है इसका ताजा उदाहरण चंदला मे देखने को मिला जहां कस्बे की एक प्रसूता को जननी एक्सप्रेस का सहारा तक नही मिला ,प्रसूता का पति मजबूरी मे हाथठेले पर लिटाकर ऊबड़ खाबड़ रास्ते से अस्पताल लेकर पहुंचे बाईट-भूरा -परिजन
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Aug 31, 2025 14:00:33
Harda, Madhya Pradesh:
हरदा में बीजेपी महिला मोर्चा का राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया आक्रोश हरदा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ पर की गई टिप्पणी को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। हरदा में भी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन किया। प्रताप टॉकीज चौक पर एकत्र हुई महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके बयान को "शर्मनाक व अमर्यादित" करार दिया। उनका कहना था कि राजनीतिक असहमति के नाम पर किसी भी नेता को निजी और पारिवारिक मर्यादाओं को लांघने का अधिकार नहीं है। बाइट 01अनिता अग्रवाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की माँ पर बयान देकर न केवल राजनीतिक शिष्टाचार का उल्लंघन किया है, बल्कि पूरे देश की माताओं का अपमान किया है। उन्होंने राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए कहा कि यदि वे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो विरोध और भी उग्र किया जाएगा।
0
comment0
Report
AMAbhishek Malviy
Aug 31, 2025 14:00:17
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग के शूटर को दबोचा, पिस्टल बरामद.. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के एक सक्रिय शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आरोपी गोपालपुरी इलाके में हुई एक हत्या के प्रयास मामले में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम असद अमीन है, जो जाफराबाद, दिल्ली का रहने वाला है। 26 अगस्त 2025 को एसआई नवीन कुमार को पुख्ता सूचना मिली कि गैंग का एक शूटर नई दिल्ली इलाके में आने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम ने बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड के पास जाल बिछाया। यहां एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी में हथियार और कारतूस मिले। पहचान करने पर आरोपी असद अमीन निकला। उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में FIR दर्ज कर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने खुद को हाशिम बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य बताया। असद अमीन 10वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ चुका है। पहले वह चप्पल बनाने का काम करता था। लेकिन जल्दी पैसा कमाने और शौक पूरा करने की चाह में वह अपराध की दुनिया में उतर गया। उसका संपर्क गैंग के दूसरे सदस्य अनस के जरिए हाशिम बाबा गैंग से हुआ। पहले के केस असद अमीन के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं: 1. 2023 – आर्म्स एक्ट का मामला, थाना ख्याला, वेस्ट दिल्ली। 2. 2024 – आर्म्स एक्ट का मामला, थाना क्राइम ब्रांच, दिल्ली। 3. 2024 – बीएनएस की धारा 305(B), थाना कृष्णा नगर, दिल्ली। 4. 2024 – बीएनएस की धारा 345(3) व आर्म्स एक्ट, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर (यूपी)। बरामदगी एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह (IPS) ने बताया कि यह गिरफ्तारी संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है और आगे भी ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने की मुहिम जारी रहेगी।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 31, 2025 14:00:08
Jhabua, Madhya Pradesh:
रविवार को गांव पंथबोरली में नंदी जी महाराज (जिन्हें गांव की बोली में हाड़ बाबजी कहा जाता था) का स्वर्गवास हो गया। उनके निधन की खबर पूरे गांव में फैलते ही वातावरण गमगीन हो गया। गांववासियों ने मिलकर उन्हें अंतिम विदाई दी। पूरे गांव में शोभायात्रा/जुलूस निकाला गया, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान जगह-जगह भजन मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। रात भर भजन मंडली चलती रही और गांव में भक्ति का अद्भुत वातावरण बना रहा। अगले दिन जब उनकी समाधि के लिए उन्हें ले जाया गया, तब भी भारी संख्या में ग्रामीणजन साथ पधारे। वहां भी भजन मंडली हुई और श्रद्धा भाव से सभी ने समाधि दी। यह दृश्य अपने आप में अद्वितीय और भावुक करने वाला था। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि जानवरों के प्रति भी गांववासियों का कितना गहरा प्रेम और सम्मान है। नंदी जी महाराज गांव के लिए केवल एक पशु नहीं, बल्कि आस्था और भक्ति का प्रतीक बन चुके थे। उनके निधन पर संपूर्ण ग्राम परिवार एकजुट होकर श्रद्धांजलि देने आया, जो हमारे समाज में इंसान और जानवर के बीच अद्भुत रिश्ते को दर्शाता है।
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 13:52:29
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल (महराजगंज)। श्यामदेउरवा पुलिस ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे तीन नामजद अभियुक्तों जालंधर (23), राजकुमार (40) और पुरुषोत्तम (55) को बरगदवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा संख्या 248/2025 में वादीनी सरिता देवी ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी चांदनी (25) को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
2
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 31, 2025 13:50:42
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर महानगर के गाँधीनगर वार्ष्णेय मंदिर से भगवान कृष्ण की निकल गई शोभायात्रा, हिंदू सिख समाज के अलावा अर्धनारेश्वर अखाड़े के लोगों ने भी शोभायात्रा में हिस्सा लेने के साथ हिंदू समाज के सामने धर्मांतरण और लवजिहाद जैसी चुनौतियां बताने के साथ डटकर उनका मुकाबला करने का संकल्प लिया, वही सुबह यात्रा में धर्म पूछ कर मारा है, धर्म बात कर मारा है आज जैसे पोस्टर आकर्षण का केंद्र बने रहे। वीओ।1 विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने बताया की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर गांधीनगर स्थित वर्षिनी मंदिर से भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में हिंदू सिख समाज के अलावा अर्धनारेश्वर अखाड़े के पदाधिकारी व अन्य लोगों ने शिरकत की। वर्तमान समय में लव जिहाद व धर्मांतरण हिंदू समाज के सामने चुनौतियां बना हुआ है। 100000 हिंदू लड़कियों को देश में लव जिहाद का प्रतिवर्ष शिकार बनाया जा रहा है। लेकिन हिंदू समाज इसको बर्दाश्त नहीं करेगा और इन चुनौतियों का जवाब भी हिंदू समाज उनको उनकी भाषा में देगा। बाइट।राजेश प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद वीओ।2 विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष अर्धनारीश्वर संगठन के लोगों को कार्यक्रम में बुलाया जाता है। यहां हमको काफी प्यार और सम्मान मिलता है। सम्मान को प्रकार हमें बड़ी खुशी होती है और हमें लगता है कि हम भी समाज का एक हिस्सा है। बाइट। सलोनी अर्धनारीश्वर संगठन की किन्नर
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 31, 2025 13:50:35
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
तेज़ रफ्तार का कहर… कौशांबी में बड़ा हादसा… सीमेंट से लदा ट्रक बेकाबू होकर मकान में जा घुसा… ड्राइवर केबिन में फंस गया… और फिर गैस कटर से काटकर निकाला गया बाहर… CLOSENG PTC कौशांबी का ये हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार का खौफनाक नज़ारा सामने लाता है… गनीमत रही कि हादसे के वक्त घरवाले सही सलामत बच गए… वरना ये दुर्घटना और भी बड़ा रूप ले सकती थी…
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 31, 2025 13:50:27
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC ______ एंकर:::जय श्री राधे की गूंज के बीच वृषभानु दुलारी कृष्ण प्रिया राधाजी के प्राकट्योत्सव पर दर्शनों के लिए उत्साहित भक्तों का हुजुम। एक से बढ़कर एक फूलों की महक से मंदिर प्रांगण और फूल बंगला झांकी को निहारते भक्त। राधाष्टमी पर्व के अवसर पर यही नजारा देखने लायक रहा। मंगला आरती से लेकर संध्या महाआरती तक भजन-कीर्तन और संकीर्तन का दौर जारी रहा। मंदिरों में पंचामृत अभिषेक के साथ ही विशेष झांकियां सजाई गई। मंदिरों में सालभर में एक बार होने वाले राधाजी के चरण दर्शनों के लिए हर उम्र के भक्तों का उत्साह देखते ही बना। गोविंद देवजी मंदिर में बंगाली महिला मंडल की ओर से 24 घंटे का अष्टप्रहर नाम संकीर्तन संपन्न हुआ। मंगला झांकी के बाद मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राधाजी का 121 किलो पंचामृत से अभिषेक हुआ। धूप झांकी में 56 भोग की झांकी सजाई गई तथा अधिवास पूजन हुआ। फल, खिलौने, टॉफी, चॉकलेट की 51 टोकरियां भक्तों में लुटाई गईं। रिमझिम बारिश के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और राजभोग झांकी में कीर्तन करते हुए मंदिर में परिक्रमा करते नजर आए। आतिशबाजी भी हुई। रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ। श्रृंगार झांकी में राधा रानी ठाकुरजी संग फूलों के गोविंद महल में विराजमान होकर दर्शन दिए। सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में किशोरीजी का अभिषेक किया गया। विशेष पदों का गायन हुआ। वैष्णव परिकर सखी का स्वरूप धारण कर किशोरीजी को रिझाते रहे। बधाई पर उछाल लूटने और लुटाने का सिलसिला जारी रहा। रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर में महंत संजय गोस्वामी के सान्निध्य में राधाजी का जन्माभिषेक सम्पन्न हुआ। इसके बाद पंचामृत प्रसाद वितरण हुआ। धूप आरती में राधाजी के चरण दर्शन हुए, जो केवल राधाष्टमी पर ही होते हैं। इसके उपरांत श्रृंगार आरती और पालना दर्शन हुए। पद गायन के बाद पालना झांकी, बधाइयां और भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। मानसरोवर गिरिधारी दाऊजी मंदिर में अध्यक्ष पंचरत्न दास के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। राधा मदनमोहन, गिरिधारी दाऊजी, गौर निताई जी को हांगकांग और मलेशिया से विशेष रूप से मंगवाए गए रेशम व सोने के धागे, कुंदन, मीना तथा बहुमूल्य रत्नों से सुसज्जित नूतन पोशाक धारण कराई गई। स्विट्जरलैंड, फ्रांस और लंदन के रोज गार्डन से मनमोहक व आकर्षक पुष्पों से शृंगार किया। सुबह 251 किलो पंचामृत, पुष्पों एवं विभिन्न फलों के रस से अभिषेक हुए। क 108 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। ऋषभदेव दास ने कहा कि राधारानी को भक्तों की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है, क्योंकि: भक्ति राधा हैं और राधा ही भक्ति हैं। चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी जी मंदिर में राधा रानी का अभिषेक पुजारी मातृप्रसाद शर्मा के सान्निध्य में हुआ। इस दौरान भजन संध्या व बधाई उछाल के साथ कार्यक्रम हुए। चरण दर्शन के साथ ही राधा रानी के बाल रूप के दर्शन कर झांकी सजाई गई। जगतपुरा कृष्ण बलराम मंदिर में पंचामृत अभिषेक के बाद 56 भोग झांकी सजाई गई। मंदिर अध्यक्ष अमितसाना दास ने कहा कि राधा रानी गोपियों में प्रमुख हैं और भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त हैं। वॉक थ्रू--दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 31, 2025 13:50:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह दबंगों ने युवक से की मारपीट घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल युवक अपने घर से बाजार जा रहा था पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर कोतवाली फतेहगढ़, भोलेपुर के पास का मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर इलाके में दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से बाजार जा रहा था, तभी कुछ दबंगों ने उसे रोककर पिटाई शुरू कर दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 31, 2025 13:50:08
Sambalpur, Odisha:
ଉତ୍କଲ କେମିଷ୍ଟ ଏଣ୍ଡ ଡ୍ରଗିଷ୍ଟ ଏସୋସିଏସନ ର ସାଧାରଣ ପରିଷଦ ବୈଠକ |ଯୋଗ ଦେଲେ ରାଜ୍ୟ ର ବିଭିନ୍ନ ପ୍ରାନ୍ତ ରୁ ଔଷଧ ବିକ୍ରେତା | ଏସୋସିଏସନ ତରଫରୁ ଡ଼ିସକାଉଣ୍ଟ ବୋର୍ଡ କୁ ବିରୋଧ କରିବା ସହ ବିଭିନ୍ନ ଦାବୀ ଉପସ୍ଥାପନ କରା ଯାଇଥିଲା | Byte - ପି ସତ୍ୟନାରାୟଣ, ସଭାପତି,ଉତ୍କଳ କେମିଷ୍ଟ ଏଣ୍ଡ ଡ୍ରଗିଷ୍ଟ Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର, ବିଧାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 31, 2025 13:50:00
Etawah, Uttar Pradesh:
ZEE EXCLUSIVE स्लग:-अंडरब्रिज में फसा बाइक सवार/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में झमाझम बारिश के चलते मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज में भरे पानी में फंसा बाइक सवार, बाइक सवार को डूबते हुए देख मौके पर मौजूद नगरपालिका कर्मी ने बचाया,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। दोनों साइड लगे बेरिकेडिंग को नजरअंदाज कर बाइक सवार भरे पानी से निकलने का प्रयास कर रहा था। पुल के ऊपर तमाशबीन की लगी भीड़. वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज में झमाझम हुई बारिश के चलते पानी भर गया इसके चलते आने जाने वाले वाहन पानी में ना फंस जाए जिसको लेकर नगरपालिका कर्मी द्वारा दोनों साइडों पर बेरिकेडिंग लगाकर वाहन को रोका जा रहा है लेकिन इसी दौरान एक बाइक सवार जबरन बाइक लेकर भरे पानी से निकलने का प्रयास करने लगा लेकिन पानी अधिक भरा होने पर बाइक सवार भरे पानी में बीच में जाकर फस गया जिसकी जानकारी नगरपालिका कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका कर्मी ने कड़ी मशक्कत के चलते बाइक सवार को सकुशल बाहर निकाला गया जिसके बाद बाइक सवार ने राहत की सांस ली है वहीं लोग तमाशबीन नजर आइए है। बाइट:संदीप कुमारा -बाइक सवार को बाहर निकालने वाला
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 31, 2025 13:49:51
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - उत्कर्ष सिंह हत्याकांड में 4 हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी,पाइप व डंडा बरामद - एक बोलेरो,एक बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद - आरोपियों में सच्चिदानन्द यादव उर्फ लालधर यादव,चन्द्रदीप यादव,श्रीनिवास यादव उर्फ बुल्लू और ज्ञान उर्फ ज्ञानेन्द्र यादव सभी एक ही परिवार के सदस्य - पुरानी रंजिश में चारों आरोपियों ने मिलकर 29 अगस्त के देर शाम को दिया था घटना को अंजाम - चारों ने मिलकर उत्कर्ष सिंह की निर्मम हत्या उतारा था मौत के घाट - घटना के 48 घँटे बाद कुबेरस्थान पुलिस ने किया चारों को गिरफ्तार - उत्कर्ष सिंह की हत्या क्यों कि गई यह अभी अनसुलझी गुथी बनी हुई हैं - पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं - हत्या में शामिल अन्य लोगों को लेकर भी पुलिस जांच कर रही हैं - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पडरौना के जिला सह-संघचालक इन्द्रजीत सिंह जी के छोटे पुत्र उत्कर्ष सिंह की हुई थी हत्या - कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हर्दो का मामला। बाइट:- निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर
1
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Aug 31, 2025 13:49:08
Gauri Kala, Uttarakhand:
OPENING PTC *पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.. जसपुर क्षेत्र में ढेला और फीका नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन को संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा..* CLOSENG PTC *यानी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन राहत की बात ये है कि जसपुर में समय रहते रेस्क्यू टीमों ने मोर्चा संभाला और करीब 35 लोगों की जिंदगी सुरक्षित बचा ली*
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top