Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sidhi486661

सीधी में नेउर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Jul 30, 2024 11:24:03
Sidhi, Madhya Pradesh

सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में कमच बाजार के पास नेउर नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। ग्रामीणों ने पोड़ी चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना से गांव में सन्नाटा छा गया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 12, 2025 03:05:59
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से 1 अंतर्जनपदीय वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के पास से तमंचा कारतूस के अलावा सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए है। इटावा जनपद के थाना बकेवर इलाके के महासिंहपुर नहर पुल पर जब पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला रही थी तब पुलिस ने एक बाइक आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी तभी जवाबी कार्यवाही मे लोकनिर्माण बाइक सवार के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़ गए अभियुक्त का नाम धीरू है जो कि औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जो अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त है जिसके ऊपर 31 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 तमंचा,2 जिंदा कारतूस,4 खोखा कारतूस,1 चोरी की बाइक,1 सोने की अंगूठी,1 जोड़ी पायल,2 सोने की नाक की बाली,1 चांदी की अंगूठी,1 चांदी की बाल चोटी,के अलावा अन्य समान व 4 हजार रुपए नगद बरामद हुए है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 12, 2025 03:05:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद ट्रेन पलटाने की साजिश या तकनीकी खराबी – फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा टला पहले भी भटासा स्टेशन पर लकड़ी रक्खी गई थी फिलहाल रात को ट्रैक की मरम्मत के बाद गुजरी ट्रेन फर्रुखाबाद से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले में ट्रेन पलटाने की साजिश को रेलवे की सतर्कता ने नाकाम कर दिया। कमालगंज और खुदागंज रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन का एक हिस्सा टूटा मिला, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रात करीब 9 बजे इस रूट से गुजरने वाली थी। तभी रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली कि कमालगंज के कतरौली पट्टी के पास पटरी टूटी हुई है। आनन-फानन में रेलवे ने सभी अप और डाउन ट्रेनों को रोक दिया और ट्रैफिक को कंट्रोल में लिया।साजिश का या तकनीकी खुलासा होते ही आसपास के सभी स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई। बताया जा रहा है कि कालिंदी एक्सप्रेस को गुरसहायगंज स्टेशन पर 40 मिनट तक रोका गया, जबकि फर्रुखाबाद से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को कमालगंज में करीब तीन घंटे तक रोके रखा गया। इसके अलावा कानपुर से फर्रुखाबाद आने वाली ट्रेन को खुदागंज स्टेशन पर रोक दिया गया।रेलवे इंजीनियरों और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। देर रात तक लाइन को ठीक कर ट्रेनें धीरे-धीरे अपने रूट पर रवाना हुईं।फिलहाल, रेलवे प्रशासन मामले की जांच में जुटा है कि पटरी टूटने की यह घटना तकनीकी खराबी थी या किसी के द्वारा रची गई साजिश。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 12, 2025 03:04:58
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद से पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच और संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। बीती रात एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित थाना पुलिस बल, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने स्टेशन क्षेत्र से लेकर मुख्य मार्गों तक सघन चेकिंग की। दरअसल, रतलाम आतंकी गतिविधियों को लेकर संवेदनशील शहर रहा है। यहां पहले भी आतंकियों के मकानों पर बुलडोज़र कार्रवाई और एनआईए द्वारा पाँच लाख के इनामी आतंकी की गिरफ्तारी जैसी बड़ी कार्रवाइयाँ हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस पूरी सतर्कता के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में जुटी है।
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Nov 12, 2025 03:03:38
Bhandara, Maharashtra:ट्रॉलीसह ट्रॅक्टर उलटून चालक जागीच ठार...बोथली-पारडी मार्गावरील अपघातामुळे गाव शहारले.. हा अपघाताची घटना बोथली ते बारव्हा मुख्य रस्त्यावर सुन्निता सूर्यवंशी यांच्या शेताजवळ घडली.पारडी येथील पोलिस पाटील मनोज हुकरे यांनी स्वतःच्या शेतातील मळणी केलेले धान स्वतःचे मेशी एमएच ३५ जी. ८७७२ क्रमांकाचे ट्रॅक्टरने घटनेच्या दिवशी सकाळीच बोथली येथील शासकीय आधारभूत धान पाठविले होते. ट्रॅक्टर ट्रॉलीतील धानाचे पोते खाली करून चालक उमेश किरसान ट्रॅक्टर घेऊन बोथलीवरून पारडीकडे परत येत होते. अशातच बारव्हाकडून बोथलीकडे काही महिलामजाूर जात होत्या. रस्त्याच्या कडेला शेतकऱ्याने कित्येक दिवसांपासून दगड काढून ठेवले होते. त्या ठिकाणी महिलांना वाचविण्याच्या प्रयत्नात ट्रॅक्टर चालकांचे नियंत्रण सुटले.ट्रॅक्टर दगडांवरून गेल्याने अपघात घडला.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 12, 2025 03:03:19
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:अमेरिकी नागरिकांना फसवून कोट्यवधी रुपयांची लूट करणाऱ्या बहुचर्चित बनावट कॉल सेंटर प्रकरणात १०७ आरोपींनी सादर केलेल्या नियमित जामीन अर्ज १०६ आरोपींचा जामीन अर्ज प्रथम वर्ग न्यायदंडाधिकारी यांनी नामंजूर केला. एका महिलेला वैद्यकीय पार्श्वभूमीवर २५ हजारांच्या जातमुचलक्यावर 30 दिवसांचा जमीन देण्यात आलाय... २७ ऑक्टोबर रोजीएमआयडीसीतील एसटीपीआय येथील कनेक्ट इंटरप्रायजेस या कॉल सेंटरवर पोलिसांनी छापा टाकला. कारवाईदरम्यान ११६ जणांना ताब्यात घेण्यात आले. त्यापैकी एका अल्पवयीन मुलीला नंतर जामिनावर सोडण्यात आले. या प्रकरणात उर्वरित सर्व आरोपींची न्यायालयीन कोठडीत रवानगी करण्यात आली.
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 12, 2025 03:02:57
Latehar, Jharkhand:लातेहार जिले सरयू प्रखंड डोरम गाव गाव जहाँ की लगभग 300 घरों आबादी वाले वाले गाव में रहने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है । आजादी के लंबे असरे के बाद भी इस गांव में लोगो के जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं इस गांव में सरकार के द्वारा बिजली को लेकर गांव में वर्षों पहले बिजली के पोल और बिजली के तार जरूर लगाए गए । लेकिन इस गांव बिजली की रौशनी नहीं पहुंची इस गांव के लोग आज भी ढिबरी जलाकर जीवन बसर करने को विवश है । बड़े ही दिलचस्प की बात तो यह की सरकार के द्वारा सोलर पानी की टंकी लगाई गई लेकिन आज तक सोलर पानी की टंकी गांव की खूबसूरती जरूर बनाई है लेकिन एक दिन भी इस जल मीनार से पानी लोगो की प्यास नहीं बुझी । आज भी लोग नदी के चुवाड़ी खोदकर पानी पाइन को विवश है इस गाव में चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियो के ग्रामीणों के घर जरूर आते लेकिन महज जनप्रनिधियों के द्वारा आश्वाशन जरूर मिलता लेकिन समस्या का निदान आज तक नहीं हो सका । वही स्थानीय ग्रामीणों ने आज लातेहार जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है प्रशासन से बिजली को लेकर बिजली विभाग के अभियंता को अल्टीमेटम दिया बिजली नहीं मिली तो बिजली विभाग कार्यालय का तालाबंदी किया जाएगा । वही से मामले में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने बताया की लातेहार जिले के कई गावों में बिजली बहाल करने में पहल की जा रही है जल्द ही इस गांव की बिजली की समस्या का निदान कर दिया जाएगा ।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 12, 2025 03:02:25
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद से पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच और संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। बीती रात एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित थाना पुलिस बल, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने स्टेशन क्षेत्र से लेकर मुख्य मार्गों तक सघन चेकिंग की। दरअसल, रतलाम आतंकी गतिविधियों को लेकर संवेदनशील शहर रहा है। यहां पहले भी आतंकियों के मकानों पर बुलडोज़र कार्रवाई और एनआईए द्वारा पाँच लाख के इनामी आतंकी की गिरफ्तारी जैसी बड़ी कार्रवाइयाँ हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस पूरी सतर्कता के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में जुटी है।
0
comment0
Report
Nov 12, 2025 03:00:43
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर तहसील क्षेत्र में धान व खाद केंद्रों पर किसानों की समस्याओं के विरोध में अन्नदाता किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर तहसीलदार विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा । जिला अध्यक्ष अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में किसान नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सहजपुर स्थित साधन सहकारी समिति असमधा में किसानों को सहकारी समिति का सदस्य बनने के बाद भी खाद नहीं दी जा रही है यहां सचिव अपनी मनमानी से अपने चेहतो को खाद के टोकन सुबह ही वितरित कर देते हैं जिससे बिचौलिए लाइन में लगकर खाद लेते हैं और आम किसानों को खाद नहीं मिलने से उनकी बुवाई पिछड़ रही है। किसानों को निजी दुकानदारों से महंगी दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है कहा क्षेत्र में धान खरीद केंद्र तो सरकारी खुल गए लेकिन उनमें किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top