Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Adesh Kumar Bairagi
Shivpuri473793

बैराड़ में नाबालिग को पुलिस ने 1.60 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा, आरोपी अमर रावत फरार

Adesh Kumar BairagiAdesh Kumar BairagiJun 18, 2025 15:24:50
Bairad, Madhya Pradesh:
शिवपुरी जिले की बैराड़ पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साढ़े 16 साल के नाबालिग को 8.20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। कम उम्र के पेडलर को देख पुलिस भी हैरान रह गई। मामले की जांच में सामने आया कि पूर्व में स्मैक के साथ पकड़ा जा चुका अमर रावत अब नाबालिग के जरिए बैराड़ कस्बे में स्मैक बिकवाने का काम करवा रहा था। मामले में फरार एक आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है जल्द ही पुलिस द्वारा उसको पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया जाए
2
comment0
Report
Shivpuri473793

MP News: खेत पर खेल रही 11 वर्षीय मासूम पर लकड़बग्घा ने किया जानलेवा हमला , जिला अस्पताल में भर्ती

Adesh Kumar BairagiAdesh Kumar BairagiJun 09, 2025 05:43:28
Bairad, Madhya Pradesh:

बैराड़ थाना क्षेत्र में खेत पर खेल रही एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे उपचार हेतु शिवपुरी के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बैराड़ कस्बे में रहने वाली 11 वर्षीय अनन्या पाल पुत्री महेश पाल अपनी मां के साथ खेत पर गई हुई थी और वह पेड़ के नीचे छांव में खेल रही थी। तभी उस पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जिसके बाद मां एवं अन्य लोगों ने जंगली जानवर को भगाया और बच्ची को बचाया। जंगली जानवर के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार हेतु शिवपुरी के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर घायल अनन्या का उपचार जारी है। 

0
comment0
Report
Shivpuri473775

MP- पोहरी विधायक ने सरकुला डैम की प्रगति की सराहना की!

Adesh Kumar BairagiAdesh Kumar BairagiJun 08, 2025 09:03:12
Pohari, Madhya Pradesh:
पोहरी नगर के पास लगभग 3 वर्षों से सरकुला डैम का निर्माण कार्य चल रहा है उसका पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने मौके पर पहुंचकर डैम पर चल रहा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया साथ ही डैम का तेज गति से चल रहे कार्य की सराहना की पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने डैम इंजीनियर एवं ठेकेदार से बातचीच के उपरांत बताया गया है कि डैम का निर्माण कार्य जून 2026 तक पूर्ण हो जायेगा जिससे पोहरी क्षेत्र के 40 गांवों के किसानों एवं आमजन को पानी की समस्या से राहत मिल सकेगी
0
comment0
Report
Shivpuri473775

MP- डॉक्टर ने झोलाछाप से मांगी रिश्वत, एफआईआर की दी धमकी!

Adesh Kumar BairagiAdesh Kumar BairagiJun 08, 2025 06:39:06
Pohari, Madhya Pradesh:
स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक डाक्टर के खिलाफ कस्बे में प्रेक्टिस करने वाले झोलाछाप डाक्टर ने बीएमओ को शिकायत दर्ज कराई है कि, उक्त डाक्टर द्वारा उसे एफआइआर की धमकी देकर उससे अवैध वसूली की है। जानकारी के अनुसार पोहरी कस्बे में अशोक राय नाम का व्यक्ति झोलाछाप डाक्टरी करता है। राय के अनुसार उसके पास 4 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डा राजू सिंह पहुंचे। उक्त डाक्टर ने खुद का परिचय बीएमओ पोहरी के रूप में दिया। दुकान का निरीक्षण कर तमाम खामियां बताते हुए उसे धमकी दी कि वह उसके विरूद्ध एफआइआर दर्ज कराएंगे। अगर कानूनी कार्रवाई से बचना है तो कुछ ले दे कर मामला रफा दफा कर दो। शिकायती आवेदन में उल्लेख है कि राजू सिंह ने मामला रफा दफा करने के एवज में उससे 4 हजार 500 रुपये की रिश्वत दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Shivpuri473793

MP- बैराड़ में युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा, ससुराल पर लगाया मारपीट का आरोप!

Adesh Kumar BairagiAdesh Kumar BairagiJun 07, 2025 13:47:57
Bairad, Madhya Pradesh:
खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां गोंदरी गांव के रहने बाले शरीफ पुत्र अजीज खान उम्र 25 बर्षीय ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है बता दे कि युवक ने सुसाइड करने से पहले मोबाइल मे वीडियो बनाकर व एक किताब में लिखकर सुसाईड नोट भी छोड़ा है। उसने अपने ससुरालजनों पर मारपीट करने के चलते फांसी लगाना बताकर ससुराल पक्ष के 3 लोग मृतक की पत्नी रानी, सास सितारा, ससुर शब्बीर खान निवासी ग्राम छतरी जिला शिवपुरी के लिए फांसी की मांग की है। मृतक ने बताया कि उसकी 3 दिन पहले इन सभी ने घर में घुसकर मारपीट की है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top