Back
MP News - तेंदुए का आतंक: दो ग्रामीणों पर हुआ जानलेवा हमला
Vijaypur, Madhya Pradesh
श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके की अरोद गांव में सोमवार की सुबह तेंदुए का आतंक तब देखने को मिला जब ग्रामीण अपने खेतों की तरफ गए थे. तभी एक तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रही है।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVISHAL SINGH
FollowJul 28, 2025 07:02:42Noida, Uttar Pradesh:
हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़को के लव जिहाद और धर्मांतरण के जाल में न फंसने को लेकर सनातन फौज ने निकाला धर्मान्तरण सुरक्षा मार्च।
आज पूरे यूपी में हर जिले में डीएम को धर्मान्तरण के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया।देश विदेश से लगातार इस्लामिक ताकतों की तरफ से मिल रही धर्मान्तरण की शिकार पीड़िताओं की आवाज़ भी हर जिले में जिलाधिकारी तक पहुंचाई गयी।
वाक थ्रू
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 28, 2025 07:02:36Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस ने एक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसका सरगना राजगढ़ में पदस्थ पुलिस आरक्षक निकला है। बीते दिनों डबरा पुलिस ने उस आरक्षक को स्कॉर्पियो चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गैंग के दो सदस्यो ने तीन चोरियो का खुलासा किया है। इस गैंग को आरक्षक चोरी के लिए लाने और छोड़ने का काम करता था। जबकि इस गैंग में शामिल एक चोर आरक्षक के साथ जेल में बंद है। जिनको पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।
वीओ- दरअसल मुरार थाना क्षेत्र में लगातार चोरियो की वारदात बढ़ती जा रही थी। जिसे लेकर पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए एक टीम को लगाया था टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर बड़ागांव खुरेरी निवासी करुआ और मेहरा कॉलोनी थाटीपुर निवासी अरुण को गिरफ्तार किया। जिसे पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने तीन चोरियो की वारदात करना कबूल किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की एक R1-5 बाइक और चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात जिनकी कीमती करीब 05 लाख रुपये हैं जिसको पुलिस ने बरामद कर जप्त किया है। पकड़े गये आरोपी आदतन अपराधी है जिनके थानों में पूर्व से अपराध दर्ज हैं। पकड़े गये करुआ के खिलाफ अलग-अलग थानो में 20 चोरी के अपराध दर्ज है। गिरफ्तार दोनों चोरों ने पुलिस को बताया कि इस गैंग में राजगढ़ में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक रवि जाटव और एक अन्य चोर बॉबी इस गैंग में शामिल है। आरोपी आरक्षक रवि जाटव चोरों की इस गैंग को कार से लेकर आता था। जिस घर में चोरी करना होती थी उसे पहले ही चिन्हित करता था और साथी चोरों को उस घर पर छोड़ता था। चोरी होने के बाद आरक्षक इन चोरों को वहां से वापस कार में ले जाता था और चोरी के गहने राजगढ़ में बेच देता था। लेकिन अभी इन दोनों को कुछ दिनों पहले डबरा सिटी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी के मामले में आरक्षक रवि और उसके साथी बॉबी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस आरक्षक की चोर गैंग द्वारा की गई तीन चोरियों का खुलासा होने के बाद अब पुलिस, आरोपी आरक्षक रवि और बॉबी को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर अन्य मामलों की पूछताछ करेगी। रवि से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने के लिए राजगढ़ में कार्रवाई करेगी। सिपाही चोर गिरोह का खुलासा होने के बाद उसकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया के तहत ग्वालियर एसपी ने राजगढ़ पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है।
बाइट- रोबिन जैन -CSP ग्वालियर
0
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 28, 2025 07:02:27Patna, Bihar:
Patna
कल देर रात से हुई रुक रुक कर बारिश की वजह से राजधानी पटना के बिहार विधानसभा परिसर जलमग्न हो चुका है... विधानमंडल कैंपस के अंदर हर वर्ष पानी निकासी को लेकर काम किया जाता है लेकिन उसके बावजूद भी हर वर्ष बारिश होने के साथ पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है और इस बार भी इसी तरीके की स्थिति है पूरे परिसर के अंदर जल जमा हो चुका है...
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अफाक अहमद ने कहा कि पीछे भी नया मकान बना है काफी पानी भरा हुआ है और इस तरह की हालत है कि पानी का निकास कहीं से नहीं दिया है अब इतनी बड़ी बिल्डिंग बनाई गई और पानी का निकास नहीं है बहुत सारे लोग पानी में भीगते हुए ऑफिस जा रहे हैं यह हालत है विधानसभा के अंदर चारों तरफ जलमग्न है...
Wt, visual, byte : अफाक अहमद पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक...
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 28, 2025 07:02:17Damoh, Madhya Pradesh:
नर्मदा जल लेकर जागेश्वरनाथ के जलाभिषेक को हजारो कावड़िये पहुंचे बांदकपुर..
एंकर/ सावन के तीसरे सोमवार को देश भर में नजारा देखने लायक है तो हर तरफ शिव भक्ति के रंग देखने को मिल रहे हैं। इस बीच दमोह के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर की छटा देखने लायक है। यहाँ सुबह से ही हजारो भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है तो एक साथ हजारो की संख्या में कावड़ियों के पहुँचने की वजह से माहौल और धर्मीक हो गया है। अलग अलग जगहों से कावड़िये मां नर्मदा का जल लेकर यहां पहुंचे हैं जिनमे एक एक टोली में किसी मे एक हजार तो किसी मे दो औऱ तीन हजार की संख्या है। जबलपुर जिले के शहपुरा भिटौनी से पहुंची तीन हजार से ज्यादा कावड़ियों की टोली ने जैसे ही बांदकपुर में प्रवेश किया तो यहां माहौल ही बदल गया। केशरिया वस्त्र धारण किये कावड़ियों के स्वागत के लिए शिव भक्तों का तांता लग गया। इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों से कावड़िये नर्मदा जल लेकर यहाँ पहुँचे हैं। दरअसल तेरहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजे जाने वाले जागेश्वर नाथ को जल अर्पण करने का विशेष महत्व है मान्यताओं के मूताबिक बसंत पंचमी से शिवरात्री तक लगातार यहाँ कावड़िये जल अर्पण करने आते हैं और पिछले कई दशकों से सावन माह में लोगों ने कावड़ धारण कर जलाभिषेक का क्रम शुरू किया जो निरंतर बढ़ता जा रहा है। इस मंदिर परिसर ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर के ठीक सामने माता पार्वती का मंदिर है और इन दोनों मंदिरों पर विशाल ध्वज लगाए जाते हैं। मान्यता है कि जब सवा लाख कावंड़ का जल भगवान भोलेनाथ को अर्पण हो जाता है तब इन दोनो मंदिरों की ध्वजाएं आपस मे जुड़ जाती है और ये द्रश्य अदभुत होता है।
बाईट- कावड़िये
बॉईट- पंडित कृपाल पाठक ( पुजारी जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर दमोह)
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 28, 2025 07:02:09Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट-पति की प्रताड़ना और चरित्र पर शक से तंग आकर गर्भवती महिला का आत्मघाती कदम, महिला ने 3 साल की मासूम बेटी को कीटनाशक पिलाया, खुद भी पी लिया जहर, मां-बेटी की हालत बिगड़ी, दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मासूम बच्ची ICU में, महिला का इलाज महिला वार्ड में जारी, महिला की पहचान 25 वर्षीय पुष्पा बिसेन के रूप में हुई, लालबर्रा थाना क्षेत्र के खामघाट गांव का मामला।
0
Report
MPManish Purohit
FollowJul 28, 2025 07:02:02Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर:बोलिया में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जर्जर कमरा गिरा,राहत की बात यह रही कि कोई जनहानी नहीं हुई
जिले में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है ,, बारिश के चलते आज प्रातः 5:30 बजे एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जर्जर एक बड़े हाल की दीवार भर- भराकर गिर गई। यह घटनाक्रम शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुआ,, यह राहगीरों के निकलने का आम रास्ता भी है। गनीमत यह रही की यह घटना प्रात: काल हुई यदि बड़े हाल की दिवार दिन में गिरती तो जनहानि हो सकती थी। इस विद्यालय में दो कमरों का हाल, लैब और पास ही कन्या शाला के कमरे जर्जर अवस्था में है समय रहते इनको डिस्मेंटल नहीं किया तो बड़ा हादसा हो सकता हैं।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 28, 2025 07:01:50Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के जनार्दन ने कानपुर के शिवचन्द्र को दिखाया आसमान।
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आज प्रदेशस्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई, उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, खेल राज्यमंत्री ने दो पहलवानों का आपस में हाथ मिलवाकर कुश्ती की पारम्परिक शुरुआत किया। कुश्ती प्रतियोगिता में पहली कुश्ती 65 किलोग्राम वर्ग में गोरखपुर के जनार्दन, कानपुर के शिवचंद्र के बीच हुई लाल कॉस्टम कुश्ती लड़ रहे में गोरखपुर के पहलवान जनार्दन व नीले कास्टम में कानपुर के शिव चंद्र की कुश्ती में जनार्दन ने शिवचन्द्र को पटखनी देकर आसमान दिखाया। बता दें कि गोरखपुर के जनार्दन ने पिछले साल की कुश्ती में वीर अभिमन्यु का खिताब हासिल किया था। और उस दमखम को बरकरार रखते हुए जनार्दन ने इस साल की अपनी पहली कुश्ती के मुकाबले में विजय हासिल कर लिया।
इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को लाखों रुपये के नगद पुरस्कार और उपहार भी दिए जाएंगे। 29 जुलाई को नागपंचमी के दिन इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे और पहलवानों का उत्साहवर्धन करेंगे, साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे सीएम।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 28, 2025 07:01:44Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
ट्यूबवेल के पास सो रहे युवक की ईंट से कुचल कर हत्या, पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में रौनापार थाना क्षेत्र के रायचंद्रपट्टी गांव में ट्यूबवेल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। बताया जा रहा कि खेत में उसका सिर कुचला हुआ तथा चेहरे पर कई जगह चोट के काफी निशान रहे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में रायचंद्रपट्टी गांव में मोती चंद पटेल के यहां कई वर्षों से विनय प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ का निवासी उनके यहां रहकर मजदूरी करता था। बीती रात को घर से खाना खाकर जिनके यहां काम करता उनके ट्यूबवेल पर सोने के लिए चला गया। सुबह कुछ लोग वहां से गुजर रहे देखा की उसकी मौत हो गई, उसके सिर पर काफी चोट के निशान थे। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर रौनापार थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण, सीओ सगड़ी, फॉरेंसिक टीम व सर्विलांस टीम मामले की छानबीन में जुट गई। इस बारे में एसपी ग्रामीण ने बताया कि हत्या के मामले में आसपास के लोगों की शिकायत पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम साक्ष्य संकलन कर रही है। इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
Bite :- 1. मोती चंद पटेल, ग्रामीण
2. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 28, 2025 07:01:36Nagaur, Rajasthan:
मेडता, नागौर
स्लीपर बस और ट्रक की हुई भिडंत,
हादसे मे एक जने की हुई मौत, दो जने हुए घायल,
स्लीपर बस के पीछे से घुसी ट्रक,
मेडता रोड थाना क्षेत्र के बीचपडी के निकट हुआ हादसा,
सूचना मिलते ही मेडता रोड थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 28, 2025 07:01:29Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के कुंवारियां से खबर,
विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर पंचायत समिति सदस्या ने जताया रोष,
कुसुम तातेड का गुस्सा जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर फूटा,
विद्यालय भवन की अपर्याप्तता और जर्जर स्थिति को लेकर फूटा गुस्सा,
कुंवारियां स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के भवन का मामला,
निरीक्षण कर बताया छत की स्थिति है वाकई बहुत खराब,
राजसमंद
झालावाड़ के सरकारी स्कूल में छत गिरने से हुए दुखद हादसे के बाद राजसमंद की कुंवारिया पंचायत समिति सदस्या कुसुम तातेड का गुस्सा जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर फूट पड़ा। बता दें कि लंबे समय से कुंवारियां स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के भवन की अपर्याप्तता और जर्जर स्थिति को लेकर तातेड ने जिला प्रमुख, विधायक और पंचायत समिति की बैठकों में अधिकारियों को अवगत कराया जनप्रतिनिधियों को विद्यालय के हालात दिखाने के लिए विद्यालय में भी बुलाया जनप्रतिनिधि आए और चले गए पर हालत जस के तस बने हुए है। झालावाड़ हादसे की घटना को सुनकर कई अभिभावक कुंवारियां की महात्मा गांधी स्कूल की जर्जर छतों से हादसे की आशंका को लेकर कुसुम तातेड से शिकायत की। इस पर कुसुम ने अभिभावकों से कहा कि मैं जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ एक अभिभावक भी हूं मेरे बच्चे भी यहीं पढ़ते हैं, इसलिए इस विषय पर आपकी तरह में भी चिंतित हूं। इस पर तातेड विद्यालय पहुंची और भवन का निरीक्षण कर बताया कि छत की स्थिति वाकई बहुत खराब है विद्यालय पहाड़ी पर बना हुआ है और पहाड़ी चट्टानो के लुढ़कने से भी कभी बड़ा हादसा हो सकता है,इसलिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि इस विद्यालय में कोई हादसा होता है तो ऐसे में जनप्रतिनिधि और प्रशासन ही इसके जिम्मेदार होंगे।
बाइट,,,,कुसुम तातेड,पंचायत समिति सदस्या,कुंवारियां
जिला,राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 07:01:14Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ में श्यामगढ़ के पास नदी की पुलिया पर एक वाहन चालक की लापरवाही सामने आई हैं, नदी की पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार कर रहा था और हादसा हो गया। पुलिया के पानी मे फिसल कर ट्रेलर नदी में जा गिरा, गनीमत रही कि ट्रैलर का चालक पानी में तैर कर बाहर निकल गया,जिससे उसकी जान तो बच गई,नदी के पानी मे तेज बहाव के चलते ट्रेलर पानी मे डूब गया हैं,
इस खबर के विजुअल साथ मे हैं।
*Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 28, 2025 07:00:56Jodhpur, Rajasthan:
*खबरां गांव री*
तिंवरी,जोधपुर
एंकर-सावन के तीसरे सोमवार पर तिंवरी में शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। खोखरी माता व हिंगलाज माता मंदिर में कई अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। शिव भक्तों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर भोलेनाथ को रिझाने का प्रायस किया।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 28, 2025 07:00:34DMC, Chandigarh:
अम्बाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज आएंगे अम्बाला
अम्बाला में मनाया जाएगा राज्यस्तरीय तीज उत्सव
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी भी रहेंगी मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
72 करोड़ 83 लाख रुपए लागत के हैं अम्बाला को मिलने वाले ये प्रोजेक्ट्स
तीज महिलाओं के सौभाग्य, समृद्धि और हरियाणवी परंपरा का पर्व
महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है तीज
कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
स्वयं सहायता समूहों की हस्तनिर्मित वस्तुएं और उत्पादों की नजर आएगी झलक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन
उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को मुख्यमंत्री सम्मानित भी करेंगे
राज्य स्तरीय आयोजन के साथ-साथ 9 जिलों में भी मनाया जा रहा हैं तीज उत्सव
हर जिले में होंगे सांस्कृतिक मंच, लोक नृत्य और महिला मेले
पारंपरिक पोशाकों में सज-धज कर भाग लेंगी महिलाएं
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतियोगिताओं और लोक परंपरा में दिखेगा उत्साह
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 28, 2025 07:00:25Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल,
\\Bsuperfast\\B
\\Bsuperfast\\B
अलवर सनातन गौ सेवा धाम के तत्वावधान में आज भवानी तोप स्थित गौशाला में अमर शहीद गौ सेवक अनिल यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर गौ सेवक एवं भामाशाह नितिन अग्रवाल द्वारा करीब 11 लाख रुपये मूल्य की गौ सेवा एंबुलेंस भेंट की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा उपस्थित रहे. जिन्होंने एंबुलेंस और एक बछड़े की आरती कर गौ सेवकों को एंबुलेंस की चाबी सौंपी.
नितिन अग्रवाल ने बताया कि अनिल यादव ने अपने जीवन का अंतिम क्षण भी गौ रक्षा में समर्पित किया. वे गो तस्करों से 18 गायों को बचाकर अलवर लौटते समय हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. मंत्री संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने गौ सेवा धाम तक जाने वाले मार्ग को शीघ्र दुरुस्त कराने की बात कही. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री द्वारा पौधारोपण से की गई
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 07:00:17Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन फूलियाकलां
जिला भीलवाड़ा
स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल
मोबाइल 9829300367
Twitter ID@ prakashtoshniw5
सावन माह के तीसरे सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध संगम एवं तीर्थ स्थल धानेश्वर मे स्थित संगम एनीकट पर कावड़ मे जल लेने के लिए कावडिय़ों का तांता लगा रहा ।
जानकारी के अनुसार आज सावन माह के तीसरे सोमवार को अपने अपने क्षेत्र मे भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए फूलियाकलां , कनेछनकलां , हुकमपुरा , मालीखेडा सहित विभिन्न गांवों से लोग कावड़ लेकर धानेश्वर स्थित संगम एनीकट पर जल लेने पंहुचे । आज सुबह फूलियाकलां के 101 कावडियें धानेश्वर स्थित नारायणधाम आश्रम के महंत शंकरदास त्यागी महाराज के सानिध्य मे संगम सरोवर से कावड़ मे जल लेकर कस्बे के शाहपुरा रोड़ स्थित पीपलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने निकले । फूलियाकलां सहित अन्य गांवों की कावड़ यात्रा के कस्बे मे होकर गुजरने पर ग्रामीण पुष्पवर्षा कर भोलेनाथ के भक्त कावडिय़ों का स्वागत कर रहे है ।
0
Report