Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456010

उज्जैन मंडी में दीपावली सौदों से किसानों को उम्मीद, पारदर्शी भुगतान शुरू

ASANIMESH SINGH
Oct 24, 2025 10:50:33
Ujjain, Madhya Pradesh
दीपावली के पावन अवसर पर आज उज्जैन कृषि उपज मंडी में पारंपरिक ‘मुहूर्त सौदे’ संपन्न हुए। मंडी परिसर दीपों की रोशनी और उत्साह से जगमगा उठा। किसानों और व्यापारियों के बीच सौदों को लेकर पूरे दिन रौनक बनी रही। इस मौके पर भावांतर योजना के अंतर्गत खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत भी की गई, जिससे किसानों में विशेष उत्साह देखने को मिला। योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य और पारदर्शी भुगतान व्यवस्था उपलब्ध कराना है। व्यापारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए किसानों को बेहतर भाव देने का आश्वासन दिया। सोयाबीन, चना और दालों की नीलामी में सक्रिय भागीदारी रही। किसानों ने कहा कि इस बार प्रशासन की व्यवस्था सुव्यवस्थित और पारदर्शी रही। किसानों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, ताकि किसी को खरीदी प्रक्रिया में असुविधा न हो। दीपावली के साथ मंडी में शुरू हुआ यह उत्सव किसानों के लिए समृद्धि और विश्वास का प्रतीक बन गया बनाया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Oct 24, 2025 13:30:54
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर मेला 2025 : रंग, संस्कृति और परंपरा का संगम शुरू, कार्यक्रमों की झलक हुई जारी अजमेर जिले के पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेला 22 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। दीपावली के बाद से ही पशु और पशुपालकों की आवक तेज हो गई है, जिससे तीर्थनगरी में रौनक लौट आई है। पशुपालन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 22 अक्टूबर को पशु मेला कार्यालय की स्थापना के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। 24 अक्टूबर को नए मेला मैदान सहित शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर पशु चौकियों की स्थापना की गई। 30 अक्टूबर को मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण समारोह होगा, जो सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों की शुरुआत का प्रतीक रहेगा। इसी दिन से "वॉइस ऑफ पुष्कर" जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शुरू होगी। पशु प्रतियोगिताओं में सफेद चिट्टी का आयोजन 30 अक्टूबर और रवन्ना काटा 31 अक्टूबर को होगा। 2 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान के साथ धार्मिक मेले की शुरुआत होगी, जबकि 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर सरोवर में होने वाले पारंपरिक महास्नान के साथ इसका समापन होगा। इस बार धार्मिक मेला 4 दिनों का रहेगा। जिला कलेक्टर लोकबंधु के अनुसार, 2 से 4 नवंबर तक विकास और गीर प्रदर्शनी के साथ-साथ पशु प्रतियोगिताएं, लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग और पर्यटन विभाग की देखरेख में आयोजित यह मेला इस बार 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पुष्कर के सरोवर घाटों से लेकर मेला मैदान तक देशी-विदेशी पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा, जो राजस्थान की लोक संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। बाइट -- लोकबंधु, जिला कलेक्टर मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अजमेर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस बार मेले में लगभग दो हज़ार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। एडिशनल एसपी ग्रामीण, दीपक शर्मा, मेले की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निरंतर नजर रखी जाएगी। साथ ही, ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का निर्णय लिया गया है, ताकि सभी आगंतुक समान रूप से कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। धार्मिक गतिविधियों और सरोवर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ टीम, गौताख़ोर और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए मेले को शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे पुलिस और प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन्स का पालन करें। बाइट -- दीपक शर्मा, additional SP अजमेर के पुष्कर में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक पशु मेला हर साल न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि व्यापारिक दृष्टि से भी देशभर के पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण अवसर बनता जा रहा है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया के अनुसार, वर्ष 2024 में कुल 8,366 पशु पुष्कर मेले में पहुंचे थे। इनमें 3,202 ऊंट, 5,016 अश्ववंश, 134 गौवंश और 14 भैंसवंश शामिल थे। इनमें से ऊंट और अश्ववंश की मुख्य रूप से खरीद-फरोख्त हुई, जबकि गौवंश और भैंसवंश प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं के लिए लाए गए थे।2024 के मेला आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 274 ऊंटों की बिक्री हुई, जिनसे 76 लाख 10 हजार रुपए का कारोबार हुआ। वहीं, 1,157 अश्ववंश पशुओं की बिक्री से 10 करोड़ 29 लाख 73 हजार 625 रुपए का सौदा हुआ। कुल मिलाकर मेले में 11 करोड़ 5 लाख 83 हजार रुपए का व्यापार दर्ज किया गया। सबसे महंगी बिक्री में ऊंट 37,500 रुपए में बिका, जबकि पंजाबी नुकरी नस्ल की एक घोड़ी 4 लाख 30 हजार रुपए में खरीदी गई। इस वर्ष 2025 के पुष्कर पशु मेले में पशुपालन विभाग को उम्मीद है कि पशुओं की आवक पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होगी। दीपोत्सव के बाद से ही ऊंटों और घोड़ों के जत्थे राजस्थान के विभिन्न इलाकों से पुष्कर की ओर रवाना हो चुके हैं। यदि पिछले 25 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्पष्ट होता है कि ऊंट और घोड़ों की संख्या में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। वर्ष 2001 में 15,460 ऊंट और1,923 घोड़े आए थे, जबकि वर्ष 2024 में ऊंटों की संख्या घटकर 3,202 और घोड़ों की 5,016 रही। वर्ष 2010 में 5,339 घोड़ों की सबसे अधिक आवक दर्ज की गई थी, वहीं ऊंटों की सबसे अधिक संख्या 2004 में 15,499 रही थी। बीते कुछ वर्षों में ऊंटों की संख्या में गिरावट का कारण सीमित व्यापारिक मांग, परिवहन प्रतिबंध और पशु रोग (जैसे लंपी और ग्लैंडर) रहे हैं। 2022 में लंपी रोग के चलते पशुओं की आवक लगभग शून्य रही थी। वहीं, 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते मेला आयोजित ही नहीं हुआ था। पशुपालन विभाग के अनुसार, 2025 में ऊंट व्यापार को पुनर्जीवित करने और अश्व नस्लों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। पशुपालक भी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार मेले में ऊंटों और घोड़ों की बिक्री का कारोबार पिछले वर्ष की तुलना में कम से कम 20 प्रतिशत अधिक रहेगा। बाइट -- सुनील घीया, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग प्रमोद पाराशर,पशु व्यापारी वही पुष्कर मेले में इस बार कई अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं । पुष्कर मेले के मौके पर पुष्कर के रेतीले धोरों में लोकदेवता तेजाजी महाराज की भव्य सैंड आर्ट तैयार की गई है। प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने करीब 1 लाख टन बालू मिट्टी का उपयोग कर गौक और लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की शानदार कलाकृति बनाई। अजय रावत ने बताया कि इस कलाकृति को बनाने की तैयारी उन्होंने मेले से लगभग एक माह पूर्व ही शुरू कर दी थी। पूरी कलाकृति में उनके अद्वितीय शिल्प कौशल और कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सैंड आर्ट को तैयार करने में उन्हें करीब एक महीने का समय लगा।पुष्कर मेले में आगंतुक इस अनूठी कलाकृति का नजारा देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। अजय रावत की इस कला ने न केवल मेले के आकर्षण को बढ़ाया है, बल्कि लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के प्रति श्रद्धा और सम्मान को भी दर्शाया है। इस भव्य सैंड आर्ट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अब और भी अधिक कला और संस्कृति प्रेमियों के लिए आकर्षक बन गया है। बाइट -- अजय रावत,सेंड आर्टिस्ट वियो -- विश्वप्रसिद्ध पुष्कर मेला हर वर्ष हजारों विदेशी और लाखों देशी पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन इस बार 2025 के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले की शुरुआत के बावजूद पर्यटकों की रफ्तार सुस्त दिखाई दे रही है। पुष्कर कस्बे के होटल और रिसॉर्ट व्यवसायी, जो आमतौर पर मेले से कई दिन पहले तक ‘हाउसफुल’ का बोर्ड टांग देते थे, उस बार बुकिंग के खाली रहने से चिंतित हैं। होटल संचालकों का कहना है कि आम तौर पर अक्टूबर के मध्य तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगभग सभी होटल, होमस्टे और रिसॉर्ट अग्रिम बुक हो जाते थे, लेकिन इस बार 20 से 25 प्रतिशत कमरे अभी भी खाली हैं। कुछ कारोबारी इस गिरावट का कारण ऊंटों की संख्या में कमी और मेले के पारंपरिक आकर्षण में आई गिरावट को मानते हैं, तो कुछ इसे वैश्विक आर्थिक मंदी, रूस-यूक्रेन और मध्यपूर्व युद्ध तथा बढ़ती हवाई किराए और महंगाई से जोड़ रहे हैं। यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो स्पष्ट होता है कि पुष्कर मेला अब भी देशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन विदेशी पर्यटकों की संख्या में बीते कुछ वर्षों से गिरावट आई है। 2024 में विदेशी पर्यटकों की संख्या में हल्की बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई थी, लेकिन 2018–19 के स्वर्णकाल की तुलना में यह अब भी लगभग 30 से 40 प्रतिशत कम है। वहीं, घरेलू पर्यटक संख्या ने स्थिरता बनाए रखी है और 2024 में यह 6 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। होटल संचालकों के अनुसार “विदेशी सैलानियों की संख्या में कमी का सीधा असर मिड-रेंज और लग्जरी होटल व्यवसाय पर पड़ रहा है। वहीं, भारतीय पर्यटक ज्यादातर एक या दो दिन के लिए आते हैं और बजट आवास को प्राथमिकता देते हैं।” हालांकि होटल व्यवसायियों की नजर अब नवंबर के पहले सप्ताह पर टिकी है, जब पारंपरिक रूप से विदेशी पर्यटक पुष्कर सरोवर और ऊंट मेले का अनुभव लेने पहुंचते हैं। फिलहाल 2025 का पुष्कर मेला मेजबानों की उम्मीदों और पर्यटकों की प्राथमिकताओं के बीच एक नए संतुलन की तलाश में है। बाइट -- पवन कुमार, होटल व्यवसाई
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 24, 2025 13:26:53
Jaipur, Rajasthan:अंता विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी की चुनाव समिति घोषित कर दी गई है। झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस की तुलना में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। वहीं स्टार प्रचारकों की सूची बाहर रखे गए छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को चुनाव समिति में शामिल कर लिया गया। अंता विधानसभा सीट पर हो उपचुनाव में बीजेपी रणनीतिक रूप से चुनाव लड़ रही है। चुनाव में कांग्रेस ने भले ही प्रत्याशी पहले घोषित कर दिया, लेकिन इसके बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस से कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। बीजेपी ने अंता से प्रधान मोरपाल सुमन को टिकट दिया। इसके बाद स्टार प्रचारकों की सूची हो या चुनाव समिति बीजेपी लगातार कांग्रेस से बाजी मार रही है। बीजेपी ने आज अंता विधानसभा उपचुनाव लड़ने की दृष्टि से अपनी चुनाव समिति घोषित कर दी है। झालावाड़ सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही संसदीय कार्य और विधि मंत्री जोगाराम पटेल को चुनाव प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। निम्बाहेड़ा विधायक और पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, जिला प्रभारी छगन माहुर को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है। बारां जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार और बीजेपी के प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत को चुनाव प्रबंधक नियुक्त किया है। इनके अलावा चुनाव प्रचार प्रसार के लिए 11 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। सम्पूर्ण जिम्मेदारी दुष्यंत के कंधों पर .... चुनav समिति घोषित करने के साथ ही यह तय हो गया कि अंता विधानसभा उप चुनाव की सारी जिम्मेदारी झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह के कंधों पर डाल दी गई है। अंता विधानसभा सीट, झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में आती है। झालावाड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अच्छा खासा दबदबा है। बताया जा रहा है कि मोरपाल सुमन को टिकट भी दुष्यंत सिंह की सिफारिश पर ही दी गई है। ऐसे में इस उप चुनाव में बीजेपी की जीत की जिम्मेदारी दुष्यंत सिंह के कंधों पर डाल दी गई है। हालांकि उनके सहयोग के लिए पूरी टीम लगाई गई है। अब देखना यह होगा कि दुष्यंत इस चुनावी संग्राम में बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन की जीत के लिए क्या रणनीति बनाते हैं। जी राजस्थान की खबर का असर .... बीजेपी ने चुनाव समिति में प्रचार प्रसार के लिए 11 सदस्यीय टीम भी शामिल की है। इस टीम में सांसद, मंत्री, विधायक, शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि प्रचार प्रसार टीम में छबड़ा से सात बार के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को भी शामिल किया गया है। सिंघवी को बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया था, जबकि पूर्व विधायक, पदाधिकारी और अन्य नेताओं को शामिल किया था। इसके बाद आज घोषित चुनाव समिति में सिंघवी का नाम प्रचार प्रसार के लिए शामिल किया गया। समिति में राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, मंत्री मंजू बाघमार, अटरूं बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ, अजमेर विधायक अनिता बधेल, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान आक्या, किशनगंज विधायक ललित मीणा, पूर्व विधायक बनवारी सिंघल, कार्यकर्ता तुलसीराम धाकड़ शामिल हैं.
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 24, 2025 13:25:04
Chatra, Jharkhand:इटखोरी के गोलकाबर में SBI CSP संचालक विकास कुमार को बंदूक की नोक पर ₹70 हजार नकद, लैपटॉप और मोबाइल की लूट हुई. 4 अपाची सवार अपराधियों ने बैंक ट्रांजेक्शन के बहाने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और लूटा गया फोन बरामद हुआ. जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गई. गोलकाबर गांव में CSP संचालक विकास कुमार को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया, जहां से नकदी, लैपटॉप, मोबाइल और बैग लूटे गए. अपराधी एक देसी कट्टा और अन्य हथियार लेकर आए, धमकाते हुए कहा, 'शांति से रहो, नहीं तो यहीं मार देंगे.' लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने PCR वैन से कार्रवाई शुरू की और जंगल में घेराबंदी कर दी. चतरा में दिनदहाड़े हथियार दिखाकर लूट की घटना ने अपराधियों के दुस्साहस को दिखाया. जंगल के दंदाहा घाटी मयूरहंड इलाके में अपराधी भागे. पुलिस ने जंगल की घेराबंदी की और CSP संचालक का लूटा हुआ फोन बरामद किया गया. पुलिस जल्द गिरफ्तार करने के लिए जांच में जुटी है.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 24, 2025 13:24:20
Noida, Uttar Pradesh:आज शाम 3 बजे दिल्ली का AQI 278 दर्ज किया गया जो साफ दर्शाता है कि दिल्ली की हवा हर बीते दिन के साथ साफ़ हो रही है। यह बदलाव राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में हमारी सरकार की प्रतिबद्धता और लगातार उठाए जा रहे प्रयासों का परिणाम है। दिल्ली सरकार ने अपने Winter Plan के तहत सड़कों पर 376 एंटी-स्मॉग गन, 266 वाटर स्प्रिंकलर और 91 मैकेनिकल रोड स्वीपर 2000 EV बस और 2000 से अधिक टीमें तैनात की हैं, जो दिन-रात प्रदूषण से लड़ने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री श्रीमती Gupta Rekha जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार साफ हवा और स्वस्थ वातावरण देने के लिए संकल्पित है। जल्द ही होने वाली Cloud Seeding ये भी सिद्ध कर देगी कि innovation is the only solution
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 24, 2025 13:23:40
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा चुनाव दो बाहुबलियों के मैदान में उतरने से काफी दिलचस्प हो गया है। जनता का वोट हासिल करने के लिए कोई मंदिर में पूजा कर रहा है, तो कोई मस्जिद में जुम्मे की नमाज में शामिल हो रहा है। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आज पंडारक के सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार पर निकले, वहीं बलिया के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह जुम्मे के दिन दरियापुर के शाही मस्जिद पहुंचे। मुस्लिम समाज के लोगों ने सूरजभान का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। उन्होंने मस्जिद में सिर झुकाया, दुआएं की और मजार पर भी जाकर इबादत की।आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मरांची, दरियापुर समेत मोकामा पूर्वी के कई गांवों में जनसंपर्क किया। मोकामा से सूरजभान सिंह की पत्नी और मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी राजद से उम्मीदवार हैं। वहीं अनंत सिंह आज पूजा अर्चना के लिए पंडारक के द्वापरयुगीन सूर्य मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान सूर्य की उपासना की और आरती में भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे। वहीं पंडारक पहुंचते ही ढोल बाजे के साथ मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। अनंत सिंह के घमासान चुनाव प्रचार के बाद अब सूरजभान सिंह खुद चुनावी मैदान में उतर आए हैं।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 24, 2025 13:22:33
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार शरीफ में आगामी 25 अक्टूबर 2025 को एक भव्य जनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह जनसभा श्रम कल्याण मैदान में दोपहर 1 बजे होगी, जहां वे बिहार शरीफ की जनता जर्नादन से रूबरू होंगे। इसकी जानकारी आज बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सुनील कुमार ने दी और उन्होंने क्षेत्र की जनता से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि यह जनसभा बिहार के विकास, सुशासन और स्थायी परिवर्तन के संकल्प को और मज़बूती देगी। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि अमित शाह के संबोधन से कार्यकर्ताओं और जनता में नया उत्साह पैदा होगा। यह सभा बिहार में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 24, 2025 13:22:15
Panchkula, Haryana:हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह ने पुलिस मुख्यालय में सभी पुलिस आयुक्तों (CPs), पुलिस अधीशक्तों (SPs) और थाना प्रभारियों (SHOs) की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह बदलेगी। पुलिस को अब प्रोएक्टिव, समाधान देने वाली, समन्वयित और जनता के हित में काम करने वाली बनना होगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के रहने और काम करने की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा। थानों की हालत सुधारने के दिए आदेश डीजीपी ने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HPHC) के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे दो सप्ताह में सभी थानों और चौकियों की स्थिति में सुधार सुनिश्चित करें। रसोई, शौचालय, बिजली की वायरिंग और सुरक्षा व्यवस्था को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि हर थाना साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित दिखना चाहिए। इसके लिए इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे हर थाना खुद जाकर देखें और रिपोर्ट दें। जनता की सुरक्षा के लिए फाइटिंग फिट और वर्किंग आर्डर (fighting fit & working order)’ की नीति हरियाणा पुलिस को फाइटिंग फिट और वर्किंग ऑर्डर में रखना मेरा प्रमुख ध्येय है। ड्यूटी के दौरान गलती होना स्वाभाविक है, पर अनुशासनहीनता या बदमाशी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी।हरियाणा पुलिस 365 दिन, 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है। मैं अपने किसी भी पुलिसकर्मी को नुकसान में नहीं देख सकता — हम यहाँ जान देने नहीं, बल्कि जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हैं।अपराधी को कानून के अनुसार सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, लेकिन यदि कोई प्रतिकार करेगा, तो उसे तुरंत और उचित जवाब मिलेगा। हरियाणा पुलिस जनता और अपराधियों के बीच मजबूत ढाल बनकर खड़ी है। शहीद परिवारों की मदद में तेजी पुलिसकर्मियों के कल्याण संबंधी उन्होंने निर्देश दिए कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को नियमानुसार तुरंत मदद दी जाए। किसी काम में देरी न हो और हर 15 दिन में उनकी स्थिति की रिपोर्ट दी जाए। शहीदों के परिवार के काम रुकने नहीं चाहिए। जनता से संवाद और पुलिसकर्मियों से जुड़ाव डीजीपी ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी नियमित फील्ड विज़िट करें, पुलिसकर्मियों से बात करें और उनका मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार बहुत ज़रूरी है। पुलिसकर्मी “Please, Sorry, Thank You” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें — इससे पुलिस की छवि बेहतर होगी और जनता का भरोसा बढ़ेगा। सोशल मीडिया पर सतर्कता और संवाद डीजीपी ने कहा कि अब पुलिस को सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहना होगा। अफवाह फैलाने वालों और पुलिस विरोधी गलत जानकारी फैलाने वालों पर शुरुआत से ही नज़र रखी जाए। जिले के अधिकारी रोजाना सोशल मीडिया या टीवी के ज़रिए जनता से संवाद करें ताकि पारदर्शिता और भरोसा बना रहे। सहयोग से अपराध नियंत्रण सभी थाना और चौकियां मिलकर काम करें और आस पास के क्षेत्र में अपराध कम करने के लिए साझा रणनीति बनाएं। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक श्री अर्शिंदर चावला को नए पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए, ताकि वे फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविक पुलिसिंग सीखें。 अपराध में कमी और उपलब्धियां डीजीपी ने बताया कि हरियाणा में रेप के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है और कुल अपराधों में भी गिरावट दर्ज हुई है। नए आपराधिक कानूनों का सफल क्रियान्वयन गृह मंत्री ने सराहा है। सीसीटीएनएस सिस्टम में भी हरियाणा पूरे देश में शीर्ष पर है। अनुशासन और जिम्मेदारी डीजीपी ने कहा — विभाग पहले, सुविधा बाद में। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील इलाकों में तैनात अधिकारी बिना सूचना के छुट्टी पर न जाएं। SHO को छुट्टी से पहले IG को और SP को ADG (L&O) को सूचित करना होगा। डीजीपी ओ.पी. सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस का लक्ष्य है – हर पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, जनता निडर रहे, और हर थाना जनता के विश्वास का प्रतीक ब
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 24, 2025 13:21:42
Panchkula, Haryana:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा की प्रेस कॉन्फ्रेंस दो दिवसीय कार्यशाला जनस्वास्थ्य विभाग की आयोजित की गई थी इस दो दिन की कार्यशाला में 16 जेई ,16 एसडीओ औऱ एक्सईन समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे है कार्यशाला में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें है ताकि लोगोंको को बेहतर सुविधाएं मिल सकें कार्यशाला में IIT रुड़की से तीन विशेषज्ञ भी शामिल हुए है जिन्होंने अपनी बात रखी है-- रणबीर सिंह गंगवा जलघरों में जो बारिश के सीजन में पानी भरता है उसका समाधान कैसे किया जाए इस पर चर्चा हुई है-- रणबीर सिंह गंगवा रणबीर सिंह गंगवा ने कहा प्रधानमंत्री का संकल्प है हर घर नल से स्वच्छ जल के تحت विभाग काम कर रहा इस कार्यशाला में जो चर्चा हुई है उसका फ़ायदा विभाग को मिलेगा-- रणबीर सिंह गंगवा सीवरेज की मेनवल सफाई में कई बार घटनाएं होती है ऐसी घटना नही हो इसको लेकर भी चर्चा की गई है पानी व्यर्थ नही हो इसके लिए एक्ट बनाने जा रहे है जिसको आगामी विधानसभा सत्र में लाया जाएगा-- रणबीर सिंह गंगवा प्रदेश में एसटीपी 124 वर्किंग है और 2 अंडर कंस्ट्रक्शन है-- रणबीर सिंह गंगवा प्रदेश के बड़े गांवों में शहरी तर्ज़ पर काम किया जा रहा है इसके लिए 148 गांव चिन्हित है इनमें 17 गांवों में कार्य कम्प्लीट हो चुका है 30 गांवों में काम जारी है-- रणबीर सिंह गंगवा गांव में पीने के पानी के बिल के मीटर अभी नही लगें लेकिन रिकवरी कम है जबकि शहरी क्षेत्र मे मीटर लगें हुए है-- रणबीर सिंह गंगवा गांव्व में अब पेजजल सप्लाई में लोगों के घरों में मीटर लगाए जाएंगे-- रणबीर सिंह गंगवा रणबीर सिंह गंगवा ने कहा लोगों से अपील पानी को व्यर्थ नही बहाएं और जल को बचाना जरूरी है शहरी क्षेत्र का 55 फ़ीसदी ट्यूबवेल और 45 फीसदी कैनाल आधारित पेजयल आपूर्ति की जा रही है जिसमें 2445 शहरी क्षेत्र और कैनाल 2854 गांवों के जलघर है-- रणबीर सिंह गंगवा
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top