पोहरी में सर्कुला नदी के तेज बहाव में फंसे 4 किशोर, ग्रामीणों ने बचाया
पोहरी थाना क्षेत्र के सर्कुला नदी का जलस्तर बढ़ने से चार किशोर रविवार शाम नदी में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कैलाश कुशवाह ने वीडियो जारी किया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से लवकुश, बंटी, सोनपाल और मस्तु को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ये चारों किशोर कोल्हापुर गांव लौट रहे थे, तभी अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और वे फंस गए।
शिवपुरी में बस और एंबुलेंस की हुई टक्कर, एक की गई जान और कई घायल
शिवपुरी जिले के पोहरी-श्योपुर मार्ग पर रिचाई मोड़ के पास एक सड़क हादसा हुआ। बालाजी कंपनी की यात्री बस और 108 एंबुलेंस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक शैलेंद्र धाकड़ की मौके पर ही जान चली गई। बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हुए, जिन्हें करहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्वालियर से श्योपुर जा रही बस और मरीज को छोड़कर लौट रही एंबुलेंस की यह टक्कर शुक्रवार दोपहर को हुई। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश में खैरे वाले हनुमान मंदिर से दान पेटी से हुई चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा में स्थित प्रसिद्ध खैरे वाले हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी का मामला सामने आया। सतनवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से 15,600 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त 50,000 रुपये की मोटरसाइकिल बरामद की। मंदिर के महंत कमल दास बाबा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। घटना मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी कुसुम गोयल के नेतृत्व में यह सफलता हासिल की।
MP में पति ने प्रेमिका संग मिलकर ली पत्नी की जान, वहीं 24 घंटे में हुई गिरफ्तारी
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के डोंगर गांव में पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की जान ले ली और इसे खुद की जान लेने के रूप देने के लिए शव को लटका दिया। सतनवाड़ा पुलिस ने इस ब्लाइंड हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने इसकी जानकारी दी।