Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sidhi486661

सीधी में नेउर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Jul 30, 2024 11:24:03
Sidhi, Madhya Pradesh

सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में कमच बाजार के पास नेउर नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। ग्रामीणों ने पोड़ी चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना से गांव में सन्नाटा छा गया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 10, 2025 01:52:14
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 10, 2025 01:46:09
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां आग लगने एक साड़ी दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। वही इस आग लगी में तकरीबन 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद घटनास्थल पर घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना बछवारा थाना क्षेत्र, के जिला परिषद मार्केट में स्थित ईश्वर की दुकान “SK वर्ल्ड इंटरप्राइजेज की है। बताया जा रहा है कि बीती रात दुकान में भीषण आग लग गई। आज इतना विकराल रूप ले रखा था की दुकान में रखें कीमती साड़ी सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में करीब 20 लाख रुपये मूल्य का रेडిమेड कपड़ा जलकर राख हो गया। धुआं उठता देख स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में मौके पर जुट गए और तुरंत बछवाड़ा थाना में मौजूद मिनी फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद तेघड़ा फायर स्टेशन से बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई, जिसने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
3
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 10, 2025 01:45:53
Danapur, Bihar:दियारा में दर्दनाक हादसा: मकान का छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, इंदिरा आवास योजना के तहत बना था घर पटना के दियारा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में रविवार की देर रात एक परिवार पर कहर टूट पड़ा, जब उनके घर का छत अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में गृहस्वामी बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), पुत्र मो. चांद (10), पुत्री रूकशार (12) और छोटी बेटी चांदनी (2) की मौके पर ही मौत हो गई। रात के सन्नाटे में मच गई चीख-पुकार रविवार की रात लगभग पौने दस बजे बबलू खान का परिवार रोज की तरह रात का खाना खाने के बाद घर में सोने चला गया था। अचानक जोर की आवाज के साथ पूरा मकान का छत धराशायी हो गया। आवाज सुनते ही गांव के लोग दौड़ पड़े। चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। मलबे में दबे परिवार की चीखें सुनाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह अकिलपुर थाना पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। लेकिन जब तक बबलू खान और उनके परिवार को बाहर निकाला गया, तब तक सभी की सांसें थम चुकी थीं। इंदिरा आवास योजना के तहत बना था मकान ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था। कई साल पहले बना यह मकान पुराना और जर्जर हो चुका था। लगातार बारिश और नमी के कारण मकान की दीवारें कमजोर पड़ गई थीं। ग्रामीणों का कहना है कि छत में पहले से दरारें आ चुकी थीं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे इसकी मरम्मत नहीं करा सके। पूर्व प्रमुख सी.पी. सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि “यह हादसा बेहद दर्दनाक है। गरीब परिवार के ऊपर आसमान टूट पड़ा है। इंदिरा आवास के तहत बने कई मकान इस इलाके में जर्जर हो चुके हैं। प्रशासन को तत्काल सभी पुराने आवासों की जांच करानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।” पूरे गांव में पसरा मातम हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के घर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं। हर किसी की आंखें नम हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे और महिलाएं लगातार बेहोश हो रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए अकिलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटवाकर शवों को बाहर निकाला गया। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा पूरी तरह मकान के छत गिरने से हुआ है, और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन से मुआवजे की मांग ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मृतक परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व प्रमुख सी.पी. सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि तुरंत राहत राशि उपलब्ध कराए और इंदिरा आवास योजना के तहत बने पुराने मकानों की स्थिति की जांच कराए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे से निर्दोष लोगों की जान न जाए। मानस नयापानापुर की यह घटना पूरे दियारा क्षेत्र को झकझोर गई है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही और निरीक्षण की कमी का परिणाम है। अब सबकी नजर प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है।
1
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Nov 10, 2025 01:45:36
Satara, Maharashtra:सातारा - साताऱ्यातील रहिमतपूर येथे झालेल्या सभेत राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी मला वेगवेगळ्या कारणावर टार्गेट केलं जातं मला त्याबद्दल काही माहित नव्हतं असं सांगत पुन्हा एकदा पुणे जमीन घोटाळा प्रकरणावर वक्तव्य केलं आहे. मी सकाळी सहाला कामाला लागतोय रात्री दहा वाजता घरी जातोय त्यामुळे मला काही माहित नाहीये.नंतर मी माहिती घेतली त्यात काही व्यवहार झाला नाही एक रुपया कोणाला दिला नाही कुणाकडून घेतला नाही.त्याच बरोबर मुख्यमंत्र्यांनी या प्रकरणात लक्ष घातले असून तिघांच्या वर गुन्हा दाखल झालाय असं सांगत या प्रकरणाशी आपला संबंध नसल्याचं अजित पवारांनी स्पष्ट केलं आहे.
4
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 10, 2025 01:32:11
Charkhi Dadri, Haryana:चरखी दादरी में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला आया सामने: पुलिस थाने पहुंचे लोग, पुलिस जांच में जुटी चरखी दादरी। दादरी शहर में दो लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद हिंदू परिषद के लोगों में रोष बना हुआ है और उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दे कि काफी संख्या लोग पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर बताया कि दिल्ली से आये हुए दो लोग राजेश व कन्हैया दादरी शहर में लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। हिंदू परिषद के लोगों द्वारा पुलिस थाने पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। हिंदू परिषद के लोगों ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई एएसआई भीम सिंह ने बताया कि हिंदू परिषद के लोगों द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
4
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 10, 2025 01:31:50
3
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 10, 2025 01:31:31
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर CM साय करेंगे गुजरात का दो दिवसीय दौरा.. 10 और 11 नवंबर को गुजरात में रहेंगे CM साय.. आज सुबह 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए होंगे रवाना.. गुजरात में CM भूपेंद्र पटेल से करेंगे मुलाकात.. गांधीनगर CM हाउस में इन्वेस्ट गुजरात कार्यक्रम में होंगे शामिल. CM डैशबोर्ड एंड CM जनशिकायत सिस्टम का प्रेजेंटेशन देखेंगे.. NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का करेंगे दौरा.. साबरमती रिवरफ्रंट जाएंगे और लंच करेंगे CM साय.. गुजरात में केवड़िया का दौरा भी करेंगे CM साय.. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के साथ भारत पर्व 2025 में होंगे शामिल.. कार्यक्रम के बाद एकता प्रकाश पर्व में भी होंगे शामिल.. केवड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे CM साय.. 11 नवंबर को इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में होंगे शामिल
5
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 01:31:23
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ के शहीद पथ पर कार स्टंट और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में एक युवती चलती कार की खिड़की से बाहर झुककर अश्लील हरकत करती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रही कार का नंबर UP 14, जो गाजियाबाद जिले की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है, लेकिन वायरल फुटेज में शहीद पथ का इलाका साफ दिखाई दे रहा है। कार नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रहा है। राजधानी का शहीद पथ कार और बाइक स्टंट करने वालों का अड्डा बन चुका है। इससे पहले भी कई बार यहां स्टंटबाजों ने हुड़ड़दंग मचाया है, लेकिन पुलिस की खौफ की कमी के कारण इस तरह की घटना रुक नहीं रही है।
5
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 10, 2025 01:31:07
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:नाथद्वारा थाना इलाके में स्थित ढाबे पर किसी बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि ढाबे पर खाना खाने के दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई और देखते ही देखते बहस झगड़े में तब्दील हो गई। वहीं इस झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस द्वारा घायलों का अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा। जिला, राजसमंद, जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
4
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 10, 2025 01:30:53
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिछीवाड़ा मार्ग बलवाड़ा फाटक के पास बीती रात कार पर पथराव की घटना सामने आई। पथराव से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर घायल हो गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार मेहुल चौबीसा अपने भाई यनिश चौबीसा और इन्फ्लुएंसर ऋतिक राठौड़ समेत रविवार की रात रतनपुर से वापस डूंगरपुर आ रहे थे। लौटते समय बलवाड़ा फाटक के पास कार रोक कर पीछे से पत्थर मार दिए गए जिससे सिर पर खून बहने लगा। कार के आगे-पीछे शीशा टूट गया। घायल को अस्पताल भर्ती किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी है
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top