Back
राज्य मंत्री राधा सिंह ने जन सुनवाई आयोजित की, सीधी सांसद और जिला अध्यक्ष भी शामिल
Sidhi, Madhya Pradesh
राज्य मंत्री राधा सिंह ने अपने मंत्री निवास पर जन सुनवाई का आयोजन किया। इस अवसर पर सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और जिला अध्यक्ष रामसुमीरन गुप्ता भी उपस्थित रहे। जन सुनवाई में राज्य मंत्री ने संबंधित विभागों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब छोटी-मोटी समस्याओं के लिए भी जनता को भटकना नहीं पड़ेगा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPritam Pandey
FollowJul 13, 2025 07:19:41Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन स्थित फाटक पर स्टोन डस्ट लदा ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर में लदा डस्ट ट्रैक में बिखर गया। जिससे मालदा से चलकर क्यूल जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 45 मिनट तक मिर्जाचौकी स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से रेलवे ट्रैक को खाली कराया गया। तब जाकर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
1
Share
Report
Aonla, Uttar Pradesh:
आंवला बरेली: आँवला बिजली विभाग ने सुबह मॉर्निंग वॉक के तहत आँवला नगर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया और बकाया वसूली व बिजली चोरी पकड़ी।
12
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 13, 2025 07:07:42Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
ट्रेन नीचे आने से अधेड़ की मौत
मौके पर लोगों की भीड़ हुई जमा
मृतक की अभी तक नहीं पहचान
चौमूं रेलवे स्टेशन के पास की घटना
चौमूं पुलिस पहुंची मौके पर
एंकर-जयपुर के चौमूं थाना कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन के नीचे आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। मृतक की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची...पुलिस मामले की जांच में जुटी है...
7
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 13, 2025 07:07:36Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
फल विक्रेता और ग्राहक के बीच हुआ लड़ाई झगड़ा बीच बचाव करने पहुंचे दुकानदार हुए घायल।
जहाजपुर बस स्टैंड पर फल विक्रेता वह ग्राहक के बीच फल के भाव ताव को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें फल विक्रेता ने ग्राहक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया वहीं पास ही की स्टेशनरी की दुकान के दुकानदार ने यह घटना देख कर बीच बचाव करने पहुंचे तो इस दौरान फल विक्रेता लाल कीर ने दुकानदार बंटी पथरिया के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना को देख दुकानदार के परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां फल विक्रेता ने बालाजी मिष्ठान भंडार के बाहर स्टील की कोठी से दुकानदार युवक के सिर में दे मारी जिसमें दुकानदार व उसका भतीजा गंभीर घायल हो गए जिनको जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं जहां दोनों का उपचार हुआ बाद दोनों को घर भेज दिया गया। वही मामले की सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फल विक्रेता को पकडकर थाने ले गई।
2
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 13, 2025 07:07:31Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- करौली जिले के पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी के माध्यम से बयाना क्षेत्र में पहुंच चुका है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। जिससे कोई हादसा और दुर्घटना नहीं हो,क्योंकि गत वर्ष लापरवाही के चलते 17 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। बारिश के चलते पाँचना बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसकी प्रबल संभावना है कि पाँचना के गेट फिर से खोले जायेंगे, पाँचना का पानी गम्भीर नदी के जरिये बयाना इलाके में आता है। इसलिए गम्भीर नदी के बहाव क्षेत्र में बसे गांवों के लोगों को अलर्ट किया गया है। प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जलस्तर में वृद्धि के बावजूद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो।
स्थानीय पुलिस, पंचायत समिति और सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और नदी के किनारे बसे गांवों में हालात की निगरानी कर रहे हैं।
बयाना सर्किल के डीएसपी कृष्णराज जागिड़ और विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह ने स्वयं नदी किनारे गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संपर्क साधा और उन्हें नदी से दूर रहने की सलाह दी। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर लगातार निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
सिंचाई विभाग के अनुसार, पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर तक पहुंच गया है और उसकी कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए शुक्रवार को बांध के दो गेट दो-दो फीट खोलकर करीब 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जो कि गम्भीर नदी में पहुंचा है।
बाईट -कृष्णराज जागिड़ डीएसपी बयाना।
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार, पी न्यूज(अनूपशहर)
अनूपशहर के एलडीएवी इंटर कालेज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में डीएम श्रुति शर्मा और एसएसपी डीके सिंह ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रशासनिक बैठक के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
डीएम श्रुति शर्मा ने प्रकृति को सबसे बड़ी धरोहर बताते हुए अथर्ववेद का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति से सुरक्षा पाने के लिए उसका संरक्षण आवश्यक है। एसएसपी डीके सिंह ने पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी पर जोर दिया।
एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने मानव और पर्यावरण के गहरे संबंध की बात की। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के कारण प्रकृति का दोहन हुआ है। इससे पर्यावरण में असंतुलन पैदा हुआ है।
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 13, 2025 07:07:06CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मंत्री ने चढ़ाया लंगोट न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार सुबह बिहारशरीफ स्थित ऐतिहासिक बाबा मणिराम अखाड़ा पर पहुंचकर श्रद्धाभाव से लंगोट अर्पण किया। उन्होंने बाबा की समाधि पर पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति, समृद्धि और तरक्की की मंगल कामना की। सावन माह में आयोजित लंगोट मेले के मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने बाबा मणिराम की समाधि पर पहुंचकर पूजा की और बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "बाबा मणिराम की पूजा और लंगोट अर्पण हम हर वर्ष श्रद्धा और आस्था के साथ करते हैं। बाबा से राज्य की शांति, तरक्की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ताकत देने की प्रार्थना करते हैं ताकि वह बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें।"
उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थल केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और लोक आस्था का प्रतीक है। बाबा मणिराम की कृपा से बिहार लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है।
बाइट।श्रवण कुमार मंत्री
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 13, 2025 07:06:48Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग....
आगरा में प्रेमी ने प्रेमिका को बीच सड़क पीटा
गाल पर मारे कई थप्पड़, फिर मारने को जूता उठाया
पूरे घटना क्रम का राहगीरों ने वीडियो बना किया वायरल
बीच सड़क प्रेमी प्रेमिका का तमाशा देखने को लगा भीड़ का ताता
आपस में झगड़ रहे दोनों प्रेमी प्रेमिका थे नशे की हालत में
खेरिया मोड़ का था युवक तो युवती रावली मंदिर के पास की है निवासी
दोनों है शादीशुदा, अपने परिवार से रहते है अलग
सेक्टर 10 आवास विकास शुक्रवार रात के बताए जा रहे वायरल वीडियो
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 13, 2025 07:06:35New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- नई टिहरी में एफ ब्लॉक बिल्डिंग के लोगो को बना बरसात में खतरा।
Anchor- नई टिहरी शहर में एफ ब्लॉक की बिल्डिंग पहले ही जर्जर स्थिति में है और अब नजदीकी विद्या मंदिर स्कूल द्वारा भी बिल्डिंग के पीछे मलबा डंप किया जा रहा है जिससे बिल्डिंग की वाल टूट चुकी है और बिल्डिंग को भी खतरा बना हुआ है,स्थानीय लोगो का कहना है कि आज तक बिल्डिंग का मेंटेनेंस नहीं हो पाया है और अब स्कूल द्वारा मलबा डंप किए जाने से बारिश होने से बिल्डिंग की सेफ्टी वाल टूट गई है,वही बच्चों को भी खेलते हुए खतरा बना हुआ है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
Byte-1- रमेश ममगई,स्थानीय निवासी
Byte-2- उमा देवी, स्थानीय निवासी
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 13, 2025 07:06:28Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश होने से पहूज समेत कई छोटी नदियां उफना गई हैं। पहूज नदी सबसे अधिक उफान पर दिख रही है। धसान और सुखनई नदी में भी पानी का तेज बहाव हो रहा। देर रात तक पारीछा बांध से 1.20 लाख क्यूसेक जबकि लहचूरा बांध से 1.42 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया। नदियों के उफनाने से तीन दर्जन से अधिक रपटे पानी में डूब गए। इससे आसपास के करीब 50 गांवों में आवागमन ठपं पड़ गया और रास्ता कट गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को नदी और बांध के किनारे न जाने की सलाह दी, साथ ही निगरानी समिति गठित कर दी गई है।
वी/ओ.1- झांसी जनपद और आसपास के इलाकों में रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। पहूज नदी उफनाने से रक्सा, बेदौरा, बबीना, सिलगुवां भांडेर की ओर रपटे पानी में डूब गए हैं, उधर लहचूरा बांध के भी गेट खोलकर 1,12 हजार क्यूसेक से पानी छोड़ा गया इससे धसान नदी के बहाव में तेजी आई है। वहीं देर रात पहूज बांध और पहाड़ी बांध से भी 5000 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया। नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने नदी और बांध के किनारे लोगों को न जाने की सलाह दी है। ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल और ग्राम सचिव को सतर्क कर दिया गया है। यह लोग बांधो और नदियों पर नजर बनाए हुए हैं
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 07:06:02Morena, Madhya Pradesh:
NOTE -- वीडियों के वाटरमार्क को ब्लर करवा लें
ग्वालियर,
शहर की सड़कों पर बाइक सवार युवकों ने किया स्टंट,
बाइक के स्टैंड से निकली चिंगारी,
हरियाणवी सिंगर के सॉन्ग लगाकर बनाई रील,
बाइक सवार युवकों के स्टंट बाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ,
सिटी सेंटर इलाके का बताया जा रहा है वायरल वीडियो,
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 13, 2025 07:05:35Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANK/ratlamI
सावन माह की पावन शुरुआत के साथ ही रतलाम में शिवभक्ति की अनुपम झलक देखने को मिली। रविवार को बाजना बस स्टैंड स्थित काश्यप भवन में विशेष सामूहिक शिव अभिषेक पूजन का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में 121 श्रद्धालु जोड़ों ने भाग लिया, प्रत्येक जोड़े ने मिलकर 108 मिट्टी के शिवलिंग बनाए। इस तरह कुल 13,068 शिवलिंगों का एक साथ पूजन और अभिषेक किया गया।
भक्तिमय माहौल में मंत्रोच्चार और जलधाराओं के बीच शिव नाम की गूंज हर दिशा में सुनाई दे रही थी। आयोजन की शोभा बढ़ाने छत्तीसगढ़ से पधारे राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पंडित युवराज पांडे भी शामिल हुए। उनके साथ नित्यानंद आश्रम के पूज्य नारन्दनंद महाराज ने भी पूजन में भाग लिया।
सावन माह की शुरुआत हो चुकी है और शिव भक्त लगातार अलग अलग शिव बहकाती आयोजन मे जुटे है
रतलाम
Chnadrshekhar सोलंकी
9039441511
1
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 07:05:09Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक चर्चित मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कोरबा निवासी सीनियर एडवोकेट श्यामल मल्लिक की उस अपील को खारिज कर दिया है। जिसमें उन्होंने डीएनए टेस्ट कराने के फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। यह मामला उस समय चर्चा में आया था, जब 37 वर्षीय महिला वकील ने अपने सीनियर एडवोकेट पर जूनियर के रूप में काम करने के दौरान शारीरिक शोषण का आरोप लगाया।महिला का दावा है कि इस संबंध के परिणामस्वरूप उसने एक बच्चे को जन्म दिया और अब वह बच्चे के जैविक पिता की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण चाहती है। महिला की याचिका पर फैमिली कोर्ट ने 8 अक्टूबर 2024 को डीएनए जांच को अनुमति दे दी थी। इसके खिलाफ एडवोकेट मल्लिक ने हाईकोर्ट में से अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर इस आदेश को चुनौती दी थी। पहले चरण में हाईकोर्ट ने आंशिक राहत देते हुए कहा था कि डोएनए टेस्ट का निर्णय दोनों पक्षों के साक्ष्य दर्ज होने के बाद किया जाए। हालांकि, याचिकाकर्ता ने बाद में एक नई याचिका दाखिल कर फिर से फैमिली कोर्ट के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह अधिकार क्षेत्र पहले ही तय हो चुका है और फैमिली कोर्ट इस मामले में पूर्ण रूप से सक्षम है। हाईकोर्ट ने यह भी रेखांकित किया कि याचिकाकर्ता ने स्वयं 4 जुलाई 2024 को डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल दिया था। जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने जांच की प्रक्रिया को स्वीकार किया था। इसके बावजूद तथ्यों को छुपाकर दोचारा याचिका दाखिल करवा न्यायालय की प्रक्रिया के दुरुपयोग के रूप में देखा गया। हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि याचिकाकतों के सभी मुद्दे पहले ही तय हो चुके हैं और कोई बया कानूनी आधार प्रस्तुत नहीं किया गया है।इसलिए याचिका को खारिज किया जाता है। इसके साथ ही पहले दी गई अंतरिम राहत को भी समाप्त कर दिया गया है।दरअसल, महिला में पैमिली कोर्ट में यह तर्क दिया कि उसकी बच्ची नाबालिक है। इसलिए उसके बॉयोलॉजिकल पिता की जानकारी होना जरूरी है। ताकि, उसके पिता का अधिकार मिल सके। महिला का यह मी आरोप है कि जूनियर के तौर पर काम करने के दौरान एडवोकेट में उनका यौन शोषण किया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह बात भी सामने आई कि यह मामला केवल एक विवादित पितृत्व का नहीं बल्कि न्यायिक पेशे की मर्यादा महिला वकीलों की गरिमा और नैतिक जिम्मेदारियों का भी प्रश्न है। जहां एक ओर महिला वकील अपने अधिकार और बच्चे के भविष्य के लिए संघर्ष कर रही है।
3
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 13, 2025 07:04:59Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- डीग जिले के नगर उपखण्ड के गांव आरसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में
स्कूल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों की सहायता से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण किया गया।
1
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 13, 2025 07:04:52Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,
नाथद्वारा इलाके में अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई,
कार्रवाई के दौरान टीम ने एक गाड़ी को किया जप्त,
जप्त की गई पिकअप गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब की गई बरामद,
राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के निर्देशन पर हुई कार्रवाई,
राजसमंद आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में गणपतलाल सिंह सहित टीम की कार्रवाई,
पकड़ी गई गाड़ी से कुल 135 अवैध शराब के कार्टन हुए बरामद,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के निर्देशन और आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में गणपतलाल सिंह सहित टीम ने एक टेंपो गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 135 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आबकारी विभाग ने गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है। आबकारी विभाग की इस सतर्कता से न सिर्फ राजस्व को नुकसान से बचाया गया है, बल्कि शराब तस्करी की एक बड़ी साजिश को भी नाकाम किया गया है।
बाइट,लोकेश जोशी,जिला आबकारी अधिकारी, राजसमंद
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
3
Share
Report