Back
पोहरी विद्यायक कैलाश कुशवाहा पोहरी द्वारा मंत्री कैलाश विजय वर्गीय नगरीय विकास एवं आवास, कैबिनेट मंत्री को लिखा पत्र
Nanora, Madhya Pradesh
पोहरी विद्यायक कैलाश कुशवाहा पोहरी द्वारा मंत्री कैलाश विजय वर्गीय नगरीय विकास एवं आवास, कैबिनेट मंत्री को लिखा पत्र नगर पालिका शिवपुरी एबं नगर परिषद पोहरी में व्याप्त भ्रष्टाचार की भौतिक जाँच हेतु जाँच दल गठित कराने बाबत
11
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowJul 14, 2025 10:00:46Damoh, Madhya Pradesh:
तीन महीने पहले हुई थी शादी, मायके आई नव विवाहिता को सांप ने काटा, हुई मौत...
एंकर/ दमोह जिले के तारादेही थानां क्षेत्र से एक हादसा सामने आया है जब एक नवविवाहिता को सांप ने काटा और महिला की जान चली गई। तारादेही के हर्रई की रानू आदिवासी की शादी तीन महीने पहले नरसिंहपुर में हुई थी और कुछ दिन पहले ही वो अपने मायके आई थी , रात में रानू आराम से पलंग पर सो रही थी कि इसे जहरीले सांप ने काट लिया, जहर इतना तेज था कि कुछ ही देर में महिला की हालत बिगड़ गई। रानू के परिजन उसे लेकर तेंदुखेड़ा के सिविल अस्पताल आये लेकिन तब तक उसकी जान चली गई थी। डाक्टर के मुताबिक सांप का जहर काफी तेज महिला के शरीर मे फैल गया जिस वजह से वो ज्यादा देर ज़िंदा नही रह पाई। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।
बाईट- कम्मू ( मृतिका के पिता)
बाईट- डॉ अशोक बरोनिया ( चिकित्सक सिविल अस्पताल तेंदुखेड़ा दमोह)
0
Share
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 14, 2025 10:00:39Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - पुतला दहन करने पहुँची एनएसयूआई, पुलिस से हुई झूमाझटकी
एंकर...... सोमवार को एनएसयूआई ने बिलासपुर परीक्षा घोटाला, स्कूलों में किताब वितरण और फीस के मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम रखा.... यह कार्यक्रम कांग्रेस राजीव भवन से शुरू हुआ, लेकिन जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ता पुतला दहन की तैयारी में जुटे, वहां पुलिस पहुँच गई.... इसी बीच राजीव भवन परिसर में पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी और खींचतान शुरू हो गई..... एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुतला जलाने से पहले ही पुलिस ने रुकावट डाली, इसलिए वे आक्रोशित होकर कोतवाली थाना पहुँच गए और वहाँ प्रदर्शन शुरू कर दिया.... पुलिस ने स्थिति संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को थाना परिसर से हटाया..... इस दौरान हल्की झूमाझटकी भी हुई जिससे माहौल गरमा गया.... फिलहाल मामला शांत है।
बाईट - राजा देवांगन जिलाध्यक्ष एनएसयुआई धमतरी
बाईट - मोनिका मरावी डीएसपी धमतरी
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 14, 2025 10:00:31Ratlam, Madhya Pradesh:
चंदारशेखर SOLANKI/रतलाम
रतलाम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इंदौर इनकम टैक्स की टीम ने रतलाम की बैंक कॉलोनी में निवासरत सुरेश गुप्ता के घर पर छापामार कार्रवाई की है। सुरेश गुप्ता खुद एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बताए जा रहे हैं। टीम द्वारा घर में दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। कार्रवाई किस शिकायत के आधार पर की गई है, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आईटी की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है और आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इलाके में इस कार्रवाई को लेकर हलचल और चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि इनकम टैक्स विभाग या संबंधित अधिकारी की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। मामले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
रतलाम
chnadrshekhar सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 14, 2025 10:00:24Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर।
रेलवे बस स्टैंड पर आग का गोला बनी सरकारी बस,मचा हड़कंप
बस स्टैंड में धूं धूं कर जली सरकारी बस.
राप्ती नगर बस डिपो की बस हुई आगलगी की शिकार
बस स्टैंड में बस को जलती देख परिसर में मची अफरा तफरी।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया आग से कोई भी जनहानि नही हुई।
डीजल लीक होने के कारण आग लगने की आशंका।
गोरखपुर के रेलवे रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड का मामला।
बाईट: लव कुमार सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी।
0
Share
Report
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना क्षेत्र में मड़ौली गांव में स्थित तालाब में जल निकासी न होने से तालाब का दूषित पानी लोगों के घरों में घुस गया है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। भ्योखर गांव में स्थित तालाब में जल निकासी के लिए बनाया गया नाला खरपतवार से पटा पड़ा है। पिछली दिनों हुई बारिश की वजह से बरसात का पानी तालाब में जमा हो गया है। जिसकी वजह से तालाब के पानी की निकासी न होने से गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
3
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य तीर्थ में सोमवार को भोलेनाथ के प्रिय श्रावण मास के प्रथम सोमवार के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने सुबह 4 बजे से पहले ही तीर्थ के प्राचीन शिवालयों बाबा भूतेश्वर नाथ , काशी विश्वनाथ , देवदेवेश्वर नाथ , सिद्धेश्वरनाथ , महामृत्युंजय, रुद्रावर्त आदि में अपने आराध्य भोलेनाथ पर जल अर्पण के साथ गाय के दूध , भंग , धतूरा , बेलपत्र , मन्दारपुष्प आदि शिवप्रिय पूजन सामग्रियों से विधिविधान सहित पूजन किया से आपने आराध्य को प्रसन्न करने का क्रम शुरू कर किया था जो देर शाम तक चलता रहा , इस मौके पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने तीर्थ स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक , जलाभिषेक आदि अनुष्ठानों के माध्यम से पूजा पाठ किया।
3
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 14, 2025 09:38:09Ambala, Haryana:
एंकर- अंबाला शहर में चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर किए जाने की मांग उठी है। मीट की दुकानों को शहर से बाहर निकालने की आवाज़ गौरक्षा दल के सदस्यों ने उठाई है। इसके लिए गौरक्षा दल के सदस्यों ने एक ज्ञापन नगर निगम के AMC को सौंपा है। जिस पर अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेने की बात कही है।
वीओ- अंबाला शहर में चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर किये जाने का मुद्दा उठा है। आज गौरक्षा दल के सदस्यों ने नगर निगम में अधिकारियों को ज्ञापन देकर यह मांग की है। गौरक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि शहर में जगह जगह चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर एक जगह शिफ्ट किया जाए। गौरक्षा दलों द्वारा उठाई गई मांग को लेकर निगम अधिकारी भी गंभीर दिखाई दिए। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले पर तुरंत टीम गठित कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट- मोनू चावला, गौरक्षा दल सदस्य
बाईट- दीपक सूरा, AMC नगर निगम
3
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 09:37:48Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
कठूमर उपखंड क्षेत्र में कस्बे के मुख्य बाजार गणेश मंदिर, झोपड़ी वाले सीताराम जी व लक्ष्मी नारायण जी मंदिर, सहित लगभग सभी मंदिरों पर महिला श्रद्धालुओं का सोमवार को प्रातः काल सूर्य उदय के साथ ही तो दोपहर बाद तक महादेव पूजन के लिए तांता लग गया. श्रद्धा व उमंग के साथ महिला श्रद्धालुओं में उत्साह के साथ पूजन के लिए महिला श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा. फिर भी श्रद्धा के साथ भजनों व कथा का श्रवण किया गया. महिला श्रद्धालु तनु खंडेलवाल ने बताया कि पूजन के लिए एक घंटा इंतजार करना पड़ा. लेकिन पूजा कर शांति मिली है. घर व क्षेत्र में सुख शांति की कामना के साथ पूजा अर्चना की गई .और सभी महिलाएं सुरक्षित रहें और राजस्थान सरकार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं और सशक्त हुई है. महिलाओं को अब रोजगार मिलने लगा है. अब महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगी है.
वाइट:- तनु खंडेलवाल, महिला श्रद्धालु
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 14, 2025 09:37:38Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - किसान जब खेतों में बीज बोता है,तो साथ में उम्मीदें बोता है। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इन उम्मीदों को इल्ली ने चट कर दिया है। खेड़ीसांवलीगढ़ समेत कई इलाकों में सोयाबीन की फसल पर नए किस्म की इल्ली ने ऐसा कहर बरपाया है,जो किसान कभी भूल नहीं पाएंगे। ये जो सूखे हुए तने दिख रहे हैं,ये सिर्फ पौधे नहीं हैं ये बैतूल के किसान की उम्मीदें हैं,जो अब जड़ से खत्म हो चुकी हैं। खेड़ीसांवलीगढ़ के इन खेतों में सोयाबीन के पौधे इल्ली के हमले का शिकार हो चुके हैं। खेतों में इल्ली ऊपर से हरी पत्तियां खा रही है और ज़मीन के अंदर जड़ों को खोखला कर रही है। यानी किसान की मेहनत को ऊपर से भी और अंदर से भी चट कर रही है। बैतूल जिले में इस साल करीब 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन बोई गई थी। लेकिन अभी शुरुआती चरण में ही फसल पर इस कदर हमला हुआ है कि किसान निराश हो गए हैं। बता दें कि एक एकड़ जमीन में किसानों को सोयाबीन में अभी तक 15 हजार रुपए खर्च आ चुका है ऐसे में इल्लियों के प्रकोप ने किसान की हालत खराब कर दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कृषि अधिकारियों को शिकायतें देने के बावजूद अब तक न कोई सर्वे हुआ,न ही कोई अधिकारी खेतों में पहुंचा। कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि सोयाबीन में इल्ली लगने की शिकायतें मिली हैं। जल्द ही वैज्ञानिकों की टीम खेतों में जाकर जांच करेगी। साथ ही कुछ दवाओं और उपायों के सुझाव भी दिए गए हैं। खेती अगर भारत की रीढ़ है,तो किसान उसका मेरुदंड,लेकिन जब वही किसान अपनी मेहनत पर कीड़े रेंगते देखे,तो अगली बार हिम्मत कहां से लाएगा? सरकार और प्रशासन को चाहिए कि तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा और तकनीकी सहायता दी जाए,वरना अगली फसल में ये खेत सूने रह जाएंगे और किसान मायूसी में डूब जाएगा।
बाइट -1- मनोज पाल,प्रभावित किसान
बाइट -2- लक्ष्मण गायकवाड़, प्रभावित किसान
बाइट -3-डॉ आनंद बड़ोनिया,जिला कृषि विस्तार अधिकारी बैतूल
WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 09:37:27Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग
फर्जी पता लिख युवती को अस्पताल में कराया भर्ती
जिला अस्पताल में युवती को कराया भर्ती
मौत होते ही भर्ती कराने वाले भाग निकले
30 साल की सोनी निवासी चेतकपुरी भर्ती करने वालों ने लिखवाया
पुलिस ठिकाने पर पहुंची तो पता निकला फर्जी
मुरार पुलिस ने शव को PM हाउस भिजवाया
युवती को भर्ती कराने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
CCTV में कैद हुए युवती को अस्पताल लाने वाले लोग
तीन लोग युवती को अस्पताल लाए थे
मौत के बाद तीनों हुए फरार,
पुलिस CCTV के आधार पर तलाश में जुटी
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 14, 2025 09:37:18Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
राजधानी में बदमाशों की धर पकड़ जारी
कोहेफिजा थाना पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
महिला के साथ की थी लूट छीनी थी सोने की चेन
टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश का निकाला जुलूस
बदमाश के पास से तलवार की जब्त
0
Share
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 14, 2025 09:37:12Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
जनपद में तेज बारिश हुई शुरू बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत।।
जनपद में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक बारिश ,तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान होने की जताई संभावना।।
जिला प्रशासन ने बारिश के अलर्ट को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश।।
बड़ी संख्या में कावड़ यात्री आ रहे कावड़ यात्रा पर जिला प्रशासन ने सुरक्षित यात्रा करने की अपील की।।
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 14, 2025 09:37:00Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां काराकाट थाना क्षेत्र के किरही गांव में एक 14 वर्षीय बालक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। परिजन का आरोप है कि उनके पड़ोसी से उनका जमीन का विवाद चल रहा है। इस मामले में पहले भी दो FIR दर्ज हो चुका है। उन्हीं लोगों ने हिमांशु की हत्या कर शव को फंदे से लटका कर दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया है। बता दे की सूचना पर रोहतास की एसपी रौशन कुमार भी देर रात मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया। मृत हिमांशु कुमार किरही गांव के रहने वाले अरुण यादव का पुत्र था। बताया जाता है कि अरुण यादव का अपने पड़ोसी के साथ गली में रास्ते को लेकर विवाद है। जिसको लेकर मामला अंचलाधिकारी के पास लंबित भी है। काराकाट के अंचलाधिकारी ने इस मामले में हस्तक्षेप भी किया था। लेकिन इसके बावजूद यह घटना हुई है। परिजन का कहना है कि कल ही मृतक ने परिजनों से शिकायत किया था कि पड़ोसी उन्हें धमका रहे हैं तथा कह रहे हैं कि अगर गली के रास्ते से जाओगे तो मार कर टांग देंगे। परिजन ने आरोप लगाया है कि कल शाम में हिमांशु अपने पुराने मकान पर गया हुआ था। जहां अन्य कोई सदस्य नहीं था। इसी दौरान पड़ोसियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।
बाइट -- लोकनाथ सिंह (मृतक बालक के परिजन)
बाइट -- उमा शंकर सिंह (पुलिसकर्मी) काराकाट थाना, रोहतास।
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 14, 2025 09:35:04Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला में बरसाती सीजन में जलभराव न हो इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। वहीं अंबाला के लिए खरीदी गयी 28 हजार स्ट्रीट लाइट्स अभी तक नही लग पाई है। जिसको लेकर 14.70 लाख का टेंडर लगने के बाद भी काम शुरू नही हो पाया है। अंबाला में हादसों की वजह बन रहे बेसहारा पशुओं का टेंडर न होने से समस्या बढ़ी है।जिसको लेकर निगम ने कृष्ण कृपा संस्था को टेंडर देने विचार शुरू कीया है।
वीओ :-- अंबाला शहर को बरसाती सीजन में बाढ़ जैसी स्थिति या जलभराव का हर बार सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार ऐसा न हो इसको लेकर नगर निगम की तैयारियां जोरों पर दिखाई दे रही है। निगम का भी दावा है कि इस बार हुई बरसात में तेजी से पानी शहर की सड़कों से उतरा है। उसका कारण पूरी व्यवस्था इस बार की गई है। नगर निगम के AMC दीपक सूरा ने नालों की सफाई के साथ सभी की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है।
बाईट :-- दीपक सूरा - AMC - नगर निगम।
वीओ :-- अंबाला शहर में रात होते ही अंधेरा पसर जाता है। उसका कारण शहर के लिए खरीदी गई 28 हजार स्ट्रीट लाइट्स का अभी तक न लगना है। जिसको लेकर नगर निगम का कहना है इसके लिए सूर्या कंपनी को 14 करोड़ 70 लाख का टेंडर दिया गया है। लेकिन उन्होंने अभी तक इसके लिए काम शुरू नही किया है। कंपनी को नोटिस दिया जाएगा अन्यथा कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
बाईट :-- दीपक सूरा - AMC - नगर निगम।
वीओ :-- अंबाला में बेसहारा पशु इन दिनों हादसों का कारण बन रहे है तो वहीं सड़कों पर इनकी खासी भरमार भी हो गयी है। जिसको लेकर नगर निगम का कहना है टेंडर जिस कंपनी को दिया गया था उसने बीच मे ही काम छोड़ दिया। उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। कृष्ण कृपा नाम की संस्था को काम देने पर विचार चल रहा है वे पशु पकड़कर उन्हें रखने की व्यवस्था खुद करेंगे।
बाईट :-- दीपक सूरा - AMC - नगर निगम।
1
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 14, 2025 09:34:47Jhajjar, Haryana:
2029 में दुष्यन्त को सीएम बनाने की तैयारी में जेजेपी
: जेजेपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष रजनी दहिया मलिक का दावा
:झज्जर में सदस्यता अभियान की शुरूआत करने महिलाओं के बीच पहुंची थी रजनी दहिया
:गांव सुर्खपुर से की जेजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत
:कांग्रेस और इनेलो सहित सत्तापक्ष की भाजपा को लपेट गई रजनी दहिया
कहा: तीनों ही पार्टियों ने जनता को बरगलाकर हथियाए जनता के वोट
:विस चुनावों में जेजेपी का स्काेर बोर्ड जीरो होने का भी दिया जवाब
कहा: भाजपा के प्रति जनता में था रोष,जेजेपी को भी भुगतना पड़ा इस बात का खामियाजा
:पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर साधा निशाना,कहा:बापू-बेटे ने कांग्रेस का कर दिया बेड़ा गर्क
:दहिया बोली,15 सालों से नहीं है कांग्रेस का संगठन,आगे भी बनने की उम्मीद नहीं
:इनेलो नेताओं को दी सलाह,दूसरी पार्टियों में झांकने की बजाय अपने कार्यकर्ता को संभाल कर रखे इनेलो
:भाजपा पर लगाया गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप
कहा: भाजपा बताएं कि चुनाव में जिनका बनाया था पीला कार्ड वह 6 माह में कैसे बन गए साहूकार
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
----------------
साल 2029 में दुष्यन्त चौटाला को हरियाणा का सीएम बनाने की तैयारी में जेजेपी लगी हुई है और वह अपने मंसूबों में हर हाल में सफल होगी। यह कहना है जेजेपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष रजनी दहिया मलिक का। रजनी दहिया मलिक यहां झज्जर के गांव सुर्खपुर में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करने महिलाओं के बीच पहुंची थी। यहां पहुंचने पर पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष शीला गोदारा सहित अन्य महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मीडिया के रूबरू हुई रजनी दहिया मलिक ने अपने व्क्तव्य में इनेलो,कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा को बुरी तरह से लपेटा। उन्होंने कहा कि इन तीनोें ही पार्टियों ने हमेशा जनता को बरगलाकर उसके वोट हथयाए। जबकि जेजेपी प्रदेश की अकेले ऐसी पार्टी है जिसने महिलाओं को पूरा सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मीडिया द्वारा हाल हीेंं में सम्पन्न हुए विस चुनाव में जेजेपी का स्कोर बोर्ड जीरो होने के सवाल का भी रजनी दहिया मलिक ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जेजेपी सरकार में सांझीदार जरूर थी,लेकिन जेजेपी के पास दस सीटें होने और भाजपा के पास बहुमत होने की वजह से सभी फैसले भाजपा द्वारा सरकार में रहकर लिए जाने की वजह जेजेपी की हार का कारण रही। प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति रोष था और इसी बात का खामियाजा जेजेपी को विस चुनाव में भुगतना पड़ा। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर भी अपना निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बापू-बेटे ने कांग्रेस का बेड़ा गर्क कर दिया। कांग्रेस में संगठन बनाने की चल रही प्रक्रिया पर चुटकी लेते हुए रजनी ने कहा कि कांग्रेस में पिछले 15 सालों से संगठन नहीं है और आगे भी संगठन बनने की उम्मीद कतई नही है। इनेलो नेताओं द्वारा पार्टी से रूठे हुए कार्यकर्ताओं को दूसरी पार्टियों से मनाकर वापिस इनेलो में लाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए रजनी ने कहा कि इनेलो नेता पार्टी में जो बचे हुए कार्यकर्ता है उन्हें संभाल कर रखे। इस मौके पर उन्होंने सत्ताधारी भाजपा सरकार पर गरीबों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि विस चुनाव से पहले प्रदेश के जिन गरीबों के उसने पीले राशन कार्ड बनाए थे वहं 6 माह बीत जाने के बाद अचानक साहूकार कैसे हो गए।
बाइट: रजनी दहिया मलिक,प्रदेशाघ्यक्ष जेजेपी महिला विंग हरियाणा।
झज्जर
सुमित कुमार
4
Share
Report