Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Singrauli486882

MP में महिला बाल विकास विभाग ने कोलकाता कांड के विरोध में निकाली रैली

Aug 21, 2024 11:49:19
Chitrangi, Madhya Pradesh

चितरंगी विकासखंड में महिला और बाल विकास विभाग सभापति सुषमा सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म और जान लेने के खिलाफ रैली निकाली। रैली अस्पताल चौक से शुरू होकर तहसील परिसर में समाप्त हुई, जहां अधिकारियों को क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर सांकेतिक संदेश दिया गया। डॉ. आशीष कुमार सिंह भी रैली में उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Oct 10, 2025 09:11:09
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने ज़मीन के लालच में अपनी ही माँ की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है。 मंझनपुर थाना क्षेत्र के खेरवा बल्ला गांव में 55 वर्षीय शीला देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मामला उस वक्त सामने आया जब बुधवार को शीला देवी की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली थी। पहले इसे आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतका शीला देवी मूल रूप से राजापुर गांव की रहने वाली थीं और अपने चचेरे भाई जय सिंह के घर पर रह रही थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि मृतका के बेटे किशन किशोर ने ही अपनी माँ की हत्या की थी। आरोपी बेटे को शक था कि उसकी माँ अपनी ज़मीन उसके भाई के नाम कर देगी। इसी लालच में उसने अपनी माँ का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे किशन किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 10, 2025 09:10:57
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 10, 2025 09:10:24
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जंक्शन पर 79 ट्रेनों पर असर! पुनर्विकास कार्य के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित. जंक्शन पर 9 नवंबर से लिया जाएगा ब्लॉक. 12 दिसंबर तक एयर कॉनकोर्स कार्य चलेगा. 4 ट्रेनें रहेंगी पूर्णतया रद्द. 34 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. जयपुर जंक्शन की बिल्डिंग का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है. 700 करोड़ रुपए से अधिक लागत से किए जा रहे पुनर्विकास कार्य के चलते आगामी दिनों में ट्रेनों के संचालन पर असर देखने को मिलेगा. त्यौहारी सीजन के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन 9 नवंबर से ट्रैफिक ब्लॉक लेने जा रहा है. इस दौरान 79 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने ब्लॉक अवधि में 4 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 34 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी बताया. 14813 जोधपुर-भोपाल 23 नवंबर को रद्द रहेगी. 14814 भोपाल-जोधपुर 23 नवंबर को रद्द रहेगी. 19711 जयपुर-भोपाल 23 नवंबर को रद्द रहेगी. 19712 भोपाल-जयपुर 24 नवंबर को रद्द रहेगी. 12720 हैदराबाद-जयपुर 24 नवंबर को अजमेर तक ही आएगी. 12719 जयपुर-हैदाबाद 26 नवंबर को अजमेर से जाएगी हैदाबाद. 12940 जयपुर-पुणे 11 नवंबर से 13 दिसंबर तक दुर्गापुरा से जाएगी. 12939 पुणे-जयपुर 13 नवंबर से 7 दिसंबर तक दुर्गापुरा तक चलेगी. 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक दुर्गापुरा तक चलेगी. 12956 जयपुर-मుంబई सेंट्रल 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक दुर्गापुरा से चलेगी. 12968 जयपुर-चेन्नई 23 नवंबर को दुर्गापुरा से जाएगी चेन्नई. 12979 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 8 नवंबर से 11 दिसंबर तक सांगानेर तक आएगी. 12991 उदयपुर सिटी-जयपुर 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक अजमेर तक आएगी. 12992 जयपुर-उदयपुर सिटी 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक अजमेर से जाएगी. 20951 ओखा-जयपुर 8 दिसंबर को अजमेर तक ही चलेगी. 20952 जयपुर-ओखा 8 दिसंबर को जयपुर के बजाय अजमेर से जाएगी ओखा. 22175 नागपुर-जयपुर 13 नवंबर से 11 दिसंबर तक अजमेर तक ही आएगी. 22176 जयपुर-नागपुर 14 नवंबर से 12 दिसंबर तक अजमर से जाएगी नागपुर. 22933 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 10 नवंबर से 8 दिसंबर तक सांगानेर तक चलेगी. 22934 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 11 नवंबर से 9 दिसंबर तक सांगनेर से जाएगी. 51973 मथुरा-जयपुर 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक खातीपुरा तक आएगी. 51974 जयपुर-मथुरा 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक खातीपुरा से मथुरा जाएगी. जयपुर जंक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक की इस अवधि में 20 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी. ज्यादातर ट्रेनों को रेवाडी-रींगस-फुलेरा रूट से होकर संचालित किया जाएगा. 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 14 ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा. कुल मिलाकर 34 दिनों की इस अवधि में रेल यात्रियों के लिए परेशानी रहेगी, लेकिन स्टेशन पुनर्विकास पूरा होने के बाद यात्रियों को सुविधाओं में भी बढ़ोतरी मिले सकेगी.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 10, 2025 09:10:02
Noida, Uttar Pradesh:आज ज़िला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित टीमों ने जनपद में प्रवर्तन अभियान चलाते हुए मदिरा विक्रय से जुड़ी विभिन्न दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान देशी शराब की दुकानों, कम्पोजिट शॉप्स, मॉडल शॉप्स, प्रीमियम रिटेल शॉप्स और बार अनुज्ञापनों पर विशेष ध्यान दिया गया। टीमों ने दुकानों की गहनता से जांच की और कैन्टीन क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानों पर गोपनीय "टेस्ट परचेज" कराए गए ताकि नियमوں के पालन की वास्तविक स्थिति जानी जा सके। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि दुकानें निर्धारित मानकों का पालन कर रही हैं या नहीं। साथ ही सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे CCTV रिकॉर्डिंग को रियल टाइम में संचालित रखें और शराब की बिक्री शत-प्रतिशत POS मशीन के माध्यम से ही करें। अभियान का उद्देश्य शराब बिक्री में पारदर्शिता लाना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना था। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय और प्रभावी रही, जिससे दुकानदारों में सतर्कता देखी गई। अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 10, 2025 09:09:54
Faridabad, Haryana:बल्लभगढ़ के निजी कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम के दौरान हुआ बेली डांस मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है। विपक्ष के नेताओं सहित शहर की समाजसेवी संस्थाओं ने इस विषय पर आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। बल्लबगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस के विरोध में शहर की सामाजिक संस्थाओं ने कॉलेज के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए SDM कार्यालय को ज्ञापन सौपा। इस घटना के लिए कॉलेज मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया गया है। उनका कहना है कि इस हरकत से समाज में एक गलत संदेश गया है। वीओ— BALLABHGARH में अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस के चलते सुर्खियों में आ गया। कॉलेज में इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम में 18 देशों के कलाकार पहुंचे। इन्होंने 18 देशों के मॉडल-डांसरों ने गीत पर रैंप-वॉक किया और कुछ ने डांस भी किया। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने शोर मचाया और पुलिसकर्मियों के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। कार्यक्रम में शामिल मेहमानों में डीसी और जॉइंट पुलिस कमिश्नर भी दिखे। विपक्षी नेताओं तथा समाजसेवियों ने बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
4
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Oct 10, 2025 09:09:36
Hyderabad, Telangana:Guntur(AP): In a shocking incident, a man was murdered by his brother-in-law in Bapatla district’s Vemuru mandal, Yedavuru village, reportedly because he was short in height. Kurra Ganesh from Yedavuru village had gone with his family to Tenali to see a prospective bride, Keerthi Anjani Devi, who was also a distant relative. The girl’s parents rejected the match, saying Ganesh was short. However, Ganesh and Keerthi liked each other at first sight. They exchanged phone numbers and started talking regularly. As their bond grew stronger, they decided to get married despite family opposition. The couple eloped and got married at a temple in Amaravati just ten days ago. Keerthi’s brother, Durgarao, was furious, accusing Ganesh of deceiving his sister into marriage because of her affection for him. Ganesh, fearing for his life, had approached the Nallapadu police, saying he faced a threat from the bride’s family. The sad thing was while Ganesh was on his way to arrange money for a grand wedding reception having pledged gold at a bank Durgarao attacked him brutally with a knife in the middle of the road, killing him on the spot. Police later arrested Durgarao and his friends. During interrogation, Durgarao confessed that he killed Ganesh because he was short and had lured his sister into marriage against the family’s wishes. Ganesh Grandmother said "girl is too high than you she is not suitable for you and let's see some other.. but he didn't listen my words, without my knowledge they got married." she said. Poojitha sister of deceased said "my brother is innocent his wife convinced him by saying I'll die for you and finally my brother was stabbed by his brother in law, he also complained in PS that he had a threat from 3 brothers of bride's family." she said.
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 10, 2025 09:09:09
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत रन फॉर एम्पॉवरमेंट मैराथन का आयोजन एसपी डॉ. ईरज राजा ने राइफल क्लब से हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ स्कूली छात्राओं और महिला कांस्टेबलों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा करीब 5 किलोमीटर लंबी रही मैराथन दौड़ अनन्या सिंह ने पहला, आंचल सिंह ने दूसरा और आंचल भारतीय ने तीसरा स्थान पाया टॉप-10 में आने वाली छात्राओं और महिला कांस्टेबलों को किया गया सम्मानित बाकी प्रतिभागियों को एसपी ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद एसपी डॉ. ईरज राजा बोले— उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिलेगा हरसंभव सहयोग महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ सफल रहा रन फॉर एम्पॉवरमेंट मैराथन गाजीपुर में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत रन फॉर एम्पॉवरमेंट मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसपी डॉ. ईरज राजा ने राइफल क्लब से हरी झंडी दिखाकर की। महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ आयोजित इस मैराथन में स्कूली छात्राओं और महिला कांस्टेबलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करीब 5 किलोमीटर लंबी इस मैराथन में प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश के साथ दौड़ लगाई। विजय स्पोर्ट्स की तरफ से हुई इस प्रतियोगिता में माधव सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा अनन्या सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि उसी विद्यालय की आंचल सिंह दूसरे स्थान पर रहीं, और जी माउंट लिट्रा की छात्रा आंचल भारतीय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, टॉप-10 में आने वाली अन्य सात छात्राओं और महिला कांस्टेबलों को भी सम्मानित किया गया। वहीं बाकी प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सिटी शेखर सेंगर, डॉ. स्वतंत्र सिंह, डॉ. बीती सिंह और रोटरी क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे。 कार्यक्रम के दौरान एसपी डॉ. ईरज राजा ने कहा कि मिशन शक्ति फेज 5 के तहत रोटरी क्लब के सहयोग से यह मैराथन आयोजित की गई है。 टॉप टेन में आने वाली छात्राओं में कई बेहतरीन एथलीट हैं, जिन्हें भविष्य में खेलकूद और अन्य जरूरतों में पुलिस विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। बाइट- डॉ ईरज राजा- एसपी, गाजीपुर
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 10, 2025 09:08:13
Raebareli, Uttar Pradesh:चोर समझकर पीट पीट कर हत्या मामले में मुख्य आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है। मुठभेड़ में मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरी के पैर में गोली लगी है। इस मामले में इससे पूर्व 11 लोगों की पहले ही गिरफ़्तारी हो चुकी है। हम बता दें कि बीते एक अक्टूबर को मानसिक रूप से अस्वस्थ फतेहपुर निवासी हरिओम को ऊँचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर में भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था। आज उसी घटना के मुख्य आरोपी की एसओजी, ऊंचाहार पुलिस और डलमऊ पुलिस के साथ डलमऊ थाना इलाके में गंगा की कटरी क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल मुख्य आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 10, 2025 09:07:57
Ambala, Haryana:एंकर :-- त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने खास तैयारियां कर ली है। जहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी RPF व GRP को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। वीओ :-- त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में दीवाली व छठ पूजा से पहले ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन तक में कोई दिक्कत न आए उसको देखते रेलवे ने विशेष तैयारियां कर ली है। अंबाला रेल मंडल ने जहां त्योहारों के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है वहीं प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस को अहम जिम्मेदारी दी है। अंबाला रेल मंडल के सीनियर DCM ने बताया त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गए हैं और ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है。 बाईट :-- नवीन कुमार - सीनियर DCM,अंबाला रेल मंडल। वीओ :-- रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम कदम उठाए है जो स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा का विशेष ख्याल रखेंगे। अंबाला कैंट स्टेशन पर RPF व GRP की तैनाती बढ़ा दी गई है और प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े इसके लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। बाईट :-- नवीन कुमार - सीनियर DCM,अंबाला रेल मंडल।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 10, 2025 09:07:35
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में प्रदूषण बड़ा चैलेंज है। दिल्ली में बढ़ती इंडस्ट्री और अन्य कारण हैं जिससे प्रदूषण होता है। लेकिन हम नियंत्रित कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से इनोवेशन पर काफी काम किया गया है। आज हम इनोवेशन चैलेंज लॉन्च कर रहे हैं PM Level कम करना मकसद है ये एक स्टार्टअप है। कोई इंडियन कंपनी, या साथ हो, वो सब इन चैलेंज में भाग ले सकते हैं क्या नई तकनीक का सकते हैं, इसके पैरामीटर होंगे, जो कम्पनी हमारे 70 परसेंट पैरामीटर पूरा करेगी, उनकी टेक्नोलॉजी को हम स्पॉन्सर करेंगे और ट्रायल पर लाएंगे, दिल्ली सरकार खर्च उठाएगी कॉस्ट इफैक्टिव भी तकनीक होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा प्रदूषण रोका जाए जो इनोवेशन चैलेंज जीतेगा उसे पांच लाख का इनाम दिया जाएगा, जिसकी तकनीक का अप्रूवल होगा उसे एक वन टाइम 50 लाख इनाम दिया जाएगा,उस इक्विपमेंट को दिल्ली में लागू करेगी. अक्टूबर 31 लास्ट डेट होगी, रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसका एक पैनल बनाया गया है. हमें दिल्ली को साफ हवा देनी है हमने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि तब त्योहारों पर सुबह और शाम एक घंटा ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत दी जाए दिवाली धर्म से जुड़ा मसला है हम एक रात में लाइसेंस के दिक्कत को खत्म कर देंगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top