Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476332

विजयपुर उपचुनाव में जीतू पटवारी ने बीजेपी पर कसा तंज

Nov 06, 2024 16:46:53
Vijaypur, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में होने वाले विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सियासत गरमाती जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर क्षेत्र के दौरे के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पटवारी ने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता रामनिवास रावत पर भी तंज कसते हुए उन्हें 'बिकाऊ' और 'भगोड़ा' कहा। पटवारी ने यह बयान विजयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच दिया, जिससे चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Nov 18, 2025 06:16:21
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण\n\nशाहपुरा में जी मीडिया की खबर का दमदार असर, खबर प्रसारित होते ही प्रशासन जागा, कचरा ऑटो टिपर वाहनों पर लगी नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट सड़कों पर बैखोफ दौड़ रहे थे वाहन, जी मीडिया ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया था, शाहपुरा नगरपरिषद का है मामला।\n\nशाहपुरा( जयपुर)-\nजयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में जी मीडिया द्वारा शहर में बिना नम्बर प्लेट के दौड़ रहे कचरा ऑटो टिपर वाहनों की लापरवाही को उजागर किए जाने के बाद प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गया। खबर प्रसारित होने के कुछ ही घंटों के भीतर प्रशासन ने सभी कचरा ऑटो टिपरों पर नम्बर प्लेट लगवाने की कार्रवाई शुरू कर दी। गौरतलब है कि शाहपुरा नगरपरिषद क्षेत्र में लंबे समय से बिना नम्बर प्लेट के कचरा वाहनों का संचालन किया जा रहा था। जिससे न केवल नियमों की अनदेखी हो रही थी बल्कि दुर्घटना की स्थिति में पहचान भी मुश्किल हो सकती थी। जी मीडिया ने इस गंभीर लापरवाही को सामने लाते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। खबर का असर ऐसा रहा कि जिम्मेदार अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और वाहनों पर आवश्यक नम्बर प्लेट लगवाकर स्थिति को सुधारा गया। स्थानीय नागरिकों ने भी जी मीडिया की भूमिका और तत्परता की सराहना की。
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 18, 2025 06:15:50
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 18, 2025 06:15:21
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 06:12:59
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 06:08:50
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 18, 2025 06:06:45
Agra, Uttar Pradesh:आगरा थाना एकता क्षेत्र में 01-11-2025 को हुए ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, एकता पुलिस, सर्बिलांस एवं एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीमों ने मुखबिर की सूचना पर रमाडा कट के पास एक संदिग्ध ऑटो को रोकने का किया प्रयास, ऑटो सवार आरोपीयो ने किया भागने का प्रयास, उन्होंने पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त धर्मवीर के पैर में गोली लगी, आरोपी धर्मवीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने धर्मवीर के चार अन्य साथियों को भी मौके से ही किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 02 अवैध तमंचे, 02 जिंदा कारतूस (.315 बोर), घटना में प्रयुक्त ऑटो और चोरी किए गए ट्रांसफॉर्मर के एल्यूमीनियम व कॉपर तार बरामद, थाना एकता पुलिस को मिली बड़ी सफलता
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 18, 2025 06:06:04
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 18, 2025 06:05:22
Mathura, Uttar Pradesh:बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का दिखा वृंदावन में असर युवाओं ने प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा में पड़ने वाले शराब के ठेके को कराया बंद मथुरा-- बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के बयान का वृंदावन में दिखा असर, प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा में आने वाले शराब के ठेके को युवाओं ने कराया बंद, शराब खरीदने आए लोगों को भगाया ठेके का शटर किया डाउन।ठेके के सामने से हर रोज गुजरती है प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में पढ़ने वाले शराब के ठेके को बंद कराने की की थी अपील。 घटना का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस कदम की तरह न कर रहे हैं वृंदावन एक धार्मिक नगरी है और वहां पर ऐसे में खुलेआम शराब की बिक्री में आने वाले लाखों भक्तों की आस्था पर ठेस पहुंचती है
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 18, 2025 06:03:47
Patna, Bihar:पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, इसको लेकर बिहार BJP अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जसवाल ने बयान देते हुए कहा शपथ ग्रहण समारोह की दो खासियत है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे….. इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्र से मंत्री पहुंचेंगे …. आम मतदाता भी शामिल होंगे । वहीं मंत्रिमंडल के कॉन्सेप्ट को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल के गठन को लेकर काम कर रही है…. वहीं विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कहा यह कुर्सी इस बार एनडीए के पास रहेगा ….विधानसभा अध्यक्ष एनडीए का बनेगा ….वही आरजेडी के द्वारा अब लीगल लड़ाई लड़ने के सवाल पर कहा दिमाग ख़राब हो गया है उनका ,जब चुनाव जीत जाते है तो evm अच्छा हो जाता है ,जब इलेक्शन हारते है तो खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे ,अगर किसी तरह से मैनेज होगा तो क्या 30 वोट से रामगढ़ हारते हम …173 वोट से ढाका हारेंगे …200 वोट के अंतर से चनपटिया , गोह , फारबिसगंज जैसा सीट हार गए ।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 18, 2025 06:03:00
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर शहर में इंद्रा आवीएफ के मालिक डॉ अजय मुर्डिया भूपालपुरा थाने में बॉलीवुड के निर्देशक विक्रम भट्ट,उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, उदयपुर के दिनेश कटारिया सहित आठ जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जिसमे उन्होंने भट्ट सहित अन्य पर फिल्म बना 200 करोड़ का मुनाफा कमाने के एवज में 30 करोड़ रुपए की ठगी करने के गंभीर आरोप लगाया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि डॉक्टर अजय मुर्डिया ने फिल्म निर्देशक विक्रम प्रवीण भट्ट, इसकी पत्नी श्वेम्ताबरी भट्ट, पुत्री कृष्णा विक्रम भट्ट, दिनेश कटारिया, मेहबूब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। यूएसएम म्युजिक ग्रुप से जुड़ा होने से उसका सम्पर्क दिनेश कटारिया से हुआ, जिसने बताया कि उसकी मुम्बई में फिल्म जगत में बहुत जान पहचान है। दिनेश कटारिया ने डॉ. अजय से कहा कि वे उनकी दिवंगत पत्नी इंदिरा की स्मृति में अपनी बायोपिक बनवा लें तो पूरे भारत में अन्य लोगों को आपके अच्छे कार्यों-सोच की जानकारी मिलेगी और फिल्म की लागत का चार पांच गुना लाभ भी मिलेगा। कुछ दिनों बाद दिनेश कटारिया घर आया व कहा कि विक्रम भट्ट से आपकी बायोपिक बनाने के बारे में बात हो गई है। दिनेश के कहने पर 25 अप्रेल 2024 को मुम्बई स्थित वृंदावन स्टूडियो गए। दिनेश कटारिया ने विक्रम भट्ट से मिलवाया, उन्होंने अपनी बायोपिक बनवाने की इच्छा जाहिर की। भट्ट ने विश्वास दिलाया कि फिल्म निर्माण से जुडे सभी कार्य वह कर लेगा और कहा आप बस रूपया भेजते रहना। भट्ट ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी व पुत्री दोनों फिल्म निर्माण के कार्य में एसोसिएट है तथा उन्होंने अपनी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट के नाम से एक एलएलपीए वीएसबी नाम से रजिस्टर्ड बना रखी है। डॉ. अजय ने विक्रम भट्ट के साथ दो फिल्मों के निर्माण में रूपया लगाने की सहमति दी। भट्ट ने अपनी पत्नी की फर्म वीएसबी एलएलपी व मेरी फर्म इंदिरा इन्टरप्राइजेज के बीच दो फिल्मों बायोपिक व महाराणा के निर्माण का 40 करोड़ रुपए का एग्रीमेट करवाया। विक्रम भट्ट व श्वेताम्बरी ने 2 करोड़ 50 लाख रुपए मांगे, जो उसने 31 मई 2024 को जरिये आरटीजीएस करवा दिए। कुछ दिन बाद विक्रम, श्वेताम्बरी भट्ट उदयपुर आए और बोले कि 7 करोड़ रुपए और फाइनेंस कर वे चार फिल्में 47 करोड़ में बना सकते हैं। इन फिल्मों की रिलीज से 100 से 200 करोड़ रूपयो तक मुनाफा हो जाएगा। इसके बाद वह बिलों का भुगतान इंदिरा एन्टरटेन्मेंट के खाते से उनके बताएं वेडरों को करवाता रहा। 2 जुलाई 2024 को इंदिरा एन्टरटेन्मेट नाम से एक नई एलएलपी का रजिस्ट्रेशन करवाया। उनके स्टाफ में अमनदीप मंजीतसिंह, मुदित, फरजाना आमीरअली, अबजानी, राहुल कुमार, सचिन गरगोटे, सबोबा भिमाना अडकरी के नाम के एकाउन्ट में 77 लाख 86 हजार 979 रुपए अंतरित करवाए। इस तरह 2 करोड़ 45 लाख 61 हजार 400 रुपए अंतरित किए। वहीं इंदिरा एन्टरटेन्मेट से 42 करोड़ 70 लाख 82 हजार 232 रुपए का भुगतान किया गया, जबकि चार फिल्मों का निर्माण 47 करोड़ में किया जाना तय हुआ था। विक्रम भट्ट व श्वेताम्बरी भट्ट ने केवल दो फिल्म का निर्माण कर रिलीज करवाया और दूसरी का निर्माण पूरा करवाया और तीसरी फिल्म विश्व विराट लगभग 25 प्रतिशत ही निर्मित हुई और चौथी फिल्म महाराणा-रण की अब तक शूटिंग भी चालू नहीं हुई। अकेली फ़िल्म महाराणा-रण के ही 25 करोड़ हड़प लिए। इसके बाद 11 करोड़ रुपए की मांग की। इस तरह आरोपियों ने उससे 30 करोड़ से अधिक राशि हड़प ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। bाइट- योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top