Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Singrauli486882

चितरंगी में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत

Sept 15, 2024 01:55:08
Chitrangi, Madhya Pradesh

चितरंगी जनपद पंचायत में 17 सितंबर से "स्वच्छता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती पर गांवों को स्वच्छ बनाने की शपथ के साथ शुरू किया जा रहा है। सभी ग्रामवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। जिला पंचायत सिंगरौली के सीईओ गजेंद्र सिंह और प्रभारी सीईओ चितरंगी ऋषि नारायण सिंह ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Nov 01, 2025 13:01:04
Morena, Madhya Pradesh:साल 2020 में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लाखों रुपये ठगने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है, जिला कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर में साल 2020 का है, जब दीनदयाल नगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लिया गया। दीनदयाल नगर क्षेत्र की ही रहने वाली पूनम सिरोलिया और उसके साथी जयसिंह अटल ने 30 सितंबर 2020 को इंडियन ओवरसीज बैंक की दीनदयाल नगर शाखा से गोल्ड लोन लिया था, दोनों ने बैंक में सोने के जेवर गिरवी रखकर 02 लालच 14 हजार 800 रुपये का लोन हासिल किया। लोन लेने के कुछ समय बाद दोनों के द्वारा जब लोन की क़िस्त नहीं चुकाई गई और महिला भी जेवर लेने नहीं आई है तो बैंक को शक हुआ। पड़ताल की गई तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधन की जांच में साफ हुआ कि नकली सोना बैंक में गिरवी रखा गया था, जिसमें बैंक के एक कर्मचारी और सोने के आभूषणों का मूल्यांकन करने वाले ज्वेलर्स की भूमिका भी अहम रही। मामले की शिकायत बैंक प्रबंधन ने महाराजपुरा थाना पुलिस के साथ EOW ग्वालियर और भोपाल भी की। लेकिन लंबे समय तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद बैंक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और वहां हुई सुनवाई के बाद थाना महाराजपुर पुलिस को कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं, आदेश के पालन में पुलिस को बताया गया है कि पूनम सिरोलिया, लोन स्वीकृत करने वाले बैंक कर्मी और ज्वेलरी का मूल्यांकन करने वाले बीपी ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। कोर्ट के आदेश पर महाराजपुर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 01, 2025 13:00:49
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में देवउठनी एकादशी के मौके पर आज एक मुस्लिम युवक ने घर वापसी की। इस मुस्लिम युवक ने महादेवगढ़ मंदिर में भोलेनाथ के सामने पूरे विधि विधान से सनातन में वापसी की। आज से मोहम्मद खान नाम का यह युवक महादेव बन गया। मंदिर समिति के पंडितों ने बाकायदा पंचामृत से स्नान, मुंडन करवाकर पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ हवन और पूजन करवा कर सनातन में प्रवेश करवाया। आज अमलपुरा के रहने वाले मोहम्मद खान ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बन गए। महादेवगढ़ मंदिर में अभी तक 14 मुस्लिम युवाओं ने सनातन में वापसी की है। महादेवगढ़ मंदिर के संचालक अशोक पालीवाल ने बताया कि जिन लोगों को यह एहसास है कि उनके पूर्वज हिंदू थे उनके मन में घर वापसी का भाव जागृत होता है। ऐसे लोगों के लिए महादेवगढ़ मंदिर के द्वारा हमेशा खुले हैं। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति से घर वापसी की यात्रा शुरू हुई थी, तब से फिरोज, राहुल बने, आदिल, आदित्य बने, मस्जिद के इमाम का बेटा मustफा से मारुति नंदन बना ऐसे ही एक युवक इमरान से ईश्वर बना था। आज एकादशी पर मोहम्मद से महादेव बना है। मंदिर में उपस्थित लोगों ने महादेव बने युवक को स्वस्थ और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दी। इसमें पहले से जिन लोगों ने सनातन में वापसी की वह भी मौजूद थे। मोहम्मद से महादेव बने युवक ने कहा कि बचपन से हिंदू धर्म संस्कृति से उसे लगाव था इसलिए उसने सनातन में वापसी की है।
0
comment0
Report
PMPARMAR MAHESHKUMAR AMRUTLAL
Nov 01, 2025 13:00:27
Modasa, Gujarat:शामलाजी पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की. अंडे भरने वाले कागज की ट्रे के बंडलों की आड़ में छुपाकर विदेशी शराब ले जाए जा रही थी. शामलाजी पुलिस ने 32.16 लाख रुपये की कीमत की 16080 बोतल विदेशी शराब जब्त की. शामलाजी पुलिस ने अणसोल चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब जब्त की. शामलाजी पुलिस ने कुल 44 लाख के मुद्दामाल के साथ एक आरोपी को पकड़ा. यह कार्रवाई गुजरात-राजस्थान सीमा से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताती है कि अणसोल चेकपोस्ट से आने-जाने वाली विदेशी शराब पकड़ी जाती है. पुलिस ने अंडे भरने वाले कागज की ट्रे के बंडलों की आड़ में ले जाई जा रही शराब की पेटियों का भी जखीरा पकड़ा. 32.16 लाख रुपये कीमत की 16080 बोतल विदेशी शराब कब्जे में ली गई.
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 01, 2025 13:00:09
Jhalawar, Rajasthan:भवानीमंडी (झालावाड़) झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में नारकोटिक्स पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 190 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग बरामद की गई। साथ ही मादक पदार्थ परिवहन करने में प्रयुक्त बाइक भी जप्त की गई है। नारकोटिक्स अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके चलते मुखबिर तंत्र के बताएं अनुसार गौशाला रोड पर बाइक सवार 2 लोगों को रोका गया। इस दौरान उनकी तलाशी लेने पर गुप्त तरीके से टूल बॉक्स में छिपाकर रखी 190 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। जिसे जब्त कर बाइक सवार दोनों तस्करों झिझनी निवासी लक्षमण सिंह तथा घुघवा निवासी मदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से नारकोटिक्स पुलिस पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
Nov 01, 2025 12:57:16
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 01, 2025 12:50:51
Noida, Uttar Pradesh:दशहरा बाजार में लगे पटाखा बाजार पर उठे सवाल इंदौर के दशहरा मैदान में अस्थाई पटाखों का बाजार लगा, जहां कई तरह की अनियमितता की शिकायत पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और चालानी कार्यवाही की, दरअसल देवउठनी ग्यारस याने के छोटी दीपावली पर दशहरा मैदान में लगे बाजार में पटाखों का बाजार लगा है, निगम प्रशासन को काफी अनियमितता की शिकायत । मिलने पर स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची, स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया के मुताबिक नियमों का पालन करने को लेकर दुकानदारों को कहा गया वहीं कचरा शुक्ल के रूप में दुकानदारों से 250 - 250 रुपए की रशीद काटी गई है। वही पटाखा बाजार के अध्यक्ष रितेश अग्रवाल की माने तो कहीं दुकान बिना लाइसेंस के बाजार में लग गई है जिन पर कार्रवाई की जाएगी। वही निगम द्वारा कचरा शुल्क वसूल करने कार्रवाई पर बाजार के अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम अधिक पैसा वसूल रहा है। साथ ही उन्होंने टेंट में दुकान लगाने की बात पर कहा कि कलेक्टर से उन्हें टीन शेड के लिए आदेश नहीं मिले हैं।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 01, 2025 12:50:01
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 01, 2025 12:49:50
Patna, Bihar:योगी की सभाओं में भारी भीड़ से डरी बिहार में आरजेडी,योगी प्रशंसक बोले बिहार में योगी मिर्च लग रही है आरजेडी के गुंडों को बिहार में चुनावी मौसम में विपक्षियों को योगी मिर्च जमकर लग रही है... बिहार में इस वक्त योगी मिर्च जमकर ट्रेंड कर रही है... यह मैं नहीं कर रहा हूं योगी प्रशंसक कह रहे हैं... योगी प्रशंसकों का कहना है कि योगी आ रहे हैं मिर्च बनकर बिहार गुंडो को बदमाशों को और विपक्षियों को लग रहे हैं... जहां-जहां योगी जा रहे हैं विपक्षियों का सूफड़ा साफ कर रहे हैं...इसीलिए वह उनका विरोध कर रहा है... दूसरी तरफ राजद समर्थकों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ हिंदू मुसलमानों के बीच में बंटवारा कर रहे हैं बिहार में बुलडोजर की जरूरत नहीं है...ना बुलडोजर की तेजस्वी सरकार आने के बाद बुलडोजर गायब बिहार से गायब कर देंगे... बिहार को विकास चाहिए... योगी आदित्यनाथ यूपी में रहे अपना बुलडोजर वही चलाएं ना उनकी जरूरत है बिहार में ना उनकी बुलडोजर की...
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 01, 2025 12:49:43
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top