आज भारतीय जनता पार्टी टीकमगढ़ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट स्थित पं. चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा के समीप स्वच्छता अभियान किया गया इसके उपरांत पार्टी के सभी ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गण,सावरकर मंडल पदाधिकारी गण,वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण आदि की गरिमामय उपस्थिति साथ रहीं।।
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Madhya Pradesh Narendra Modi J.P.Nadda Arvind Menon Hemant Khandelwal Dr Mohan Yadav Shivprakash Ajay Jamwal हितानन्द शर्मा Krishna Gaur Dr. Mahendra Singh Satish Upadhyay Hari Shankar Khatik Chaudhary
15
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर - सरकार के वादे और विकास कोसों दूर चला जाता है जब ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं तस्वीरें श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत रामगावाड़ी की है जहां पंचायत के जिम्मेदार शमशान तक पहुंचने का सुलभ रास्ता तक निर्माण नहीं करा पाए जिंदगी की जंग हराने के बाद अंतिम सफर तय करने के लिए ग्राम पंचायत के निवासियों को लगभग आधा किलोमीटर एक एक फिट से अधिक कीचड़ से होकर गुजरकर शमशान घाट तक पहुंचना पड़ रहा है
हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को बोट क्लब पर आयोजित 'नौका तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने यहां मौजूद जनता का अभिवादन किया।सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल के तालाब पर लहराते तिरंगे हमें ऊर्जा से लबरेज कर रहे हैं। तालाब की लहरें उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही हैं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने, 'ये देश है वीर जवानों का..,; गाना भी गाया। बोट क्लब से पहले सीएम डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए।
अलीराजपुर जिले के जोबट में पागल कुत्ते ने 31 लोगों को काटा, पिछले 24 घंटे में कुत्ते के आतंक को लेकर लोग भयभीत, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश देशभर में लागू करने की मांग
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के जोबट में में आवारा कुत्ते एक बड़ी परेशानी बन गए हैं, आए दिन बच्चे और महिलाएं इनका शिकार होती हैं. पिछले 24 घंटे में डॉग बाइट के 31 मामले सामने आए, डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को देख अब लोग घर से निकलने में डर रहे हैं, आम लोगों का कहना है कि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन पूरे देश में कराया जाना चाहिए, डॉग बाइट के मामलों को लेकर आम जनता की राय सुप्रीम कोर्ट के पक्ष में नजर आ रही है
बाईट - डॉ नरेंद्र मोरी जोबट
जी मीडिया की खास बातचीत नगर पंचायत परिषद के पार्षद व आम जनता से
wt
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर अजमेर के राजकीय संग्रहालय मे आयोजित कार्यक्रम मे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भावुक हो गए और सम्बोधन के दौरान विभाजन की पीड़ा बताते हुए उनकी आँखों से आंसू छलक पड़े...इस दौरान कार्यक्रम मे मौजूद बुजुर्ग भी काफ़ी भावुक हो गए..अपने सम्बोधन मे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा की विभाजन का दर्द कभी ना मिटने वाला है और यह दिन हमेशा एक त्रासदी के रूप मे जहन मे रहेगा... उन्होंने कहा की विभाजन के दौरान सिंध, पंजाब और बंगाल से बड़ी संख्या मे लोग प्रभावित हुए और कई यातनायें सही.. लेकिन कभी किसी के आगे भीख नहीं मांगी... सनातन सोच को आगे रखते हुए अपने सामर्थ्य से वापस से खड़ा हुआ और देश के विकास मे अपना योगदान दिया... इस मौके पर देवनानी ने विभाजन के साक्षी रहे 60 से अधिक बुजुर्गो को सम्मानित भी किया..
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
एंकर:पुंछ में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले की सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे हालात गंभीर बने हुए हैं।
वीओ:लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पुंछ जिले में सभी नदी-नाले उफान पर हैं। तेज बहाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से न केवल सड़क मार्ग बाधित हुए हैं, बल्कि खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कई किसानों की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गई हैं, जिससे उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। आपदा प्रबंधन दल भी अलर्ट मोड पर हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके।
Shots and Byte
बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र स्थित खूंटाघाट डेम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मूलतः मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी और कोरबा में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत विशाल मानकर अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए डेम आया था। खाना बनाने और खाने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए जलाशय में उतरे, लेकिन नहाने के बाद पांच युवक बाहर आ गए जबकि विशाल गहराई में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने काफी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह SDRF टीम ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विशाल ने पिता से फोन पर कहा था कि वह 15 अगस्त की छुट्टियों में घर आएगा, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है....
इंदौर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर में पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए गए हैं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टिम द्वारा शहर की ऐतिहासिक इमारतें बाजारों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित विभिन्न जगह पर जांच अभियान चलाया जा रहा है वहीं बाजारों में मौजूद लोगों को किसी भी लावारिस वस्तु को नहीं छूने किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर पुलिस को सूचना देने की जानकारी दी जा रही है शहर की हृदयस्थली राजवाड़ा पर पहुंची बीडीडीएस की टीम ने परिसर की जांच की
इंदौर में 15 अगस्त के मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्र में कई आयोजन किए जाएंगे वहीं प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है जिनके द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
वॉकथ्रू तुषार कंछल
खालिद मुश्ताक बीडीडीएस टीम प्रभारी
अपडेट
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु ने आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से की मुलाकात.. मुलाकात को लेकर भूपेश बघेल ने कहा- चैतन्य बघेल और कवासी से मुलाकात किए हैं.. कवासी लखमा के स्वास्थ्य को लेकर कहा, कवासी का वजन पहले से कम हो गया.. चैतन्य को वायरल फीवर था.. अब स्वस्थ्य हैं..
बाइट- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
विभाजन विभीषिका दिवस पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
14 अगस्त को हिंदुओं पर रूह कपा देने वाला भीषण रक्तपात हुआ,विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
Anchor शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर एक बार पुनः हमलावर होते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 को हुई विभाजन विभीषिका के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है कांग्रेस के कारण बंटवारा हुआ और पाकिस्तान अस्तित्व में आया। कांग्रेस के कारण ही 14 अगस्त के दिन पाकिस्तान वाले हिस्से में रह गए हिंदुओं पर भीषण अत्याचार हुआ। उनका नरसंहार किया गया। हिंदुओं की बहन बेटियों को अगवा कर लिया गया और निरीह लोगों का कत्लेआम किया गया। हजारों की संख्या में हिंदुओं के क्षतविक्षत शव भारत भेजे गए। ये देश वो कला दिन कभी नहीं भूल सकता।
दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के मोड़क गांव में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
दिलावर ने कहा कि 14 अगस्त का दिन ना केवल विभाजन का दिन था बल्कि लाखों लोगों के लिए विस्थापन और हिंसा का दिन था। देश ने सदी के सबसे बड़े सांप्रदायिक दंगों का दंश झेला। इस दिन हुई घटना ने दक्षिण एशिया का भूगोल और इतिहास बदल कर रख दिया।हिंदुओं ने इस दिन इतनी वेदना और यातनाओं का सामना किया कि उसे भुलाया नहीं जा सकता। हमारे लोगों ने जो वेदना और यातना सही उसे भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियां भूल ना जाए इसलिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस से पूर्व दिलावर ने तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज लेकर यात्रा की अगुवाई की। मंत्री दिलावर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगवा रहे थे
bite मदन दिलावर पंचायत एवं शिक्षा राज्य मंत्री
SUPERFAST
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। प्रदेशभर में आजादी के पर्व पर आयोजित हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को रोडवेज बस स्टैण्ड पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छात पोस्टर पर रोडवेज कर्मचारियों तथा आम यात्रियों ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान उपस्थित कार्मिकों ने भारत माता की जय... तथा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के पक्ष में नारे लगाए। अभियान के तहत रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैण्ड पर वोल्वों बसों में सवार यात्रियों को तिरंगे भेंट किए।
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में गुरुवार को एक मनचले राशन डीलर की करतूत उसे भारी पड़ गई। आए दिन मोबाइल पर अश्लील मैसेज और हरकतों से परेशान युवती ने अपनी मां के साथ जाकर बीच बाजार में डीलर की जमकर पिटाई कर दी। घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र निवासी एक युवती को अजमेऱ रोड स्थित राशन डीलर कई दिनों से मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। कभी अश्लील इशारे, तो कभी अकेले मिलने के संदेश—डीलर का यह रवैया युवती की सहनशक्ति से बाहर हो गया।
पीड़िता ने बताया कि राशन डीलर अक्सर राशन देने के बहाने युवतियों से अश्लील बातें करता और गंदी हरकतें करने की कोशिश करता था। मामले को पहले तो परिवार ने नज़रअंदाज़ किया, लेकिन जब आरोपी ने हद पार कर दी, तो युवती ने अपनी मां के साथ मिलकर कार्रवाई करने का निश्चय किया।
गुरुवार को चेतनप्रभु गेस्ट हाउस के सामने स्थित आरोपी की दुकान पर युवती और उसकी मां पहुंचीं। आरोपी को देखते ही युवती ने बिना देर किए थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी। मां ने भी बेटी का साथ देते हुए आरोपी की जमकर क्लास ली। बीच सड़क पर हंगामा होते देख आस-पास के लोग जमा हो गए और आरोपी को घेर लिया।
पीड़िता ने मदनगंज थाने मे लिखित शिकायत में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी राशन डीलर लंबे समय से इस तरह की हरकतें कर रहा था, लेकिन शर्म और समाज के डर से कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा था। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और सभी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Anchor : दिल्ली के कालकाजी इलाके में भारी बारिश की वजह से एक भारी भरकम पेड़ गिर गया इसके चपेट में एक युवक की आने से मौत हो गई तो वहीं इस घटना में कुछ लोग घायल भी है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सब आज नगर निगम और हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की कमी की वजह से इतनी बड़ी हादसा हुई है.
One to one
Just now spoke to DC Kishtwar Pankaj Kumar Sharma after receiving an urgent message from LoP #JammuAndKashmir and local MLA Sunil Kumar Sharma. Massive cloud burst in Chositi area, which could result in substantial casualty. Administration has immediately swung into action, rescue team has left for the site. Damage evaluation and, necessary rescue and medical management arrangements being made. My office receiving regular updates, all possible assistance will be provided: union Minister Dr Jitendra Singh
din a Post On X LG Manoj Sinha Said Anguished by cloudburst in Chositi Kishtwar. Condolences to bereaved families & prayers for quick recovery of injured. Directed Civil, Police, Army, NDRF & SDRF officials to strengthen the rescue & relief operations and ensure all possible assistance is provided to the affecte:
संजय
खेरवाड़ा
कोड- 411775
मोबाइल नंबर - 9636701527
Xid-@sanjayS 38955204
उदयपुर के ऋषभदेव से बड़ी खबर,
ऋषभदेव- केसरी ज्वेलर्स में चोरी, ग्राहक बनकर आए दंपति ने उड़ाए सोने के टॉप्स
ऋषभदेव के बॉम्बे मार्केट स्थित केसरी ज्वेलर्स में खरीदारी करने आए एक दंपति ने दो जोड़ी सोने के टॉप्स चोरी कर लिए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान के मालिक मानव पंचाल के बताया कि मंगलवार को एक पति-पत्नी उनकी दुकान पर आए और कुछ गहने दिखाने को कहा। जब दुकानदार उन्हें गहने दिखा रहा था, तभी मौका पाकर महिला ने बड़ी ही चालाकी से दो जोड़ी टॉप्स अपने बैग में रख लिए। इसके बाद दोनों कुछ नहीं खरीदना बोलकर चले गए और कहा कि वे बाद में आएंगे।
मानव ने बताया कि ग्राहक के जाने के बाद शक हुआ तो गहनों का मिलान किया तो दो जोड़ी टॉप्स गायब मिले। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो उसमें चोरी करते हुए दंपति साफ-साफ नजर आ गए।
दुकानदार ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी है और सीसीटीवी फुटेज सौंप दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।