Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Singrauli486882

चितरंगी में रेलवे पुलिया के नीचे जमा पानी, उपखंड अधिकारी की मेहनत से बहाल हुआ मार्ग

Sept 19, 2024 19:03:12
Sajahawa Alias Bandha, Madhya Pradesh

विकासखंड चितरंगी के ग्राम पंचायत कसर में कसर रेलवे गेट की पुलिया के नीचे जमा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया था। बरसात के दिनों में यहां 3 से 4 फीट पानी खड़ा हो जाता था, जिससे आवागमन प्रभावित होता था। इस समस्या का समाधान करते हुए, राज्यमंत्री राधा सिंह के मार्गदर्शन में उपखंड अधिकारी सुरेश जादव ने मौके पर पहुंचकर लगभग 3 घंटे तक जेसीबी मशीन के जरिए पानी निकाला, जिससे बाधित मार्ग को बहाल किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSharad Tak
Nov 10, 2025 02:04:30
Sirohi, Rajasthan:माउंट आबू सिरोही माउंट आबू में सर्दी की दस्तक तापमापी का न्यूनतम पर करीब 7 डिग्री के करीब सर्दी से बचने के लिए अलाव बना सहारा चाय की थड़ी पर सुबह के समय चाय के चुस्कियां का आनंद लेते लोग आने वाले दिनों में तापमान माइनस में जाने की उम्मीद बदले मौसम के साथ मौसमी बीमारियों का भी हो सकता है खतरा आने वाले दिनों में माउंट आबू में नजर आएगी सफेद बर्फ सी चादर एंकर पूरे प्रदेश में कह सकते हैं कि अब सर्दी ने दस्तक दे दी है और सर्दी आने वाले दिनों में अपने शबाब पर होगी और पूरा प्रदेश कड़ाके की सर्दी के आगोश में होगा तो निचले इलाकों में घना कोहरा वाहनों की रफ्तार को थमता हुआ नजर आएगा ऐसे में अब माउंट आबू की बात करें तो माउंट आबू में भी सर्दी में दस्तक दे दी है और आज का सकते हैं कि शहर का न्यूनतम तापमान तकरीबन 7 डिग्री के करीब होने का अनुमान है बदलते इस मौसम के चलते माउंट आबू की फिजाओं में सर्दी का एहसास होने लगा है और सुबह के समय चाय की थड़ी पर लोग सुबह-सुबह सर्दी से बचने के लिए चाय की चुस्कियां का आनंद लेते हुए नजर आ सकते हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों के अंदर माउंट आबू का तापमान माइनस में जाने की उम्मीद है और जो नज़रे इस सर्दी के मौसम में माउंट आबू में नजर आएंगे उसको देखने के लिए पर्यटक भी माउंट आबू का रुख करेंगे ऐसे में कहां जा सकता है कि बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियों का खतरा भी कहीं ना कहीं बढ़ता हुआ नजर आएगा
2
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 10, 2025 02:04:15
Jaipur, Rajasthan:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत 12 नवम्बर को जयपुर आएंगे। डॉ भागवत 5 दिवसीय प्रवास के दौरान जयपुर में समाज के प्रमुख लोगों के साथ ही स्वयं सेवकों से संवाद करेंगे。 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो गए हैं। संघ की ओर से इस वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। शताब्दी वर्ष में संघ की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के तहत संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत का देशभर में प्रवास है। इस कड़ी के तहत ही डॉ भागवत 12 नवंबर को जयपुर प्रवास पर आ रहे हैं। दो भागवत 16 नवंबर तक जयपुर में संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के शिरकत करेंगे। अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान डॉ मोहनराव भागवत न्यू कॉलोनी स्थित भारती भवन में ठहरेंगे。 पहले ही दिन समाज के प्रमुख लोगों से संवाद... डॉ मोहन भागवत 12 नवंबर को जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद भागवत का विधानसभा के पीछे कांस्टीट्यूशन क्लब में प्रमुख लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। इसमें समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। भागवत समाज और देश की वर्तमान काल परिस्थितियों को लेकर संवाद करेंगे。 एकात्म मानववाद पर संगोष्ठी को करेंगे संबोधित .... जयपुर प्रवास के दौरान 15 नवंबर को डॉक्टर मोहन भागवत एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हर साल होने वाले संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। 15 नवंबर शाम 5:30 बजे SMS इंडोर स्टेडियम में एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डॉ भागवत "वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन" विषय पर अपना संबोधन देंगे。 प्रचारकों के जीवन पर आधारित ग्रन्थ का लोकार्पण ... डॉ भागवत 16 नवम्बर को दिवंगत संघ प्रचारकों के जीवन तपस्या और कार्यों पर आधारित ग्रन्थ “...और यह जीवन समर्पित” के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे। ग्रंथ में राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्व व कृतित्व को लेकर लिखा गया है। मालवीय नगर पाथेय कण संस्थान सभागार में सुबह 10 बजे आयोजित विमोचन समारोह में डॉ भागवत अपने विचार रखेंगे。 स्वयंसेवकों से करेंगे सीधा संवाद... डॉ भागवत अपने प्रवास के दौरान संघ स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। भागवत इनकी विभिन्न समूहों की बैठके लेंगे और अनौपचारिक संवाद भी करेंगे। इस दौरान संघ कार्यों को लेकर बातचीत करेंगे。 गौरतलब है कि विजयदशमी के दिन 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। इसके बाद इस साल 2025 में विजयदशमी के दिन संघ स्थापना को सौ साल पूरे हो गए हैं। शताब्दी वर्ष में संघ की ओर से समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए पांच विभिन्न कार्यक्रम हाथ में लिए गए हैं। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्य शामिल है।
4
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Nov 10, 2025 02:03:32
Satara, Maharashtra:सातारा - साताऱ्यातील रहिमतपुर येथे पक्षप्रवेश आणि कार्यकर्ता मेळावा उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांच्या उपस्थित पार पडला या मेळाव्याला मदत व पुनर्वसन मंत्री मकरंद पाटील यांनी आपल्या भाषणात सातारा जिल्ह्यात एकेकाळी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे 9 आमदार आणि दोन खासदार असलेला जिल्हा होता मात्र अलीकडच्या काळात याला दृष्ट लागल्याचे जिल्ह्यातील जनतेने शाहू फुले आंबेडकर विचारापासून फारकत घेतल्याचे खंत व्यक्त केलिए. मात्र अशा पक्षप्रवेशांमुळे पुन्हा एकदा राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष सातारा जिल्हा राष्ट्रवादी मय करू असा शब्द यावेळी त्यांनी आपल्या भाषणात दिला आहे... स्टेज बाईट - मकरंद पाटील राष्ट्रवादीच्या स्थापनेपासून सातारा जिल्हा हा राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षचा बालेकिल्ला समजला जायचा मात्र सध्या जिल्ह्यात भाजपचे 4 आमदार , शिंदे गटाचे 2 आमदार आणि अजित पवार यांच्या राष्ट्रवादी पक्षाचे 2 आमदार भाजपाचा 1 खासदार अशी परिस्थिती सध्या जिल्ह्यात पाहायला मिळत आहे.
1
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 02:03:03
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ के शहीद पथ पर कार स्टंट और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में एक युवती चलती कार की खिड़की से बाहर झुककर अश्लील हरकत करती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रही कार का नंबर UP 14, जो गाजियाबाद जिले की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है, लेकिन वायरल फुटेज में शहीद पथ का इलाका साफ दिखाई दे रहा है। कार नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रहा है राजधानी का शहीद पथ कार और बाईक स्टंट करने वालों का अड्डा बन चुका है इससे पहले भी कई बार यहां स्टंटबाजों ने हुडड़दंग मचाया है लेकिन पुलिस की खौफ की कमी के कारण इस तरह की घटना रुक नहीं रही है
2
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 10, 2025 02:02:52
Charkhi Dadri, Haryana:चरखी दादरी में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। दादरी शहर में दो लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। हिंदू परिषद के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। काफी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे और दिल्ली से आए हुए दो लोगों—राजेश और कन्हैया—दारदरी शहर में लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, जैसी शिकायतें दी हैं। हिंदू परिषद ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। एएसआई भीम सिंह ने बताया कि शिकायत दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है; फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
4
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 10, 2025 02:01:45
4
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 10, 2025 02:01:17
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने ग्राम लाखा में हुई 10 लाख रुपए की ट्रेलर चोरी का खुलासा करते हुए तीन दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी राजेन्द्र कुमार साव ने 06 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका 18 चक्का ट्रेलर CG 13 LA 6855 पूर्वांचल ढाबा के सामने से चोरी हो गया है। पुलिस जांच में पता चला कि झारखंड निवासी सीताराम उरांव (51 वर्ष) ने रात में ट्रेलर का दरवाजा खोलकर डैशबोर्ड से चाबी निकाली और वाहन को लेकर फरार हो गया। आरोपी ने लाखा पेट्रोल पंप के पास ट्राली अलग की और इंजन यूनिट को तराईमाल की ओर ले जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके मेमो पर ट्रेलर तथा ट्राली दोनों बरामद कर लिए। आरोपी को 08 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल व उनकी टीम की निर्णायक भूमिका रही
2
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 10, 2025 02:00:53
Raigarh, Chhattisgarh:घरघोड़ा पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में फाइनेंस कॉर्पोरेशन प्रा. लि. रायपुर से जुड़े करोड़ों के फर्जी व्यापार ऋण घोटाले का भंडाफोड़ किया है. कंपनी के पूर्व कर्मचारियों और दलालों की मिलीभगत से बनाए गए फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से करीब 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये का कथित गबन किया गया था. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. शिकायतकर्ता राकेश तिवारी (35 वर्ष) निवासी तिल्दा-नेवरा, रायपुर, जो फाइनेंस के लीगल डिपार्टमेंट में मैनेजर हैं, ने घरघोड़ा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 से 2019 के दौरान कंपनी की घरघोड़ा शाखा में पदस्थ कर्मचारी वीरेंद्र प्रताप पुरसेठ व दो अन्य सहयोगियों ने कई दलालों से सांठगांठ कर 26 फर्जी व्यापार ऋण स्वीकृत कराए. इन आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य व्यक्तियों की दुकानों को ग्राहकों का व्यवसायिक स्थल दिखाते हुए सत्यापन कराया और कंपनी को धोखे में रखकर भारी-भरकम राशि निकाल ली. जाँच में यह भी पता चला कि घरघोड़ा बहिरकेला निवासी राजकुमार साहू ने चार फर्जी ग्राहकों के नाम पर स्वयं 26 लाख रुपये का ऋण हासिल किया था और रकम स्वीकृत कराने के बदले संबंधित कर्मचारियों को रिश्वत भी दी थी. शिकायत पर पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 470, 471 व 120(बी) आईपीसी के तहत अपराध क्रमांक 297/2025 दर्ज कर विवेचना शुरू की. जाँच के दौरान 9 नवंबर को मुख्य आरोपी वीरेंद्र प्रताप पुरसेठ तथा दलाल राजकुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार किया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
2
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 10, 2025 02:00:32
Jaipur, Rajasthan:जयपुरसप्त शक्ति कमान द्वारा जयपुर में आयोजित किया गया ऑनर रन–2025 के पूर्वाभ्यास के रूप में द्वितीय प्रोमो रन भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और गौरवशाली परम्परा की थीम पर आयोजित किया गया द्वितीय प्रोमो रन गांडीव स्टेडियम से की गई द्वितीय प्रोमो रन की शुरुआत लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमान द्वारा किया गया द्वितीय प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में सैनिक, पूर्व सैनिक, उनके परिवारजन व स्थानीय नागरिकों ने लिया भाग 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा ऑनर रन जिसमें 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की श्रेणियां में की जाएगी दौड़ लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने दी जानकारी
3
comment0
Report
Nov 10, 2025 01:52:14
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top