Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shivpuri473775

शिवपुरी में बस और एंबुलेंस की हुई टक्कर, एक की गई जान और कई घायल

Aug 23, 2024 15:28:23
Dedkhur, Madhya Pradesh

शिवपुरी जिले के पोहरी-श्योपुर मार्ग पर रिचाई मोड़ के पास एक सड़क हादसा हुआ। बालाजी कंपनी की यात्री बस और 108 एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक शैलेंद्र धाकड़ की मौके पर ही जान चली गई। बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हुए, जिन्हें करहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्वालियर से श्योपुर जा रही बस और मरीज को छोड़कर लौट रही एंबुलेंस की यह टक्कर शुक्रवार दोपहर को हुई। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 08, 2025 03:03:58
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभियान नशा मुक्ति को जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र मे इस अभियान को सख्ती से लागु करवाने को लेकर एक अभियान की शुरुआत की गई है, नशा के खिलाफ एक जागरूक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया गया, जहाँ आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, बबलू असरफ सहित गणमान्य स्थानीय लोग उपस्थित रहें, वहाँ सभी ने एक साथ नशा के खिलाफ एक अभियान चला कर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का एलान किया गया है, वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि क्षेत्र मे नशा के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत क्षेत्र के लोगों से भी उन्होंने अपील किया है कि जिस जगह पर भी नशा का कारोबार हो रहा हो या फिर कहीं नशा चल रहा है, लोग उन्हें सूचित करें, ताकि वे सही करवाई कर सके, उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि वे लोग अपने बच्चों पर नजर रखें ताकि बच्चे स्कूल जा रहे हैं या किसी गलत संगत में जा रहे हैं, इसका भी ख्याल रखें।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 08, 2025 03:03:34
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली के बेलसर से है जहां मारपीट की आरोपी के पैरवी में पहुंचे व्यक्ति ही निकल गया शराब माफिया जिसे पुलिस कई महीनो से कर रही थी तलाश. लेकिन कल देर शाम शराब माफिय शराब मुन्ना सहनी के नशे में धुत होकर अपनी दबंगई दिखाने बेलसर थाना ही पहुंच गया. जिसके बाद वह अपने मित्र को छुड़वाने का प्रयास करने लगा. कई बार लोगों ने थाना परिसर से भागने का प्रयास किया. लेकिन वह अपनी दबंगई दिखाने में बाद नहीं आ रहा था जैसे ही बेलसर थाना अध्यक्ष गलती कर वापस थाना पहुंचे तो उसे देखते ही चौंक गए की जिसे हम 6 महीना से तलाश कर रहे हैं वह हमारे थाना परिसर में ही घूम रहा है जिसके बाद थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने उसे दबोच लिया और उसके बाद उसे हाजत में बंद कर दिया गया. थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि 6 महीना से हमारे थाना का वांटेड शराब माफिया है जिसका नाम मुन्ना साहनी है मिश्रौलिया गांव का रहने वाला है वह अपने एक मित्र का पैरवी करने पहुंचा था और शराब के नशे में धुत था जिसे दबोच लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 08, 2025 03:03:11
Patna, Bihar:पटना एंकर--पटना के दीघा थाना क्षेत्र के दीघा चेकपोस्ट पर रविवार की night उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब NMCH के डॉक्टर बी.एन. चतुर्वेदी और वहां तैनात SI उपेंद्र शाह के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते भिड़ंत में बदल गई। डॉक्टर अपने ड्राइवर राजकुमार के साथ कार से चेकपोस्ट पार कर रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से आए एक ट्रक के कारण उनकी गाड़ी फंस गई। ट्रक चालक से वाहन पीछे करने का अनुरोध करने पर पुलिसकर्मी और डॉक्टर पक्ष में बहस शुरू हो गई। ड्राइवर राजकुमार का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर SI उपेंद्र शाह और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, उसकी जेब में रखे लगभग 22,000 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। राजकुमार ने यह भी दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने “मैनेज” करने का दबाव बनाया। इस घटना के बाद दोनों पक्ष दीघा थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लॉ एंड ऑर्डर के अधिकारी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिले हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर घटना की सच्चाई तलाश रही है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 08, 2025 03:02:48
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर सिर्फ अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर - स्वास्थ्य विभाग का पिंक पखवाड़ा, एनीमिक महिलाओं के लिए एफसीएम इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। डूंगरपुर जिले को एनीमिया मुक्त बनाने की दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिंक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभाग प्रेग्नेंसी चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम (पीसीटीएस) एवं अन्य स्तर से गंभीर एनीमिक महिलाओं को चिन्हित कर पखवाड़े के दौरान एफसीएम (फेरिक कार्बोक्सी माल्टोज) इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। पिंक पखवाड़ा अभियान का मुख्य उद्देश्य गंभीर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को दूर कर उन्हें एनीमिया मुक्त कर स्वस्थ बनाना है।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 08, 2025 03:02:33
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्री गंगानगर जिले के श्रीविजयनगर क्षेत्र में 10BLD के पास अज्ञात बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया। मोटरसाइकिल सवार रंजीत कुमार पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया और उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाईं। इसके बाद बदमाशों ने रंजीत की मोटरसाइकिल भी ले ली और फरार हो गए। रंजीत सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसे देखकर गुजर रहे लोगों ने उसकी जानकारी परिवार को दी। रंजीत के परिजन तुरंत उसे लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में जांच-पड़ताल तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। यह वारदात क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता का सबब बनी है।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 08, 2025 03:01:08
Haldwani, Uttarakhand:मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर डीएम नैनीताल ने आज सभी DFO को निर्देशित किया है, उत्तराखंड में बढ़ते मानव वन्य जीव संघर्ष को देखते हुए DM ने सोलर फेंसिंग को दुरस्त करने और उनका रख रखाव करने के निर्देश दिये हैं, DM ने कहा जंगल से सटे गाँव और इलाकों में वन विभाग गस्त बढ़ाये जिसे ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, DM ने कहा कि यदि किसी जगह पर लेपर्ड या किसी अन्य जंगली जानवर का मूवमेंट हो तो उसको देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया जाए यदि आवश्यक हो तो शिक्षा अधिकारी उसको सुनिश्चित करें, इसके साथ ही ग्रामीणों से भी अपील है कि जंगल समिति इलाकों में आवागमन अकेले ना करें, इसके साथी कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिन्हें जख्मों में जानवरों का मूवमेंट ज्यादा है वहां जानवरों के मूवमेंट को कम करने के लिए किस तरह की ठोस कदम उठाए जा सकते हैं इस पर विचार विमर्श कर लिया जाए, जंगल के बीच में चाल खाल को पानी से लबालब भर दिया जाए जिससे जंगलों का मूवमेंट आबादी की तरफ ना हो
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:49:15
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के पुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 24 घण्टे में ही वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जप्त किया है। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को प्रार्थीया श्रीमती सीमा सुथार पत्नी राजु लाल सुथार ने एक रिपोर्ट पेश की कि वह उसके पति के साथ शारदा ड्रिम सिटी गठीला खेडा में रहती हूं और राजू करीब 4 माह से ब्रांडेड कम्पनी के सामने वाले रोड पर डेयरी व सांवरिया टी स्टाॅल के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। जिस पर काम के लिये 2 लडके अभिषेक उर्फ चन्दु जाट व प्रिंस खटीक रखे हुये हैं। 3 दिसंबर को मेरे पति दुकान पर ही थे, शाम करीब 8 बजे के लगभग अभिषेक उर्फ चन्दु जाट का फोन आया कि उसके पति को बिना नम्बर की सफेद रंग की अल्टो गाडी उसमें 3-4 व्यक्ति आये व जबरन कार में बिठा कर ले गये। उसके बाद मैं दुकान पर आयी। मैनें मेरे पति को फोन लगाया तो उसने मुझे बोला कि 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर मैं मर जाउंगा फिर फोन कट गया। मेरे पति का दुकान से अल्टो गाडी में आये अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा अपहृत राजु सुथार को बडलियास से दस्तयाब किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, मानवीय आसूचना संकलन एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीकों को अपनाते हुए अभियुक्तगण विनोद जाट पिता लादु लाल जाट एवं कैलाश नाथ पिता देवीलाल नाथ को गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की अल्टो कार को भी पुलिस ने जप्त किया है।
154
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:48:57
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के पुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 24 घण्टे मे ही वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जप्त किया है। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को प्रार्थीया श्रीमती सीमा सुथार पत्नी राजु लाल सुथार ने एक रिपोर्ट पेश की कि वह उसके पति के साथ शारदा ड्रिम सिटी गठीला खेडा मे रहती हुं और राजू करीब 4 माह से ब्रांडेड कम्पनी के सामने वाले रोड पर डेयरी व सांवरिया टी स्टाॅल के नाम से दुकान का संचालन करते है। जिस पर काम के लिये 2 लडके अभिषेक उर्फ चन्दु जाट व प्रिंस खटीक रखे हुये है। 3 दिसंबर को मेरे पति दुकान पर ही थे, शाम करीब 8 बजे के लगभग अभिषेक उर्फ चंदु जाट का फोन आया कि उसके पति को बिना नम्बर की सफेद रंग की अल्टो गाडी उसमें 3-4 व्यक्ति आये व जबरन कार में बिठा कर ले गये। उसके बाद मैं दुकान पर आयी। मैनें मेरे पति को फोन लगाया तो उसने मुझे बोला कि 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर मैं मर जाउंगा फिर फोन कट गया। मेरे पति का दुकान से अल्टो गाडी मे आये अज्ञात व्यक्तियो ने अपहरण कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा अपहृत राजु सुथार को बडलियास से दस्तयाब किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, मानवीय आसूचना संकलन एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीको को अपनाते हुए अभियुक्तगण विनोद जाट पिता लादु लाल जाट एवं कैलाश नाथ पिता देवीलाल नाथ को गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबरी अल्टो कार को भी पुलिस ने जप्त किया है।
63
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:48:38
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले की माण्डल थाना पुलिस ने की अवैध मादक एमडीए बेचने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 16.92 ग्राम एमडीए जब्त और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बुद्धराज खटीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा के निर्देषन व राहुल जोशी पुलिस उपाधीक्षक वृत्त माण्डल के सुपरविजन में रोहिताश्व सिंह थानाधिकारी माण्डल के नेतृत्व में थाना माण्डल पर एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने में शामिल रविन्द्र सिंह उ.नि. मय जाप्ता के गश्त करते हुए माण्डल तालाब की पाल के नीचे बाईपास एनएच 158 पर पहुंचे जहां बिना नंबर की प्लसर मोटरसाईकल पर दो युवक बैठे हुए थे जो पुलिस वाहन को देख कर अचानक मोटरसाईकल को छोड़ कर तालाब की पाल पर भाग गये जिन्हें पुलिस जाब्ता की मदद से डिटेन कर नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम जाहिर खान भोमिया व दूसरे ने अलनवाज पुत्र अनवर हुसैन होना बताया तथा भागने का कारण स्वयं के पास मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामीन (एमडीए) होना बताया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 16.92 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाइन (एमडीए) नियमानुसार जब्त किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लसर को भी जब्त कर लिया।
166
comment0
Report
Advertisement
Back to top