Back
दिल्ली में बारिश ने ली एक युवक की जान, पेड़ गिरने से हुआ हादसा!
HKHARI KISHOR SAH
Aug 14, 2025 09:33:36
Delhi, Delhi
Anchor : दिल्ली के कालकाजी इलाके में भारी बारिश की वजह से एक भारी भरकम पेड़ गिर गया इसके चपेट में एक युवक की आने से मौत हो गई तो वहीं इस घटना में कुछ लोग घायल भी है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सब आज नगर निगम और हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की कमी की वजह से इतनी बड़ी हादसा हुई है.
One to one
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 14, 2025 11:20:27Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
जन्माष्टमी से ठीक पहले साधु-संतों ने मांग की है कि ठाकुर जी की पोशाक मुस्लिमों ने खरीदी जाए। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने इस मांग को लेकर क्या कुछ कहा है आइये आपको सुनवाते हैं।
बाईट :- मोहम्मद जावेद
बाईट :- मोहम्मद उस्मान
बाईट :- वसीउद्दीन खान
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 14, 2025 11:20:21Srinagar, :
हिंदू मुस्लिम मंच पहली बार श्रीनगर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
Feed TVU 60 Server :- 52
हिंदू मुस्लिम मंच पहली बार श्रीनगर में 15 अगस्त को लाल चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें घाटी की कई हिंदू-मुस्लिम धार्मिक हस्तियाँ भाग ले रही हैं। यह कार्यक्रम देश के सबसे बड़े हिंदू संगठन स्वदेशी सनातन संघ भारत द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
डॉ. कालिकानंद सरस्वती स्वामी जी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
स्वामी जी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, वह इस मंच के माध्यम से शांति का संदेश देना चाहते हैं कि घाटी में शांति है और पर्यटन के लिए अनुकूल वातावरण बना है, जिसके माध्यम से सभी से कश्मीर आने की अपील की जाएगी।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 14, 2025 11:20:10Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर
एंकर -श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थर्मल में आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सीआईएसफ द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान थर्मल आवासीय कॉलोनी से लेकर थर्मल के विभिन्न इलाकों में सीआईएसएफ जवानों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।
WT थर्मल के जवानों के बीच से
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 14, 2025 11:20:01Dudu, Rajasthan:
विधानसभा:चाकसू
जिला:जयपुर
संवाददाता: दिलीप चौधरी
स्थानीय संवाददाता:मुकुट शर्मा
@ mukutsharmazee
चाकसू (जयपुर )
हर घर तिरंगा अभियान के तहत चाकसू में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा।
विधायक रामावतार बैरवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन।
यात्रा में कार्यकर्ताओं ने दिखाया जोश और उत्साह,
बारिश भी कम नहीं कर पाई छात्र छात्राओं व कार्यकर्ताओं का जोश।
कार्यक्रम में विधायक बैरवा बोले – ''''तिरंगा हमारी अस्मिता,एकता और बलिदान का प्रतीक''''
तिरंगा यात्रा एंबेडकर सर्किल, मुख्य बाजार, तहसील चौराहा होते हुए गणगौरी मैदान पहुंची
गणगौरी मैदान में राष्ट्रगान के साथ हुआ तिरंगा यात्रा का समापन।
कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र।
यात्रा में गंगानगर से पूर्व सांसद व प्रभारी निहाल चंद मेघवाल, भाजपा जयपुर ग्रामीण जिलाअध्यक्ष राजेश गुर्जर,कृषि मंडी के पूर्वअध्यक्ष कैलाश शर्मा, SDM शिवचरण शर्मा मौजूद रहे ।
बाइट - रामावतार बैरवा, विधायक चाकसू
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 14, 2025 11:19:57Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
नाथद्वारा में श्री विशाल बावा का भव्य स्वागत, श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव सेवा के लिए पधारे हैं वल्लभ कुल सहित,,,,,
राजसमंद।
नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में वल्लभ कुल के युवाचार्य गोस्वामी चिरंजीवी 105 श्री विशाल बावा और गो.चि.105 श्री लाल बावा व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पधारने पर नगरवासियों एवं वैष्णवजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत गो. ति.108 श्री राकेश जी महाराज श्री के सुपुत्र, युवाचार्य श्री विशाल बावा के आगमन पर गोविंद चौक, दिल्ली बाजार एवं मोती महल चौक में नगर के प्रबुद्धजनों, मंदिर सेवकों, बृजवासी संघ, गाइड संघ, तथा सैकड़ों वैष्णवजनों द्वारा पुष्प वर्षा, माल्यार्पण व उपरना ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 14, 2025 11:19:50Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
सोजत NH 162 पर आगे पीछे भिड़े ट्रेलर,
मवेशी को बचाने के चक्कर मे हुई घटना,
एक ट्रेलर का घटना में आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त,
जाम लगने की वजह से यातायात किया वनवे,
ट्रेलर चालक का नही लग पाया अभी तक पता,
पुलिस पूरे घटनाक्रम की कर रही है जांच,
सोजत के निकट दांतिया बालाजी क्षेत्र की है घटना ।
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 14, 2025 11:19:41Jaspur, Uttarakhand:
स्लग रामनगर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर भाजपा विधायक पुत्र एवं कार्यकर्ताओं ने चुनाव में लगाया धांधली का आरोप जमकर किया प्रदर्शन
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर आपको बता दें कि गुरुवार को रामनगर विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर विकासखंड के अंतर्गत 31 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया आपको बता दे कि भाजपा की ओर से जाएं और ब्लॉक प्रमुख पद पर हंसी जलाल ने दावेदारी की है तो वहीं निर्दलीय के तौर पर मंजू नेगी ने अपनी दावेदारी पेश किया चुनाव को लेकर हंगामा उसे समय हुआ जब दोपहर 3:00 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुआ जिसके कुछ देर बाद रामनगर के भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट के पुत्र जगमोहन सिंहबिष्ट ने पुलिस एवं प्रशासन पर चुनाव में धांधली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज रामनगर में लोकतंत्र की हत्या की गई है जिसे सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन शुरू से ही उन्हें चुनाव हारने की तैयारी में लगा हुआ था उन्होंने कहा कि आज मतगणना में खाने के बावजूद भी उनके प्रत्याशी के एजेंट मतगणना कक्ष में नहीं जाने दिया गया जिसका उन्होंने जोर ढंग से विरोध करते हुए विकासखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा काटना शुरु करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया लेकिन वह अपनी मांग पर आने रहा है फिलहाल अभी मामला तनावपूर्ण बना हुआ है
वाइट जगमोहन सिंह बिष्ट विधायकपुत्र
4
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 14, 2025 11:19:18Thane, Maharashtra:
शहापूर....
अमली पदार्थ विरोधात जनजागृती...
शाळेतील विद्यार्थ्यांची पथनाट्यातून जनजागृती...
ॲंकर...
शहापूर पोलिसांचा स्तुत्य उपक्रम अमली पदार्थ विरोधात मागील दोन दिवसापासून जनजागृती चालू आहे. नवी पिढी हल्ली सरास व्यसनांच्या आहारी जात असल्याने नव पिढीला व्यसनापासून परावृत करण्यासाठी अमली पदार्थ विरोधात जनजागृती रॅली चे आयोजन करण्यात आले आहे. शहापूर पोलिसांनी अर्चना इंग्लिश मिडीयम स्कुल व ग. वी. खाडे विद्यालय यांच्या सहकार्याने पथनाट्य द्वारे जनजागृती करण्यात आली. या पथनाट्या मध्ये मोठ्या प्रमाणात शाळेच्या विद्यार्थ्यांनी सहभाग घेतला. तसेच शाळेच्या विद्यार्थ्यांनी शहापूर बस स्टॅन्ड मध्ये देखील पथनाट्याच्या माध्यमातून जनतेमध्ये जनजागृती केली. यावेळेस शहापूर पोलीस कर्मचारी तसेच अर्चना इंग्लिश मिडीयम स्कुल व ग. वी. खाडे विद्यालयाचे विद्यार्थी मोठया प्रमाणात उपस्थित होते.
3
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
बालाजी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
1
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 14, 2025 11:18:27Tonk, Rajasthan:
टोंक के निवाई से बड़ी खबर
गुरु और शिक्षक का रिश्ता हुआ शर्मसार,कलयुगी शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़ परिजनों का फूटा गुस्सा,
परिजन पहुंचे विद्यालय दोषी शिक्षक से की मारपीट,श्री गोपेश विद्या मन्दिर निवाई का बताया जा रहा विडियो,वायरल विडियो की जी मीडिया नहीं करता पुष्टि,सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल,
3
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 14, 2025 11:18:11Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी और सनातन की झंडाबरदार बीजेपी ने राम को अपनी राजनीति का हमेशा केंद्र बनाए रखा है लेकिन जब से डॉ मोहन यादव सीएम बने है तो श्री कृष्ण ओर बलराम भी भाजपा के शीर्ष पर आ गए है यही वजह है कि अब बीजेपी राम के साथ कृष्ण को लेकर आगे बढ़ रही है । इसकी बानगी है आज का ये बलराम जंयती कार्यक्रम जिसमे सीएम मोहन यादव शिरकत कर रहे है । आइए जानते है सीएम की इस रणनीति को लेकर क्या कहते है कृष्ण भक्त
WT
4
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowAug 14, 2025 11:17:53Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
बुआना लाखू गांव में पंचायत चुनाव के नतीजे पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
3 साल की चली लड़ाई में हार के बाद मिली जीत
51 वोटों से मिली जीत, कोर्ट के आदेश के बाद दिलवाई गई शपथ
पानीपत
गांव बुआना लाखू में दस माह पहले हुए सरपंच चुनाव का नतीजा सुप्रीम कोर्ट ने बदला। पहले विजेता घोषित हुए प्रत्याशी को अब हार माननी पड़ी और हारने वाला प्रत्याशी 51 वोटों से विजयी घोषित किया।
सुप्रीम कोर्ट में जीत मिलने के बाद इसराना खंड में मोहित का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें सरपंच पद की शपथ दिलवाई गई। गांव के सभी ग्रामीणों ने मोहित की जीत के बाद फूलों की माला डालकर स्वागत किया।
लाखू बुआना गांव के नव नियुक्त सरपंच मोहित ने बताया कि सरपंच के चुनाव में बूथ नंबर 69 में वोटो की गिनती गलत हुई लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए न्यायालय जाना पड़ा । मोहित ने बताया कि जिला न्यायालय से सुप्रीम कोर्ट तक की 3 साल की लड़ाई के बाद न्याय मिला ।
मोहित का मुकदमा लड़ रहे वकील प्रवीण ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में एक फैसला सुना कर एक नजीर पेश की है और लोगों के मन में न्याय की प्रति के आशा उत्पन्न हुई है । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल एक बूथ की गिनती नहीं की बलिक सभी बूथों की ईवीएम मशीन मंगवाकर दुबारा गिनती की जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऐतेहासिक फैसला सुनाते हुए मोहित को 51 वोटो से मोहित को विजेता घोषित किया।
मामला यह था कि हरियाणा हाईकोर्ट ने वोटों की गिनती दोबारा करवाकर परिणाम को बदल दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में पुनः गिनती के दौरान पाया गया कि गिनती में गलती हुई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पुराने नतीजे को निरस्त कर दिया और नए सिरे से विजेता घोषित किया।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नए विजेता को दो दिनों के अंदर शपथ दिलाई जाए।
बाइट मोहित सरपंच
बाइट प्रवीण वकील
2
Report
RZRajnish zee
FollowAug 14, 2025 11:17:31Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor आरजेडी के नवादा से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पटना हाईकोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है। बच्ची से दुष्कर्म के मामले में राजबल्लभ यादव जेल में सजा काट रहे थे.. उनके वकील ने बताया कि राजबल्लभ यादव के खिलाफ जिस तरह की सजा सुनाई गई थी उसका कोई साक्ष्य नहीं था,साक्ष्य के अभाव में न्यायमूर्ति हरीश कुमार और न्यायमूर्ति मोहित शाह की खंडपीठ ने राजबल्लभ यादव को बरी कर दिया, राजबल्लभ यादव के वकील गोपाल बोहरा से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वन टू वन विद गोपाल बोहरा,वरिष्ठ वकील पटना हाईकोर्ट
बाइट राजेश कुमार सिंह,वकील पटना हाईकोर्ट
बाइट सुधीर कुमार सिंह,वकील पटना हाईकोर्ट
2
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 14, 2025 11:17:25Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी देश विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में पहुंचे और मौन जुलूस में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता की लोलुपता के चलते ही देश का विभाजन हुआ, जिससे करोड़ों देशवासियों को जान-माल की हानि उठानी पड़ी। महमूदाबाद नगर पालिका उपचुनाव में भाजपा की हार पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है। पिछली बार सीतापुर की दो नगर पालिकाओं में भाजपा की कोई सीट नहीं थी, इस बार एक पर जीत और एक पर हार मिली है, जिसे हम स्वीकार करते हैं। SIR मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को घेरते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या रोहनिया और बांग्लादेशियों को वोटिंग का अधिकार मिलना चाहिए? समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा नेगेटिव एजेंडा चलाते हैं।
बाइट–भूपेंद्र चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा)
1
Report
JPJai Pal
FollowAug 14, 2025 11:17:16Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में 15 अगस्त से पहले सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. वाराणसी में सम्वेदनशील जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी अभियान शुरू की गई. शहर के JHV मॉल में बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वाड की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गहन चेकिंग शुरू की।
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलायी गई चेकिंग अभियान में मॉल के बाहर व भीतर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी.
Available Elements :-
WT- JHV मॉल, कैनटोनमेंट, वाराणसी
Visual- बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड की टीम की तलाशी अभियान.
3
Report